In this Article
ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) एक ऐसी समस्या है, जो कि बच्चों में बहुत आम है और यह अनचाहे विचार, भावनाओं और डर को ट्रिगर करती है। जबकि हर बच्चे में स्थिति के कारण ट्रिगर होने वाला व्यवहार अलग होता है, लेकिन इसका कारण बनने वाले वाली छुपी हुई समस्या को पहचाना जा सकता है और उचित इलाज के साथ नियंत्रित किया जा सकता है।
कभी-कभी ओसीडी को अस्थिर या सनकी व्यवहार समझने की भूल हो जाती है और इसे पहचानने में बहुत देर हो जाती है। पेरेंट्स के लिए ओसीडी और इसके संकेतों और लक्षणों को समझना बहुत जरूरी है, ताकि उनके बच्चों को सही समय पर सही मदद की जा सके।
ओसीडी एक न्यूरो बायोलॉजिकल बीमारी है, जो कि बच्चों को अनचाहे विचारों या डर के कारण दोहराने वाला व्यवहार करने के लिए विवश करती है। इस स्थिति के कारण बच्चों में किसी खास चीज या कुछ खास चीजों को लेकर अत्यधिक घबराहट या डर देखा जाता है, जिसे आमतौर पर ऑब्सेशन के नाम से जाना जाता है। इस तनाव को कम करने के लिए वे अक्सर बार-बार एक ही हरकतें करते हैं।
अचानक होने वाली घबराहट और काम को बार-बार दोहराया जाना इसकी एक पहचान है। बच्चों में ओसीडी के लक्षण एडीएचडी, टॉरेट सिंड्रोम और ऑटिज्म जैसी बीमारियों के लक्षणों से काफी मिलते-जुलते होते हैं।
ओसीडी को संपूर्ण विश्व में चौथी सबसे आम बीमारी के रूप में जाना जाता है और हर 7 में से एक व्यक्ति इससे ग्रस्त होता है। बच्चों में डेढ़ साल जितनी कम उम्र में ही ओसीडी हो सकता है। छोटे बच्चे अक्सर अपने डर और ऑब्सेशन को व्यक्त कर पाने में अक्षम होते हैं, जिसके कारण इसकी पहचान कठिन हो जाती है, पर यह असंभव नहीं है। वे मजाक उड़ाए जाने या बुली किए जाने के डर से अपनी विवशता को छुपाने की कोशिश करते हैं। कई वयस्कों ने भी यह पाया है, कि उन्हें ओसीडी की शुरुआत बचपन में ही हो गई थी।
जहां ओसीडी के वास्तविक कारण पर अभी भी रिसर्च जारी है, वहीं ऐसे कुछ कारण हैं, जिनसे बच्चों में ओसीडी ट्रिगर हो सकता है:
बच्चों में ओसीडी के ज्यादातर लक्षण काफी तीव्र होते हैं। हालांकि यह भी संभव है, कि इन्हें कुछ अन्य लक्षण समझ लिया जाए या गलत समझ लिया जाए। ज्यादातर बच्चे कंपल्सिव गतिविधियों या व्यवहार करने लगते हैं, जो कि उनके ऑब्सेशन या अनचाहे डर का एक नतीजा होता है। यहां पर कुछ लक्षण दिए गए हैं, जिन पर आप ध्यान दे सकते हैं:
ओसीडी की पहचान के लिए कोई विशेष लैब टेस्ट नहीं होता है। लेकिन अगर आप अपने बच्चे में ओसीडी के लक्षणों को नोटिस कर रही हैं, तो आप इसकी पहचान के लिए चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट या एक साइकेट्रिस्ट जैसे प्रशिक्षित मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से मिल सकती हैं। एक चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट से मदद लेने से पहले आपको अपने बच्चे के लक्षणों और उनकी फ्रीक्वेंसी का पूरा रिकॉर्ड रखने की जरूरत होगी, ताकि आप डॉक्टर को सही जानकारी से अवगत करा सकें।
चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट आपका और आपके बच्चे का इंटरव्यू लेंगे या आपको एक विस्तृत प्रश्नोत्तरी भरने को कहेंगे। आपके बच्चे के ओसीडी टेस्ट में लक्षणों और उनकी गंभीरता को लेकर कई सवाल शामिल होंगे, ताकि उनकी बीमारी की गंभीरता को समझा जा सके। आपका बच्चा इस बीमारी से ग्रस्त केवल तब ही पाया जाएगा, जब ओसीडी उसके दैनिक जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा हो।
कुछ चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट अन्य मेडिकल समस्याओं की संभावना का पता लगाने के लिए एक शारीरिक जांच या लैब टेस्ट भी कर सकते हैं। ओसीडी की जल्द पहचान होने से बच्चे के लिए सही इलाज ढूंढने में आपको मदद मिलेगी।
ओसीडी का कोई इलाज नहीं है। लेकिन अगर जल्द ही इसकी पहचान हो जाती है, तो इसके लक्षणों को कम करने के लिए या खत्म करने के लिए भी, प्रभावी उपचार दिया जाएगा। ओसीडी के सौम्य मामलों से ग्रस्त बच्चे नियमित थेरेपी के साथ ठीक हो सकते हैं और गंभीर लक्षणों से ग्रस्त बच्चों को दवाएं दी जाती हैं। बच्चे की आयु, बीमारी, लक्षण, उसकी गंभीरता और दवाओं के लिए सहनशीलता के आधार पर दवा और थेरेपी दोनों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
इसके इलाज को इस प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है:
एक्स्पोजर एंड रिस्पांस थेरेपी नामक एक कॉग्निटिव व्यव्हार संबंधी थेरेपी के इस्तेमाल से सनक की जड़ को पहचाना जाता है। बच्चों में यह इलाज काफी कारगर पाया गया है और उनके कंपल्शन को बेहतर बनाने में यह काफी मदद करता है। थैरेपिस्ट कुछ मामूली पाबंदियां भी लगा सकते हैं, जैसे बच्चा एक दिन में किसी हरकत को कितनी बार दोहरा सकता है, ताकि अत्यधिक व्यवहार को धीरे-धीरे और अंत में खत्म किया जा सके।
हालांकि थेरेपी एक लंबी प्रक्रिया है और छोटे बच्चे जो अब तक यह समझ नहीं पाए हैं, कि उनकी हरकतों को समय रहते हुए कम करने की जरूरत है, उनके लिए यह कठिन हो सकता है।
जब इलाज के लिए थेरेपी एक विकल्प नहीं रह जाती है या संभव नहीं होती है, उस स्थिति में सिलेक्टिव सेरोटोनिन रिअपटेक इन्हिबिटर या एसएसआरआई जैसी दवाएं दी जाती हैं। ये मस्तिष्क में विशेष कर न्यूरोट्रांसमीटर्स को लक्ष्य करती हैं और एंटी डिप्रेशन के रूप में भी काम करती हैं, जिससे घबराहट में कमी आती है और बच्चा थेरेपी लेने के लिए तैयार हो जाता है।
अगर ओसीडी स्ट्रेप्टोकोकल इंफेक्शन के कारण ट्रिगर हुआ हो, तो बच्चे को एंटीबायोटिक भी दिए जा सकते हैं।
ज्यादातर बच्चों में ओसीडी के साथ-साथ अन्य डिसऑर्डर भी पाए जाते हैं। ओसीडी से ग्रस्त लोगों और बच्चों में अक्सर कुछ मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकार दिखाई देते हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:
इनमें से कुछ बीमारियां बच्चों में ओसीडी के लक्षणों जैसी दिख सकती हैं और आमतौर पर ओसीडी से संबंधित बीमारियों की श्रेणी में आती हैं।
स्कूल में शिक्षकों को अपने बच्चे की बीमारी के बारे में बताना एक ऐसा निर्णय जो आपका फैसला ही हो सकता है। हालांकि शिक्षकों और स्कूल को इसकी जानकारी देना फायदेमंद होता है। हो सकता है, कि ओसीडी के कारण आपके बच्चे को सामाजिक, भावनात्मक या पढ़ाई में दिक्कतें आएं। इनकी जानकारी होने पर शिक्षक उस पर अतिरिक्त ध्यान देने में सक्षम हो सकते हैं।
साथ ही, चूंकि ओसीडी के लक्षण स्पष्ट दिखते हैं, ऐसे में हो सकता है, कि शिक्षकों को इस बीमारी के बारे में पहले से ही जानकारी हो। क्योंकि ज्यादातर स्कूल व्यावहारिक बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को संभालने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देते हैं। आप इस बारे में अपने बच्चे के टीचर से विचार-विमर्श भी कर सकती हैं, ताकि आप यह समझ पाएं कि उन्हें इस बीमारी के बारे में कितनी जानकारी है और ओसीडी से ग्रस्त बच्चों की मदद के तरीकों को लेकर आप उन्हें अपडेट कर सकें। किताबें, वीडियो और वेबसाइट जो इस बीमारी पर चर्चा करते हैं, उन्हें शिक्षकों के साथ शेयर किया जा सकता है।
जो किशोर उम्र के बच्चे ओसीडी से ग्रस्त होते हैं, उनकी व्यावहारिक समस्याएं अक्सर नियंत्रण से परे होती हैं। आपके लिए जरूरी है, कि आप अपने टीनएज बच्चे को ओसीडी का सामना करने के लिए आगे बढ़कर दिलचस्पी दिखाएं और उसे ओसीडी के कारण जो मानसिक और भावनात्मक तनाव हो रहा है, उसे कम करने में मदद के लिए थेरेपी में हिस्सा लेने के लिए तैयार कर सकें। यहां पर कुछ बातें दी गई हैं जिन पर आप ध्यान दे सकती हैं:
सही ध्यान और इलाज के बावजूद, ओसीडी के लक्षणों को कम होने में और स्पष्ट सुधार दिखने में बहुत लंबा समय लग सकता है। याद रखें, हमेशा वह इलाज चुनें जो आपके बच्चे के लिए सही हो और वह उस पर सही तरह से अमल करे। ओसीडी से निपटने में अपने बच्चे की मदद करने के लिए आपकी सक्रिय हिस्सेदारी बहुत जरूरी है और इस रास्ते में हर कदम पर उसे सहयोग देना और उसका मार्गदर्शन करना भी आपके लिए आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:
बच्चों में साइनस: कारण, लक्षण और उपचार
बच्चों में पिका रोग – कारण, लक्षण, उपचार और बचाव
बच्चों को नींद न आना (अनिद्रा) – स्लीप डिसऑर्डर
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…