शिशु

शिशु को स्वस्थ रखने के लिए साफ-सफाई के कुछ टिप्स

बधाई हो! आपका नन्हा सा बेबी अब न्यूबॉर्न से आगे बढ़कर कुछ महीनों का हो चुका है। अब तक का समय आपने उसे अपनी बाहों में समेट कर बहुत ही प्यार से बिताया है। पर अब आप दोनों का ही एक नया सफर शुरू हो चुका है, उसके जीवन का सफर। जहाँ उसके रोज के रूटीन को लेकर, आपके मन में कई तरह के सवाल उठेंगे, उसे खाना कैसे खिलाएं, उसकी अच्छी नींद कैसे सुनिश्चित करें, कैसे पता करें कि वह अच्छे से बढ़ रहा है या नहीं और भी न जाने क्या-क्या। जब बारिश का मौसम शुरु होता है, तो शिशु के हाइजीन रूटीन को और भी सख्त करना पड़ता है। 

छोटे बच्चे की देखभाल कैसे करें?

आँखें

एक छोटा सा कॉटन बॉल लें और उसे गुनगुने पानी से गीला कर लें। दोनों आँखों को अंदरूनी कोनों से बाहरी किनारों तक धीरे से पोछें। दोनों आँखों के लिए अलग-अलग कॉटन बॉल्स का इस्तेमाल करें। अपने हाथों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि आपका हाथ पूरी तरह साफ नहीं हो सकता और बच्चे की आँखों को तकलीफ हो सकती है। 

कान

मुलायम कॉटन बॉल का इस्तेमाल करके, बच्चे की कान के अंदर और बाहर की ओर पोंछें। कान के छेद में कुछ भी न डालें। ईयर बड्स का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह गंभीर रूप से हानिकारक हो सकता है। 

नाक

एक कॉटन बॉल को लंबाई में रोल करें। उसे सेलाइन सॉल्यूशन से गीला करें और धीरे से नाक में डालें। नाक के दोनों छेदों के लिए अलग-अलग रुई के फाहों का इस्तेमाल करें। 

चेहरा

हर कुछ घंटों में बच्चे के चेहरे को साफ करना एक अच्छी आदत है। चेहरा धोने के दौरान कान के पीछे और नाक के पास की जगह को सौम्यता से साफ करना चाहिए। इसके लिए आप मुलायम सूती कपड़े या बेबी वाइप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

नाखून

जब बच्चा सो रहा हो, तब उसके नाखून काटने के लिए यह बिल्कुल सही समय है। इससे यह डर नहीं होता है, कि बच्चा हिलेगा या अपने हाथ हिला कर खुद को चोट पहुँचा लेगा। इसके लिए एक बेबी नेल कटर का इस्तेमाल करें, जिसका आकार छोटा होता है और किनारों की धार कम होती है। 

दाँत

बच्चे के दाँतो को साफ करें, खासकर हर बार खाना खाने के बाद। विशेष रुप से जब बच्चा सेमी-सॉलिड खाने की शुरुआत कर देता है, तब ऐसा करना अच्छा होता है। दाँत साफ करने के लिए आप पानी या मुलायम कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बच्चे के एक साल के हो जाने के बाद, बेबी टूथब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। 

बच्चे के जननांगों की देखभाल

लड़कियों के लिए

जननांग को अंदर से बाहर साफ करने के लिए एक गीले कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें। हर बार बच्चे को नहलाते या साफ करते समय जननांगों को इस तरह से साफ करने की आदत बना लें। 

लड़कों के लिए

लड़कों के लिए नहाने के समय जननांग को पानी से सौम्यता से साफ करें। 

डायपर बदलने के टिप्स

  • हर बार डायपर बदलते समय, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि बच्चे की त्वचा सूखी हो। मुलायम सूती कपड़े से उस जगह को साफ करें, खासकर त्वचा की सिलवटों में, ताकि बाद में वहाँ पर खुजली की समस्या न हो। पसीने से बचने के लिए बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें।
  • हाथ – खाने के बाद या हर बार किसी नए व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद, बच्चे के हाथों को साफ करना चाहिए। कोमलता से हाथों को धोएं और मुलायम कपड़े से पोंछकर सुखाएं।

इन आदतों को अपनाने से आपका शिशु निश्चित रूप से एक हेल्दी और हाइजीनिक व्यक्ति के रूप में बड़ा होगा। अपने बच्चे की साफ-सफाई को लेकर आपको जो भी संदेह या चिंताएं हों, पेडिअट्रिशन से बात करके उन्हें स्पष्ट करना न भूलें।

यह भी पढ़ें: 

बच्चों की त्वचा की देखभाल करने की एक सही गाइड
जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु की देखभाल के 15 स्टेप्स
नवजात शिशु की देखभाल – माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव

पूजा ठाकुर

Recent Posts

मिट्टी के खिलौने की कहानी | Clay Toys Story In Hindi

इस कहानी में एक कुम्हार के बारे में बताया गया है, जो गांव में मिट्टी…

22 hours ago

अकबर-बीरबल की कहानी: हरा घोड़ा | Akbar And Birbal Story: The Green Horse Story In Hindi

हमेशा की तरह बादशाह अकबर और बीरबल की यह कहानी भी मनोरंजन से भरी हुई…

22 hours ago

ब्यूटी और बीस्ट की कहानी l The Story Of Beauty And The Beast In Hindi

ब्यूटी और बीस्ट एक फ्रेंच परी कथा है जो 18वीं शताब्दी में गैब्रिएल-सुजैन बारबोट डी…

22 hours ago

गौरैया और घमंडी हाथी की कहानी | The Story Of Sparrow And Proud Elephant In Hindi

यह कहानी एक गौरैया चिड़िया और उसके पति की है, जो शांति से अपना जीवन…

1 week ago

गर्मी के मौसम पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। बच्चों को ये मौसम बेहद…

1 week ago

दो लालची बिल्ली और बंदर की कहानी | The Two Cats And A Monkey Story In Hindi

दो लालची बिल्ली और एक बंदर की कहानी इस बारे में है कि दो लोगों…

2 weeks ago