In this Article
शुरूआती चरण में बच्चों को सांस लेने के लिए बहुत ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है। यहाँ तक कि नाक बंद होने की वजह से बड़ों को भी सांस लेने में कठिनाई होती है और इससे उन्हें काफी असुविधाएं व इरिटेशन हो सकती है। इस समस्या से बच्चों को बहुत ज्यादा तकलीफ हो सकती है जिससे आपका बच्चा रो सकता है या ठीक से सांस लेने के लिए बहुत ज्यादा खांस सकता है। बच्चों की बंद नाक को साफ करना बहुत जरूरी है और इसके लिए नेजल ड्रॉप सबसे बेस्ट है।
नेजल सेलाइन ड्रॉप्स क्या है?
सेलाइन ड्रॉप विशेष नाक साफ करने के लिए पानी और नमक को मिश्रित करके बनाया जाता है। बच्चे की नाक में इस सॉल्यूशन के कुछ ड्रॉप डालने से ब्लॉकेज को साफ करने में मदद मिलती है। यदि आपके बच्चे को सर्दी है तो इससे बच्चे की नाक का म्यूकस साफ हो सकता है और वह ठीक से सांस ले सकेगा। इससे बच्चे को भी फायदा होता है।
बच्चों के लिए नेजल सेलाइन ड्रॉप्स कैसे उपयोग करें
छोटे बच्चे के लिए आप नेजल ड्रॉप का उपयोग कैसे कर सकती हैं, आइए जानें;
- सबसे पहले आप साबुन व पानी से हाथ साफ करें।
- आप सिरिंज या ड्रॉपर की मदद से इसका पर्याप्त डोज लें।
- आप एक हाथ की तरफ बच्चे को गोद में लिटाएं और दूसरे हाथ में ड्रॉपर पकड़ें।
- यदि बाहर की तरफ बहुत ज्यादा म्यूकस है तो पहले आप सक्शन बल्ब की मदद से इसे साफ करें।
- आप बच्चे की नाक में ड्रॉपर न डालें। इसे नेजल कैविटी के बाहर ही रखें और स्क्वीज करें या निचोड़ें।
- यदि नाक के एक नॉस्ट्रिल में उपयोग करने से ही ड्रॉपर खाली हो जाता है तो दूसरी तरफ के लिए भी अधिक सॉल्यूशन ले सकती हैं।
- बच्चे को पकड़ें रहें ताकि सॉल्यूशन ब्लॉक्ड नाक में जाने के लिए पूरा समय ले।
- कभी-कभी यह सॉल्यूशन गले तक भी चला जाता है और इससे बच्चे को खांसी आ सकती है। यदि ऐसा होता है तो आप बच्चे को बैठाकर पकड़ें।
बच्चों के लिए नेजल सेलाइन ड्रॉप्स/स्प्रे के फायदे
बच्चों में नाक बंद की समस्या को ठीक करने के लिए नेजल स्प्रे या सेलाइन ड्रॉप का उपयोग करने से प्रभावी फायदे हो सकते हैं, क्योंकि;
- नेजल सेलाइन ड्रॉप में किसी भी दवाई का उपयोग नहीं किया जाता है जिससे बच्चा प्रभावित हो।
- इससे अक्सर तुरंत आराम मिलता है।
- इसका उपयोग बच्चे व बड़े समान रूप से कर सकते हैं।
- नेजल सेलाइन ड्रॉप सस्ता होता है और बिना प्रिस्क्रिप्शन के भी मार्केट में उपलब्ध है।
बच्चों के लिए नेजल सेलाइन ड्रॉप्स/स्प्रे के साइड-इफेक्ट्स
यदि पूरी सावधानी के साथ नेजल ड्रॉप का उपयोग न किया जाए तो इसके परिणामस्वरूप आपके बच्चे को कुछ समस्याएं हो सकती हैं। वे कौन सी समस्याएं हैं, आइए जानें;
- बच्चे के लिए नेजल ड्रॉप का उपयोग करने से पहले यदि आप सामान्य हाइजीन का खयाल नहीं रखती हैं, जैसे ठीक से हाथ न धोना तो इससे आपके हाथ के कीटाणु बच्चे में भी जा सकते हैं और वह इन्फेक्टेड हो सकता है।
- ड्रॉपर को बिना स्टरलाइज किए इसका उपयोग कई लोगों द्वारा करने से भी शरीर में कई रोग हो सकते हैं।
- कभी कभी नाक बहुत ज्यादा बहती है और इससे कई बार छींकें भी आ सकती हैं। आपके बच्चे की नाक बहने के बजाय जम सकती है और उसे उल्टी, पसीना, सूजन और चिड़चिड़ेपन के साथ अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। इन मामलों में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- लंबे समय तक आराम पाने के लिए जब तक नाक का ब्लॉकेज पूरी तरह से हट न जाए तब तक आप बच्चे को दिन में 2-3 बार नेजल ड्रॉप दे सकती हैं। यदि आप बच्चे की नाक में 3 से ज्यादा बार नेजल ड्रॉप डालती हैं तो इससे उसकी नाक में घाव हो सकता है या पीड़ा हो सकती है।
बच्चों के लिए घर में नेजल सेलाइन ड्रॉप्स कैसे बनाएं
बच्चों के लिए घर में सेलाइन ड्रॉप बनाना बिलकुल भी कठिन नहीं है और इसे ब्लॉक्ड नाक को ठीक करने के लिए तुरंत तैयार किया जा सकता है। इसे आप घर में कैसे तैयार कर सकती हैं, आइए जानें;
आवश्यक चीजें
- नल का पानी या स्वच्छ पानी
- मेजरिंग कप
- एक पैन
- माप के लिए चम्मच
- नॉन-आयोडाइज्ड नमक
- बेकिंग सोडा
- ड्रॉपर
कैसे बनाएं
- सबसे पहले आप पैन में पानी डालें। अब इसे आंच पर रखकर लगभग 10 मिनट के लिए उबालें। इससे पानी में मौजूद भी बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं।
- अब सॉल्यूशन बनाने के लिए 3 छोटे चम्मच नॉन-आयोडाइज्ड नमक व 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। आप इसे एक छोटे से साफ डिब्बे में रख दें। जब भी आपको इसका उपयोग करना हो तब आप पहले उबालकर ठंडा करके रखे हुए 236 मिलीलीटर पानी में एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा और नॉन-आयोडाइज्ड नमक डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और चेक कर लें कि यह पानी में पूरी तरह से घुल गया हो। फिर जितना जरूरत है उतना सॉल्यूशन लें और बाकी एक कटोरे में रख दें पर इसका उपयोग 24 घंटे से ज्यादा न करें।
- ड्रॉपर की मदद से थोड़ा सा सॉल्यूशन लें और इस बात का ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा गर्म व बहुत ज्यादा ठंडा न हो पर शारीरिक तापमान के जितना होना चाहिए।
- ड्रॉपर से सॉल्यूशन की कुछ बूंदें अपने बच्चे की नाक में डालें। बच्चे की नाक से निकले म्यूकस को साफ करने से पहले लगभग आधा मिनट तक रुकें।
नाक ब्लॉक होना एक छोटी सी समस्या है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा इरिटेशन हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए दवाई लेना एक सबसे अंतिम विकल्प है जिसे डॉक्टर भी बहुत दुर्लभ मामलों में लेने की सलाह देते हैं। नेजल ड्रॉप की मदद से आपके बच्चे की समस्या बहुत जल्दी व प्रभावी रूप से ठीक हो सकती है और वह फिर से खेलने-कूदने लगेगा।
स्रोत और संदर्भ:
स्रोत १
स्रोत २
यह भी पढ़ें: