In this Article
यदि आप अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो इस दौरान अपनी डायट का पूरा ध्यान रखती होंगी ताकि बच्चा सुरक्षित व हेल्दी रहे। कुछ माँएं अपनी पूरी केयर करने के लिए बैलेंस्ड डायट का सेवन करती हैं और रोजाना फल भी खाती हैं ताकि बच्चे को उचित मात्रा में न्यूट्रिशन मिल सके। इसमें सबसे बेहतरीन फल पपीते को माना जाता है। इसलिए डायटिशन अक्सर इसे लेने की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें विटामिन व मिनरल भरपूर होते हैं जो दूध की क्वालिटी व मात्रा को प्रभावित करते हैं और डिलीवरी के बाद रिकवरी करने में भी मदद करते हैं। ब्रेस्टफीडिंग माँओं के लिए पपीता खाने के क्या फायदे हैं यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
पपीते में बहुत न्यूट्रिशन होता है इसलिए डिलीवरी के बाद इसे खाना सही है। इस बात का ध्यान रखें कि आप गर्भावस्था के दौरान कच्चा पपीता न खाएं क्योंकि इससे लेबर उत्तेजित हो सकता है। यह फल मीठा होने के बाद भी इसमें शुगर बहुत कम होता है इसलिए यह एक बेहतरीन फूड आइटम है। लैक्टेटिंग माँओं के लिए पपीता एक अच्छा फल है। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको इस फल से एलर्जी न हो और इसे संयमित मात्रा में खाएं।
पपीते में नर्सिंग माँओं के लिए पर्याप्त न्यूट्रिशन होता है। इस फल का नारंगी रंग का गूदा बेहद न्युट्रिश्यस, क्रीमी और मीठा होता है जो इसे कई लोगों का फेवरेट बनाता है। कई जगहों पर इसकी सब्जी बनाई जाती है और यह स्वास्थ्य संबंधी फायदों के लिए लोकप्रिय भी है। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पपीता खाने के कई फायदे हैं, इनमें से मुख्य क्या हैं, आइए जानें;
पपीता खाने से ब्लड वेसल में कोलेस्ट्रॉल नहीं बनता है। इसमें पोटैशियम भरपूर होता है और यह हार्ट रेट व ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इससे दिल की बीमारी होने की संभावनाएं कम होती हैं और सर्कुलेटरी सिस्टम भी ठीक रहता है।
पपीता सेल्यूलाइट का विकास करने में मदद करता है। इसमें डिटॉक्सिफाइंग प्रभाव भी होते हैं व यह फैट को कम करता है। इस फल में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है इसलिए इसमें कोलेस्ट्रॉल बिलकुल भी नहीं होता है और यह वजन को कंट्रोल रखने में मदद करता है।
पके हुए पपीते में स्वास्थ्य संबंधी कई फायदे होते हैं इसलिए ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसे खाना सही है। फ्रेश और पके पपीते में विटामिन ‘सी’ होता है जो एक इम्यून सिस्टम एजेंट है। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं जो इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद करते हैं।
पपीते को लैक्टोजेनिक प्रभावों के लिए भी जाना जाता है जो नर्सिंग माँओं में ब्रेस्टमिल्क को बढ़ाने में मदद करता है। हरा पपीता ज्यादा लैक्टोजेनिक होता है और इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसकी रेसिपीज ट्राई करनी चाहिए।
पपीते में डायट्री फाइबर होता है जो कब्ज व बवासीर से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसका नियमित रूप से सेवन करने से पाचन तंत्र को फायदे मिलते हैं। यह बढे हुए कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और खून में ग्लूकोज को भी नियंत्रित करता है।
स्वादिष्ट पपीते से सिर्फ खाने में टेस्ट ही नहीं मिलता है बल्कि इससे हेल्थ से जुड़े फायदे भी मिलते हैं। कच्चे व हरे पपीते से शरीर में ऑक्सीटोसिन नामक हॉर्मोन्स भी रिलीज होते हैं जिससे माँ के शरीर में दूध का प्रोडक्शन नियंत्रित होता है। यह ब्रेस्टमिल्क में विटामिन और मिनरल बढ़ाने के अलावा इसे फोर्टिफाई भी करता है।
हर महिला को यह समझना चाहिए कि बच्चे की ग्रोथ व डेवलपमेंट माँ की डायट पर निर्भर करती है। वास्तव में पपीता फ्लेवर और स्वास्थ्य संबंधी फायदे प्रदान करता है जो बच्चे के विकास के लिए बहुत जरूरी है। आप सलाद के रूप में भी पका हुआ पपीता खा सकती हैं और डायट में कच्चा पपीता शामिल करने के कई तरीके हैं। इसे कुक करके, कच्चा या करी के रूप में भी खाया जा सकता है। पपीते को डायट में शामिल करने के अनेक तरीके हैं, आइए जानें;
पके पपीते का स्वाद कच्चे पपीते से ज्यादा अच्छा होता है पर मेडिकल नजर से देखा जाए तो दूध पिलाने वाली माँओं को नियमित रूप से कच्चा पपीता खाना चाहिए। कच्चे पपीते में कंसन्ट्रेटेड एन्जाइम्स और मिनरल होते हैं इसलिए यह ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माँओं के लिए ज्यादा हेल्दी है।
पके हुए पपीते के विपरीत कच्चे पपीते का स्वाद बहुत अच्छा नहीं होता है। कई लोग अजीब स्वाद के कारण इसे खाना पसंद नहीं करते हैं पर इसमें मौजूद न्यूट्रिशन वैल्यू के कारण इसे नजरअंदाज भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए वे इसे अन्य सब्जियों के साथ सूप, स्ट्यू, करी, सलाद आदि के रूप में खाते हैं या फ्राई करते हैं।
स्तनपान कराने वाली जिन माँओं को पपीते से थोड़ी बहुत एलर्जी होती है वे पकाया हुआ पपीता खाती हैं। कच्चे पपीते को पकाने से प्रोटीन में केमिकल बदलाव होते हैं जिसकी वजह से एलर्जिक रिएक्शन होता है। एलर्जी को ठीक करने के लिए आप मेडिकल सलाह भी ले सकती हैं।
यद्यपि नर्सिंग मांओं को पपीता खाने की सलाह दी जाती है पर इसे खाने से पहले आप निम्नलिखित सावधानियां जरूर बरतें, आइए जानें;
पपीता खाने से कभी-कभी सेंसिटिव मांओं को गंभीर रूप से एलर्जी हो जाती है। जिन महिलाओं को लैटेक्स से एलर्जी है उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए या यह फल बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए। पपीते के छिलके में एन्जाइम्स होते हैं जिसकी वजह से महिलाओं को एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। यदि आप बच्चे को दूध पिलाती हैं तो आपको इससे संबंधित पूरी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इससे नर्सिंग माँओं के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है जिससे बच्चे को भी हानि हो सकती है।
पपीते में बहुत सारे न्यूट्रिशनल गुण होते हैं इसलिए इसे एक अद्भुत फल माना जाता है। पर यदि इसे खाने से आपको निम्नलिखित कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें;
पपीता खाने से स्तनपान में कई फायदे मिलते हैं जिसकी वजह से यह फल ब्रेस्टफीड कराने वाली माँओं का फेवरेट हो चुका है। इस फल में भरपूर न्यूट्रिशन होता है जिसे डिलीवरी के बाद की डायट में शामिल करने से माँ और बच्चे को बेहतर फायदे मिलते हैं। पर दुर्भाग्य से सभी मांएं इसका सेवन नहीं कर सकती हैं। हालांकि यदि आप पपीता खाना चाहती हैं तो पहले डॉक्टर से चर्चा करें।
यह भी पढ़ें:
क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अनानास खाना सही है?
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ग्रीन टी पीना- क्या यह सुरक्षित है?
क्या गर्भावस्था और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान त्रिफला का सेवन करना चाहिए?
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…
जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…
भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…
शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…
शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…
ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…