In this Article
हम और आप जानते हैं कि अपने स्कूल के दिनों में नए सेशन के लिए टेक्स्टबुक और नोटबुक खरीदना, उन्हें कवर करना और अपनी यूनिफॉर्म लेना, बेहद मजेदार काम होता था। हालांकि वर्तमान पीढ़ी के लिए, एक्टिविटीज के विस्तार और करिकुलम और एजुकेशन स्ट्रक्चर में पूरे बदलाव ने पेरेंट्स के लिए इस बात को जरूरी बना दिया है कि पहले दिन क्लास जाने से पूर्व सभी बातों का ट्रैक अच्छी तरह रखते हुए जरूरी चीजों की तैयारी करके रखी जाए। स्कूल में लगने वाले सामान की लिस्ट बनाने से शॉपिंग में आपको सभी चीजों को एक ही स्थान पर रखने और उन्हें समय पर इकठ्ठा करने में मदद मिल सकती है।
जब आपका बच्चा किंडरगार्टन में जाने वाला हो, तो यहां कुछ चीजें बताई गई हैं जिनसे आप पूर्व तैयारी कर सकती हैं कि उसके पास सभी जरूरी सामान उपलब्ध हो।
अधिकतर किंडरगार्टन एक्टिविटीज में साउंड और रंगों के साथ-साथ सिर्फ क्राफ्ट एक्टिविटी का उपयोग करके ही अपने विचारों को नए-नए तरीकों से बताने की कोशिश की जाती है। इससे आपके लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी हो जाता है कि आपके बच्चे के पास कक्षा में क्रिएटिव लेसन्स के लिए सभी आवश्यक सामान सही मात्रा में उपलब्ध हो। अधिकांश बुनियादी चीजें जो जरूरी हैं, वे हैं:
अगर आपका बच्चा प्रीस्कूल में जाने वाला है, तो उसके अक्षर लिखना भी सिखाया जाएगा। इसके लिए उन सभी साधनों की जरूरत होगी जो आगे की क्लासेस में भी उपयोगी साबित होगें। ये मुख्य रूप से हैं:
अलग-अलग एक्टिविटीज के लिए लगने वाली सभी चीजों को उचित तरीके से स्कूल ले जाने की जरूरत होती है। आपका बच्चा जल्दी से सही चीज ढूंढने में सक्षम होना चाहिए और साथ ही अन्य चीजों के लिए बैग में जगह भी होनी चाहिए। वे हैं:
स्कूल में लगने वाली चीजों के अलावा, कुछ चीजें ऐसी हैं जो बच्चे को अपने और स्कूल के फायदे के लिए हर समय साथ रखनी चाहिए। ये साफ-सफाई, बीमारी से सुरक्षा और अन्य बातों की देखभाल के लिए काम आएंगी, जैसे: –
एक बार जब बच्चा प्राइमरी स्कूल में पहुंच जाता है, तो न केवल वह उम्र में थोड़ा बड़ा होता है, बल्कि उसका बैग और सामान भी उसे कई एक्टिविटीज के लिए अपने साथ ले जाने की जरूरत होती है।
कक्षा में अलग-अलग विषयों में जो पढ़ाया जाता है उसे नोट करने में मुख्य रूप से बहुत समय लगता होगा। इसे आसानी से समझने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में लिखा जाना चाहिए और ठीक से व्यवस्थित किया जाना चाहिए। आपके बच्चे के लिए जरूरी चीजें होंगी:
आमतौर पर लिखने में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती है, लेकिन बच्चा जो कुछ नोट करेगा, उसके लिए पेन के बजाय पेंसिल का उपयोग करेगा। इसलिए ये पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए ताकि सीखने की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए, जैसे कि:
साइंस, आर्ट और लैंग्वेज के अलावा, क्रिएटिव एक्टिविटी के साथ-साथ क्राफ्ट से जुड़ी कक्षाएं भी होंगी। इसके लिए पूरी तरह से अलग सामग्री की जरूरत होती है जैसे:
पढ़ाई के अलावा, बच्चे को स्कूल में दिन बिताने के लिए कुछ अन्य चीजों की जरूरत होगी। ये हैं:
स्कूल के लिए शॉपिंग करने से पहले कुछ टिप्स याद रखने से आप झटपट सारी चीजें ले सकती हैं और कुछ मिस होने की संभावना भी नहीं होगी।
आपके पास वर्तमान में क्या है और क्या खरीदना बाकी है, इसकी एक लिस्ट बनाएं ताकि आप पूरी तरह से स्पष्ट रह सकें।
जब तक स्कूल में यूनिफॉर्म का डिजाइन नहीं बदला जाता है, तब तक पिछले साल की ड्रेस भी आपके बच्चे के लिए उपयुक्त हो सकती है अगर उसकी लंबाई बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी हो तो।
स्कूल के सामान को कम कीमत में खरीदना चाहती हैं, तो सामान की कीमतों की तुलना करें, दूसरे पेरेंट्स से बात करें और इसके अलावा अन्य विकल्पों की तलाश करें, जहां से आपको सस्ती कीमत पर आपकी जरूरत की चीजें मिल सकें।
कुछ चीजों को स्कूल ही बच्चों की जरूरत के मुताबिक देता है और इसके लिए खरीदारी की भी जरूरत नहीं होती है। ऐसे में स्कूल के अधिकारियों से बात करें और पूरी जानकारी लें।
एक फैंसी और कलरफुल बैकपैक आपके बच्चे को आकर्षित कर सकता है लेकिन इसके बजाय इस बात का ध्यान रखें कि आप जो बैग लें वह बच्चे के लिए आरामदायक हो और उसे पर्याप्त बैक सपोर्ट देता हो।
अगर आपके बच्चे को चोट लगी है या उसके पोस्चर में कोई समस्या है, तो उस पर पूरा वजन डालने वाले बैग की जगह रोलिंग बैकपैक का उपयोग किया जा सकता है।
आज के फोन क्यूआर कोड स्कैनर के साथ आते हैं जो आपको कुछ चीजों को स्कैन करने में मदद कर सकते हैं और यह दिखा सकते हैं कि क्या कोई बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं या उन पर छूट कितनी दी गई है।
कोई भी सामान खरीदते समय इस बात को याद रखें। अगर कोई चीज क्वालिटी में बेहतर है लेकिन उसके लिए थोड़े एक्स्ट्रा पैसे लग रहे हों तो दें, क्योंकि कोई भी चीज सिर्फ दिखने में आकर्षक होने से ज्यादा टिकाऊ होनी चाहिए।
स्कूल जाना सभी बच्चों और माता पिता के लिए बहुत अच्छा समय होता है। क्योंकि आप अपने बच्चे को दिन के एक सबसे बेहतर हिस्से में व्यस्त देखकर काफी राहत महसूस करना चाहेगें। इसके लिए एक उचित चेकलिस्ट बनाएं और स्कूल स्टेशनरी सभी जरुरी सामान खरीदना आपके बच्चे को एक नए शैक्षणिक वर्ष के लिए मेंटली तैयार कर सकता है और स्कूल में पहला दिन शानदार साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
बच्चे के लिए अच्छा स्कूल चुनने के टिप्स
भारत में स्कूली शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाएं: माता-पिता के लिए आवश्यक जानकारी
बोर्डिंग स्कूल के फायदे और नुकसान
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…
8 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित का एक अहम हिस्सा है, जो उनकी गणना…
गणित में पहाड़े याद करना बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अभ्यास है, क्योंकि…
3 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के मूलभूत पाठों में से एक है। यह…