शिशु

150 ‘व’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

पेरेंट्स बन जाने के बाद बच्चों के लिए नाम ढूंढना एक बड़ा काम होता है। हालांकि ये उतना ही मजेदार काम भी है, क्योंकि निस्संदेह आप अपने बच्चे में अपनी छवि खोजने की कोशिश करते हैं और इसलिए उसका नाम आपके विचारों और भावनाओं के अनुकूल रखना चाहते हैं। यदि आप पहली बार पेरेंट्स बने हैं तो बच्चे के नाम को लेकर आपको ढेर सारी सलाह भी मिली होंगी, जैसे पेरेंट्स के नाम से मिलता-जुलता नाम रखो, राशि के अनुसार नाम रखो, नाम रखो, ट्रेंडी नाम रखो, अर्थपूर्ण नाम रखो और न जाने क्या-क्या। इसके साथ ही कुछ लोगों ने आपको यह भी बताया होगा कि अमुक अक्षर से नाम रखने पर बच्चे की पर्सनालिटी पर बड़ा प्रभाव पड़ता है या अमुक अक्षर आजकल बड़ा ट्रेंड में है।

इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए ये आर्टिकल तैयार किया है जिसमें लड़कियों के लिए हिंदी के अक्षर ‘व’ से शुरू होने वाले नामों का कलेक्शन किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि जिनका नाम ‘व’ से शुरू होता है, वे लोग बहुत मजबूत और दृढ़ इरादों वाले होते हैं। साथ ही उनमें ऑर्गनाइजेशनल स्किल बेहद अच्छे होते हैं और वे हमेशा सतर्क रहते हैं। यदि आप अपनी लाड़ली और परी सी बेटी को आधुनिक दुनिया के अनुसार ढालना और स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए ‘व’ अक्षर से शुरू होने वाला नाम चुनिए।

‘व’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

नीचे दी गई लिस्ट में ‘व’ से शुरू होने वाले लड़कियों के 150 नाम हैं और ये सभी नाम हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार अलग वर्गीकृत किए गए हैं।

‘व’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
वर्णिका सोने की शुद्धता जैसी हिंदू
वान्या वन की देवी हिंदू
वंशिका बांसुरी हिंदू
वाणी आवाज, भाषण हिंदू
वारुणि बारिश हिंदू
वृषाली सफलता, महाभारत में कर्ण की पत्नी हिंदू
वरदा वरदानों की देवी, देवी लक्ष्मी हिंदू
वर्षिका बारिश, देवी हिंदू
विधिज्ञा भाग्य की देवी हिंदू
वनिष्का वंश को चलाने वाली, भाग्यवान हिंदू
वेदा पवित्र, आर्यों से जुड़ी हिंदू
विदिशा एक नदी हिंदू
वेदांगी वेदों का भाग हिंदू
वर्चस्वा शक्तिशाली, तेजस्वी हिंदू
विधात्री विधान करने वाली, रचने वाली, सरस्वती हिंदू
वृद्धि प्रगति, विकास हिंदू
विधि भाग्य की देवी हिंदू
वृंदा तुलसी, पवित्र हिंदू
वैदेही सीता का एक नाम हिंदू
वेणु बांसुरी, शुभ हिंदू
विक्षा ज्ञान, नजर हिंदू
वैष्णवी भगवान विष्णु जिसके आराध्य हो हिंदू
वेदिका ज्ञान, वेदों से संबंधित, एक नदी हिंदू
विशिष्टा जिसमें सब कुछ समझने की शक्ति हो हिंदू
वैशाली महान, राजकुमारी, भारत का एक प्राचीन शहर हिंदू
विपश्यना योग साधना हिंदू
विश्वा पृथ्वी, ब्रह्मांड हिंदू
वीवा अभिवादन, अभिनंदन हिंदू
वामिका देवी दुर्गा का एक नाम हिंदू
वेदांती वेदों की ज्ञाता हिंदू
वरेण्या सब कुछ प्राप्त करने में सक्षम हिंदू
वेदांशी वेद का एक अंश हिंदू
वेदश्री वेदों को जानने वाली, सरस्वती हिंदू
वीरा बहादुर, वीर, समझदार हिंदू
वियारा वीरता से संबंधित हिंदू
वागीश्वरी देवी सरस्वती हिंदू
विभूति महान व्यक्तित्व हिंदू
विदिता देवी, सबको ज्ञात हिंदू
विनिशा ज्ञान, प्रेम, विनम्रता हिंदू
विनया संयमित, सभ्य हिंदू
विश्वजा पूरे ब्रह्मांड से संबंधित हिंदू
विशी विशेष हिंदू
वृत्ति प्रकृति, व्यव्हार हिंदू
वृद्धिका बड़ी बेटी हिंदू
वल्लरी फूलों का समूह, सीता का एक नाम हिंदू
वाराही वराह पर सवार होने वाली देवी हिंदू
वागिनी अच्छी वक्ता हिंदू
वर्तिका दीपक हिंदू
विशालाक्षी बड़ी आँखों वाली, देवी पार्वती का एक नाम हिंदू
विशाखा 27 नक्षत्रों में से एक का नाम हिंदू
वरुदा पृथ्वी हिंदू
विनी विनम्र हिंदू
वृष्टि अच्छी बारिश हिंदू
वया ऊर्जा, शक्ति, पवित्र हिंदू
वारा देवी पार्वती का दूसरा नाम जिसका अर्थ ‘इच्छा’ होता है हिंदू
वार्या खजाना, मूल्यवान, शानदार हिंदू
वर्षा बारिश हिंदू
विशाला वृहद, विस्तृत हिंदू
वागई एक सुंदर फूल हिंदू
वाणिका सीता का एक नाम हिंदू
वामा सुंदर स्त्री हिंदू
वारिधि भाषण हिंदू
वारिजा कमल हिंदू
वचना घोषणा, व्रत, वादा हिंदू
वाची जिसका भाषण अमृत की तरह हो हिंदू
वंदिता धन्यवाद, प्रशंसा हिंदू
वंशिता करामाती, करतबगार हिंदू
वणिका वाक्पटु, ध्वनि हिंदू
वत्सला बेटी, प्यार हिंदू
वेदांतिका जिसे वेदों का ज्ञान हो हिंदू
वागीशा देवी सरस्वती के कई नामों में से एक हिंदू
वैभवी धनी, ऐश्वर्य व संपदा वाली हिंदू
वैदर्भी विदर्भ की राजकुमारी, श्रीकृष्ण की पत्नी रुक्मिणी का एक नाम हिंदू
वृषा गाय हिंदू
वृषिता समृद्धि, सफलता हिंदू
व्यास्ति सफलता, व्यक्तित्व हिंदू
व्योमिनी दिव्य, पवित्र हिंदू
व्युस्ती प्रातः की पहली झलक, सुंदरता, कृपा हिंदू
वनश्री देवी सरस्वती का एक और नाम हिंदू
वनिनि मृदुभाषी हिंदू
वपुषा सुंदर, अप्सरा हिंदू
वमिता देवी पार्वती हिंदू
वरदानी एक राग का नाम हिंदू
वररुनावी देवी लक्ष्मी हिंदू
वरालिका शक्ति की देवी, देवी दुर्गा हिंदू
वरुणावी पानी से जन्म लेने वाली, देवी लक्ष्मी हिंदू
वर्धनी एक राग का नाम हिंदू
वशिता जो अपने गुणों द्वारा सम्मोहित करे हिंदू
वसंताजा चमेली के फूल का एक प्रकार हिंदू
वसतिका सुबह की रोशनी हिंदू
वसुता समृद्ध हिंदू
वसुंधरा पृथ्वी हिंदू
वसुश्री परमात्मा की कृपा हिंदू
वामाक्षी विद्या की देव सरस्वती हिंदू
वाटिका उपवन हिंदू
वाची अमृत जैसी वाणी हिंदू
वैधूर्या एक नदी का नाम हिंदू
वैधृति उचित रूप से गढ़ी हुई हिंदू
वैदूर्य एक अनमोल रत्न हिंदू
वायगा देवी पार्वती हिंदू
वैणवी स्वर्ण हिंदू
वैशाखी शुभ, वैशाख मास की पूर्णिमा हिंदू
वैशू देवी लक्ष्मी हिंदू
वैश्वी भगवान विष्णु की उपासक हिंदू
वैवस्वती सूर्य से संबंधित हिंदू
वज्रकला हीरा हिंदू
वक्षी पोषण, दीपक की ज्योति हिंदू
वालयी नटखट लड़की हिंदू
वालिनी तारा हिंदू
वल्लिका लता, हीरा हिंदू
विदा जीवन में स्पष्टता का गुण मुस्लिम
वीया धन, संपत्ति मुस्लिम
वाबिसा चमकदार, उज्जवल मुस्लिम
वसमा सौंदर्य, सुसंस्कृत मुस्लिम
वसीमा खूबसूरत, आकर्षक मुस्लिम
वालिआ मालिक, उत्तराधिकारी मुस्लिम
वासिया गुणों से भरी हुई मुस्लिम
वाजिहा प्रख्यात, विशिष्ट मुस्लिम
वाबिबा दान देने वाली मुस्लिम
वफीका सफल मुस्लिम
वजी खुश, प्रसन्न मुस्लिम
वाजिया राग, लय मुस्लिम
वानिया अल्लाह का उपहार, मोती मुस्लिम
वरीना अनमोल, यूनिक मुस्लिम
वरीज़ा आनंद, भाग्य, गंभीरता, अंतर्ज्ञान मुस्लिम
वयला पहर सिख
विचारलीन प्रतिबिंब में अवशोषित सिख
विहारी शुद्ध, पवित्र, ईमानदार सिख
वीरिंदर एक बहादुर ईश्वरीय व्यक्ति सिख
वचनप्रीत जो अपनी बात की धनी हो सिख
विस्मद चमत्कारिक सिख
वाहेनूर भगवान का प्रकाश सिख
विसेख उत्कृष्ट, श्रेष्ठ सिख
विसाह विश्वास सिख
वेरोनिका सच्ची छवि क्रिस्चियन
वेलेंटीना मजबूत, ताकतवर क्रिस्चियन
विआंका सफेद, उज्जवल क्रिस्चियन
वलोरा बहादुर स्त्री क्रिस्चियन
वलेरिया सशक्त लड़की क्रिस्चियन
वेल्डा ताकत, शासन क्रिस्चियन
विनोना सबसे बड़ी या पहली बेटी क्रिस्चियन
व्हिटनी जो वाइट आइलैंड से हो क्रिस्चियन
विवियन सचेत, अस्तित्वमय, परिपूर्ण क्रिस्चियन
वायोला संगीत वाद्य की लय, फूलों से संबंधित क्रिस्चियन
वायलेट बैंगनी फूल जैसे डेजी, लिली या गुलाब क्रिस्चियन
वैनेटा तितली, सोने जैसी क्रिस्चियन
विल्मा बहादुर रक्षक क्रिस्चियन
वोनी जीतने वाली, बहादुर क्रिस्चियन
वेंडी मित्र, प्रभु का अनुसरण करने वाली क्रिस्चियन
विल्मा दृढ़ निश्चयी क्रिस्चियन

उम्मीद है ‘व’ अक्षर से शुरू होने वाले ये सभी नाम आपको अच्छे लगे होंगे। ऐसा देखा गया है कि आजकल पेरेंट्स सबसे ज्यादा जिन अक्षरों से अपनी बच्चियों के लिए नाम खोजते हैं, उनमें से एक अक्षर ‘व’ है, तो इतने सारे ऑप्शन मिलने के बाद आप भला क्यों पीछे रहें। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

गौरैया और घमंडी हाथी की कहानी | The Story Of Sparrow And Proud Elephant In Hindi

यह कहानी एक गौरैया चिड़िया और उसके पति की है, जो शांति से अपना जीवन…

1 week ago

गर्मी के मौसम पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। बच्चों को ये मौसम बेहद…

1 week ago

दो लालची बिल्ली और बंदर की कहानी | The Two Cats And A Monkey Story In Hindi

दो लालची बिल्ली और एक बंदर की कहानी इस बारे में है कि दो लोगों…

2 weeks ago

रामायण की कहानी: क्या सीता मंदोदरी की बेटी थी? Ramayan Story: Was Sita Mandodari’s Daughter In Hindi

रामायण की अनेक कथाओं में से एक सीता जी के जन्म से जुड़ी हुई भी…

2 weeks ago

बदसूरत बत्तख की कहानी | Ugly Duckling Story In Hindi

यह कहानी एक ऐसे बत्तख के बारे में हैं, जिसकी बदसूरती की वजह से कोई…

2 weeks ago

रामायण की कहानी: रावण के दस सिर का रहस्य | Story of Ramayana: The Mystery of Ravana’s Ten Heads

यह प्रसिद्द कहानी लंका के राजा रावण की है, जो राक्षस वंश का था लेकिन…

2 weeks ago