बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

7 नई क्रिसमस पर कविता बच्चों के लिए

क्रिसमस, ईसाई धर्म का त्यौहार है, जो हर साल 25 दिसम्बर को ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह दिन प्रतीक है प्रेम, शांति और भाईचारे का। ईसा मसीह ने अपने जीवन में मानवता, दया और त्याग का ही संदेश लोगों को दिया और इस महान व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके चाहने वाले क्रिसमस को बहुत ही हर्ष के साथ मनाते हैं।

यहाँ आपको बच्चों के लिए कुछ बेहतरीन क्रिसमस पर कविताओं का संग्रह दिया गया है, जिन्हें आप बच्चे के स्कूल में होने वाले क्रिसमस के कार्यकम में प्रस्तुत करने के लिए उन्हें याद करा सकते हैं।

बच्चों के लिए 7 छोटी क्रिसमस पर कविताएं

1. क्रिसमस का त्यौहार आया

क्रिसमस का त्यौहार आया है,
खुशियों का संदेश लाया है,
सांता क्लॉज लाए हैं ढेरों तोहफे,
जो बांट रहे हैं हर घर में खुशियां हजारों में।

सड़कों पर बर्फ की जगमगाती चादर बिछी हुई है।
और झिलमिलाते सितारों से सजा हुआ है आसमान,
सर्दियों की ठंडी शाम है और जलते हुए अलाव हैं,
सबके दिल खुशियों से झूम रहे हैं और चेहरे पर मुस्कान है।

कितनी मनमोहक लग रही है
पेड़ों पर सजी रंगीन सजावट,
सजा रखा है सबने घर अपना
खिल उठे हैं हर मन पर्व के उत्साह में।

हर किसी के चेहरे से झलक रहा है प्यार,
क्रिसमस के त्यौहार को सब मना रहे एक साथ
आओ हम भी मिलकर गाएं क्रिसमस के सुन्दर गीत,
ऐसे ही सुख, शांति और प्रेम से हम मनांए यह रीत।

2. सांता आया सफेद दाढ़ी वाला सांता आया

सांता आया सफेद दाढ़ी वाला सांता आया,
ढेर सारी खुशियां लाया,
बच्चों को सदा रहता है इंतजार,
कि क्या तोहफा में देगा सांता इस बार।

किसी के हिस्से आई टॉफी,
तो किसी को मिली चॉकलेट,
किसको क्या मिला है,
सब बता रहे उत्साह के साथ।

कौन है आखिर सांता यह?
ये राज नहीं खुल पाया,
फिर कैसे जान गए सांता?
हर बच्चे की मन की बात!
इस बार जरूर खुल जाएगा,
छुपे हुए सांता का राज।

नहीं सोएंगे जब तक पकड़ न लें,
यह कह कर बच्चों की फिर लग गई आंख,
बच्चे सोते रह गए और वो धीरे से आया
फिर इस बार भी चुपके से
तोहफे रखकर भाग गया सांता क्लॉज!!

3. पापा मेरे सांता क्लॉज

पापा ने पहन कर सांता की पोशाक,
कर दिया घर के बच्चों में तोहफों की बरसात,
सब अपना अपना तोहफा लिए जानने को हैं उत्सुक,
किसके लिए क्या लाएं हैं सांता पापा इस बार।

रात के 12 बजते ही एक शोर तेज है उठा,
सांता आया! सांता आया! पकड़ो जल्दी,
फिर सांता किसी के हाथ न आया,
बस छोड़ गया है दरवाजे पर तोहफे का एक झोला।

इस बार भी रंगे हाथ न पकड़ पाए बच्चे पापा को,
लेकिन मम्मी की छुपी हुई मुस्कान ने यह राज बिन बोले खोला,
अब और राज न रखो तुम जल्दी से बतला भी दो मम्मी,
सांता के रूप में पापा थे यह राज हमें बतला दो तुम मम्मी।

4. आया है आया, क्रिसमस है आया

आया है आया, क्रिसमस है आया,
संग अपने साथ खुशियां की सौगात लाया,
हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरे,
सांता ने अपना फर्ज निभाया,
शहर के शहर सजे हुए हैं,
रौनक लगी है चारों ओर,
बच्चों की खुशियां और बढ़ी,
खूब बट रहे हैं कैंडी, चॉक्लेट और उपहार,
यीशू मसीह के जन्म दिन पर,
हर दिल जश्न मना रहा है,
सब बांट रहे हैं एक-दूजे को खूब स्नेह व प्यार,
चर्च में जाकर श्रद्धालु, जला कर दिए,
यीशू से मांग रहे हैं सुख समृद्धि की मुराद।

5. ईसा मसीह का संदेश

क्रिसमस लाया है पैगाम प्यार का,
ईसा का यह प्रेम संदेश हर दिल तक पहुंचाना है,
सब चले नेकी और सच की राह पर यही संदेश पहुंचाना है,
आओ मिलकर दुनिया को दे यह प्यार का पैगाम,
हो सके जो दुखों को कम कर पाना किसी के,
निस्वार्थ इस नेक काम को पूरे जी जान से निभाना है,
आपस में मेलजोल और प्रेम बढ़ाएं रखना है,
ईश्वर के आशीर्वाद से सबका हित करते चलना है,
जिस पथ पर ईसा ने चलने की राह बताई है,
उस अच्छे सच्चे राह को अपना भी मार्ग बनाना है।

6. क्रिसमस लाया है खुशियां

क्रिसमस का त्यौहार लाया है दिलों में नई उमंग,
चाँदनी भरी रात, अपने संग लाई है सुख, शांति की सौगात,
सज गए घर मकान रंग-बिरंगे दीप और सजावट से,
मेरी क्रिसमस कह कर दे सबको शुभकामनाएं,
सबके सपने और दिल की तमन्ना हो जाए साकार,
शांति, प्यार और मेल-जोल यूहीं सदा बना रहे,
हर दिल में अमन का दीप सदैव यूंही जलता रहे।

7. क्रिसमस का जश्न मनाओ

ईसा का प्रेम हमको, सिखाए दया और प्यार,
उनकी राह पर चलें, छोड़कर सभी मायाजाल,
बस ईसा के संदेश को, हम सब याद रखें,
जीवन में प्रेम और अच्छाई को, सदा याद रखें,
संताक्लॉज आएंगे, लाएंगे ढेर सारी खुशियां,
सांता का पैगाम है, प्यार से दिलों को जोड़ो,
एक दूसरे से मिलकर, इंसानियत को ऊंचा रखो,
आओ मनाएं हम सब, क्रिसमस की सुहानी यह रात,
बच्चे बूढ़े और जवान गा रहे हैं मेरा यीशु महान।

उम्मीद है आपको क्रिसमस पर लिखी विशेष कविताओं का यह संग्रह पसंद आया होगा। अगर आपको अन्य किसी पर्व या विषय पर नई और यूनिक हिंदी कविताओं का संग्रह चाहिए तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  

क्रिसमस पर निबंध
बच्चों के लिए क्रिसमस से जुड़े फैक्ट्स और जानकारी
क्रिसमस ट्री ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए

समर नक़वी

Recent Posts

लड़कों के लिए 200+ अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…

6 hours ago

200+ ईसाई लड़कियों के नाम अर्थ के साथ

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…

17 hours ago

120+ गणेश चतुर्थी 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

भगवान गणेश हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा सबसे पहले…

1 day ago

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

2 days ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

2 days ago

जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की…

2 days ago