बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बाल उपेक्षा – कारण, प्रभाव और बचाव l Bal Upeksha – Karan, Prabhav Aur Bachav

बचपन जिंदगी का वो खूबसूरत दौर होता है, जब बच्चे बेफिक्र होकर जीते हैं। बड़े होने पर बचपन की यही यादें हमें हिम्मत और खुशी देती हैं। इसलिए हर बच्चे का बचपन खुशहाल होना चाहिए। बच्चे जब छोटे होते हैं तो अपने आसपास के माहौल से बहुत जल्दी प्रभावित होते हैं। इसी दौरान उनका सामाजिक और भावनात्मक विकास भी होता है। बचपन में मिले अनुभव ही आगे चलकर उनकी सोच, सेहत, करियर और पूरी जिंदगी को आकार देते हैं।

लेकिन, आज के समय में बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और उपेक्षा की घटनाएं आम हो गई हैं। अक्सर यह उपेक्षा किसी एक कारण से नहीं होती, बल्कि इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं, जैसे – परिवार का माहौल, माता-पिता की मानसिक स्थिति, गरीबी, समाज में फैली समस्याएं और कुछ मामलों में सरकारी नीतियों की कमी। जिस समाज में बच्चों की उपेक्षा और उनसे दुर्व्यवहार ज्यादा होता है, वहां अपराध और हिंसा के मामले भी बढ़ जाते हैं।

ADVERTISEMENTS

इस लेख में हम समझेंगे कि बच्चों की उपेक्षा क्या है, इसके क्या असर होते हैं, इसे पहचानने के तरीके क्या हैं, और इसे रोकने के लिए आप क्या कर सकते हैं।

बच्चों की उपेक्षा क्या है?

जब किसी बच्चे की शुरुआती जरूरतें पूरी नहीं की जाती हैं, तो इसे बच्चों की उपेक्षा कहा जाता है। इसका मतलब है कि बच्चे को सही पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं या सुरक्षित माहौल नहीं मिलता। इसके अलावा, अगर माता-पिता बच्चे की देखभाल और जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं, तो यह भी उपेक्षा की श्रेणी में आता है।

ADVERTISEMENTS

बच्चों की उपेक्षा सिर्फ शारीरिक जरूरतों तक सीमित नहीं होती। अगर बच्चे को प्यार, दुलार और भावनात्मक सहारा नहीं मिलता, तो यह भी उपेक्षा मानी जाती है। इससे बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। साथ ही, उसका शारीरिक और मानसिक विकास भी रुक सकता है।

बच्चों की उपेक्षा के कारण

बच्चों की उपेक्षा कई वजहों से हो सकती है। ये समस्याएं अक्सर माता-पिता या परिवार से जुड़ी होती हैं। कुछ मुख्य कारण नीचे बताए गए हैं:

ADVERTISEMENTS

  • गरीबी
  • माता-पिता द्वारा शराब या नशीली दवाओं का दुरुपयोग
  • माता-पिता अगर डिप्रेशन, बेरोजगारी या किसी बड़े जीवन संकट से जूझ रहे हैं, तो इसका असर बच्चों पर पड़ता है। वो उन्हें अनजाने में नजरअंदाज कर सकते हैं या उनके साथ कठोर व्यवहार कर सकते हैं।
  • जो लोग अपने बचपन में खुद उपेक्षा या दुर्व्यवहार का शिकार रहे हैं, वे इसे सामान्य मान लेते हैं और अपने बच्चों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करने लगते हैं।

बच्चों की उपेक्षा के लक्षण और संकेत

बच्चों की उपेक्षा को पहचानने के लिए इसके संकेतों को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है – शारीरिक और भावनात्मक। इन संकेतों को स्कूल या घर के बाहर के माहौल में भी देखा जा सकता है।

1. शारीरिक संकेत

  • अगर बच्चा अपने उम्र के हिसाब से शारीरिक, सामाजिक या शैक्षणिक रूप से धीमा विकास कर रहा है, तो यह एक संकेत हो सकता है। जैसे, स्कूल में पढ़ाई में कमजोर प्रदर्शन या पहले सीखे हुए कौशल को भूल जाना।
  • बच्चे का वजन और लंबाई उसकी उम्र के अनुसार न बढ़ना उपेक्षा का लक्षण हो सकता है। यह अक्सर कुपोषण या घर में सही देखभाल की कमी के कारण होता है।
  • बच्चे के शरीर पर ऐसे चोट के निशान या घाव हों, जिनका कोई ठोस कारण न बताया जा सके या जो शरीर के छुपे हुए हिस्सों (जैसे जननांग, बांह के अंदरूनी हिस्से, कमर) पर हों, तो यह शारीरिक उपेक्षा या दुर्व्यवहार का संकेत हो सकता है। अगर बच्चा चोट का कारण बताने से झिझकता है या जो कारण बताया जाए, वो सही न लगे, तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

2. भावनात्मक और व्यवहार संबंधी संकेत

बच्चों में भावनात्मक उपेक्षा को उनके व्यवहार और मानसिक स्थिति से पहचाना जा सकता है। ये संकेत स्कूल के अंदर और बाहर दोनों जगह दिख सकते हैं। भावनात्मक उपेक्षा के सामान्य लक्षण:

ADVERTISEMENTS

  • बच्चा माता-पिता के बारे में बात करने से डरता है या उनके नाम का जिक्र होते ही घबरा जाता है।
  • बच्चे में आत्मविश्वास की कमी, बेचैनी, या डिप्रेशन के लक्षण दिखाई देते हैं।
  • आत्महत्या के ख्याल
  • बच्चा कहे कि घर पर कोई उसकी देखभाल नहीं करता या आधे समय वह अकेला रहता है।
  • बच्चा पढ़ाई या किसी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता, उसकी एकाग्रता कम हो जाती है।
  • बच्चा दोस्तों और खेल-कूद से दूर रहता है या फिर बिना किसी सवाल के जरूरत से ज्यादा आज्ञाकारी और चुपचाप रहता है।
  • बच्चा घर जाने से बचने की कोशिश करता है।

बच्चों की उपेक्षा के प्रकार

बच्चों की उपेक्षा सिर्फ उन्हें अकेला छोड़ने या उनकी देखभाल न करने तक सीमित नहीं है। इसके कई अलग-अलग प्रकार होते हैं, जिन्हें समझना जरूरी है।

1. भावनात्मक उपेक्षा

जब माता-पिता अपने करियर या काम की व्यस्तता के कारण बच्चों की भावनाओं और मानसिक जरूरतों पर ध्यान नहीं दे पाते, तो इसे भावनात्मक उपेक्षा कहा जाता है। कभी-कभी माता-पिता बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए उन्हें प्यार और दुलार से दूर रखते हैं, जो गलत है। अगर माता-पिता बच्चों की भावनाओं, मानसिक समस्याओं, या उनकी खुशियों और परेशानियों को नजरअंदाज करते हैं, तो यह भी भावनात्मक उपेक्षा का हिस्सा है।

ADVERTISEMENTS

2. शैक्षणिक उपेक्षा

शैक्षणिक उपेक्षा तब होती है जब माता-पिता बच्चों की पढ़ाई के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं देते या उनकी शिक्षा को गंभीरता से नहीं लेते। बच्चों की पढ़ाई के खर्च को नजरअंदाज करना, घर पर ऐसा माहौल न देना जो उनकी पढ़ाई में मदद करे। अगर बच्चा स्कूल न जाए और माता-पिता इसे नजरअंदाज करें या अगर बच्चा सीखने में दिक्कत महसूस कर रहा हो और उसे किसी विशेष सहायता के लिए न भेजा जाए।

3. शारीरिक उपेक्षा

शारीरिक उपेक्षा में बच्चों की बुनियादी जरूरतों और सुरक्षा की अनदेखी होती है। बच्चों को अकेले, असुरक्षित जगहों पर छोड़ देना। बीमार बच्चे को बिना इलाज के छोड़ देना या उसे सही दवाई और देखभाल न देना। बच्चों को भूखा रखना, साफ-सफाई का ध्यान न रखना, या उन्हें पहनने के लिए पर्याप्त कपड़े न देना। बच्चों को ऐसे माहौल में बढ़ने देना जहां नशा या शराब का प्रभाव हो।

ADVERTISEMENTS

बच्चों की उपेक्षा के प्रभाव

अगर बच्चों की उपेक्षा को समय रहते नहीं पहचाना और रोका जाए, तो इसके दूरगामी और गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यह न केवल बच्चे के बचपन को प्रभावित करता है, बल्कि बड़े होने पर उनके व्यक्तित्व और सोचने-समझने के तरीके को भी बदल सकता है।

1. रिश्तों में समस्याएं

जो छोटे बच्चे और नवजात बच्चे दुर्व्यवहार और उपेक्षा का शिकार होते हैं, उन्हें देखभाल करने वालों के साथ जुड़ने में समस्या होती है। ऐसे बच्चों के लिए देखभाल करने वालों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है, जबकि इन देखभाल करने वालों को बच्चों को सुरक्षा और प्यार देने के लिए होना चाहिए।

ADVERTISEMENTS

यह बाद में व्यक्तिगत रिश्तों की समस्याओं का कारण बन सकता है, जैसे कि सामाजिक बातचीत से पीछे हटना, समुदायों में सक्रिय रूप से भाग लेने से बचना, दोस्तों के साथ घुल-मिल कर बातचीत करने में परेशानी होना और इसी तरह की समस्याएं जो लंबे समय तक बच्चे की उपेक्षा से जुड़ी होती हैं। ऐसे बच्चे बातचीत करने में भी कठिनाई महसूस कर सकते हैं क्योंकि उन्हें पर्याप्त देखभाल और ध्यान नहीं मिलता।

2. सीखने और विकास में समस्याएं

उपेक्षा झेलने वाले बच्चों को स्कूल में ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होती है। वे पढ़ाई में भी पीछे रह जाते हैं, अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाते और साथ ही अपने सहपाठियों के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन करते हैं। इन बच्चों में भाषा और बोलने के विकास में देरी, गणित और पढ़ाई में खराब प्रदर्शन आम होता है।

ADVERTISEMENTS

3. मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं

ऐसे बच्चे पीटीएसडी (पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर), एडीएचडी (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर), चिंता, तनाव, और डिप्रेशन जैसी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। “कांप्लेक्स ट्रॉमा” जैसी समस्याएं, जिसमें बार-बार मानसिक और भावनात्मक चोट लगने का असर होता है। कुछ बच्चों को खाने की समस्याएं जैसे बहुत कम खाना (एनोरेक्सिया) या ज्यादा खाना भी हो सकती हैं।

4. आत्महत्या के विचार

जो बच्चे यौन शोषण का शिकार होते हैं, उनमें शर्म और अपराध बोध की भावना घर कर जाती है। इसका असर इतना गहरा हो सकता है कि उनके मन में आत्महत्या के विचार आने लगते हैं।

ADVERTISEMENTS

5. नशे की लत

बचपन में भावनात्मक उपेक्षा झेलने वाले बच्चे अक्सर नशे की ओर आकर्षित हो जाते हैं। जब उन्हें अपनी भावनाओं को साझा करने का कोई रास्ता नहीं मिलता, तो वे शराब, सिगरेट, या ड्रग्स का सहारा लेते हैं ताकि अपनी भावनात्मक तकलीफ को भुला सकें।

6. व्यवहार संबंधी समस्याएं

जिन बच्चों के परिवार में शिक्षा का स्तर कम हो या जहां नशे का माहौल हो, वे अक्सर व्यवहार संबंधी समस्याओं का सामना करते हैं। इनमें चिंता (एंग्जायटी), एडीएचडी (ध्यान न दे पाने की समस्या), आत्मसम्मान की कमी, और समाज से कटे-कटे रहने जैसे लक्षण हो सकते हैं। बाहरी समस्याओं में जरूरत से ज्यादा एक्टिव या आक्रामक होना भी शामिल है, जो लंबे समय तक उपेक्षा का नतीजा हो सकता है।

ADVERTISEMENTS

7. हिंसा और अपराध

शोध बताता है कि जिन बच्चों ने बचपन में शारीरिक हिंसा या दर्द सहा है, वे बड़े होकर दूसरों के प्रति आक्रामक हो सकते हैं। ऐसे बच्चे युवावस्था में हिंसा और अपराधों में शामिल हो सकते हैं। घरेलू हिंसा और यौन शोषण के कारण किशोरावस्था में गर्भधारण, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, और नशे की लत जैसी समस्याएं देखी जा सकती हैं।

8. शारीरिक स्वास्थ्य समस्याएं

उपेक्षा के कारण बच्चों को दिमागी चोट, सुनने में समस्या, और रीढ़ की हड्डी में चोट जैसी समस्याएं हो सकती हैं। “शेकेन बेबी सिंड्रोम” जैसी स्थिति, जिसमें बच्चे को जोर से झटकने से गंभीर चोटें लगती हैं, यह भी उपेक्षा का नतीजा हो सकती है। कई बार ऐसी उपेक्षा बच्चों की मौत का कारण बन जाती है।

ADVERTISEMENTS

9. बेघर होना

जिन बच्चों को घर में प्यार और सुरक्षा नहीं मिलती, वे बड़े होकर खुद को घर से जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते। 18 साल की उम्र के बाद जब उन्हें किसी संस्थान या ‘आउट-ऑफ-होम केयर’ से बाहर होना पड़ता है, तो उनके पास सामाजिक समर्थन, रोजगार, या शिक्षा के साधन नहीं होते, जिससे वे बेघर हो सकते हैं। घरेलू हिंसा और उपेक्षा भी बच्चों को घर छोड़ने पर मजबूर कर सकती है।

10. घातक दुर्व्यवहार

कई बच्चे गंभीर दुर्व्यवहार के कारण जान गंवा देते हैं, जैसे गिरने, शारीरिक चोट, या माता-पिता द्वारा की गई हिंसा। ऐसे मामलों की अक्सर रिपोर्ट नहीं होती क्योंकि सही जांच और पोस्टमार्टम नहीं किया जाता।

ADVERTISEMENTS

बच्चों की उपेक्षा का निदान और इलाज कैसे किया जाता है?

बच्चों की उपेक्षा का निदान करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसके स्पष्ट शारीरिक चोट के लक्षण नहीं होते। यह अक्सर तब पहचानी जाती है जब बच्चे में कुछ लक्षण नजर आते हैं और अन्य कारणों को नकारा जाता है। उदाहरण के तौर पर, डॉक्टर यह देख सकते हैं कि बच्चा ठीक से नहीं बढ़ रहा या उसके चेहरे पर कोई भावनात्मक प्रतिक्रिया नहीं दिखाई देती। वे यह भी महसूस कर सकते हैं कि माता-पिता बच्चे की देखभाल में पूरी तरह से लगे नहीं हैं, जिससे यह पता चलता है कि बच्चे को भावनात्मक रूप से उपेक्षित किया जा रहा है।

इलाज का ध्यान इस बात पर होता है कि बच्चा सुरक्षित और समर्थित हो। इसमें बच्चे को भावनात्मक रूप से ठीक करने के लिए थेरेपी देना और कभी-कभी उसके रहने की स्थिति को सुधारना शामिल हो सकता है। माता-पिता को भी मदद मिल सकती है, जैसे बच्चों की बेहतर देखभाल के तरीके सीखना। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चा स्वस्थ और अच्छे से देखभाल में रहे।

ADVERTISEMENTS

बच्चों की उपेक्षा की रोकथाम

बच्चों की उपेक्षा को जल्दी पहचानकर रोकना बहुत जरूरी है और इसके लिए शिक्षा और परिवारों को सही तरीके से सपोर्ट देना मददगार साबित हो सकता है। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे हम बच्चों की उपेक्षा और दुर्व्यवहार को घरों में जल्दी रोक सकते हैं:

  • बच्चों को शुरू से अच्छी शिक्षा देना और माता-पिता को यह सिखाना कि वे जीवन के तनावपूर्ण हालात से कैसे निपट सकते हैं, परिवार की योजना कैसे बनाएं, और बच्चों के लिए एक सुरक्षित और प्यार भरा वातावरण कैसे तैयार करें। ऐसे कार्यक्रमों से परिवारों को मदद मिलेगी जो माता-पिता को मानसिक और भावनात्मक समर्थन देंगे, जिससे वे बच्चों की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकें।
  • माता-पिता को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं जैसे डिप्रेशन, चिंता और अन्य मानसिक समस्याओं के लिए समर्थन देने से उनके तनाव को कम किया जा सकता है। जब माता-पिता मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं, तो वे अपने बच्चों के लिए बेहतर देखभाल और प्यार प्रदान कर सकते हैं।
  • समाज में बच्चों की उपेक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत जरूरी है। जब लोग इस बारे में जानेंगे, तो वे बच्चों की रक्षा के लिए कदम उठा सकेंगे। सरकार को इस मुद्दे पर नीतियां बनानी चाहिए और उन कार्यक्रमों को सपोर्ट करना चाहिए जो गरीबी, कुपोषण, और घरेलू दुर्व्यवहार जैसे कारणों से बच्चों की उपेक्षा को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। जब समाज पूरी तरह से इस मुद्दे को समझेगा, तो उपेक्षा को शुरुआती दौर में ही रोका जा सकता है। इसके लिए बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है, और हमें सामूहिक प्रयासों के जरिए इसे रोकने के लिए काम करना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. गरीबी बच्चों की उपेक्षा में कैसे भूमिका निभाती है?

गरीबी बच्चों की उपेक्षा का एक बड़ा कारण बन सकती है, क्योंकि गरीब माता-पिता अपने बच्चों की बुनियादी जरूरतों जैसे खाना, रिहाइश, स्वास्थ्य देखभाल, और शिक्षा को पूरा करने में कठिनाई महसूस करते हैं। आर्थिक दबाव के कारण वे बच्चों को जरूरी चीजें नहीं दे पाते, जिससे उपेक्षा होती है।

ADVERTISEMENTS

2. क्या बच्चों की उपेक्षा को ठीक किया जा सकता है?

हालांकि बच्चों की उपेक्षा के प्रभाव लंबे समय तक रह सकते हैं, लेकिन यदि जल्दी मदद दी जाए, काउंसलिंग की जाए और उन्हें एक सहायक वातावरण मिले, तो कुछ नुकसान को ठीक किया जा सकता है। थेरेपी, सामाजिक समर्थन और नियमित देखभाल बच्चों को फिर से विश्वास बनाने, अच्छे रिश्ते विकसित करने और उनकी सेहत सुधारने में मदद कर सकती हैं।

3. क्या किसी विशेष उम्र के बच्चों की उपेक्षा होने की ज्यादा संभावना होती है?

जी हां, छोटे बच्चे और नवजात बच्चे विशेष रूप से उपेक्षा के लिए अधिक संवेदनशील होते हैं क्योंकि वे शारीरिक और भावनात्मक जरूरतों के लिए पूरी तरह से माता-पिता पर निर्भर होते हैं। इस उम्र में उपेक्षा से बच्चों के विकास पर गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि इस समय मस्तिष्क सहित शारीरिक विकास महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, बड़े बच्चे और किशोर भी प्रभावित हो सकते हैं, खासकर जब बात भावनात्मक और शैक्षिक उपेक्षा की हो।

ADVERTISEMENTS

बच्चों का दुर्व्यवहार और उपेक्षा कई कारणों का परिणाम हो सकते हैं, या फिर यह अकेले माता-पिता के कारण भी हो सकता है। बच्चों और माता-पिता को शिक्षित करना और इस स्थिति के बारे में समुदाय में जागरूकता फैलाना बच्चों की उपेक्षा को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। शिक्षा की बात करें तो, यह सुनिश्चित करना कि बच्चों और माता-पिता को जरूरी शिक्षा मिले, उपेक्षा को रोकने के लिए अहम कारण माना जाता है। यदि माता-पिता को बच्चों की मानसिक देखभाल में मुश्किलें आ रही हैं, तो काउंसलिंग और थेरेपी की मदद लेना भी एक अच्छा उपाय हो सकता है।

References/Resources:

ADVERTISEMENTS

  1. Neglect; National Society for the Prevention of Cruelty to Children; https://www.nspcc.org.uk/what-is-child-abuse/types-of-abuse/neglect/
  2. Child Abuse and Neglect; Child Welfare Information Gateway; https://www.childwelfare.gov/topics/safety-and-risk/child-abuse-and-neglect/?top=86
  3. Gonzalez. D, Mirabal. A. B, McCall. J. D; Child Abuse and Neglect; National Library of Medicine; https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK459146/
  4. Child Abuse and Neglect; HelpGuide.org; https://www.helpguide.org/relationships/domestic-abuse/child-abuse-and-neglect
  5. What is Child Abuse/Neglect?; Administration for Children’s Services; https://www.nyc.gov/site/acs/child-welfare/what-is-child-abuse-neglect.page
  6. About Child Abuse and Neglect; Centers for Disease Control and Prevention; https://www.cdc.gov/child-abuse-neglect/about/index.html
  7. Child Abuse; Abuse Refuge Org; https://abuserefuge.org/child-abuse/?gad_source=1&gclid=EAIaIQobChMIq5HUjN2CiQMVas88Ah3W6CqmEAAYASAAEgIOqfD_BwE
  8. Stirling. J, Gavril. A; Child Abuse and Neglect: AAP Policy Explained; American Academy of Pediatrics; https://www.healthychildren.org/English/safety-prevention/at-home/Pages/What-to-Know-about-Child-Abuse.aspx
  9. Child maltreatment; WHO; https://www.who.int/news-room/fact-sheets/detail/child-maltreatment
समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

4 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

4 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

4 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

4 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

1 month ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

1 month ago