150 ‘द’ और ‘ध’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

Da Aur Dha Akshar Se Ladko Ke Naam
Image Source : AI Generated Image

आजकल बच्चों के लिए छोटे और क्यूट नामों का बहुत चलन है। ऐसे ही नाम आजकल ट्रेंडिंग होते हैं। माता-पिता जब अपने बच्चों के लिए नाम ढूंढते हैं तो आधुनिक नामों को सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं। हालांकि इसके अलावा भी कुछ ऐसे पॉइंट्स होते हैं जो उनके दिमाग में होते हैं, जैसे बच्चे का नाम पेरेंट्स के नामों से मिलता जुलता हो या उनके नामों को मिलकर बना हो। कुछ लोग बच्चे की जन्म राशि के आधार पर भी नाम ढूंढते हैं और कभी-कभी उन्हें किसी एक खास अक्षर से शुरू होने वाला नाम चाहिए होता है। इस आर्टिकल में अक्षर ‘द’ और ‘ध’ से शुरू होने वाले लड़कों के बेहतरीन नामों का संकलन किया गया है। जिनका नाम इन अक्षरों से शुरू होता है, वे लोग आत्मविश्वासी, वफादार, भावुक और समझदार होते हैं। यहां दिए गए नामों में यूनिक, ट्रेडिशनल और अर्थपूर्ण नाम शामिल हैं। इसके अलावा ये नाम अलग-अलग धर्मों के आधार पर बांटे गए हैं, ताकि आप अपनी आस्था और विश्वास के आधार पर इनमें से किसी नाम का चुनाव कर सकें।

‘द’ से और ‘ध’ शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यहाँ आपके लिए ‘द’ से और ‘ध’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के 150 चुनिंदा नाम दिए गए हैं।

‘द’ और ‘ध’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
दिविज जो स्वर्ग से आया हो हिंदू
दक्ष निपुण, ब्रह्मा के पुत्र का नाम जो सती के पिता थे हिंदू
दिशांक क्षितिज, सीमा, दिशा को दर्शाने वाला हिंदू
दुर्वांक उपहार में मिला मित्र हिंदू
दिव्य चमकदार, देवताओं से संबंधित हिंदू
देव ईश्वर, भगवान हिंदू
दर्शिक जानकार, समझदार हिंदू
दुर्जय विजय प्राप्त करने वाला, शिव से संबद्ध हिंदू
दक्ष्य ईमानदारी, प्रतिभा, कुशलता हिंदू
दक्षेश भगवान शिव का एक नाम हिंदू
दर्पित हमारा प्रतिबिंब हिंदू
देवव्रत महाभारत में भीष्म का वास्तविक नाम हिंदू
देवेन दिव्य या ईश्वरीय, इसका अर्थ पवित्र भी होता है हिंदू
दर्पक कामदेव का एक और नाम हिंदू
द्विज पक्षी, दूसरी बार जन्म लेने वाला हिंदू
दिवित अमर, अविनाशी हिंदू
देवांश जो देवताओं का अंश हो हिंदू
देवर्ष ईश्वर से मिला हुआ उपहार हिंदू
दृश्यन दृष्टि, जिसे देखा या समझा जा सके हिंदू
दिव्यम प्रतिभाशाली, चमत्कारी हिंदू
दक्षित भगवान शिव का एक और नाम हिंदू
दर्शन दिव्य दृष्टि, ईश्वर से साक्षात्कार होना हिंदू
दिशान बुद्धिमान, प्रबुद्ध, ज्ञानी हिंदू
दिव्य अलौकिक, चमकीला, ईश्वर से संबंधित हिंदू
दर्प चमक, हिरन के पेट में पाई जाने वाली कस्तूरी हिंदू
दक्षी स्वर्ण, बेटा, गौरवशाली हिंदू
दिव्यांशु सूर्य, दिव्य प्रकाश हिंदू
दीप चिराग, प्रतिभा, सुंदर, रोशनी हिंदू
दर्श दृष्टि, सुंदर, भगवान कृष्ण, जब चंद्रमा दिखाई देने लगता है हिंदू
दर्शील कुछ जो अच्छा और शांत दिखता है, पूर्णता हिंदू
दर्शवान पवित्र हृदय रखने वाला हिंदू
दारुक एक वृक्ष, भगवान कृष्ण का सारथी हिंदू
दासन ईश्वर का सेवक या भक्त हिंदू
दर्श भगवान कृष्ण का एक नाम हिंदू
देव्यान देवताओं की सेवा करने वाला हिंदू
दर्शल भगवान की प्रार्थना हिंदू
दत्त ईश्वर का दिया हुआ हिंदू
दत्तात्रेय भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव का एकत्रित अवतार हिंदू
दत्तेय इंद्रदेव का एक नाम हिंदू
देवाशीष ईश्वर का आशीर्वाद हिंदू
दर्शत दीप्तिमान, सुंदर हिंदू
दर्शी भगवान कृष्ण, आशीर्वाद, चांदनी हिंदू
दुर्गेश देवी दुर्गा के स्वामी यानी भगवान शिव हिंदू
दिग्विजय जिसने सभी पर विजय प्राप्त कर ली हो हिंदू
देवदत्त भगवान द्वारा दिया हुआ हिंदू
देवज्योत ईश्वर का प्रकाश हिंदू
देवजीत जिसने भगवान को जीत लिया हो हिंदू
देवोस्मित ईश्वर की मुस्कुराहट हिंदू
दार्शिश चिंतन, गहराई से किसी का परीक्षण करना हिंदू
दीपांशु प्रकाश का अंश हिंदू
दीपांकर जो प्रकाश फैलाता है, चमक हिंदू
दीपेंदु चंद्रमा का उज्जवल रूप हिंदू
दीप्तेंदु पूर्णिमा का चाँद हिंदू
दीतेश शक्ति, ताकत, बल हिंदू
दिवांश जो सूर्य का अंश हो हिंदू
द्वैपायन ऋषि वेदव्यास का नाम हिंदू
देशिक गुरू, मार्गदर्शन करने वाला हिंदू
देवज ईश्वर से जन्मा हुआ हिंदू
देवक देवताओं का, दिव्य हिंदू
देवल एक संत का नाम, पवित्र, देवताओं को समर्पित हिंदू
देवम जो ईश्वर का अंश हो हिंदू
देवांक ईश्वरीय, दैवीय हिंदू
देवांशु भगवान का एक भाग हिंदू
देवार्पण ईश्वर को अर्पण हिंदू
देवीश देवताओं का प्रमुख हिंदू
देविज देवताओं से संबंधित हिंदू
देवराज इंद्र का एक नाम हिंदू
देव्यम परमात्मा का एक हिस्सा हिंदू
द्रोण महाभारत में पांडवों और कौरवों के गुरू हिंदू
दिगांत क्षितिज, जहां पृथ्वी और आकाश मिलते दिखाई दें हिंदू
दिजुल निर्दोष, मासूम व्यक्तित्व हिंदू
दीक्षांत गुरु का उपहार हिंदू
दिक्षित तैयार, ज्ञान से पूर्ण हिंदू
दुष्यंत दुष्टों का अंत करने वाला, राजा भरत के पिता हिंदू
दियांश चमकदार प्रकाश वाला हिंदू
दीप्तांशु सूर्य, ऊर्जा, प्रकाश और चमक का प्रतीक हिंदू
दीव आकाश, रोशनी हिंदू
दिवम पवित्र, शुद्ध, स्वर्गीय हिंदू
दिविक भगवान की किरणें हिंदू
दिविश दिव्यता का अंश हिंदू
दिवनेश सूर्य, जो दिवस लाता हो हिंदू
दिव्यंत वह जो दिव्यता से भरा हो, सुंदर हिंदू
दिव्यराज प्रतिभाशाली, असाधारण हिंदू
दौशिक बुद्धिमान, चतुर हिंदू
द्रविन धन, शक्ति, समृद्धि हिंदू
दृशान जो सभी सपनों को पूरा करता है हिंदू
दृष्णु साहसिक, पराक्रमी हिंदू
द्रुवम स्थिर, सदा रहने वाला हिंदू
द्रुविक आकाश में चमकने वाला सितारा हिंदू
द्रुगांत अनंत, क्षितिज, आकाश का अंत हिंदू
दुर्विष जिस पर किसी तरह के जहर का प्रभाव न हो हिंदू
द्विजेन चंद्रमा का एक और नाम हिंदू
दिरयास शेर, बहादुर मुस्लिम
दिलावर बलवान और निडर मुस्लिम
दुरयाब अच्छी चीजें खोजने वाला मुस्लिम
दियान चमकदार प्रकाश मुस्लिम
दादर भाई, प्रिय मित्र मुस्लिम
दाइज जिसकी बड़ी-बड़ी खूबसूरत आँखें हों मुस्लिम
दार मालिक, अल्लाह का दूसरा मुस्लिम
दाफिक़ प्रसन्नचित्त, सक्रिय मुस्लिम
दाहुस शेर के समान मुस्लिम
दानीर चमकीला, प्रकाशमान मुस्लिम
दानिश ज्ञान और बुद्धि से भरा हुआ,; दयालु, चेतना मुस्लिम
दानियाल बुद्धिमान, प्रतिभाशाली मुस्लिम
दिलफ़रोज मनोरम, मोह लेने वाला मुस्लिम
दिरस विद्वान, ज्ञानी मुस्लिम
दिलनवाज़ मोहक, प्रिय मुस्लिम
दलजीत विजयी सेना का लीडर सिख
दमनजीत दमन पर जीत सिख
दविंदर सभी देवताओं का लीडर सिख
दयाप्रीत करुणा का  प्रेमी सिख
देवप्रीत प्रभु का प्रेम पाने वाला सिख
दिलबाग शेर जैसे दिल वाला सिख
दिलनीत नैतिक दिल, नैतिक आत्मा सिख
दिवलीन दिव्य, चमकदार सिख
दिलचनन हृदय की आध्यात्मिक रोशनी सिख
दलराज राजा की सेना सिख
दमारियो कुलीन, सभ्य क्रिस्चियन
दारियो संपन्न, अच्छी का रक्षक क्रिस्चियन
देमेत्रियो पृथ्वी से प्रेम करने वाला क्रिस्चियन
दोरोतेयो ईश्वर का उपहार क्रिस्चियन
दानिलो भगवान जिसका न्याय करता हो क्रिस्चियन
दान्ते स्थायी, दृढ़, कठिन क्रिस्चियन
देरेक लोगों का राजा क्रिस्चियन
देस इच्छा, आकांक्षा क्रिस्चियन
देसिदेरियो इच्छा और लालसा जगाने वाला क्रिस्चियन
दोनातो दिया हुआ उपहार क्रिस्चियन
दोमिंगो भगवान से संबंधित क्रिस्चियन
दौरादो पेशेवर रक्षक क्रिस्चियन
दान्या प्रिय व्यक्ति क्रिस्चियन
देयोन अद्भुत देवता क्रिस्चियन
ध्रुवित निरीक्षण, खुश हिंदू
ध्यानम सचेत, विनीत, शिष्ट हिंदू
धीमांत समझदार, बुद्धिमान, विवेकी हिंदू
ध्रुव स्थिर, वफादार हिंदू
धैविक अच्छी शक्ति रखने वा हिंदू
धीर सज्जन, समझदार, शांत, चतुर, दृढ़ हिंदू
धनंजय धनी, अर्जुन का एक नाम हिंदू
धवेश तेज, शोभायमान हिंदू
धर पर्वत, होल्डिंग, कायम, पृथ्वी हिंदू
धर्वेश सत्य का भगवान, पवित्र आदमी हिंदू
धन्वित भगवान शिव के अनेक नामों में से एक हिंदू
धैर्य धीरज, साहस हिंदू
ध्येय लक्ष्य, जीवन का उद्देश्य हिंदू
धवल सफेद, शुद्ध, पवित्र हिंदू
धर्मा सत्यवादी, नीति और धर्म के अनुसार हिंदू
धनराज धन का राजा, समृद्ध सिख
धरमदीप धर्म का दीप जलाने वाला सिख
ध्यानजोत ध्यान से प्रबुद्ध सिख
धनमीत जो परोपकार करे सिख

अपने लाडले बेटे के लिए नाम चुनना एक महत्वपूर्ण काम है और निश्चित तौर पर इसके लिए बहुत सोच-विचार किया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि ‘द’ और ‘ध’ अक्षर से शुरू होने वाले ये सभी नाम आपको अच्छे लगे होंगे, तो अब अपने बेटे का नामकरण करने में देर न कीजिए। साथ ही यह लेख पसंद आया हो तो दूसरों के साथ भी शेयर कीजिए।

यह भी पढ़ें:

‘श’ और ‘श्र’ अक्षर से लड़कों के नाम
‘इ’ और ‘ई’ अक्षर से लड़कों के नाम
‘ह’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित