दिलीप नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dilip Name Meaning in Hindi

जब भी हम अपने बच्चे का नाम रखने की सोचते हैं, तो चाहते हैं कि उसका नाम सिर्फ प्यारा ही न हो, बल्कि उसका मतलब भी खास हो और वह नाम उसके जीवन पर अच्छा असर डाले। खासकर हिंदू धर्म में नामकरण एक संस्कार होता है, जहां बच्चे का नाम सोच-समझकर रखा जाता है। नाम का मतलब, राशि, नक्षत्र, और अंक ज्योतिष सब कुछ ध्यान में रखकर ही कई माता-पिता निर्णय लेते हैं। आज हम बात कर रहे हैं एक प्यारे और खास नाम दिलीप की। अगर आप भी अपने बेटे का नाम दिलीप रखने का सोच रहे हैं, तो आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे इसका मतलब क्या है, कौन-सी राशि से जुड़ा है, शुभ अंक क्या है, और इस नाम वाले बच्चों का स्वभाव कैसा होता है। तो आइए, दिलीप नाम से जुड़ी सभी जरूरी बातें जानते हैं।

दिलीप नाम का मतलब और राशि

अगर आप अपने बच्चे का नाम दिलीप रखने का सोच रहे हैं, तो ये जानना जरूरी है कि यह नाम न सिर्फ पारंपरिक रूप से खास है, बल्कि इसका मतलब भी बहुत प्रभावशाली होता है। दिलीप नाम का अर्थ ‘राजाओं का राजा’ या ‘रक्षक’ होता है। हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार दिलीप एक ऐसे राजा थे जिन्होंने एक सिंह से गाय की रक्षा के लिए स्वयं के शरीर का बलिदान कर दिया था। इसलिए दिलीप नाम को हमेशा परोपकारी और उदार स्वभाव से जोड़ा जाता है। इस नाम के लोग अपने अच्छे स्वभाव, समझदारी और नेतृत्व की कला से समाज में एक अलग पहचान बनाते हैं। दिलीप नाम वाले लोग मेहनती और लक्ष्य को लेकर गंभीर होते हैं। इस नाम की राशि मीन मानी जाती है। दिलीप नाम और इसकी राशि से जुड़े और प्रभावों के बारे में जानने के लिए आगे जरूर पढ़ें।

नाम दिलीप
अर्थ रक्षक, उदार
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 5
धर्म हिन्दू
राशि मीन
नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद (से, सो, दा, दी)
शुभ दिन गुरुवार
शुभ रंग पीला, नारंगी और बैंगनी
शुभ रत्न पुखराज

दिलीप नाम का अर्थ क्या है?

दिलीप नाम का मतलब रक्षा करने वाला होता है। इस नाम के लोग जिम्मेदार, समझदार और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं। ये शांत स्वभाव के होते हैं और दिखावा बिल्कुल पसंद नहीं करते। दिलीप नाम वाले लोग बुद्धिमान तो होते हैं लेकिन कभी-कभी आलस के कारण काम टाल देते हैं। इन्हें सबके साथ मिल-जुलकर रहना अच्छा लगता है और झगड़ों से दूर रहते हैं। ये सच्चाई से ज्यादा कल्पनाओं में जीना पसंद करते हैं और अपनी समझदारी की वजह से लोगों का सम्मान भी पाते हैं।

दिलीप नाम का राशिफल

दिलीप नाम की राशि मीन होती है। मीन राशि के लोग भावुक, ईमानदार और भरोसेमंद होते हैं। ये अपने परिवार और दोस्तों का दिल से ख्याल रखते हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं। दिलीप नाम वाले लोग मुश्किल हालात में घबराते नहीं, बल्कि हालात के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। साथ ही, ये लोग अपने संस्कारों और धार्मिक बातों में भी आस्था रखते हैं।

दिलीप नाम का नक्षत्र क्या है?

दिलीप नाम का नक्षत्र ‘पूर्वाभाद्रपद’ है और ज्योतिष के अनुसार पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह राज सिंहासन को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – से, सो, दा, दी।

दिलीप जैसे मीन राशि के हिसाब से अन्य नाम

दिलीप काफी चर्चित नाम है और यह हमेशा से लोगों की पसंद बना रहा है। यह नाम मीन राशि में आता है। अगर आप मीन राशि में आने वाले अक्षरों द, झ, च, थ, ञ से अपने बेटे के लिए नाम ढूंढ रहे है तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमें से आप अपने बेटे के लिए एक नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
दीपांकर (Dipankar) दिविज (Divij)
दीपेन (Dipen) दिवित (Divit)
दीप (Deep) दिव्यांश (Divyansh)
दीपवीर (Deepveer) दीपेश (Dipesh)
चंदन (Chandan) चिराग (Chirag)
चैतन्य (Chaitanya) चिरंजीव (Chiranjeev)
थमन (Thaman) थारन (Tharan)

दिलीप नाम से मिलते जुलते और भी नाम

दिलीप काफी पुराना लेकिन लोकप्रिय नाम है और यदि आप इससे मिलते-जुलते नाम की तलाश कर रहे हैं तो नीचे दिए गए ट्रेंडिंग नामों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें।

नाम नाम
भवदीप (Bhavdeep) जयदीप (Jayadeep)
जगदीप (Jagdeep) जैदीप ( Jaideep)
जलदीप (Jaldeep) देवदीप (Devdeep)
विदीप (Videep) राजदीप (Rajdeep)

दिलीप नाम के प्रसिद्ध लोग

दिलीप नाम की कई मशहूर हस्तियां हैं जिनसे प्रभावित होकर माता-पिता अपने बच्चे को ये नाम देते हैं, चलिए उन्हीं कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के बारे में आपको बताते हैं।

नाम पेशा
दिलीप कुमार अभिनेता
दिलीप संघवी उद्यमी
दिलीप जोशी अभिनेता
दिलीप पिरामल उद्यमी
दिलीप वल्से पाटिल राजनीतिज्ञ
दिलीप वेंगसरकर पूर्व क्रिकेटर
दिलीप सेन संगीतकार
दिलीप चित्रे कवि
दिलीप छाबड़िया ऑटोमोबाइल डिजाइनर
दिलीप मंडल पत्रकार

‘द’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आप ज्योतिष पर विश्वास रखते हैं व जन्म नक्षत्र के अनुसार आपके होने वाले बच्चे के लिए ‘द’ अक्षर फायदेमंद साबित होगा और इसी वजह से आप अपने बेटे का नाम इस अक्षर से रखने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे द्वारा बताए गए नामों की सूची को जरूर देखें।

नाम अर्थ
देवर्ष (Devarsh) ईश्वर का उपहार
दिविश (Divish) दिव्यता का अंश
दर्शन (Darshan) ईश्वर से साक्षात्कार होना
दिवनेश (Divnesh) सूर्य
देवांश (Devansh) देवताओं का अंश
दुर्जय (Durjay) अपराजित
दक्ष्य (Dakshya) ईमानदारी, प्रतिभा
दुष्यंत (Dushyant) दुष्टों का अंत करने वाला, राजा भरत के पिता
दिगांत (Digant) क्षितिज
दर्शील (Darshil) अच्छा और शांत

हमें उम्मीद है कि हमने ‘दिलीप’ नाम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आप तक पहुंचाने की कोशिश की है, वह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। यदि आप अपने बच्चे के लिए यह नाम रखने का विचार कर रहे हैं, तो अब आपको इसके अर्थ, महत्व और विशेषताओं की पूरी जानकारी हो चुकी होगी। इसके अलावा, हमने आपके लिए दिलीप नाम से मिलते-जुलते कुछ अन्य अच्छे और ट्रेंडिंग नामों के विकल्प भी दिए हैं, जिन्हें आप पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

‘द’ और ‘ध’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित
दीपक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Deepak Name Meaning in Hindi
देवांश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Devansh Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘द’ और ‘ध’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

वैसे तो आप अपने बच्चे का नाम सरलता से खोज सकते हैं पर यदि आपको…

14 hours ago

शादी की 7वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं, कोट्स और संदेश

सात साल का साथ और रिश्ता कोई छोटा सफर नहीं होता है। इन सात सालों…

16 hours ago

150 ‘न’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हम सभी जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके नाम का बहुत…

2 days ago

माता-पिता की तरफ से बच्चों के लिए 100 सुंदर और प्यारे कोट्स

जब घर में बच्चे होते हैं या हम बच्चों के साथ थोड़ा भी समय बिताते…

2 days ago

150 ‘म’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता अपने बच्चे का सबसे लेटेस्ट और आधुनिक नाम रखना चाहते हैं। लेकिन याद…

3 days ago

150 ‘स’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चे के जन्म के बाद पेरेंट्स के सबसे पहले और महत्वपूर्ण कामों में से एक…

4 days ago