छोटे बच्चे स्टैकिंग ब्लॉक्स से कब तक खेलना शुरू कर सकते हैं?

छोटे बच्चे स्टैकिंग ब्लॉक्स से कब तक खेलना शुरू कर सकते हैं?

बच्चे शुरू से ही खेलना पसंद करते हैं। जाहिर है कि हर उम्र में वे अलग-अलग खेल खेलना पसंद करते हैं। बच्चों के लिए ब्लॉक गेम बहुत जरूरी होता है और उन्हें इससे खेलने देना चाहिए। ये बच्चे के जीवन में डेवलपमेंटल माइलस्टोन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।  

क्या स्टैकिंग और सॉर्टिंग करना जरूरी है? 

चाहे एक ब्लॉक को दूसरे के ऊपर रख कर स्टैकिंग करना हो या विभिन्न शेप्स को अलग-अलग रखना हो, इन सभी गेम्स से बच्चा अपनी उंगलियों का उपयोग सही ढंग से करना सीखेगा। इसमें बच्चे का ध्यान केंद्रित होना बहुत जरूरी है जिससे वह सोचना सीखेगा। ब्लॉक्स से टॉवर बनाना और बिगाड़ना हर बच्चे को पसंद आता है। 

बच्चा ब्लॉक्स से खेलना और स्टैकिंग करना कब शुरू कर सकता है?

रिसर्च के अनुसार 12 से 15 महीने के बच्चे को स्टैकिंग का कॉन्सेप्ट समझ में आता है और इस समय तक उसकी आँखें, हाथ और दिमाग इतना डेवलप हो चुके होते हैं कि वह इस प्रकार के गेम्स खेल सके। जाहिर है शुरुआत में जब आप अपने बच्चे को सिखाती हैं तो वह एक ब्लॉक को दूसरे पर स्टैक कर पाएगा और यह पूरी तरह से सही है। समय के साथ 18 महीने तक बच्चा 3 – 4 ब्लॉक को एक के ऊपर एक रखने में सक्षम होगा। 

ब्लॉक्स से खेलने की उम्र का चार्ट 

6 महीने की उम्र में 

आप बच्चे के सामने ब्लॉक का उपयोग करके टॉवर बनाएं। बच्चे को ऑब्जर्व करें कि क्या वह भी ब्लॉक को पकड़ने का प्रयास कर रहा है और उस पर ध्यान दें। बच्चे को रंग बताने का भी यह समय बिलकुल सही है। इस दौरान आपको बच्चे से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी पर इस समय यह सारी जानकारी उसके दिमाग में स्टोर जरूर होगी जो उसके दिमाग को डेवलप करने में मदद करेगी। 

12 महीने की उम्र में 

12 महीने का बच्चा एक ब्लॉक के ऊपर दूसरे ब्लॉक को रख कर स्टैक बना सकेगा। वह एक ब्लॉक को दूसरे ब्लॉक से टकराने की कोशिश करेगा और उसकी आवाज को सुनकर एन्जॉय करेगा। 

18 महीने की उम्र में 

इस समय तक बच्चा एक के ऊपर एक चार ब्लॉक्स तक रखना शुरू कर देगा और उसका टॉवर बना सकेगा। वह एक के ऊपर एक ब्लॉक को बैलेंस करना भी सीखेगा ताकि उसका बनाया हुआ टॉवर गिरे नहीं। इसमें कॉग्निटिव क्षमता का उपयोग शामिल है और बच्चे में कॉग्निटिव डेवलपमेंट होना बहुत उपयोगी है। 

2 साल की उम्र में 

अब तक बच्चा टॉवर बनाना सीख चुका होगा और वह एक लंबा व स्थिर स्ट्रक्चर बना चुका होगा। अब बच्चा 7 से 10 ब्लॉक्स का टॉवर बनाएगा। बच्चे को विभिन्न रंगों के बारे में और रंगों के अनुसार ब्लॉक्स को स्टैक करने के बारे में बताने का यह बिलकुल सही समय है। 

ऊपर बताए हुए डेवलपमेंटल माइलस्टोन का नेचर यही दर्शाने का है। यदि बच्चा उम्र के अनुसार कोई एक एक्टिविटी नहीं कर पाता है तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बात का ध्यान रखें कि हर बच्चा अलग होता है और वह अलग अलग समय पर चीजों को सीखेगा। 

यह भी पढ़ें:

बच्चे खुद बोतल पकड़ना कब सीखते हैं
बच्चे अपना नाम पहचानना कब और कैसे शुरू करते हैं?
बच्चा अपने माता-पिता को कब पहचानना शुरू करता है?