In this Article
भारत, तेजी से विकसित होने वाला देश है और यहां की आबादी 140 करोड़ से भी अधिक है। ऐसे में जितने ज्यादा लोग होंगे बिजली की खपत उतनी ही अधिक होगी। ऐसे में भारत सरकार बिजली के उत्पादन में कई संसाधनों का उपयोग कर रही है और उनमें सबसे अधिक प्रसिद्ध सौर ऊर्जा यानी की सोलर एनर्जी है। देश में हर साल जनसंख्या बढ़ रही है। बिजली उत्पादन पारंपरिक तरीकों में प्रयोग होने वाला कोयला भी कम पड़ रहा है, इसलिए इसके उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा जैसा दूसरा विकल्प अपनाया जाने लगा है। सोलर एनर्जी का तात्पर्य है सूरज से आने वाली ऊर्जा। सूरज से मिलने वाली रोशनी से ही बिजली का उत्पादन किया जाता है। यह धरती पर जीवन का सबसे प्राकृतिक और कभी न खत्म होने वाला संसाधन है। भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भपूर मात्रा में बिजली मौजूद हो उसके लिए हमें इसे इस्तेमाल करना सीखना बेहद जरूरी है। बच्चों को सौर ऊर्जा का महत्व समझाने के लिए कई बार इस विषय पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है। हमने इस लेख में सौर ऊर्जा पर अलग-अलग प्रारूप में निबंध लिखने का तरीका और उससे जुड़े प्रमुख बिंदु बताने का प्रयास किया है।
सौर ऊर्जा पर यहाँ 10 बेहतरीन लाइनें दी हुई हैं, इन्हें 100 शब्दों का एक अच्छा छोटा निबंध का रूप भी दे सकते हैं।
सौर ऊर्जा की अहमियत अब हर किसी को पता होने लगी है और सरकार भी इसको बढ़ावा दे रही है। ऐसे में आप भी इसके बारे में कम शब्दों में जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर लिख सकते हैं।
सूरज से मिलने वाली एनर्जी को सोलर एनर्जी या सौर ऊर्जा कहा जाता है। यह ऊर्जा विज्ञान का बहुत ही उपयोगी आविष्कार है। इसकी मदद से सरकार ने देश के कई गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों के घरों को रौशन किया है। सोलर एनर्जी एक नवीनीकरण ऊर्जा है, जिसका इस्तेमाल बार-बार किया जा सकता है। इसकी मदद से बिजली का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है। जब सूर्य की किरणें सोलर पैनल पर लगे फोटोवोल्टिक सेल पर पड़ती हैं, तो बिजली उत्पन्न होती है। यह ऊर्जा कभी भी खत्म नहीं हो सकती है, जब तक सूरज रहेगा लोगों को इसका लाभ हमेशा मिलता रहेगा। गांवों और शहरों में इसकी मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि इसकी लागत बहुत कम है और साथ ही इसे उपयोग करना आसान है। यह ऊर्जा हर तरह से प्रदूषण मुक्त है और इससे हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। सभी इस बात से वाकिफ हैं कि सोलर एनर्जी हमारा भविष्य है और इसको सुरक्षित रखना बेहद जरूरी भी है। पारंपरिक बिजली का उत्पादन ज्यादातर कोयले से होता रहा है, पर अब उसकी मात्रा कम होती जा रही है और वह वक्त दूर नहीं जब यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। लेकिन लोग तो जीवित रहेंगे इसलिए ऊर्जा का उत्पादन लगातार होना जरूरी है। ऐसे में सोलर प्लांट बहुत अच्छा विकल्प है। इससे न सिर्फ वर्तमान में बल्कि भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ियों को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान होगी और बिजली के बिल में बचत भी होगी।
सोलर एनर्जी आने वाले समय के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है। यदि बच्चे को इस विषय पर लॉन्ग एस्से लिखना है तो नीचे दिए गए सैंपल से उसे मदद मिल सकती है।
सौर ऊर्जा, एनर्जी का वो साधन है जो कि सीधे सूरज से हासिल की जाती है। पृथ्वी पर जीवन का एक आखिरी साधन सूरज की रोशनी है। वैसे तो इसका उपयोग कई प्रकार की चीजों के लिए किया जाता है लेकिन बिजली का उत्पादन इसका सबसे बड़ा योगदान है। यह स्रोत न तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और न ही इंसान की जेब को, क्योंकि इससे उत्पादित होने वाली बिजली का बिल बहुत कम रहता है साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त हो जाता है।
सौर ऊर्जा की मदद से इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की लिस्ट बहुत लंबी है। यहाँ हमने उनमें से कुछ आम और बहुत उपयोग होने वाले उपकरणों के नाम दिए हैं –
भारत के कई ऐसे गांव और शहर हैं जहां बिजली व्यवस्था इतनी अच्छी नहीं है लेकिन अब उन जगहों पर भी सोलर एनर्जी का उपयोग संभव हो गया है। एक वक्त था जब देश के कई गांवों में बिजली नहीं आती थी। लेकिन जैसे-जैसे देश का विकास हुआ वहां की बिजली व्यवस्था बेहतर हुई है। नई तकनीक और सोलर प्लांट से अब कई गांवों में लगातार बिजली रहती है। सौर उर्जा की मदद से बिजली उत्पादन काफी तेजी से बढ़ा है और लोगों के घरों में रोशनी हुई है। सरकार भी सोलर पैनल का काम तेजी से बढ़ा रही है।
सौरी ऊर्जा के कई फायदे हैं-
सौर ऊर्जा के निबंध से हमें बिजली की खपत से जुड़ी कई अहम जानकारियां मालूम पड़ती हैं और साथ ही आने वाले समय में इसकी हमारे जीवन में क्या महत्ता होगी उसका भी ज्ञान होता है। देश की बढ़ती जनसंख्या के साथ बिजली की खपत भी अधिक होती जा रही है इसलिए सौर ऊर्जा को इसका बेहतर विकल्प माना गया है और हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसका बेहतर तरीके से संरक्षण कर सकेगी।
सौर ऊर्जा को अक्षय ऊर्जा भी कहा जाता है।
दुनिया में सबसे बड़ा सोलर प्लांट भारत के राजस्थान के जोधपुर जिले में ‘भड़ला सौर पार्क’ नाम से है जो 56 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
पहले सौर पैनल का आविष्कार 1883 में चार्ल्स फ्रिट्स द्वारा किया गया था।
यह भी पढ़ें:
इंटरनेट पर निबंध (Internet Essay in Hindi)
पर्यावरण पर निबंध (Essay On Environment In Hindi)
मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Teacher In Hindi)
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…