In this Article
आपके नवजात शिशु के दाँत भले ही अभी तक न निकले हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसकी डेंटल हेल्थ पर ध्यान न दें। पोषण के साथ, नवजात शिशुओं में हेल्दी डेंटल हाइजीन बनाएं रखना बहुत जरूरी है। ज्यादातर नए पेरेंट्स पूछते हैं कि वे अपने बच्चों की जीभ को कैसे साफ करें, क्योंकि यह काम आसान नहीं है! अगर आपके पास भी एक छोटा बच्चा है, तो संभावना है कि जब आप उसकी जीभ साफ करें तो वो रोने लगें, जिससे आपका काम और मुश्किल हो सकता है! लेकिन बच्चे की जीभ साफ करना हर हाल में जरूरी है ताकि उसका मुँह हर समय हेल्दी और फ्रेश रहे, बच्चे बहुत नाजुक होते हैं और किसी भी इन्फेक्शन का शिकार जल्दी हो सकते हैं, इसलिए उनके हाइजीन का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
हमारी रोजमर्रा की ओरल हाइजीन में सबसे जरूरी और सिंपल टास्क में से एक है जीभ की सफाई करना। लेकिन नवजात शिशुओं में, यह सिंपल टास्क भी एक मुश्किल टास्क में बदल जाता है। जीभ को अच्छी तरह से साफ करने पर ये बदबूदार साँस और बैक्टीरिया के संचय को रोकने में मदद करती है और ओरल इन्फेक्शन व मसूड़ों से संबंधित रोगों के खतरे को कम करती है।
दाँतों के निकालन से पहले ही आपको अपने बच्चे के मुँह को साफ करना और उसकी मालिश करनी चाहिए क्योंकि शुरुआती चरणों में बच्चे के मसूड़ों की सफाई और मालिश करने दाँतों के निकलते समय काफी मदद मिलती है साथ ही डेंटल हाइजीन भी ठीक से बना रहता है।
आपके बच्चे के दाँत निकले हों या न निकले हों, लेकिन आपको उसके मुँह और जीभ को फिर भी साफ करना चाहिए और सही तरह से डेंटल हाइजीन पर ध्यान देना चाहिए। यदि आप जानना चाहती हैं कि आप अपने बच्चे की जीभ को कैसे साफ करें, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
अपने बच्चे की ओरल हाइजीन बनाएं रखने के लिए, यहाँ कुछ चीजें बताई गई हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।
आप पहले से ही जानती हैं कि स्टेप बाई स्टेप आपको अपनी जीभ कैसे साफ करनी है, लेकिन हमारे पास कुछ और टिप्स हैं जो आपके बच्चे के ओरल हाइजीन से संबंधित किसी भी प्रश्न के उत्तर देने में मदद करेगी। नीचे बताई गई टिप्स सावधानी बरतने के लिए बताए जा रहे हैं- इसलिए इन्हें नजरंदाज न करें!
आप बच्चे के पहले दाँत निकालने के बाद से ही उसे दाँतों को ब्रश करना शुरू कर सकती हैं। आप अपने पहले दाँतों और जीभ को साफ करने के लिए एक साफ, सॉफ्ट कपड़े, गॉज पैड, या एक फिंगर ब्रश का उपयोग कर सकती हैं। एक बार जब उसके दाँत निकलने लगें, तो आप सुबह और शाम उसके दाँतों को ब्रश कर सकती हैं।
आप अपने बच्चे के दाँतों को ब्रश करने के लिए एक फ्लोराइड टूथपेस्ट का उपयोग कर सकती हैं, हालांकि, टूथपेस्ट की मात्रा एक चावल के दाने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आप अपने बच्चे की ओरल हाइजीन पर शुरू से ही ध्यान दें। अपने बच्चे की जीभ और दाँतों की सफाई करना, आगे चल कर उन्हें एक अच्छी डेंटल हेल्थ बनाएं रखने में मदद करता है, इसलिए अपने बच्चे के मुँह को नियमित रूप से साफ करें और उन्हें किसी भी इन्फेक्शन और बीमारी से दूर रखें!
यह भी पढ़ें:
बच्चों के सिर का माप – उम्र के अनुसार चार्ट
क्या बच्चे का इधर-उधर सिर हिलाना सामान्य है?
कपड़े के डायपर वर्सेस डिस्पोजेबल डायपर – आपको किसे चुनना चाहिए?
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…