In this Article
वजाइनल डिलीवरी की तुलना में सी-सेक्शन सर्जरी से हुई डिलीवरी से रिकवरी में ज्यादा समय लगता है। हॉस्पिटल से घर वापस आने के बाद आपको गुनगुने पानी से नहाने की इच्छा होगी। इस लेख में बताया गया है की सिजेरियन डिलीवरी के बाद नहाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सी-सेक्शन के बाद, आप हल्का शॉवर ले सकती हैं। याद रखें कि चीरे के आसपास रगड़ें नहीं। यदि आपके घाव पर बैंडेज लगी हुई है, तो आपके गायनेकोलॉजिस्ट आपको नहाने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करने के लिए कह सकते हैं।
सिजेरियन सर्जरी के तुरंत बाद नहाने के लिए स्ट्रिक्टली मना किया जाता है। कट को ठीक होने में लगभग एक सप्ताह लगेगा। यदि टांके गीले हो जाते हैं, तो घाव में इन्फेक्शन हो सकता है जिससे आगे जाकर दूसरे कॉम्प्लीकेशन्स हो सकते हैं। उस जगह को धोने से पहले यह जरूरी है कि घाव को कवर करने के लिए उपयोग की जाने वाली स्टराइल स्ट्रिप्स खुद से निकल जाएं। इस बारे में अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
सी-सेक्शन के बाद नहाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:
हो जरूरी नहीं कि आप सिजेरियन डिलीवरी के फेवर में हों, लेकिन कुछ परिस्थितियां इसे आवश्यक बना सकती हैं। फिर भी, पॉजिटिव रहकर बच्चे के विकास और हेल्दी ग्रोथ पर फोकस करना मातृत्व की शुरुआत करने की सही कुंजी है।
यह भी पढ़ें:
सिजेरियन के घाव में इन्फेक्शन
सी सेक्शन प्रसव के बाद पहली माहवारी और मासिक धर्म
नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…
मोक्ष प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होने…
भारतीय मुस्लिम बच्चियों के नाम रखने की जब बात आती है, तो हो सकता है…
एक बच्चे का नाम जितना सुनने में अच्छा होना चाहिए उतना ही उसका अर्थ भी…
हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…
आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…