दीपावली का पावन अवसर कार्तिक अमावस्या के दिन अक्टूबर या नवंबर महीने में आता है। हिन्दू धर्म के इस सबसे बड़े त्योहार को सभी लोग बहुत धूम-धाम व तैयारियों के साथ मनाते हैं। यह त्योहार पांच दिनों का होता है जिसमें इसके दूसरे दिन यानी धनतेरस के बाद वाले दिन छोटी दिवाली मनाई जाती है। इस दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस भी कहते हैं। छोटी दिवाली या नरक चौदस के दिन सुबह जल्दी उठकर अपने शरीर में तेल लगाकर स्नान करते हैं। इसका भी एक महत्व है।
बहुत सारे लोग छोटी दिवाली पर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं, ग्रीटिंग कार्ड देते हैं, छोटी दिवाली पर कोट्स भेजते हैं, व्हाट्सएप स्टेटस लगाते हैं और बधाइयां देते हैं। यदि आप इस दिन अपने परिवार व दोस्तों को शुभकामनाएं और बधाइयां देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में छोटी दिवाली पर मैसेज और विश की लिस्ट दी हुई है, जानने के लिए आगे पढ़ें।
हैप्पी छोटी दिवाली: परिवार और दोस्तों के लिए 16 मैसेज और कोट्स
यदि आप अपने बच्चों, बड़ों, दोस्तों व परिवार के अन्य सदस्यों को छोटी दिवाली पर मैसेज और विशेज़ भेजना चाहते हैं तो यहाँ बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी छोटी दिवाली पर विशेज़ और कोट्स दिए हुए हैं, आइए जानें;
1. दीये जलाएं, रंगोली बनाएं
आज नरक चौदस के दिन
हर घर में खुशहाली लाएं।
हैप्पी छोटी दिवाली और नरक चौदस।
2. मोती की तरह जलते हैं दीप,
हर घर को रोशन करते हैं दीप,
पावन अवसर में खुशहाली मनाएं,
घर के हर कोने में दीप जलाएं।
हैप्पी छोटी दिवाली और नरक चौदस।
3. दीयों की बाती से जगमगा उठा सारा संसार,
आपके जीवन में बनी रहें खुशियों की बहार,
आप यूं ही मुस्कुराते रहें और दिवाली मनाएं
हर दिन हर साल।
हैप्पी छोटी दिवाली।
4. खुशियों की बहार है, जगमगाया संसार है।
उत्साह से मनाएं दिवाली, दीपों का त्योहार है।
हैप्पी छोटी दिवाली।
5. आशाओं और रोशनी का प्रतीक है दीप,
सबके जीवन में खुशियों से भरा गीत है दीप,
दीप जलाएं, फुलझड़ियां जलाएं,
अपने जीवन के इस पावन पल को खुशियों से मनाएं।
हैप्पी छोटी दिवाली
6. पूजा की थाल है, चारों दिशाएं खुशहाल हैं,
आओ मिलके दीप जलाएं और हर पल में ढेर सारी खुशियां लाएं।
हैप्पी छोटी दिवाली।
7. बुराई पर अच्छाई की जय-जयकार हो।
चारों दिशाओं में दीपों की उजियार हो।
नरक चौदस का ये दिन लाए बहार
आपके जीवन में आएं खुशियां हजार।
हैप्पी छोटी दिवाली।
8. दीयों के संग आए खुशियों के रंग,
फूलों की बनाएं रंगोली, समृद्धि से भरा रहे आपका घर आंगन।
हैप्पी छोटी दिवाली।
9. खुशियों के दीप जलाएं, हर घर में रोशनी लाएं।
आप रहे हमेशा खुशहाल, आपके जीवन में हो प्यार की बरसात।
हैप्पी छोटी दिवाली।
10. दीपावली का त्योहार है आया,
घर-घर में खुशियां लाया,
पांच दिन के इस पर्व में,
छोटी दिवाली पर बधाइयों का पैगाम आया।
हैप्पी छोटी दिवाली।
11. बाजार में रौनक है छाई, देखो दिवाली खुशियों की बहार है लाई।
आओ मिलकर मनाएं दिवाली, रूप चौदस के दिन दीपों की सौगात है आई।
12. अंधियारे में प्रकाश है छाया, हर घर में खुशियां लाया।
पटाखों की आवाज है, घर-घर में बांटो मिठाई।
हैप्पी छोटी दिवाली।
13. हर साल हम मनाते हैं दिवाली,
रोशन हो जाती है रात काली,
पटाखों की आवाज से गूंज उठा संसार,
जलाओ दीप आज है छोटी दिवाली का त्योहार।
हैप्पी छोटी दिवाली।
14. बच्चों की चकरी चक्कर है खाती,
फूलझड़ियों से फूलों की सौगात है आती,
अनार का गोला आसमान तक है जाता,
रॉकेट भी खूब धूम मचाता है।
हैप्पी छोटी दिवाली।
15. छोटी दिवाली का मान है,
माँ ने जलाए दियों की सौगात है,
रूप चौदस में आएं खुशियां,
आप सभी को इस दिन की खूब बधाइयां।
हैप्पी छोटी दिवाली।
16. जगमगा उठा है संसार सारा,
घर की रौनक सजी-धजी,
उत्सव से हर दिल झूम रहा है
आई है छोटी दिवाली!
यदि आप भी अपने परिवार व दोस्तों को छोटी दिवाली पर मैसेज या विशेज़ भेजना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट से एक मैसेज जरूर चुनें।
यह भी पढ़ें: आपके दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए दिवाली विशेस हिंदी में