बच्चों के लिए मैथ्स के 20 आसान पजल

बच्चों के लिए जवाब सहित मैथ्स के 20 ट्रिकी पजल

मैथमेटिक्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिससे अक्सर बच्चों को डर लगता है या वे बोर हो जाते हैं। मैथ्स बोरिंग और डरानेवाला सब्जेक्ट बिलकुल भी नहीं है। यदि बच्चों को यह सब्जेक्ट सही से पढ़ाया जाए तो इसमें बहुत मजा आता है। यहाँ पर मैथ्स के 20 पजल दिए हैं जिससे आपके बच्चे की मैथ्स में सुधार हो सकता है और साथ ही यह पजल उसे मजेदार लगेंगे और वह एन्जॉय भी करेगा। 

बच्चों के लिए मैथ्स के आसान पजल जवाब के साथ 

  1. रमेश परसों के दिन 10 साल का हो गया था। अगले साल तक वह 13 का हो जाएगा। बताइए कैसे? 

उत्तर: यह पजल 6 साल के बच्चे के लिए है। इस पजल को मैथ्स और कैलेंडर की मदद से सॉल्व किया जा सकता है। 

मान लीजिए कि आज 1 जनवरी 2020 है। इसका मतलब है कि रमेश का 11 बर्थडे 31 दिसंबर 2019 को था। परसों वो 10 साल का था और अब वह 11 का है। 2020 खत्म होते-होते रमेश 12 साल का हो जाएगा। और इसलिए अगला साल आने के बाद (यानि 2021 में) रमेश 13 साल का होगा। 

  1. आगे के नंबर क्या होंगे? 18, 21, 24, 27, 30, 33, 36, ______________

उत्तर: यहाँ दिया हुआ पैटर्न कुछ इस प्रकार है: इसमें हर अगले हर नंबर में 3 बढ़ाया गया है। तो इसका सीक्वेंस होगा: 18, 21, 24, 27, 30, 33, 36, 39, 42, 45, 48 और इत्यादि। 

  1. आगे के नंबर क्या होंगे? 53, 51, 49, 47, 45, 43, _______________

उत्तर: यहाँ दिया हुआ पैटर्न कुछ ऐसा है: इसमें हर अगले हर नंबर में 2 घटाया गया है। तो इसका सीक्वेंस होगा: 53, 51, 49, 47, 45, 43, 41, 39, 37, 35 और इत्यादि। 

  1. हरी के 6 भाई बहन हैं और सभी में 2 साल का अंतर है। सबसे छोटी ऋचा है जिसकी आयु 7 साल है और हरी सबसे बड़ा है तो हरी की आयु कितनी होगी?

उत्तर: सबसे छोटी ऋचा की आयु 7 साल है। हर भाई-बहन में 2 साल का अंतर है और यहाँ हरी को मिलाकर पूरे 7 भाई-बहन हैं। तो हरी की आयु: 7 + 2 + 2 + 2 + 2 + 2 + 2 = 19.

  1. रवि जंगल के पास स्थित एक गाँव में रहता था। एक दिन वहाँ उसे एक जिन्न मिला। उस दिन वह जिन्न अच्छे मूड में था इसलिए उसने रवि से कोई भी एक चीज मांगने के लिए कहा। रवि को यह मजाक लगा और उसने मजाक में ही जिन्न से 100 ग्राम सोना मांग लिया। जिन्न ने उसकी यह इच्छा पूरी की। अब रवि के पास 100 ग्राम सोना था पर वह बहुत दुखी था और उसने जिन्न से एक और विश मांगनी चाही पर जिन्न ने कहा कि वह अगले महीने फिर आएगा और एक बार फिर से वह रवि की इच्छा पूरी करेगा। पर जिन्न ने एक शर्त रखी कि वह जिन्न जिस भी तारिख को आएगा उस दिन रवि को उतने ही वजन की एक अंगूठी देनी होगी। मतलब यदि जिन्न 20 तारीख को आया तो रवि को 20 ग्राम की अंगूठी बनाकर देनी होगी, अब रवि क्या करेगा?

उत्तर:बच्चों के लिए यह एक कठिन पजल है क्योंकि इसमें तारीख नहीं दी गई है। अगर रवि हर दिन एक अंगूठी बनाता है तो इसमें उसे कठिनाई होगी क्योंकि उसके पास सिर्फ 100 ग्राम सोना ही है और यदि वह एक अंगूठी बनाता है, जैसे 31 ग्राम, 30 ग्राम, 29 ग्राम, 27 ग्राम तो उसका सोना खत्म हो जाएगा। इसलिए रवि को सिर्फ 5 अंगूठियां ही बनानी होंगी और वह भी 1 ग्राम, 2 ग्राम, 4 ग्राम, 8 ग्राम, और 16 ग्राम। इसके कॉम्बिनेशन से आप 1-31 नंबर तक पहुँच सकते हैं। 

जैसे, 

  • 24वां दिन: 16+8
  • 13वां दिन: 8+4+1
  • 7वां दिन: 4+2+1
  1. अगर राधा स्कूल में 50वीं सबसे तेज और सबसे धीमी रनर है तो स्कूल में कितने बच्चे हैं।

उत्तर: 99 बच्चे

  • 50th फास्टेस्ट कॅल्क्युलेशन; अगर से 1 से गिनती करो तो राधा 50 नंबर पर आएगी
  • 50th स्लोवेस्ट कैलकुलेशन; अगर 99 से गिनती करोगे तो राधा फिर भी 50 नंबर पर आएगी
  1. यदि 6 भेड़िये 6 मिनट में 6 भेड़ें पकड़ पाते हैं। तो कितने भेड़िये 60 भेड़ों को 60 मिनट में पकड़ पाएंगे? हिंट – इसका जवाब 60 नहीं है।

उत्तर: 1 भेड़िया 6 मिनट में एक भेड़ को पकड़ता है। तो हर भेड़िया 60 मिनट में 10 भेड़ें पकड़ेगा। अब यदि हर भेड़िया 60 मिनट में 10 भेड़ें पकड़ता है इसका मतलब है कि टोटल 6 भेड़िये 60 मिनट में 10 भेड़ें पकड़ेंगे। अन्य मेथड – 6 भेड़िये, आइए जानते हैं कैसे; 6 भेड़िये 6 मिनट में 6 भेड़ें पकड़ सकते हैं। यदि आप इसे 10 से गुणा करते हैं तो उतने ही भेड़िये 60 मिनट में 60 भेड़ों को पकड़ सकते हैं। 

  1. यह एक ऐसा सवाल है जिसे लॉजिक और अरिथमेटिक से सॉल्व किया जा सकता है। आखिरी वीकेंड में जैक घर के पासवाले पार्क में अपनी नई साइकिल से खेलने गया। उसने अपनी दादी द्वारा बर्थडे पर गिफ्ट की हुई नई साइकिल चलाई। पार्क में पहुँचने के बाद जैक ने देखा कि वहाँ पर 14 ट्राईसाइकिल और साइकिल हैं। यदि सब मिलाकर 38 पहिये हैं तो पार्क में कितनी ट्राईसाइकिल होंगी?

उत्तर: 10 ट्राई साइकिल होंगी। पार्क में टोटल 14 साइकिल और ट्राईसाइकिल थी और सभी साइकिल में कम से कम 2 पहिये लगे हैं। तो 14 x 2 =28 पहिये हुए। अब टोटल पहिये 38 हैं यानि 38-28 = 10 होता है। इसका मतलब पार्क में टोटल 10 ट्राईसाइकिल हैं। 

  1. एक प्रिंसिपल बच्चों के लिए स्कूल का प्लेग्राउंड स्क्वायर में बनवाती है। वह प्लेग्राउंड के चारों तरफ 4 दरवाजे बनवाना चाहती है ताकि ग्राउंड में हर तरफ से आया जा सके। यदि वह प्लेग्राउंड के हर साइड में 27 पोल यानि खंबे बनवाती है तो उसे टोटल कितने खंबे बनवाने की आवश्यकता है?

उत्तर: 104 पोल्स (खंबे) 4 कोने 2 साइड के लिए कॉमन होंगे। यानि ( 25 खंबे x 4 साइड ) + 4 कोनों के खंबे = 104 खंबे। 

  1. बंदर और केले का पजल: यह एक ऐसा पजल है जिसे सॉल्व करने में बच्चों को बहुत मजा आता है। मान लीजिए कि 5 बंदर हैं और हर एक बंदर 5 केले खाने में 5 मिनट लेता है। तो 4 बंदर 4 केले खाने में इतना समय लेंगे? और लगभग कितने बंदर 30 केले 30 मिनट में खा सकते हैं?

उत्तर: हर बंदर 5 मिनट में 5 केले खाता है, यानि एक केला एक मिनट में खाता है। तो यदि 4 बंदर 4 केले 1 मिनट में खाते हैं। वहीं दूसरी ओर, यदि 30 केले 30 मिनट (1 केला 1 मिनट में) में खाए जा सकते हैं तो यह एक बंदर ही खाएगा। 

  1. किसका वजन ज्यादा होगा – एक किलो सेब या एक किलो पंख का?

उत्तर: दोनों का वजन समान ही है और दोनों एक किलो ही तो हैं। 

  1. सिर्फ एडिशन का उपयोग करना है, बताइए कि आप 8 बार 8 को कैसे जोड़ें कि उसका जवाब 1000 आए?

उत्तर: 888 + 88 + 8 + 8 + 8 = 1,000

  1. एक पिता और बेटे की आयु जोड़ कर 66 होती है। पिता की आयु बेटे की आयु से उल्टी है तो बताओ दोनों की आयु कितनी होगी?

उत्तर: इसके 3 अलग-अलग जवाब निकलते हैं: पिता की आयु 51 साल और बेटे की आयु 15 साल हो सकती है या पिता की आयु 42 और बेटे की 24 साल हो सकती है या पिता की आयु 60 और बेटे की 06 साल भी हो सकती है। 

  1. एक जेनेटिक साइंटिस्ट ने एक पौधा लगाया जो रोजाना दोगुना बढ़ता था। उसने वह पौधा एक 600 मीटर गोल तालाब में उगाया था। यदि पौधे को तालाब के दक्षिण क्षेत्र में लगाया है और 28 दिनों में वह पौधा लगभग आधा तालाब घेर चुका है तो अगले कितने दिनों में पूरा तालाब घिर जाएगा? 

उत्तर: 29 दिनों में जैसा कि शुरूआत में ही बताया गया था कि वह पौधा रोजाना दोगुना बढ़ता है। 

  1. एक टोकरी में 4 सेब हैं और आपने तीन लिए तो आपके पास टोटल कितने सेब होंगे?

उत्तर: जाहिर है आपने 3 सेब ली हैं तो आपके पास तीन सेब ही होंगे। 

  1. 1 से 100 के बीच में बताओ कितने 9 आते हैं?

उत्तर: 20 और वो हैं;  9,19,29,39,49,59,69,79,89,90,91,92,93,94,95,96,97,98,99

  1. आप एक लाइन खींचें और इसे बिना छुए छोटा करें, बताइए कैसे करेंगे?

उत्तर: यह बहुत आसान है आप इसके पास एक बड़ी लाइन खींच दें यह अपने आप छोटी हो जाएगी। 

  1. यदि आपके पास 5 और 3 लीटर की 2 बकेट हैं और आपको इन दोनों बकेट का उपयोग करके 5 लीटर की बकेट में 4 लीटर पानी भरना है, तो बताइए कैसे भरेंगे?

उत्तर: सबसे पहले आप 5 लीटर की बकेट को पूरा भर लें। फिर 5 लीटर की बकेट में भरे पानी से 3 लीटर की बकेट भर दें। इसके बाद आप 3 लीटर की बकेट खाली करें और उसमें बचा हुआ 2 लीटर पानी भर दें। एक बार फिर से आप 5 लीटर की बकेट को पूरा भरें और इसमें से 3 लीटर की थोड़ी खाली बकेट को पूरा भर दें। अंत में आपकी 5 लीटर की बकेट में 4 लीटर पानी ही बचेगा। 

  1. 88, 96 और 11 नंबर में क्या सामान्य है? 

उत्तर: ये उल्टा करके और सीधा करके एक जैसे ही दिखते हैं। 

  1. अच्छा बताओ दो पिता और दो बच्चे फिशिंग के लिए गए। हर एक ने एक मछली पकड़ी तो फिर वे घर में 3 मछलियां कैसे लाए? 

उत्तर: फिशिंग के लिए दो पिता और दो बेटे यानि टोटल 3 लोग गए थे। जिसमें एक पिता जी, एक दादा जी और एक बेटा था। 

मैथ्स कई बच्चों के लिए एक कठिन सब्जेक्ट हो सकता है पर पजल सॉल्व करने से बच्चे का डर कम होता है और बच्चा मैथ्स को पूरे इंट्रेस्ट के साथ करता है। इससे आपके बच्चे में प्रॉब्लम सॉल्व करने की स्किल्स डेवलप होती हैं और बच्चा हर स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने में सक्षम होता है। आप अपने बच्चे के लिए एक्टिविटी बॉक्स भी सब्सक्राइब कर सकती हैं और नंबर्स को उसका नया दोस्त बना सकती हैं। 

यह भी पढ़ें:

बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए उपयोगी 10 टिप्स