बच्चों के लिए आसान और क्रिएटिव ग्रीटिंग कार्ड बनाने के तरीके

बच्चों के लिए आसान और क्रिएटिव ग्रीटिंग कार्ड बनाने के तरीके

अब आपका बच्चा कागज पर कुछ आकृतियां और स्केच ड्रॉ करके ग्रीटिंग कार्ड के रूप में देकर बोर हो चुका है। 6 या 7 साल की उम्र के बाद बच्चे क्राफ्ट मेकिंग में कुछ अधिक इंटरेस्टिंग आइडिया की तलाश करने लगते हैं, जिससे उनके मोटर स्किल्स के विकास में मदद मिलती है और उनकी उत्सुकता को शांत करने के लिए पर्याप्त ईंधन भी मिलता है। बच्चों की क्रिएटिव कुशलता में तालमेल बिठाने में कार्ड क्राफ्ट एक बेहतरीन तरीका है। घर के बने कार्ड में एक पर्सनल टच होता है और जब बच्चे खुद इसे बनाते हैं, तो इसका एक खास भावनात्मक महत्व होता है। यहां पर हम बच्चों के लिए कुछ बेहतरीन कार्ड मेकिंग एक्टिविटीज लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने बच्चे की कला की यात्रा के विस्तार में उनकी मदद कर सकते हैं। इनकी मदद से उनकी रचनात्मकता भी बढ़ेगी और साथ ही वे कुछ क्रिएटिव करने में व्यस्त भी रहेंगे।

बच्चों के लिए कुछ आसान और यूनिक ग्रीटिंग कार्ड बनाने के आइडियाज

कार्ड मेकिंग एक सिंपल एक्टिविटी है, जिससे बेहतरीन कला का प्रदर्शन होता है और बच्चे जब इसे पूरा कर लेते हैं तब उनमें संतोष का एक भाव भी पैदा होता है। साल में ऐसे कई मौके आते हैं, जब एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड दिए जा सकते हैं। तो ऐसे में बाजार से कार्ड खरीद कर अपने प्रियजनों को देने के बजाय क्यों न बच्चों से इन्हें खुद बनाने को कहा जाए। नीचे दी गई ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग की सिंपल तकनीकों के द्वारा आप अपने बच्चों को प्रोत्साहन दे सकते हैं, कि वे अपने परिवार और दोस्तों के लिए कुछ अच्छी यादें बना सकें। 

1. सिंपल पॉप-अप कार्ड

जरूरी सामग्री

  • बेस के रूप में कोई मोटा कागज या कार्ड पेपर
  • अलग-अलग रंगों के कंस्ट्रक्शन पेपर
  • व्हाइट ग्लू
  • कैंची
  • क्रेयोन और स्केच पेन
  • प्लेन सफेद कागज

सिंपल पॉप-अप कार्ड

कैसे बनाएं? 

  • अपनी जरूरत के अनुसार कार्ड पेपर को काट लें। 
  • उसे बीच से मोड़कर दो हिस्से कर लें। फोल्ड के किनारे से 1 इंच की दूरी पर लगभग 2 इंच लंबी पैरेलल स्लिट्स बनाएं
  • एक मजबूत क्रीज बनाने के लिए कटआउट पोर्शन को कार्ड की ओर फोल्ड करें। 
  • कार्ड को खोलें और पेपर कट आउट को अंदर रखें। यह फोल्ड कार्ड के अंदर एक बॉक्स की तरह खुलना चाहिए। 
  • अब कलर पेपर का एक टुकड़ा लें, जिसका आकार कार्ड पेपर के पिछले टुकड़े से बड़ा होना चाहिए। 
  • कार्ड पेपर को कंस्ट्रक्शन पेपर के ऊपर पॉप-अप स्लिट को रखते हुए रखें। इसे कार्ड के अंदर की ओर रखना है, जिसका फेस ऊपर की ओर होना चाहिए। इसे कंस्ट्रक्शन पेपर पर अच्छी तरह चिपकाएं और इस बात का ध्यान रखें, कि पॉप-अप सेक्शन पर ग्लू नहीं लगना चाहिए। 
  • कार्ड को एक साथ फोल्ड करें, ताकि यह एक मजबूत फोल्ड बन जाए। 
  • अब अपने बच्चे को प्लेन व्हाइट पेपर पर कोई डिजाइन बनाने को कहें, जो कि पॉप-अप इमेज बन सके। यह होने के बाद पेपर डिजाइन काटने में बच्चे की मदद करें और उसे पॉपअप सेक्शन पर चिपका दें। 

2. प्रेस्ड फ्लावर कार्ड

जरूरी सामग्री

  • कलर कार्ड पेपर
  • ग्लू
  • ग्रीन कलर पेपर
  • कैंची

प्रेस्ड फ्लावर कार्ड

कैसे बनाएं

  • बच्चे से कहें, कि वह ग्रीन पेपर के स्ट्रिप्स काटें और उसे कार्ड के नीचे की ओर चिपकाकर घास बनाएं। 
  • कार्ड के मुख्य आकर्षण के रूप में आप बहुत सारे सूखे फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें, कि कार्ड पूरी तरह से सूखे हुए हों और उनमें कोई भी नमी ना हो। इन्हें कार्ड के सामने के हिस्से पर चिपकाएं और औटम इफेक्ट के साथ आपका सुंदर कार्ड तैयार हो जाएगा। 

3. पिन इट कार्ड 

जरूरी सामग्री

  • किसी भी रंग के कार्ड पेपर
  • स्टिकी नोट्स/ पोस्ट-इट नोट्स (किसी भी आकार में रंग बिरंगे नोट्स बेहतर होंगे)
  • कलर पेन
  • सजावटी सामान 
  • ग्लू

पिन इट कार्ड 

कैसे बनाएं

  • बच्चे से स्टिकी नोट्स पर अच्छे मैसेज लिखने को कहें। 
  • कार्ड के सामने के हिस्से के बीच में आकर्षक सेंटर पीस के रूप में एंबेल्लिशमेंट चिपकाएं। 
  • इसके इर्द-गिर्द मैसेजेस का एक सुंदर कोलाज बनाने के लिए स्टिकी नोट्स को सुंदर पैटर्न में चिपकाएं। 

4. स्क्रैप कार्ड

जरूरी सामग्री

  • स्क्रैपबुक से बचे हुए सजावटी सामान
  • रिबन, बटन और चिपकाने वाले जेम्स
  • ग्लू
  • कलर कार्ड पेपर
  • कलर पेन
  • कैंची

स्क्रैप कार्ड

कैसे बनाएं

  • बच्चे से कहें कि वह स्क्रैपबुक से बचे हुए सजावटी सामान को काटकर निकाले। 
  • ग्लू की मदद से इन्हें एक के ऊपर एक लगाकर एक कोटेड इफेक्ट दें। 
  • इसे रिबन, बटन और जेम्स से सजाकर एक सुंदर लुक दें। 
  • इसे कार्ड पेपर के सामने की ओर चिपकाएं। 
  • अपने बच्चे से कहें, कि वह स्क्रैपबुक स्टाइल में कार्ड पर कोई मैसेज लिखे (जैसे कोई चुटकुला, कविता या कोई लिमएरिक)

5. सेफ्टी पिन कार्ड

जरूरी सामग्री

  • एक ही आकार और डिजाइन की कुछ सेफ्टी पिन
  • बीच में सजावट करने के लिए कुछ सजावटी बटन
  • ग्लू
  • सेफ्टी पिन के साथ फिट होने वाली बीड्स 
  • कलर पेन 
  • कलर कार्ड पेपर

कैसे बनाएं

  • सेफ्टी पिन में बीड्स डालें
  • कलर पेपर पर सेफ्टी पिन्स को फूल की आकृति में चिपकाएं, जिससे ये पिन फूल की पंखुड़ियों की तरह लगें। 
  • फूल के बीच में बटन को चिपकाएं। 
  • बीड्स के रंगों से मेल खाते हुए स्केच पेन के साथ फूल के आसपास मैसेज लिखें। 

6. रिबन पीस्ड कार्ड

जरूरी सामग्री

  • किसी भी रंग के कार्ड पेपर
  • अलग-अलग रंगों और डिजाइन के रिबन और लेस
  • कैंची
  • ग्लू 
  • कलर पेन और बीड्स, स्टिकी जेंम्स, मोती जैसे सजावटी सामान

रिबन पीस्ड कार्ड

कैसे बनाएं

  • पुराने रिबन के टुकड़ों और स्ट्राइप्स से एक फूल की आकृति बनाएं और इसे कार्ड के ऊपर एक कोने में ग्लू से चिपका दें। 
  • अगर आपके पास कोई अलग रिबन हो, तो इससे किनारों पर एक सुंदर बॉर्डर बनाएं और फूल की दूसरी ओर एक डिजाइन बनाने के लिए डेकोरेटिव चीजों का इस्तेमाल करें। 
  • कलर पेन से अपने संदेश को लिखें। 

7. लीफी कार्ड

जरूरी सामग्री

  • पुरानी सूखी पत्तियां
  • किसी भी रंग के कार्ड पेपर
  • ग्लू
  • कलर पेन 

कैसे बनाएं

  • कार्ड पेपर के ऊपर कुछ सूखी पत्तियों से एक सुंदर डिजाइन बनाएं। 
  • कलर पेंट से अच्छा सा मैसेज लिखें। 

8. टच एंड फील कार्ड

जरूरी सामग्री

  • अलग-अलग टेक्सचर के विभिन्न रंगों के कार्ड पेपर
  • बेस के लिए एक कलर कार्ड पेपर
  • कैंची
  • ग्लू
  • कलर पेन 

कैसे बनाएं

  • टेक्सचर वाले कार्ड पेपर से किसी भी आकार के स्ट्राइप्स या स्क्वायर काटें। 
  • इन्हें कलर्ड पेपर के ऊपर ज्योमेट्रिकल पैटर्न बनाते हुए या एक कलर ब्लॉक डिजाइन बनाते हुए चिपकाएं। 
  • कलर पेन से मैसेज लिखें। 

9. थंब इंप्रेशन कार्ड

जरूरी सामग्री

  • पोस्टर कलर
  • रंग यूज करने के लिए एक पैलेट 
  • कार्ड पेपर
  • कलर पेन 

थंब इंप्रेशन कार्ड

कैसे बनाएं

  • पोस्टर कलर को पैलेट पर निकालें और इस बात का ध्यान रखें, कि वे मिलने नहीं चाहिए। 
  • बच्चे से कहें कि रंगों में अपने अंगूठे को डुबोकर एक के बाद एक दबाएं और कार्ड पेपर पर एक पैटर्न बनाएं। 
  • सूख जाए तो कलर पेन के इस्तेमाल से एक मैसेज लिखें। 

10. पेपर बैग कार्ड

जरूरी सामग्री

  • एक पेपर बैग जिस पर फंकी डिजाइन बने हों
  • कार्ड पेपर
  • कैंची
  • ग्लू

कैसे बनाएं

  • सावधानीपूर्वक पेपर बैग से डिजाइन काटकर निकालें। अगर कार्ड के लिए सही हो, तो आप एक से अधिक डिजाइन भी काट कर निकाल सकते हैं। 
  • कार्ड पेपर का आकार इतना बड़ा होना चाहिए, कि उस पर डिजाइन अच्छी तरह से फिट बैठे। डिजाइन को कार्ड पर चिपकाएं। 
  • आप चाहें, तो कलर पेन से मैसेज भी लिख सकते हैं। 

11. क्ले कार्ड

जरूरी सामग्री

  • अलग-अलग रंगों में प्ले डो क्ले 
  • कार्ड पेपर
  • ग्लू
  • कलर पेन 

कैसे बनाएं? 

  • अलग-अलग रंगों के कुछ क्ले लें और उनके छोटे बॉल्स बनाएं 
  • पहले बॉल लें और उसे दबा कर सर्कल बना लें। फिर एक और बॉल लें और सर्कल बना लें और इससे पहले सर्कल के ऊपर जोड़ दें। फिर एक और बॉल लें और इसे भी दबाकर सर्कल बनाएं और दूसरे सर्कल के ऊपर लगा दें। इससे एक फूल का डिजाइन बन जाएगा। फिर इसे कार्ड पेपर पर चिपका दें। 
  • ग्रीन क्ले लें और इसके पतले टुकड़ों से टहनियां बना लें। 
  • इस कार्ड पेपर को इससे बड़े कागज पर चिपका दें। कलर पेन से कुछ डिजाइन बनाकर आउटर पेपर को डेकोरेट करें या फिर कोई मैसेज लिखें। 

क्ले कार्ड

12. वेजिटेबल प्रिंटकार्ड

जरूरी सामग्री

  • आलू, भिंडी, पत्ता गोभी जैसी सब्जियां
  • कार्ड पेपर
  • पोस्टर कलर और तीन चार बड़े प्लेट
  • कलर पेन

कैसे बनाएं

  • पोस्टर कलर को प्लेट पर निकालें और हर कलर को अलग प्लेट पर रखें। 
  • आलू, भिंडी और पत्ता गोभी को काट लें और इसे रंग में डुबोएं। 
  • बच्चे से कहें कि कार्ड के पैटर्न पर रंग लगी हुइ सब्जियों को दबाएं। 
  • भिंडी की मदद से फूल बनाया जा सकता है। आलू की मदद से एक कली बनाई जा सकती है और पत्ता गोभी से फूलदान बनाया जा सकता है। 
  • कलर पेन से मैसेज लिखें। 

जन्मदिन, एनिवर्सरी, थैंक यू नोट्स, त्यौहार, मदर्स डे, फादर्स डे या फ्रेंडशिप डे – मौका चाहे जो भी हो, होममेड कार्ड लगभग हर संभव मौके के लिए बच्चों के लिए एक बेहतरीन क्राफ्ट हैं और यह सूची कभी खत्म नहीं होने वाली है। बच्चे को ड्राइंग-पेंटिंग सीखने की प्रैक्टिस के लिए और बच्चे की फाइन मोटर स्किल्स के विकास के लिए भी यह एक बेहतरीन तरीका है। 

कार्ड मेकिंग से बच्चे अपनी भावनाओं को एक क्रिएटिव तरीके से व्यक्त करना और कम्युनिकेट करना सीखते हैं। उनके द्वारा बनाए गए कार्ड उनकी मन की आवाज को दर्शाते हैं। कार्ड मेकिंग एक इकोनामिक हॉबी है, क्योंकि इसमें महंगे सामान खरीदने की जरूरत नहीं होती है। कलर पेपर, ग्लू, कैंची, ग्लिटर, रंग जैसी सिंपल चीजों से ही इसका अधिकतर काम पूरा हो जाता है और फिर सुंदर स्क्रैप के टुकड़ों से ही इसे बेहद सुंदर लुक मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें: 

बच्चों के लिए 15 बेस्ट क्रिएटिव एक्टिविटीज
बच्चों के लिए घर पर बनाएं स्लाइम वो भी बिना बोरेक्स के
बच्चों के लिए 26 बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मटीरियल क्राफ्ट आइडियाज