In this Article
पेरेंट्स अपने बच्चों को उनके क्यूट, फैशनेबल और ट्रेंडी शूज के साथ चलते हुए देखना चाहते हैं और इसलिए वे यह जानने के लिए बहुत एक्साइटेड रहते हैं कि उनका बच्चा किस उम्र में शूज पहनकर चलना शुरू करेगा और आपको उनके लिए किस प्रकार के शूज लेने चाहिए, तो आपके सवाल का जवाब इस लेख में दिया गया है। बच्चे के लिए पहली जोड़ी शूज खरीदने का सही समय क्या है और इससे जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख का पढ़ना जारी रखें।
तो, बच्चों को जूते की आवश्यकता कब होती है या आप बच्चे को जूते कब पहना सकती हैं? यदि आपके दिमाग में भी यह सवाल घूम रहा है, तो हमारा सुझाव ये है कि आप कम से कम तब तक इंतजार करें जब तक बच्चा बाहर चलने लायक न हो जाए। जब बच्चा चलना सीख रहा हो, तो आप उसे नंगे पैर ही चलने दें। ऐसा इसलिए है क्योंकि नंगे पैर चलने से बच्चा अपना बैलेंस बेहतर रूप से बनाना सीखता है।
कई माएँ ये जानना चाहती हैं क्या वे अपने बच्चे को शूज पहना सकती हैं, जबकि वे अभी चलना सीख रहे होते हैं। तो आपको ये बता दें कि छोटे बच्चे जो अभी चलना सीख रहे हैं उनको शूज पहनाने का सुझाव बहुत ज्यादा नहीं दिया जाता है। हालांकि, आप अपने बच्चे के पैरों को ठंड या चोट से बचाने के लिए जूते का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप बच्चे को नंगे पैर घूमने दें। यदि आप बेबी को जूते पहनाने के लिए उत्सुक हैं जो अभी भी चलना सीख रहा है, तो आपको उसके लिए सॉफ्ट सोल का कम्फर्टेबल और फ्लेक्सिबल शूज लेना चाहिए।
इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि जूते पहनने से आपके बच्चे को टखने मजबूत होते हैं, यहाँ तक कि उसके टखने खुद ही काफी मजबूत होते हैं और इसे सपोर्ट की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, जूते पहनने से बच्चे के पैरों को प्रोटेक्शन मिलता है और इससे उसे किसी भी तरह की चोट नहीं लगती है या ठंड के दौरान ठंडे फर्श पर चलने से सर्दी लगने से बचा जा सकता है। इसका मतलब यह नहीं है कि जैसे ही वह घर में चारों ओर घूमना शुरू करे आप उसे शूज पहना दें, आप हर समय उसे जूते पहनाकर नहीं रख सकती हैं, तो अब क्या करें; जब बेबी हर समय घर में इधर-उधर रेंगता रहता है, तो आप उसे मिटन्स पहनाकर भी नहीं रख सकती। दरअसल जब बच्चा चलना शुरू करता है तो उसे अपने पैरों के नीचे की सतह को महसूस करने दें।
जैसे कि हमने पहले ही आपको बताया है कि बच्चे के लिए सॉफ्ट शूज लेने चाहिए जो कम्फर्टेबल भी हों। लेकिन, आज के समय में मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे आप कंफ्यूज हो सकती हैं कि कौन से शूज खरीदना सही होगा। आपकी इस समस्या का हल भी हमारे पास है, यहाँ आपको कुछ आइडियाज दिए गए हैं जो बच्चों के लिए स्टाइलिश और सेफ शूज खरीदने में आपकी मदद कर सकते हैं।
बेबी गर्ल्स और बेबी बॉयज के लिए अलग-अलग किस्म के बेबी शूज आते हैं। यहाँ आपको लड़के और लड़कियों के आधार पर कुछ पॉपलुर शूज स्टाइल दिए गए हैं जिन्हे आप चूज कर सकती हैं:
यहाँ आपके लड़कों के लिए कुछ शूज स्टाइल दिए गए हैं:
यहाँ लड़कियों के लिए कुछ ऐसे शूज स्टाइल दिए गए हैं, जो आप अपनी प्रिंसेस के लिए चूज कर सकती हैं:
हर बच्चा अलग तरह से बढ़ता है और इस प्रकार उनके जूते का आकार भी अलग होता है। यहाँ, हमने आपको बच्चों के कुछ सामान्य यूएस शूज साइज बताए हैं जिन्हें आप उनकी उम्र के हिसाब से चूज कर सकती हैं:
ये साइज आपको मदद करेंगे ये समझने में कि आपके बच्चे को किस साइज के शूज की जरूरत है, लेकिन आपको अपने बेबी के लिए सही शूज खरीदने के लिए कुछ और बातों को ध्यान में रखना होगा।
यहाँ आपको कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें बच्चे के जूते खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए:
जब बच्चा बिना किसी सहारे के आराम से चलने लगे, तो आप उसके लिए हार्ड सोल वाले शूज ले सकती हैं या जब आप बच्चे को बाहर वॉक पर ले जाने के लिए प्लान कर रही हों।
बच्चे नाजुक होते हैं और इसलिए उनके पैर भी नाजुक होते हैं। यद्यपि आप उन्हें शूज पहनाना शुरू कर सकती हैं जब वे चलना शुरू करते हैं, लेकिन आपको नीचे बताई गई कुछ चेतावनियों को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि शूज के कारण बच्चे के पैरों को कोई नुकसान न पहुँचे।
वैसे बेहतर यही है कि आप जब बच्चे के लिए शूज खरीदने जाएं तो उसे साथ लेकर जाएं ताकि जूते की फिटिंग सही से मिल सके, लेकिन आपको शूज खरीदते समय साइज चार्ट पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि बच्चे की एज के हिसाब से सही फुट साइज का अंदाजा मिल सके। हालांकि, अगर आपको बच्चे के शूज खरीदने के बारे में कोई सवाल है, तो डॉक्टर से संपर्क करें, वो आपको बेहतर सलाह दे सकते हैं, कि बच्चे को शूज पहनाने का सही समय और सही फिटिंग क्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
बच्चे को चलना कैसे सिखाएं
बच्चे का घुटनों के बल न चलना – कारण और टिप्स
शिशु का घुटनों के बल चलना – एक विकासात्मक उपलब्धि
भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…
राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…
आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…
लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…
एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…
माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…