In this Article
सभी नवजात शिशु गंजे नहीं पैदा होते हैं, कुछ बच्चों के बहुत ज्यादा बाल होते हैं, लेकिन उनके बालों का टेक्सचर और कलर एक साल के अंदर बदल जाता है। यहाँ तक कि शिशु छह महीने का होने तक उसके पूरे बाल झड़ सकते हैं, लेकिन यह फिर से बढ़ जाते हैं। लेकिन आपके बच्चे के बाल घने हों या नहीं, उसके बालों को नियमित रूप से ब्रश करने से काफी फायदे होते हैं? आइए जानते हैं!
चूंकि बच्चे की त्वचा, सिर और शरीर के बाकी अंग बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए पेरेंट्स का यह सवाल करना जायज है कि क्या वो अपने बच्चों के बालों को ब्रश कर सकते हैं। क्योंकि ब्रश करने से बच्चे को चोट लगने खतरा होता है, इस कारण उनसे इस सवाल की उम्मीद की जाती है। हालांकि, आप यह जानकर बेहतर फील करेंगी कि बच्चे के बालों को कंघी करने से कितना फायदा होता है। नीचे आपको इसके कुछ फायदे दिए गए हैं:
शिशु के बालों को सॉफ्ट ब्रिसल वाले बेबी ब्रश से कंघी करने से सिर की त्वचा का ब्लड फ्लो बढ़ता है। जिससे, हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
अपने बच्चे के बालों को हल्के हाथों से ब्रश या कंघी करने से ये उसे थेराप्यूटिक फीलिंग मिलती है, जिससे वो रिलैक्स महसूस करता है। जब आप बच्चे को सुलाने का प्रयास कर रही हों तो यह और भी मददगार साबित होता है।
जब आप बेबी के बालों को ब्रश करती हैं, तो आप उसके उसके स्कैल्प की मालिश करती हैं। बच्चे को फील होता है कि आप उसे लाइट मसाज दे रही हैं, जो उसे रिलैक्स करने में मदद करता है। मसाज करने से बच्चे का नर्वस सिस्टम बेहतर रूप से कार्य करता है। इससे आगे चलकर उसका सेंट्रल नर्वस सिस्टम स्ट्रांग होकर बच्चे का ब्रेन हेल्दी रहता है।
नवजात शिशुओं के सिर की त्वचा पहले कुछ महीनों में पपड़ीदार, रूखी होती है, जिसे क्रैडल कैप कहते हैं। हालांकि इस स्थिति से बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है और यह अपने आप ही ठीक हो जाती है।
बच्चे को रोजाना कंघी करने से परतदार त्वचा को साफ करने में मदद मिलेगी और यहाँ तक कि उसे फिर से क्रैडल कैप होने की संभावना कम हो रहेगी।
अपने बच्चे को एक्स्ट्रा क्यूट लुक देने में कोई बुराई नहीं है, खासकर जब वह बिखरे बालों के साथ अपनी नींद ले रहा हो। शिशु के बालों को कोंब करने से वो अच्छे से सेट हो जाते हैं और इससे वह अच्छी तरह से सजा संवरा दिखता है।
आप किसी भी समय बच्चे के बालों को कंघी करना शुरू कर सकती हैं। ऐसी कोई विशेष उम्र नहीं है जिसमें आप उसके बालों को ब्रश करना शुरू करें, लेकिन याद रखें कि शिशुओं के बालों को कंघी करने के लिए सॉफ्ट ब्रिसल वाले हेयर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बेबी की त्वचा पर कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
आपके बच्चे का स्कैल्प बहुत नाजुक होता है और इसीलिए आपको उसके बालों को ब्रश करने के दौरान बहुत खयाल रखना चाहिए। यदि आपको बेबी के बालों में कंघी करने को लेकर कोई शंका या दुविधा है, तो नीचे दी गई टिप्स पढ़ें, जिसमें आपको बताया गया है कि छोटे बच्चों के बालों को कैसे ब्रश करें।
सॉफ्ट ब्रिसल का उपयोग करें और चौड़े दाँतों वाली कंघी से अपने बच्चे के बालों को ब्रश करें। याद रखें कि जितना हो सके बच्चे के बालों को धीरे-धीरे ब्रश करें, ताकि उसे कोई परेशानी न हो।
छोटे बच्चों के बाल और सिर पहले एक साल में बहुत नाजुक होते हैं। बेबी के बालों को कंघी करने से उसे कई और भी फायदे होते हैं, लेकिन आपको यह समझने की जरूरत है कि इसके लिए आपको ठीक से केयर और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। एक बार जब आप शिशु के बालों को ठीक से ब्रश करना सीख जाएं, तो दिन में दो बार उसके बालों को संवारें।
यह भी पढ़ें:
शिशु के बालों को कैसे धोएं
बच्चों के बाल बढ़ाने के 10 आसान उपाय
घने बालों के लिए बच्चे का सिर मुंडवाना – तथ्य या मिथक
गणित की पढ़ाई की शुरुआत में 2 का पहाड़ा बच्चों के लिए बहुत जरूरी होता…
सीलिएक रोग एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो बच्चों और बड़ों दोनों को प्रभावित कर सकती…
गिलहरी की कहानी में बताया गया है कि कैसे एक मुनी ने अपनी विद्या की…
पति कौन है, यह विक्रम बेताल की दूसरी कहानी है। यह कहानी एक गणपति नामक…
इस कहानी में एक ऐसे लकड़हारे के बारे में बताया गया है, जिसकी ईमानदारी और…
खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…