In this Article
ब्रेस्टमिल्क आपके नवजात बच्चे के लिए पोषण का सबसे अच्छा होता स्रोत है। डिलीवरी के पहले छह महीने, ब्रेस्टमिल्क आपके बच्चे के पोषण का एकमात्र स्रोत होता है जिसे बच्चे को उसके भोजन के तौर पर देने के लिए कहा जाता है। हालांकि जो महिलाएं डायरेक्ट अपने बच्चे को ब्रेस्ट से फीडिंग नहीं करा पाती है उस कंडीशन में हैंड एक्सप्रेस्ड मिल्क के जरिए बच्चे को फीडिंग कराने के लिए कहा जाता है।
जब ब्रेस्ट मिल्क को अपने हाथों का उपयोग करके इसे दबाकर निकाला जाता है, तो इसे हैंड एक्सप्रेस्ड ब्रेस्टमिल्क के रूप में जाना जाता है। दूध को हाथों की मदद से निकालकर इसे बाद के लिए स्टोर कर लिया जाता है, जिससे ब्रेस्ट के भर जाने के कारण होने वाले दर्द से कुछ राहत मिलती है यहाँ तक इससे मास्टिटिस को रोकने में भी मदद मिलती है। कई महिलाओं कोब्रेस्ट पंप की मदद से दूध निकालने की तुलना में हाथों से दूध निकालने में ज्यादा आसानी होती है। इसमें आपको किसी तरह से टूल या डिवाइस की जरूरत नही होती है। इसके अलावा, ब्रेस्ट पंप की तुलना में हाथ से ज्यादा दूध निकाला जा सकता है।
ब्रेस्टमिल्क को हाथ से निकालने के कई लाभ हैं, को कुछ इस प्रकार हैं:
नीचे बताए गए केस में आप हाथों से ब्रेस्टमिल्क निकाल कर उसे बाद के लिए स्टोर कर सकती हैं:
माओं को अक्सर मिल्क एक्सप्रेशन एक चैलेंज लगता है, लेकिन सही तकनीक और मसाज के साथ आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। एमईआर, या मिल्क इजेक्शन रिफ्लेक्स की तकनीक को निम्नलिखित तरीके से किया जा सकता है:
ब्रेस्ट मिल्क एक्सप्रेशन के लिए मार्मेट तकनीक एक बहुत प्रसिद्ध तकनीकों में से एक है।
अपने हाथों को साफ करें और एक साफ कटोरा लें। अब, अपने अंगूठे और पहली दो अंगुलियों को एरोला और निप्पल से एक इंच दूर पर, सी पोजीशन में रखकर इस प्रक्रिया को शुरू करें। आपको अपनी चेस्ट वॉल को पुश करना चाहिए और फिर ब्रेस्ट को खाली करने के लिए अंगुलियों यों को नीचे की ओर रोल करें। अपने स्तन को बहुत ज्यादा तेज खीचने या दबाने से बचें। इस प्रोसेस को दो बार दोहराएं और ज्यादा दूध निकालने के लिए अपनी अंगुलियों की पोजीशन थोड़ा थोड़ा बदलती रहे। दूसरे ब्रेस्ट के लिए भी यही प्रोसेस अपनाएं।
आपसे यह अनुशंसा की जाती है कि इससे पहले आप दूध निकालने की प्रोसेस में आगे बढ़ें, आपको मिल्क डक्ट का और सही तकनीक का पता लगाएं। आप अपने स्तन को रिलैक्स करने के लिए गर्म वाशक्लॉथ का उपयोग कर सकती हैं। बैठने की पोजीशन में आगे झुकते हुए दूध निकालने की सलाह दी जाती है। आप दूध को सीधे बोतल या एक साफ कंटेनर में जमा कर सकती हैं।
कई महिलाएं हाथों से दूध निकालने को चैलेंजिंग मानती हैं, लेकिन अगर आपको सही तकनीक का पता चल जाए तो यह काम आपके लिए बेहद आसान हो जाएगा, थोड़ा धैर्य रखें ताकि यह प्रक्रिया आपके लिए आसान हो सके। तकनीक के साथ एडजस्ट होने में आपको कुछ समय लग सकता है, लेकिन यदि आपको अभी भी हाथ से दूध निकालना चैलेंजिंग लगता है, तो आप मैनुअल या इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पंप का उपयोग कर सकती हैं।
अगर हैंड एक्सप्रेशन और ब्रेस्ट पंप तकनीक का मुकाबला किया जाए तो हाथों की मदद से निकाले जाना वाला दूध ज्यादा अच्छा रिजल्ट देता है। खुद से ब्रेस्टमिल्क निकालने की तकनीक और ज्यादा मिल्क प्रोडूस करने में मदद करता है और यह नेच्चे बताए गए तरीकों से कुछ इस प्रकार स्टोर किया जा सकता है:
ब्रेस्टमिल्क आपके बच्चे के लिए आदर्श होता है, और एक्सप्रेस्ड मिल्क बच्चे को आपकी गैरमौजूदगी में भी दिया जा सकता है या जब वो आपके स्तनों से दूध न पी पा रहा हो। हाथ की मदद से दूध निकालना न केवल उन माओं के लिए अच्छा ऑप्शन है जो वर्किंग मदर हैं या किसी मेडिकल कंडीशन जैसे मास्टिटिस या स्तन वृद्धि की वजह से बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही हैं बल्कि बच्चे के लिए भी यह फायदेमंद है जिनका समय से पहले जन्म हुआ है और माँ उन्हें फीड नहीं करा सकती है। दूध को हाथों से निकालने के लिए सही तकनीक का उपयोग करें, एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि बच्चे को एक्सप्रेस्ड मिल्क देने से पहले उसकी स्मेल और टेस्ट को चेक कर लें।
यह भी पढ़ें:
ब्रेस्ट पंप के 10 साइड इफेक्ट्स
फीडिंग पिलो – फायदे और इस्तेमाल का तरीका
बच्चों के लिए डीप लैचिंग तकनीक
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…