क्रिसमस ट्री ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए

क्रिसमस ट्री ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए

यह साल का सबसे खुशी वाला दिन होता है और बच्चे को इस दिन के बारे में बताने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे क्रिसमस ट्री बनाना सिखाएं। ड्रॉइंग से बच्चों की क्रिएटिविटी बाहर आती है और इससे वे घंटों तक व्यस्त भी रहते हैं। क्या पता इस प्रकार से बच्चे में छिपा कलाकार जाग जाए। तो आप कलर्स लाएं और बच्चे के साथ बैठकर उसे स्टेप बाई स्टेप क्रिसमस ट्री ड्रॉ करना जरूर सिखाएं। 

क्रिसमस ट्री ड्रॉ करने के लिए आवश्यक चीजें 

  • पेंसिल 
  • इरेजर 
  • ए4 साइज प्लेन पेपर/प्लेन वाइट शीट 
  • कलर्स

बच्चों के लिए क्रिसमस ट्री की ड्रॉइंग बनाने के 10 आसान स्टेप्स 

क्या आप बच्चे के लिए सबसे आसान क्रिसमस ट्री बनाना चाहती हैं? यहाँ पर क्रिसमस ट्री ड्रॉ करने के 10 आसान स्टेप्स दिए हुए हैं, आइए जानें;

स्टेप 1: उल्टा वी बनाएं

ट्री बनाने के लिए आप आधा ए या उल्टा वी ड्रॉ करने से शुरू करें। यह पेड़ का सबसे ऊपरी भाग बनेगा। 

उल्टा वी बनाएं

स्टेप 2: अंतिम भाग के उल्टी तरफ से कनेक्टिंग लाइन बनाना शुरू करें 

अब दोनों अंतिम भाग को कनेक्ट करने का समय है। जैसा पिक्चर में दिया हुआ है बिलकुल वैसे ही आप उल्टे वी के अंतिम लेफ्ट भाग से बीच तक एक अनइवन फ्रिल जैसे लाइन ड्रॉ करें। 

अंतिम भाग के उल्टी तरफ से कनेक्टिंग लाइन बनाना शुरू करें 

स्टेप 3: यह आप सीधी तरफ से भी करें 

आप उल्टे वी शेप के खुले भाग को बंद करने के लिए सीधी साइड से बीच तक फ्रिल जैसी अनइवन लाइन ड्रॉ करें।

यह आप सीधी तरफ से भी करें 

स्टेप 4: मिड सेक्शन को भी समान रूप से ही ड्रॉ करें 

पहले सेक्शन के बिलकुल नीचे वैसा ही पर थोड़ा बड़ा सेक्शन बनाएं। यह पेड़ के बीच का भाग होगा। 

मिड सेक्शन को भी समान रूप से ही ड्रॉ करें 

स्टेप 5: बिलकुल वैसा ही पर बड़े साइज का शेप बनाएं 

बेसिक आउटलाइन को खत्म करने के लिए पिछले सेक्शन के नीचे एक जैसा पर बड़ा शेप ड्रॉ करें। आप काफी हद तक बना चुकी हैं। क्या आप पेड़ बनता हुआ देख पा रही हैं?

बिलकुल वैसा ही पर बड़े साइज का शेप बनाएं 

स्टेप 6: पेड़ का तना बनाएं 

पिक्चर में दिखाए अनुसार ही आप पेड़ का बेस बनाने के लिए एक दूसरे से दूर दो कर्विंग लाइन ड्रॉ करके कनेक्ट करें। 

पेड़ का तना बनाएं 

स्टेप 7: पेड़ पर कुछ लाइट्स ड्रॉ करें 

जैसा पिक्चर में बना है बिलकुल वैसा ही हर सेक्शन के आर-पार दो लाइन ड्रॉ करें। यह पेड़ पर डेकोरेट की हुई लाइट हैं। 

पेड़ पर कुछ लाइट्स ड्रॉ करें 

स्टेप 8: डेकोरेट करें 

स्टार के बिना कौन सा ट्री पूरा होता है? आप पेड़ के ऊपरी भाग में स्टार ड्रॉ करें। डेकोरेशन के लिए सेक्शन के अंत में छोटे-छोटे गोले बनाएं। 

डेकोरेट करें 

स्टेप 9: क्रिसमस ट्री की फिनिशिंग करें 

आप पिक्चर की तरह ही हर सेक्शन की खाली जगह पर गोले ड्रॉ करें। आपका ट्री तैयार है इसमें कलर करें। 

क्रिसमस ट्री की फिनिशिंग करें 

स्टेप 10: कलर करें 

यह स्टेप करने में बहुत मजा आएगा। बच्चे को अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करने दें और पेड़ के हर भाग को कलर करें। वे पिक्चर जैसा रंग भी भर सकते हैं। 

कलर करें 

सिर्फ 10 स्टेप में आप बच्चे को क्रिसमस ट्री बनाना सिखा सकती हैं। आप बच्चे से एक कलरफुल क्रिसमस ट्री ड्रॉ करने को कहें। इसका अभ्यास करने से वह खुद से कई प्रकार के क्रिसमस ट्री बना सकता है और अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग कर सकता है। किसी भी क्रिसमस पार्टी में बच्चों के लिए यह एक फन एक्टिविटी भी है। क्रिसमस को जानने का यह एक सबसे बेहतर तरीका है। 

यह भी पढ़ें:

कार का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए
मेंढक ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए
तितली का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए