बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों में टीबी (क्षय रोग) – कारण, निदान और उपचार

क्षय रोग या टीबी एक विश्वव्यापी महामारी है, प्रतिवर्ष इस बीमारी की चपेट में दस मिलियन से भी अधिक लोग आते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का अनुमान है कि दुनियाभर में दो अरब से भी अधिक लोग टीबी के बैक्टीरिया से निष्क्रिय रूप में संक्रमित हैं । इन आंकड़ों को देखते हुए, आपको अपने बच्चे की चिंता हो सकती है कि कहीं वो भी इस बीमारी से संक्रमित तो नहीं हैं और यदि हैं तो आपको उनकी रक्षा कैसे करनी चाहिए? ऐसे ही सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे जिनसे आप अपने बच्चे को टीबी जैसी खतरनाक बीमारी से बचा सकती हैं या उसका बेहतर तरीके से उपचार कर सकती हैं ।

क्षय रोग क्या है

क्षय रोग या टीबी एक ऐसी बीमारी है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु से होती है। यह बीमारी बेहद संक्रामक होती है, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने पर उस व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हवा के माध्यम से फैलती है। भले ही यह रोग मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन इस बीमारी से बच्चे के शरीर के अन्य अंग जैसे गुर्दे और मस्तिष्क पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।

विभिन्न प्रकार की टीबी द्वारा प्रभावित होने वाले अंगों को नीचे वर्गीकृत किया गया  है।

  • पल्मनेरी: टीबी का ये प्रकार मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है।
  • टीबी मेनिनजाइटिस: यह टीबी केंद्रीय स्नायुतंत्र (नर्वस सिस्टम) को प्रभावित करता है।
  • ओस्टियल टीबी: यह टीबी मुख्य रूप से हड्डियों को प्रभावित करती है।
  • लिम्फ नोड्स: यह टीबी लसीका ग्रंथियां जिसे लिम्फ नोड्स के नाम से भी जाना जाता है उसे प्रभावित करता है।

एक नया रूप है मल्टी ड्रग-प्रतिरोधी तपेदिक या एमडीआर टीबी। दुनिया भर की सरकारों ने टीबी को जड़ से मिटाने के लिए, मुफ्त दवाइयां मुहैया कराकर टीबी को खत्म करने की कोशिश की है। दुर्भाग्यवश, ऐसे कई मरीज हैं जिन्होंने ठीक से दवा के दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया और थोड़ा बेहतर महसूस करते ही दवा लेना बंद कर देते हैं। इससे जीवित जीवाणुओं को शक्ति मिलती है और इससे उपचार मुश्किल हो जाता है।

बच्चों में टीबी के रोग का चरण

बाल्यावस्था में होने वाला टीबी रोग वयस्कों के टीबी (क्ष्मा) रोग जैसा ही होता है और इसे तीन चरणों में विभाजित किया जाता है, जो हैं:

संक्रमण का संपर्क:

यह प्रारंभिक चरण होता है जब जीवाणु संक्रमित व्यक्ति से बच्चे में प्रवेश करता है।

लेटेंट टीबी संक्रमण:

यह चरण निष्क्रिय होता है और इसमें बच्चे में टीबी के कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होते हैं और न ही ये संक्रामक होते हैं। इस अवधि के दौरान बच्चे की स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग संक्रमण से लड़ सकते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि लगभग दो अरब लोगों में लेटेंट (अव्यक्त टीबी) पाया जाता है।

क्षय रोग:

इसे सक्रिय चरण के रूप में भी जाना जाता है, यह तब होता है जब बैक्टीरिया शरीर के विभिन्न ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुँचाने लगता है।

बच्चों में क्षय रोग होने का कारण

बच्चों में पल्मोनरी ट्यूबरकुलोसिस, माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के कारण होता है, यह वह बैक्टीरियां है जो फेफड़े और गुर्दे जैसे अंगों को प्रभावित करते हैं। यह संक्रमण हवा के माध्यम से एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है।

किसे टीबी होने का खतरा ज्यादा है

जैसे कि आप जानती हैं कि बहुत से बच्चो में टीबी के लक्षण निष्क्रिय रूप में पाए जाते हैं, इनके सक्रिय टीबी में तब्दील होने का जोखिम उन बच्चों में अधिक होता है:

  • जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, जैसे एचआईवी वायरस वाले लोग – एक कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) बैक्टीरिया से नहीं लड़ सकता है
  • परिवार के ऐसे सदस्य के संपर्क में रहना, जो लंबे समय तक टीबी से पीड़ित हो
  • गंभीर कुपोषण वाले बच्चों के शरीर कमजोर होते हैं जो टीबी के बैक्टीरिया से लड़ने में असमर्थ होता है
  • पाँच साल से कम उम्र के बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली अपेक्षाकृत कमजोर होती है और उन्हें सक्रिय टीबी होने की आशंका होती है

बच्चों में टीबी के लक्षण

टीबी के सक्रिय हो जाने के बाद, लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • लगातार खांसी जिसमें रक्त भी आ सकता है
  • आहार में कोई बदलाव न होने पर भी भूख कम लगने के कारण वजन घटता है
  • बुखार, ठंड लगना और रात को पसीना आना
  • बहुत ज्यादा कमजोरी लगना

टीबी का निदान

यदि उपरोक्त लक्षण एक सप्ताह से अधिक समय तक जारी रहते हैं, तो डॉक्टर आपको बच्चे के लिए मांटूक्स ट्यूबरकुलीन स्किन टीबी टेस्ट करवाने की सलाह दे सकते हैं। इस परीक्षण में त्वचा में टीबी एंटीजन को कम मात्रा में डाला जाता है, यह आमतौर पर कलाई में किया जाता है। यदि दो दिनों के बाद लाल धब्बा दिखाई देते हैं, तो यह टीबी की पुष्टि करते हैं। यह परीक्षण मानक परीक्षण (स्टैंडर्ड टेस्ट) होता है जो स्क्रीनिंग प्रक्रिया के रूप में किया जाता है। लेकिन से ये जानकारी प्राप्त नहीं होती है कि आपका बच्चा कितने लंबे समय से टीबी के रोग से पीड़ित है। यह अव्यक्त टीबी का पता लगाने में भी असमर्थ होता है। टीबी का पता लगाने के लिए और एक अनुसरण परीक्षण के रूप में चेस्ट रेडियोग्राफ करवाना ठीक रहेगा।

टीबी का इलाज

रोग निदान के पश्चात, तुरंत ही टीबी का इलाज शुरू किया जाना चाहिए। टीबी में जिन चार दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है उनमें आइसोनियाजिड, रिफैम्पिसिन, पाइराजिनामाइड और एथंबुटोल शामिल हैं। इलाज का कुल समय इस बात पर निर्भर करता है कि एंटीबायोटिक्स कब ली गई है। किसी भी परिस्थिति में दवा को बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बैक्टीरिया को दवा प्रतिरोधी बना सकता है। दवा-प्रतिरोधी टीबी का इलाज करने को और मुश्किल बना देती है जिससे इलाज करने में अधिक समय लगता है।

टीबी से पीड़ित बच्चों के लिए घर पर देखभाल

घर पर बच्चे की देखभाल करने के लिए दो चीजों पर ध्यान देना होगा, जिसमें सबसे पहला है कि, आपको बीमारी को फैलने से रोकना होगा और दूसरा, बैक्टीरिया को नियंत्रित करने के लिए नीचे बताए गए तरीकों पर अमल करना होगा।

पहला बीमारी को फैलने से रोकने के लिए:

  • उन्हें स्कूल न भेजें: क्योंकि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, इसलिए बेहतर होगा कि जब आपका बच्चा टीबी से ग्रसित हो, तो उस दौरान अपने बच्चे को स्कूल न भेजें, इससे अन्य बच्चे संक्रमित हो सकते हैं।
  • हवादार घर: घर में पर्याप्त क्रॉस-वेंटिलेशन होने पर, ये टीबी वायरस को घर के भीतर फैलने से रोकता है।
  • अपने बच्चे को मास्क पहनाकर ही बाहर भेजें: बाहर जाते समय, टीबी को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में आप उसे एक मास्क पहनाकर ही बाहर भेजें। अपने बच्चे को सहज महसूस कराने के लिए, परिवार के अन्य सदस्य भी मास्क पहन सकते हैं।
  • टिश्यू का उपयोग: बीमारी को फैलने से बचाने के लिए, आपका बच्चा अपने मुँह को ढकने के लिए टिश्यू पेपर का उपयोग भी कर सकता है, लेकिन तब जब उनको इसका पर्याप्त अभ्यास हो जाए, इस प्रकार वो सार्वजनिक स्थान पर मुँह ढकने के लिए मास्क लगाने के बजाय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

बैक्टीरिया को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए:

  • संतरे: इनमें विटामिन सी होता है जो मायकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के डीएनए को खत्म करने के लिए जाना जाता है।
  • अच्छी नींद लेना: अच्छी नींद टीबी से उबरने के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करती है जो बाद में बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होती है।
  • व्यायाम: अध्ययनों में पाया गया है कि नियमित रूप से व्यायाम करना, प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करता है और इसे टीबी के बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम बनाता है। हालांकि, हमें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ऐसे समय में बहुत अधिक व्यायाम करना स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। अधिक व्यायाम थकावट का कारण बनता है।
  • प्रोबायोटिक्स: दही, डार्क चॉकलेट और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन किया जा सकता है क्योंकि उनमें प्रोबायोटिक्स होते हैं। अध्ययनों से पता चला है कि प्रोबायोटिक्स, टीबी के बैक्टीरिया का सफाया करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

टीबी से संक्रमित बच्चों के लिए हर्बल उपचार

यदि उचित उपचार न किया जाए तो टीबी का रोग घातक हो सकता है। नीचे दिए गए हर्बल उपचारों के साथ बच्चा अपनी दवाएं भी लेता रहे। नीचे दिए गए उपायों को आजमाने से पहले आपको डॉक्टर से जाँच कराने की भी आवश्यकता होगी।

  • लहसुन

लहसुन में एलिसिन और एजोइन होता है, ये दोनों ही माइकोबैक्टीरियम के विकास को रोकते हैं। एक ओर जहाँ एलिसिन बैक्टीरिया को फ्री रैडिकल्स से दूर करता है, वहीं एजोइन बैक्टीरिया द्वारा पूरी तरह से गठित कोशिका पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। 

  • ग्रीन टी

ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स होता है जो टीबी के बैक्टीरिया के विकास को धीमा करता है। यह न केवल टीबी बैक्टीरिया के विकास को रोकता है, बल्कि इसे शरीर के अन्य भागों में फैलने से भी रोकता है।

  • आंवला

टीबी से उबरने वाले किसी व्यक्ति के लिए आंवला बहुत फायदेमंद होता है और इसका दोहरा लाभ भी होता है, क्योंकि वे टीबी के लक्षणों को कम करने के साथ-साथ टीबी बैक्टीरिया से लड़ने में भी मदद करते हैं। यह उनके एंटी-इन्फ्लेमेटरी और जीवाणुनाशक गुणों के कारण होता है।

  • हल्दी

अध्ययनों से पता चलता है कि हल्दी में पाए जाने वाले पदार्थ करक्यूमिन, माइक्रोफेजेज नामक प्रतिरक्षा कोशिकाओं के सक्रियण में मदद करते हैं। ये माइक्रोफेजेज प्रयोगशाला की परिस्थितियों में टीबी के सारे बैक्टीरिया को सफलतापूर्वक नष्ट करने में सक्षम होते हैं। कुछ वैज्ञानिकों को विश्वास है कि हल्दी घातक मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट टीबी का मुकाबला करने में भी सक्षम होती है।

अपने बच्चों में टीबी होने से कैसे रोकें

प्रतिरक्षा प्रणाली के कमजोर होने पर टीबी बैक्टीरिया के सक्रिय होने का खतरा बढ़ जाता है। इस प्रकार, स्वस्थ भोजन का सेवन करना टीबी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है, जो बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करे। इनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • विटामिन डी: मछली, अंडे और पनीर में पाया जाने वाला विटामिन डी, प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने में मदद करता है। चूंकि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में, टीबी के जीवाणु अधिक सक्रिय होने की संभावना होती है, इसलिए विटामिन डी का सेवन बच्चों में टीबी को रोकने में मदद कर सकता है।

  • आयरन युक्त भोजन: ब्रोकली, चिकन, सैल्मन मछली और पालक जैसे खाद्य पदार्थों में आयरन बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है। आयरन एक इमुनिटी बूस्टर का काम करता है, क्योंकि यह लिम्फोसाइट और श्वेत रक्त कोशिकाओं का विकास करता है और उनके कार्य को बेहतर करता है।

डॉक्टर से कब परमर्श करें

सतर्क रहकर यह ध्यान दें कि क्या आपके बच्चे में ऊपर बताए गए लक्षण दिखाई दे रहे हैं। सूचीबद्ध लक्षणों में से ज्यादातर, बुखार, कमजोरी और खांसी,आम सर्दी जैसे लक्ष्ण दिखाई दे सकते हैं। यदि ये ठीक होने ज्यादा समय ले रहे हों, तो बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।

टीबी की बीमारी दुनिया भर में व्यापक रूप से प्रचलित है, विशेषकर पाँच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अत्यधिक खतरनाक  है। हालांकि, शुरुआत से ही लगातार ध्यान रखा जाए तो अधिकांश बच्चे कुछ महीनों में के अंदर ठीक हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

शिशुओं को होने वाली खांसी
शिशुओं में जुकाम के कारण, इलाज और घरेलू उपचार

समर नक़वी

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

19 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

20 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

20 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

20 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

20 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

1 day ago