In this Article
जब शिशु खड़े होना और चलना शुरू करते हैं, तो यह उनके डेवलपमेंट का एक माइलस्टोन होता है। हालांकि कभी-कभी बच्चों में बोड लेग्स या नॉक्ड घुटनों (बोड लेग्स का उल्टा) की समस्या होती है। अगर आपके बच्चे में यह हेल्थ प्रॉब्लम दिखती है, तो यहां पर बच्चों के पैरों के झुके या मुड़े होने जिसे टेढ़ी टांगें भी कह सकते हैं, के बारे में हर वह जानकारी दी गई है, जो आपको पता होनी चाहिए।
शिशुओं में बोड लेग्स एक ऐसी स्थिति है, जिसमें उनके पैर और एड़ियां छूती हैं, लेकिन उनके घुटने नहीं छूते हैं। जब बच्चा खड़े होने की कोशिश करता है, तब यह दिखने लगता है।
बच्चों में बोड लेग्स बिल्कुल सामान्य है, विशेषकर जब वे चलना सीख रहे हों। लेकिन, समय के साथ यह चिंता का एक कारण बन सकता है। ज्यादातर बच्चों के बोड लेग्स गर्भावस्था के दौरान उनकी पोजीशन के कारण होते हैं। लेकिन समय के साथ ये अपने आप ठीक हो जाते हैं। जब बच्चे के पैरों की मांसपेशियों का बेहतर विकास होने लगता है और वह खड़े होना और चलना सीखने लगते हैं, तो उनके पैर सीधे हो जाते हैं।
बच्चों में मुड़े हुए पैरों को आसानी से पहचाना जा सकता है। टॉडलर हुड के बाद भी (बड़े होने के बाद भी) जब आपके बच्चे के पैर सीधे न हों, तो यह चिंता का एक विषय हो सकता है।
शिशुओं में बोड लेग्स के लक्षण इस प्रकार हैं:
जैसा कि ऊपर बताया गया है, गर्भ में रहने के दौरान बच्चों की जो पोजीशन होती है, उसके कारण बच्चों में पैरों का मुड़ा होना सामान्य होता है। उनके पैरों को सीधा होने का समय नहीं मिलता है। बच्चों में बोड लेग्स के अन्य कारण नीचे दिए गए हैं:
यह बच्चों में टेढ़े पैरों की सामान्य स्थिति का एक प्रकार है। इसके कारण कुछ बच्चों में अन्य बच्चों की तुलना में पैर अधिक मुड़े होते हैं। यह सिमिट्रिकल और दर्द रहित झुकाव होता है और सामान्य विकास के दौरान यह स्थिति इलाज के बिना अपने आप ही ठीक हो जाती है।
ब्लाउंट डिजीज एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण टीबिया (शिन बोन) का असामान्य विकास देखा जाता है।
यह एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जो कि बच्चों में विकास को प्रभावित करता है।
यह एक असामान्य वंशानुगत स्थिति है, जिसमें हड्डियों और जोड़ों का विकास असामान्य रूप से होता है।
विटामिन ‘डी’ की कमी से बच्चों के पैर कमजोर हो सकते हैं, जिसके कारण उनमें झुकाव पैदा हो सकता है।
यह किसी इंजरी के नतीजे के रूप में हो सकता है। जब हड्डी झुक जाती है, पर टूटती नहीं है और इसके कारण दर्द और सूजन हो जाती है।
यह एक बहुत ही दुर्लभ प्रक्रिया है, जिसमें शरीर में मौजूद लेड या फ्लोराइड हड्डी के टिशू में जहर फैला देते हैं, जिससे हड्डी में अन-मिनरलाइज्ड मटेरियल ज्यादा बनने लगता है और समय के साथ वह कमजोर होने लगती है, जिसके कारण झुकाव पैदा हो जाता है।
छोटे और बड़े बच्चों में अक्सर ब्लाउंट्स डिजीज के कारण पैरों का झुकाव देखा जाता है। ब्लाउंट्स डिजीज उन बच्चों में आम होती है जो:
आमतौर पर बोड लेग्स की समस्या बच्चे के चलने की शुरुआत के बाद 24 महीनों तक रहती है और आम तौर पर 3 साल की उम्र तक यह ठीक हो जाती है। लेकिन अगर आपके बच्चे के पैरों की बनावट अधिक असामान्य है, तो अपनी अगली अपॉइंटमेंट में आपको अपने बेबी के पेडिअट्रिशन से इसके बारे में बात करनी चाहिए।
आपके डॉक्टर पैर के घुमाव की गंभीरता को देखने के लिए, एक जांच करेंगे। फिर वह आपके बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री देखेंगे और कारण का पता लगाने के लिए कुछ टेस्ट करेंगे।
ज्यादातर मामलों में इसकी पहचान निम्नलिखित तरीके से की जाती है:
डॉक्टर आपके बच्चे की शारीरिक जांच करेंगे और पैर के झुकाव को देखकर मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश करेंगे।
विटामिन ‘डी’ की कमी का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट किए जाएंगे।
ब्लाउंट्स डिजीज का पता लगाने के लिए एक्स-रे किया जा सकता है।
डॉक्टर पैरों को प्रभावित करने वाली, रिकेट्स जैसी अन्य बीमारियों का पता लगाने की कोशिश करेंगे।
बोड लेग्स का इलाज शायद ही किया जाता है, विशेषकर बच्चों में। गंभीर रूप से मुड़े हुए पैरों को सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन, यह बच्चे के बड़े होने के बाद ही किया जा सकता है। पहले ब्रेसेस और अन्य करेक्टिव जूतों का इस्तेमाल किया जाता था, जिनकी सलाह अब नहीं दी जाती है।
अगर बोड लेग्स का इलाज न किया जाए, तो इससे भविष्य में जटिलताएं पैदा हो सकती हैं, जो कि नीचे दी गई हैं:
अगर आपके बच्चे के पैर 3 साल की उम्र के बाद भी झुके हुए रह जाते हैं, तो आपको एक विशेषज्ञ से परामर्श लेने की जरूरत पड़ सकती है। साथ ही आपको निम्नलिखित लक्षण भी देखने चाहिए:
अगर आपके बच्चे में बोड लेग्स की समस्या है, तो यहां पर कुछ बातें बताई गई हैं, जिन्हें आपको अपनाना चाहिए:
इस स्थिति के बारे में ऑनलाइन पढ़ें और समझें कि आपके बच्चे को क्या प्रभावित कर रहा है और आप उसे सहयोग कैसे कर सकती हैं।
अपने बच्चे को सही जूते देकर, आप बोड लेग्स को मैनेज करने में उसकी मदद कर सकती हैं।
विटामिन ‘डी’ की कमी से बच्चे में बोड लेग्स की समस्या को बढ़ावा मिल सकता है। इसका ध्यान रखकर और विटामिन ‘डी’ युक्त उचित और पौष्टिक आहार देकर, पैरों को सीधा करने में आप उसकी मदद कर सकती हैं।
अपने बच्चे को विशेषज्ञ के पास लेकर जाएं और कोई भी अपॉइंटमेंट मिस न करें।
बच्चे की समस्या के बारे में नकारात्मक बातें नाकरें और उसे भावनात्मक सहयोग और स्थिरता प्रदान करें।
अपने बच्चे को हर दिन कुछ बेसिक योगासन करने दें।
अगर आपके बच्चे का वजन उसके बोड लेग्स की समस्या को बिगाड़ रहा है, तो उसके वजन को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाएं।
आमतौर पर बोड लेग्स 2 साल की उम्र तक ठीक हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में, सर्जरी की जरूरत होना बहुत ही दुर्लभ है।
यह भी पढ़ें:
शिशुओं और बच्चों को डेंगू होना
ऑटिज्म – शिशुओं और बच्चों में संकेत और लक्षण
शिशुओं और टॉडलर के गले में खराश होना – कारण और ट्रीटमेंट
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…
8 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित का एक अहम हिस्सा है, जो उनकी गणना…
गणित में पहाड़े याद करना बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अभ्यास है, क्योंकि…
3 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के मूलभूत पाठों में से एक है। यह…