In this Article
वजाइनल डिलीवरी की तुलना में सी-सेक्शन सर्जरी से हुई डिलीवरी से रिकवरी में ज्यादा समय लगता है। हॉस्पिटल से घर वापस आने के बाद आपको गुनगुने पानी से नहाने की इच्छा होगी। इस लेख में बताया गया है की सिजेरियन डिलीवरी के बाद नहाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सी-सेक्शन के बाद, आप हल्का शॉवर ले सकती हैं। याद रखें कि चीरे के आसपास रगड़ें नहीं। यदि आपके घाव पर बैंडेज लगी हुई है, तो आपके गायनेकोलॉजिस्ट आपको नहाने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करने के लिए कह सकते हैं।
सिजेरियन सर्जरी के तुरंत बाद नहाने के लिए स्ट्रिक्टली मना किया जाता है। कट को ठीक होने में लगभग एक सप्ताह लगेगा। यदि टांके गीले हो जाते हैं, तो घाव में इन्फेक्शन हो सकता है जिससे आगे जाकर दूसरे कॉम्प्लीकेशन्स हो सकते हैं। उस जगह को धोने से पहले यह जरूरी है कि घाव को कवर करने के लिए उपयोग की जाने वाली स्टराइल स्ट्रिप्स खुद से निकल जाएं। इस बारे में अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
सी-सेक्शन के बाद नहाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:
हो जरूरी नहीं कि आप सिजेरियन डिलीवरी के फेवर में हों, लेकिन कुछ परिस्थितियां इसे आवश्यक बना सकती हैं। फिर भी, पॉजिटिव रहकर बच्चे के विकास और हेल्दी ग्रोथ पर फोकस करना मातृत्व की शुरुआत करने की सही कुंजी है।
यह भी पढ़ें:
सिजेरियन के घाव में इन्फेक्शन
सी सेक्शन प्रसव के बाद पहली माहवारी और मासिक धर्म
नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…
क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…
हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…
हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…
इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…
बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…