घर पर साबुन से गर्भावस्था का परीक्षण करना

घर पर साबुन से गर्भावस्था का परीक्षण करना

प्रेगनेंसी टेस्ट घर पर आराम से किए जा सकते हैं। ये घरेलू उपाय खासतौर पर तब और काम के होते हैं जब आप हॉस्पिटल जाना और रिजल्ट के लिए इंतजार करना न चाहती हों। इस टेस्ट में साबुन का उपयोग किया जाता है जिससे पता लगता है कि आप गर्भवती हैं या नहीं।

साबुन से घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करना क्या है? 

सोप प्रेगनेंसी टेस्ट में साबुन के पानी को अपने यूरिन के साथ मिक्स किया जाता है। आप घर पर आसानी से साबुन का पानी बना सकती हैं, इसलिए यह एक आसान टेस्ट है और आप इसे जितनी बार चाहें उतनी बार कर सकती हैं। याद रखें, यह टेस्ट मेडिकल रूप से सही नहीं माना जाता है और इसके रिजल्ट अक्सर एक बार से दूसरी बार टेस्ट किए जाने पर अलग हो सकते हैं। यह पता लगाने के लिए कि आप गर्भवती हैं या नहीं, सही प्रेगनेंसी किट का ही उपयोग करें या चेकअप के लिए अपनी डॉक्टर के पास जाएं।

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आपको क्या चाहिए? 

  • साबुन का 1 छोटा टुकड़ा
  • पानी
  • आपके सुबह के पेशाब का 10 मिली सैंपल
  • एक प्लास्टिक कप

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

यह टेस्ट करना अपने आप में बेहद आसान है। साबुन का एक टुकड़ा लें और इसे पानी के साथ तब तक मिलाएं जब तक कि झाग न दिखने लगे। अपना सुबह का पेशाब लें, क्योंकि इसमें ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) का लेवल बढ़ा हुआ होता है, जिसे प्रेगनेंसी हार्मोन भी कहा जाता है। साबुन के घोल में पेशाब मिलाएं। साबुन की तुलना में पेशाब अधिक रखें, बेहतर रिजल्ट के लिए साबुन के पानी का और पेशाब का रेशियो 1:3 होना चाहिए। रिजल्ट देखने से पहले आपको 5-10 मिनट तक इंतजार करना होगा, इसलिए मिक्सचर को बिना छुए रखें।

साबुन से घर पर किए गए प्रेगनेंसी टेस्ट के परिणाम का मूल्यांकन कैसे करें

लगभग दस मिनट तक मिश्रण को बिना छूए अलग रखने के बाद, आप सोप प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट की जांच कर सकती हैं।

साबुन से घर पर किए गए प्रेगनेंसी टेस्ट के परिणाम का मूल्यांकन कैसे करें

पॉजिटिव परिणाम

सोप प्रेगनेंसी टेस्ट में रिजल्ट आसानी से देखे जा सकते हैं। यदि आप गर्भवती हैं, तो सॉल्युशन में बुलबुले देखे जाने की संभावना अधिक होगी और इसका रंग भी हरा-नीला हो जाएगा।

नेगेटिव परिणाम

अगर 10 मिनट के बाद भी घोल में कोई बदलाव नहीं आता है, तो इसका मतलब है कि आप गर्भवती नहीं हैं।

ऐसे कई प्रेगनेंसी टेस्ट हैं जिन्हें आप अपने घर में आसानी से पाई जाने वाली वस्तुओं जैसे चीनी, टूथपेस्ट, सिरका आदि का उपयोग करके कर सकती हैं। इन सभी टेस्ट में आपके यूरिन को किसी एक वस्तु के साथ मिला कर जांच करना होता है। शुगर के मामले में अगर पेशाब के साथ चीनी जमने लगे तो यह इस बात का संकेत है कि आप प्रेग्नेंट हैं। टूथपेस्ट और सिरके के साथ, जब आप इन चीजों में अपने पेशाब को मिलाती हैं और उनका रंग बदल जाता है, तो आप गर्भवती हो सकती हैं। हालांकि, आपको पता होना चाहिए कि ये टेस्ट सटीक होते हैं या नहीं, इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

इन टेस्ट को करने का एकमात्र फायदा यह है कि आप इन्हें अपने घर में आराम से कर सकती हैं। चूंकि इन होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट के सही होने को सपोर्ट करने वाली कोई साइंटिफिक रिसर्च नहीं मिलती है, इसलिए उनके रिजल्ट पर पूरी तरह भरोसा नहीं करना चाहिए। आप मनोरंजन के लिए घर पर इस सोप प्रेगनेंसी टेस्ट को आजमा सकती हैं, लेकिन यह जानने के लिए कि आप वास्तव में गर्भवती हैं या नहीं, इसके लिए सही प्रेगनेंसी किट का उपयोग करें या ब्लड टेस्ट के लिए किसी क्लिनिक में जाएं जो आपको सही रिजल्ट दे सकें।

यह भी पढ़ें:

नमक से गर्भावस्था की जांच कैसे करें
घर पर गर्भावस्था परीक्षण करने के तरीके
बेकिंग सोडा से कैसे करें घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट