गौरी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Gauri Name Meaning in Hindi

Gauri Name Meaning in Hindi

आजकल बच्चों का नाम रखना भी एक तरह का फैशन बन गया है। कई मम्मी-पापा अपने बच्चे का नाम कुछ अलग और यूनिक रखने की सोचते हैं। कुछ लोग तो मम्मी-पापा के नाम मिलाकर नया नाम बना देते हैं या फिर किसी विख्यात सेलिब्रिटी का नाम रख देते हैं ताकि उनका बच्चा भी उसी तरह खास हो। लेकिन कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं जो नाम रखने से पहले अपने घर के बुजुर्गों से सलाह जरूर लेते हैं, जैसे दादी-दादा या नानी-नाना। उनकी बताई गई नामों की अपनी एक अहमियत होती है और ऐसे नाम पहले से ही काफी जाने-पहचाने होते हैं। ‘गौरी’ भी ऐसा ही एक नाम है। तो चलिए, इस नाम के मतलब और खासियत को थोड़ा और अच्छे से जान लेते हैं।

गौरी नाम का मतलब और राशि

गौरी नाम सुनते ही मन में एक सादगी और सुंदरता की छवि बनती है। यह नाम बहुत ही प्यारा और पुराना होते हुए भी आज भी उतना ही लोकप्रिय है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस नाम का मतलब क्या होता है और इसमें क्या खास बात है? गौरी का अर्थ सुंदर, देवी पार्वती, सफेद, निष्पक्ष व्यक्ति होता है। यह नाम माँ पार्वती का भी एक रूप माना जाता है, इसलिए धार्मिक दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है। इस नाम की राशि कुंभ है। तो आइए जानें कि गौरी नाम रखने से व्यक्ति के स्वभाव और जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है और यह नाम क्यों इतना खास माना जाता है।

नाम  गौरी
अर्थ  सुंदर, देवी पार्वती, सफेद, निष्पक्ष व्यक्ति
लिंग  लड़की
अंक ज्योतिष  11
धर्म  हिन्दू
राशि  कुंभ
नक्षत्र  शतभिषा (गो, सा, सि, सु, स, सी)
शुभ दिन  शनिवार
शुभ रंग  बैंगनी, लाल और हल्का नीला
शुभ रत्न  नीलम

गौरी नाम का अर्थ क्या है?

गौरी भी उन खास नामों में से एक है, जिसे अक्सर घर के बुजुर्गों की सहमति मिल जाती है। यह नाम माता-पिता को भी बेहद पसंद आता है क्योंकि इसका अर्थ सुंदर, देवी पार्वती, सफेद, निष्पक्ष व्यक्ति होता है। अगर आप अपनी बेटी का नाम गौरी रखने की सोच रहे हैं, तो उसके स्वभाव को जानना भी दिलचस्प होगा। गौरी नाम की लड़कियां आमतौर पर शांत, समझदार और रचनात्मक होती हैं। इन्हें संगीत, कला या किसी क्रिएटिव चीजों में खास दिलचस्पी होती है। ये जल्दी लोगों से जुड़ जाती हैं और सच्चे दिल से रिश्ते निभाती हैं।

गौरी नाम का राशिफल

गौरी नाम की राशि कुंभ होती है। इस राशि के लोग आमतौर पर शांत और भरोसेमंद स्वभाव के होते हैं। ये लोग बहुत मेहनती होते हैं और जो भी काम करते हैं, उसमें पूरी लगन और धैर्य से जुट जाते हैं। गौरी नाम की लड़कियां भावनात्मक रूप से मजबूत होती हैं और किसी भी हालात में खुद को संभालना जानती हैं। इन्हें सुंदर चीजों का शौक होता है, जैसे संगीत, कला, सजावट आदि। इस राशि की लड़कियां अपने रिश्तों को खूब अच्छे से निभाती हैं।

गौरी नाम का नक्षत्र क्या है?

गौरी नाम का नक्षत्र ‘शतभिषा’ है और ज्योतिष के अनुसार शतभिषा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह गोलाकार आकृति या खाली वृत्त को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – गो, सा, सि, सु, स, सी।

गौरी जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

गौरी एक सुंदर और बेहतर अर्थ वाला नाम है, जो कुंभ राशि से जुड़ा है। अगर आप इस राशि के अक्षरों  ग, स, श, द से और नाम ढूंढ रहे हैं, तो हमने कुछ अच्छे विकल्प आपके लिए चुने हैं।

नाम नाम
गार्गी (Gargi) गीता (Geeta)
सिद्धिमा (Siddhima) सुषमा (Sushma)
सोनिया (Soniya) श्रीमा (Shrima)
सिया (Siya) शमा (Shama)
शोभिका (Shobhika) शुभ्रा (Shubhra)
दामिनी (Damini) दया (Daya)
दीक्षा (Diksha) दिशा (Disha)

गौरी नाम से मिलते जुलते और भी नाम

अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई सुंदर और क्लासिक नाम ढूंढ रहे हैं, तो गौरी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसी तरह के और यूनिक नामों की लिस्ट भी हमने तैयार की है, जिसे आप एक बार जरूर देखें।

नाम नाम
गौरांगी (Gaurangi) गौरीता (Gaurita)
गौरीका (Gaurika) गौरवी (Gaurvi)
गौतमिका (Gautmika) गौविता (Gauvita)

गौरी नाम के प्रसिद्ध लोग

गौरी नाम तो आपमें से कई लोग सुन चुके होंगे, और इस नाम से जुड़ी कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के बारे में भी कई लोग जानते होंगे। लेकिन हम आपको उन खास लोगों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से देश में और अपने परिवार में अपनी अलग पहचान बनाई है।

नाम  पेशा 
गौरी किर्लोस्कर उद्यमी
गौरी खान फिल्म निर्माता
गौरी देशपांडे लेखिका
गौरी नलावडे अभिनेत्री
गौरी शिंदे फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक
गौरी लंकेश पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता
गौरी मौलेखी पशु कल्याण कार्यकर्ता
गौरी कुलकर्णी अभिनेत्री
गौरी कार्णिक अभिनेत्री
गौरी प्रधान तेजवानी अभिनेत्री और मॉडल

‘ग’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आप अपनी बेटी का नाम ‘ग’ अक्षर से रखना चाहते हैं या गौरी के अलावा इस अक्षर से ही कोई खास और अलग नाम खोज रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट जरूर देखें।

नाम अर्थ
ग्रहिता (Grahita) स्वीकार किया जाना
गुंजन (Gunjan) गुनगुनाना, गूंजना
ग्रीवा (Greeva) गर्दन, सुंदर गायन
गौतमी (Gautami) दुर्गा जी का एक और नाम
गुणिता (Gunita) गुणों वाली, प्रतिभाशाली
गीतिका (Gitika) छोटा गीत
गिरिजा (Girija) हिमालय की बेटी, देवी पार्वती
गोमती (Gomati) एक नदी
गोपिका (Gopika) राधा जी का एक नाम, गोपी
गुरनूर (Gurnoor) भगवान का सुखद चेहरा

 

इस लेख में हमने गौरी नाम के मतलब, राशि और इससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी विस्तार से बताई हैं। साथ ही, इस नाम वाली लड़कियों के स्वभाव और गुणों पर भी चर्चा की है। अगर आपको ये जानकारी मददगार लगी हो, तो आप अपनी बेटी या परिवार के किसी सदस्य के लिए गौरी नाम सुझा सकते हैं। इस नाम को बेहतर तरीके से समझाने के लिए आप उनके साथ भी यह लेख साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

‘ग’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
गीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Gita Name Meaning in Hindi
गार्गी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Gargi Name Meaning in Hindi