कार का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए

कार का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए

बच्चों के सबसे पसंदीदा खिलौनों में से एक होती है कार। यदि आपने उन्हें अपनी कार के साथ खेलते हुए देखा है तो आपको पता होगा कि पूरे घर में कार चलाते हुए एक बच्चा कितना उत्साहित रहता है। अगर आपका बच्चा भी उनमे से एक है और जब उसे कार इतनी ही पसंद है तो सिर्फ टॉय कार से खेलना ही क्यों? बच्चा कार की ड्रॉइंग और तरह-तरह के रंगों से पेंटिंग भी बना सकता है। 

क्या आप सोच रही हैं कि बच्चे के लिए आसान सी कार कैसे ड्रॉ करें? यहाँ पर कार ड्रॉ करने की स्टेप बाई स्टेप गाइड दी हुई है, जानने के लिए आगे पढ़ें। 

कार ड्रॉ करने के लिए आवश्यक चीजें 

  • ए4 साइज प्लेन ड्रॉइंग पेपर / प्लेन वाइट शीट 
  • पेंसिल 
  • इरेजर 
  • स्केल 
  • कलर्स (क्रेयॉन्स, वॉटर कलर या स्केच पेन)

बच्चों के लिए कार की ड्रॉइंग बनाने के 10 आसान स्टेप्स 

स्टेप 1: हॉरिजॉन्टल लाइन और उसके ऊपर सर्किल ड्रॉ करें

स्केल का उपयोग करके ए4 साइज के ड्रॉइंग पेपर के निचले हिस्से में एक हॉरिजॉन्टल लाइन ड्रॉ करें। अब लाइन के ऊपर बिलकुल वैसे ही दो सर्किल ड्रॉ करें जैसा पिक्चर में दिया गया है। 

स्टेप 1: हॉरिजॉन्टल लाइन और उसके ऊपर सर्किल ड्रॉ करें

स्टेप 2. दो बड़े सर्किल के अंदर छोटे सर्किल ड्रॉ करें 

अब आप कार के टायर जैसे बड़े सर्किल के अंदर वैसा ही एक सर्किल बनाएं जैसा पिक्चर में दिया है। इसे हम पहिए का बैरल कहते हैं। 

स्टेप 2. दो बड़े सर्किल के अंदर छोटे सर्किल ड्रॉ करें 

स्टेप 3: दोनों सर्किल के अंदर तीसरे सर्किल का सेट ड्रॉ करें 

हर टायर के बीच में एक छोटा सर्कल बनाएं। इस समय ड्रॉइंग डरावनी आंखों जैसी लगेगी पर विश्वास करें यह बच्चे की कार है। हम इसे आपके लिए आसान बना रहे हैं। वैसे यह छोटे सर्किल सेंटर कैप्स हैं। 

स्टेप 3: दोनों सर्किल के अंदर तीसरे सर्किल का सेट ड्रॉ करें 

स्टेप 4: सबसे अंदर वाले सर्किल से लेकर दूसरे सर्किल तक कई लाइन ड्रॉ करें 

हर टायर के सबसे अंदर वाले और दूसरे गोले के अंत में पांच एक जैसी लाइन बनाएं। ये लाइन टायर के स्पोक्स हैं। इन लाइन को बनाने के लिए आप स्केल का उपयोग भी कर सकती हैं। 

स्टेप 4: सबसे अंदर वाले सर्किल से लेकर दूसरे सर्किल तक कई लाइन ड्रॉ करें 

स्टेप 5: दोनों टायर को दो हॉरिजॉन्टल लाइन से जोड़ें 

अब दो हॉरिजॉन्टल लाइन से टायर को कनेक्ट करें। यहाँ भी स्केल का उपयोग करें। इन लाइन से कार का बेस बनेगा। यह ड्रॉइंग आपको चश्मे जैसी लगेगी। 

स्टेप 5: दोनों टायर को दो हॉरिजॉन्टल लाइन से जोड़ें 

स्टेप 6: टायर के साइड से दो रेक्टैंगल ड्रॉ करें 

अब आप पिक्चर में देख कर टायर के साइड में एक दूसरे से बाहर निकलते हुए दो आयत यानी रेक्टेंगल ड्रॉ करें।

स्टेप 6: टायर के साइड से दो रेक्टैंगल ड्रॉ करें 

स्टेप 7: कार की बॉडी ड्रॉ करें 

ड्रॉइंग के इस पार्ट को आसान बनाने के लिए हमने इसे तीन भागों में विभाजित किया है, आइए जानें;

  1. पहले ड्रॉइंग पेपर के लेफ्ट साइड से और रेक्टेंगल के ऊपर से लेकर एक कर्व्ड लाइन ड्रॉ करें जो राइट हैंड साइड के टायर पर खत्म होगी। इस कर्व के सामने का भाग कार का हुड होगा। 
  2. फिर कार के रियर को जोड़ने के लिए आप रेक्टेंगल के सीधे अंत में एक कर्व्ड लाइन वहाँ तक ड्रॉ करें जहाँ पर पहली लाइन खत्म होती है। यह कार का ट्रंक पार्ट है। 
  3. अब ऊपरी हिस्से में एक सेमी-सर्कल ड्रॉ करें। इसके लिए उस पॉइंट से शुरू करें जहाँ पर पहली दो कर्व्ड लाइन मिली थीं और पहले पहिए के अंत तक ड्रॉ करें। यह आपने कार की विंड शील्ड और छत बनाई है। 

स्टेप 7: कार की बॉडी ड्रॉ करें 

स्टेप 8: कार का दरवाजा और हेडलाइट ड्रॉ करें 

अब कार का दरवाजा और हेडलाइट ड्रॉ करें। इस स्टेप में पिक्चर में देख कर कार के बीचों बीच में दो हल्के कर्व बनाएं। हैंडल की दूसरी लाइन के पास एक छोटा रेक्टेंगल ड्रॉ करें इससे कार पूरी बन जाएगी। 

(कार की हेडलाइट ड्रॉ करना बहुत आसान है। कार के हुड पर ओवल ड्रॉ करें (कर्व ड्राइंग पेपर के बिलकुल लेफ्ट में होना चाहिए)।

स्टेप 8: कार का दरवाजा और हेडलाइट ड्रॉ करें 

स्टेप 9: दो क्वाड्रेंट्स से खिड़कियां बनाएं 

कार की खिड़की बनाने के लिए एक बड़ा और एक छोटा क्वाड्रेंट ड्रॉ करें। सीधी लाइन बनाने के लिए स्केल का उपयोग कर सकते हैं। इसे आप पिक्चर में बनाई हुई जैसी ही ड्रॉ करें। 

स्टेप 9: दो क्वाड्रेंट्स से खिड़कियां बनाएं 

स्टेप 10: इसे कलर करें 

अरे वाह कार बहुत अच्छी बन चुकी है! अब इसमें अपना फेवरेट रंग भरें। 

स्टेप 10: इसे कलर करें 

ऊपर बताई हुई आसान सी गाइड से आप अपने बच्चे को कार ड्रॉ करना सिखा सकती हैं। बच्चे के साथ ड्रॉइंग करना और उसे सिखाना वास्तव में बहुत मजेदार होता है। आप बच्चे को रंगों का उपयोग करके कार को डिजाइन करने के लिए प्रेरित करें। बच्चा कुछ भी सीख सकता है बस आप उसे अपनी इच्छाओं को समझने का मौका दें। 

यह भी पढ़ें:

तितली का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए
शेर का चित्र ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए
सेब (एप्पल) का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए