शिशु

150 ‘ग’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बेटी का जन्म घर में साक्षात लक्ष्मी का प्रवेश माना जाता है और जब आपके घर में लक्ष्मी आई हो तो जाहिर है आप उसे एक ऐसा नाम देना चाहेंगी तो उसके अस्तित्व में चार चाँद लगाए। नाम का महत्व हमेशा से रहा है, बड़े-बुजुर्ग भी यही नसीहत देते हैं कि उन नामों का चयन करें जो जिसका अर्थ अच्छा हो, माता-पिता होने के नाते आप जब अपनी बच्ची का नाम रखें तो कुछ बातों पर विशेष ध्यान दें, जैसे कि नाम का अर्थ अच्छा होना चाहिए, ऐसा नाम रखें जिसे लोग आसानी से पुकार सकें आदि, जब घर में कोई बच्चा जन्म लेता है तो, माँ बाप से लेकर घरवाले, रिश्तेदार सभी बच्चे को अपने अपने दिए नामों से पुकारने लगते हैं, भले ही यह लोगों का बच्चे के प्रति प्यार हो, लेकिन बच्चे के लिए एक अच्छे अर्थ वाला नाम रखना बहुत जरूरी होता है, इससे बच्चे की अपनी पहचान जुड़ी होती है। वैसे तो आपको लोगों के जरिए कई सारे नामों के सुझाव देते हैं, लेकिन एक अच्छे नाम का चयन  करना यह केवल आपकी जिम्मेदारी हैं, हर धर्म में बच्चे के लिए अच्छा नाम रखने के लिए कहा जाता है, इसलिए आपको इस लेख में आपके धर्म के अनुसार नाम दिए गए हैं, इन नामों में से आपको अपने बेटी के लिए जो भी नाम पसंद आए आप वो नाम रख सकती हैं। आपकी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए यहाँ ‘ग’ अक्षर से लड़कियों के नाम की सूची दी गई, जिससे आपको अपनी बेटी का नाम ढूंढने में आसानी हो, यदि आप अपनी बच्ची का नाम ‘ग’ अक्षर से रखना चाहती हैं या फिर बच्ची की जन्म तिथि और दिन के अनुसार उसके नाम के लिए ‘ग’ अक्षर निकला हैं, तो आप इस लेख को पढ़कर यकीनन बहुत खुश हो जाने वाली हैं! 

‘ग’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

बेटियां तो माता-पिता के लिए बहुत खास होती हैं, अपनी प्यारी सी गुडियां के लिए नीचे दिए गए नामों में से कोई एक अच्छा सा नाम आप चुन सकते हैं:

‘ग’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
गव्या भगवान का बगीचा, गुलशन हिन्दू
गार्गी एक प्राचीन विद्वान, सोचने के लिए प्रेरित हिन्दू
गिरिशा देवी पार्वती हिन्दू
गौतमी दुर्गा जी का एक और नाम, गोदावरी देवी, एक महान ऋषि की पत्नी हिन्दू
गौरी देवी पार्वती, शानदार, सुन्दर, एक निष्पक्ष महिला हिन्दू
गिरिजा हिमालय की बेटी, देवी पार्वती, भगवान शंकर की पत्नी हिन्दू
गीता गीत, कविता, प्रसिद्ध हिन्दू धार्मिक ग्रन्थ श्रीमद भगवद गीता हिन्दू
गीशु चमक, प्रकाश, रौशनी हिन्दू
गिसेले प्रतिज्ञा, वचन, वादा हिन्दू
गिरिशा पहाड़ों से संबंधित, माता पार्वती का एक और नाम हिन्दू
गत्रावती एक सुंदर शरीर के साथ, कृष्ण की एक बेटी हिन्दू
गीति संगीत, संसार, ब्रह्माण्ड हिन्दू
गेशना गायक, गाने वाला हिन्दू
गोवरी उज्ज्वल, देवी पार्वती हिन्दू
गोमधि गोमती नदी का एक और नाम हिन्दू
गीना चमकदार, चांदी-जैसा हिन्दू
गोद्बिका देवी गौरी का प्रतीक हिन्दू
ग्रहीता अंगीकार करना, स्वीकृत हिन्दू
गंजन उत्कृष्ट, श्रेष्ठ हिन्दू
गौरिका गौरी की तरह, भगवान शिव का  एक और नाम हिन्दू
गोरोचना देवी पार्वती हिन्दू
गोविंदी भगवान कृष्ण का भक्त, धर्मनिष्ठ हिन्दू
गंगिका गंगा नदी के रूप में पवित्र, पवित्र, शुद्ध हिन्दू
गंधिनी एक सुगंधित, खुशबूदार हिन्दू
ग्रीष्मा गर्मी, ऊष्मा हिन्दू
ग्रेहा ग्रह, प्रभावशाली मनुष्य हिन्दू
गीयाना ईश्वर महान है हिन्दू
गिसेल शपथ लेना, प्रतिज्ञा, वचन हिन्दू
ग्रंथना किताब, धार्मिक ग्रंथ हिन्दू
ग्र्हदेवी घर की देवी, देवी हिन्दू
गिरीधारशनी जिसकी नजरे तेज हों, तेज आँखों वाली हिन्दू
गीषु तेजस्वित, प्रकाश, तेज हिन्दू
गीताली संगीत प्रेमी, जिसे संगीत पसंद हो हिन्दू
गोगना किरणों की एक भीड़ हिन्दू
गेष्णा गायक,गाना गाने वाली हिन्दू
गुल्मिनी एक लता, कठलता हिन्दू
गुरूदा गुरु द्वारा दिए गए, आशीर्वाद, भेंट हिन्दू
गुरती स्वीकृति, स्तुति हिन्दू
गरती गुणी महिला, पुण्यात्मा, धार्मिक हिन्दू
गयान्तिका गायन, एक हिमालय गुफा हिन्दू
गयात्रिनी जो समा वेद के भजन गाती है, गायिका हिन्दू
गभस्ती प्रकाश, जगमगाहट, प्रदीपन हिन्दू
गोपिका राधा जी का एक नाम, गोपी हिन्दू
गीता गीत, कविता, प्रसिद्ध हिन्दू धार्मिक ग्रन्थ श्रीमद भगवद गीता हिन्दू
गरिमा गर्व, गर्मजोशी हिन्दू
गीतांजलि समर्पण के साथ पेश किया हुआ गीत, गीतों का संग्रह हिन्दू
गंगा एक पवित्र नदी, भीष्म की माता हिन्दू
गर्विता अभिमान करने वाली, गौरव हिन्दू
गुणवंती भरपूर गुणों वाली, विशेषज्ञ हिन्दू
गगनदीपिका आकाश के दीपक, सूरज के लिए एक और नाम हिन्दू
गगानासिंधू आकाश का महासागर हिन्दू
गजरा फूलों की माला हिन्दू
गणिका फूल, पुष्प, बहार हिन्दू
गननामगल बुद्धिमान लड़की,ज्ञानपूर्ण हिन्दू
गनावती परिचारक, सहायक हिन्दू
गन्धर्वी दुर्गा का एक और नाम हिन्दू
गयांथिका गायन, प्रस्तुति, विवरण हिन्दू
गान्धा सुगंधित, वासित, खुशबूदार हिन्दू
गितान्ली गीत की प्रेमी, जिसे संगीत पसंद हो हिन्दू
गिनी तोता, प्रेम पंछी हिन्दू
गिरदेवी भाषण की देवी हिन्दू
गीताश्री दिव्य गीता, धार्मिक ग्रन्थ श्रीमद भगवद गीता हिन्दू
गीतू मानसिक, बुद्धिजीवी हिन्दू
गिरिभु पवित्र गंगा का एक और नाम, गंगा नदी हिन्दू
गिरा भाषण, आवाज हिन्दू
गीतंश गीता का अंश हिन्दू
गिविथा जीवन, अस्तित्व हिन्दू
गीयां बुद्धिमान, चुतर, तेज बुद्धि हिन्दू
गोजारी बहुत ही आकर्षक, आराध्य हिन्दू
गंगी गंगा की तरह, गंगा स्वरूप हिन्दू
गुहारी मजबूत, साहसी, ताकतवर हिन्दू
गोरॉचना देवी पार्वती,बहुत सुंदर महिला हिन्दू
गौरांक्षी अभिमानरहित, विनम्र हिन्दू
गौरा सफेद त्वचा, सुंदर हिन्दू
ग्रेहिता समझदार, स्वीकृत हिन्दू
गुनिका सितारा, मोती हिन्दू
ग्यानावी जिसके पास ज्ञान हो, ज्ञानी हिन्दू
गीथा भेंट, उपहार, तोहफा हिन्दू
गणनाल निपुणता, अपने काम में माहिर होना हिन्दू
गोकीला दुनिया की शासक, राज करने वाली हिन्दू
गोम्या सुशोभित, खुशनुमा, योग्य, मनोहर हिन्दू
गगना आकाश, अंबर, आसमान हिन्दू
गामिनी शांत, नीरवता, अमन हिन्दू
गनाक्षी इच्छा, आरजू, अभिलाषा हिन्दू
गनिका चमेली का फूल, पुष्प, सतर्क हिन्दू
गनिता आदर, लिहाज, शर्मीली हिन्दू
गंजन विशिष्ट होना, विजेता हिन्दू
गन्निका कीमती, चमेली के फूल की तरह खिलना, दुलारी हिन्दू
गरीन सम्मानित करना, ईश्वर की दया हिन्दू
गयालिका सच्ची, ईमानदार, नेक हिन्दू
गुलाब्र खूबसूरत फूल, गुलाब मुस्लिम
गुल बजी गुलाब के रंग की, गुलाबी चेहरा मुस्लिम
गुनवाह जिसके बिना कोई पूरा न सके, अत्यावश्यक मुस्लिम
गाज़िया कामयाब औरत, सुव्यक्त मुस्लिम
गातिआ नाजुक, संवेदनशील मुस्लिम
गुल ए राना गुलाब की तरह प्यारी हँसी, खूबसूरत मुस्कुराहट मुस्लिम
गिसक़ा चाँद की रौशनी की तरह, चाँद का प्रकाश मुस्लिम
गजारा तोहफा, भेंट, उपहार मुस्लिम
गीना मधुर संगीत, गाना , सुरीला गीत मुस्लिम
गयाद कोमल, नाजुक औरत, युवा और नाजुक मुस्लिम
गब्रा जमीन, पृथ्वी मुस्लिम
गादिया सुबह के बदल जैसी मुस्लिम
गेसू खूबसूरत बालों वाली स्त्री, घुंगराले बालों वाली मुस्लिम
गश्मीरा उदारता, दानशीलता मुस्लिम
गाशिया बड़े दिल वाली, सकी मुस्लिम
गामिस नायब चीज, आसानी से न मिलने वाली, अजूबी मुस्लिम
गलियाह खुशबूदार, महक मुस्लिम
गफिरा बुराइयों को ढंकने वाली मुस्लिम
गहादत जवान लड़की, युवा स्त्री मुस्लिम
गब्रीला एक फरिश्ता , सुन्दरी, परी मुस्लिम
गुलअफशा बिखरे हुए फूल और सोना मुस्लिम
गिननी सोना, सोने का सिक्का मुस्लिम
गमीला सुंदर, हसीन, मनमोहक मुस्लिम
गौहर हीरा, एक कीमती पत्थर मुस्लिम
गीलीन खूबसूरत मुस्कराहट, हँसना मुस्लिम
गाज़ल बुद्धिमान, आकर्षक, प्यार के बोल मुस्लिम
ग्राना प्रिय, सुंदर युवती मुस्लिम
गुलाली भव्य, शानदार, बेहतरीन मुस्लिम
गुलनाज़ फूलों की तरह प्यारी, नाज़ुक, सुंदर मुस्लिम
ग्हलिबा विजेता, सर्वोत्तम, ऊंचे दर्जे पर होना मुस्लिम
गुलालई सुंदर, कलाकारों जैसी  विशिष्ट मुस्लिम
गबिना शहद, मधु मुस्लिम
ग़ायदा युवा और नाजुक, अनुकूलनीय मुस्लिम
ग़ाज़ियाह महिला योद्धा, महिला सैनिक मुस्लिम
गुल बानो फूलों की राजकुमारी, बेहद नाजुक मुस्लिम
गनिया सुंदर, सुशोभित, आकर्षक मुस्लिम
ग़ालिबाह प्रमुख, राजकुमार की पत्नी, राजकुमारी मुस्लिम
गुन्चा फूलों का गुच्छा, एक साथ कई फूलों का होना मुस्लिम
गुल बर्ग गुलाब की पत्ती मुस्लिम
ग्हानिया सौंदर्य, सुंदर लड़की मुस्लिम
गुरनूर जिसके चेहरे पर नूर हो, तेज, नूरानी चेहरा सिख
गुर्दित्ता गुरुओं के आशीर्वाद से जन्मी, वरदान सिख
गुरपरवीन सितारों की देवी सिख
गुरलीन गुरुओं की सेवा में लीन रहने वाली, प्रभु सेवक सिख
गुरनिश गुरु की कृपा, जिसपर ईश्वर की करुणा हो सिख
गुरपिंदर राजाओं के गुरु सिख
गुरशक्ति गुरुओं की शक्ति सिख
गुर्शीन गुरुओं का गर्व, शान सिख
गुरसिमान गुरुओं को याद करने वाली, भक्त, ईश्वर को याद करना सिख
गुरदिता गुरु का उपहार, भेंट, सौगात सिख
गुरअमृत पवित्र अमृत , मधुरस सिख
गीतलीन आनंद के गीत सिख
गुरहिम्मत साहसी मार्गदर्शक, हिम्मत वाली सिख
गुनीत धार्मिक, धर्मनिष्ठ, भक्त सिख
गगनदीप आकाश में एक दिया, दीप, चिराग सिख
गु्रिन्दर प्रभु, गुरु सिख
गुरसिमरन गुरु को याद करना, प्रभु का जप करना सिख
गुन्कीरत जो गुरु के भजन गाती है सिख
गुरदीप गुर का चिराग, दीपक सिख
गुनदीप गुणवता का दीपक, दिया सिख

बच्चे को एक अच्छा नाम देना क्यों जरूरी हैं यह अब आप अच्छे से समझ चुकी होंगी, लेकिन इस लेख की मदद से अब आपको अलग-अलग जगहों से नाम और उनके अर्थ खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप इन ढ़ेर सारे नामों के विकल्प में से कोई एक बेहतरीन सा नाम अपनी बच्ची के लिए बड़ी आसानी से अब चुने सकती हैं।  

समर नक़वी

Recent Posts

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

2 days ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

2 days ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

2 weeks ago