In this Article
कभी कोरोनावायरस या कोविड-19 तो कभी जनता कर्फ्यू, आज कल देश में सभी परेशान हैं। यह समय कुछ ऐसा है जब लोगों का बाहर निकलना, एक दूसरे से मिलना, घूमने जाना, ऑफिस जाना और पब्लिक मीटिंग्स करना सब कुछ बंद कर दिया गया है। ऐसा क्यों किया गया है इससे आप भी अनजान नहीं हैं, कोरोनावायरस एक ऐसी गंभीर समस्या बनती जा रही है जिसके चलते पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है।
इन दिनों ऑफिस जाने वाले वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, बच्चों के स्कूल की छुट्टियां हो चुकी हैं, देश में एक दिन के लिए ‘जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई है – यानि इस दिन हम सभी को घर पर ही रहना है। क्या घर पर बैठे-बैठे आप ऊब चुके हैं, आपको बोरियत हो रही है? क्या आपके बच्चे घर से बाहर जाने की जिद कर रहे हैं? यदि हाँ! तो ऐसे में अपने बच्चे को कोविड-19 से डरा कर न रोकें। बल्कि घर में ही कुछ ऐसा करें जिससे आपका और आपके बच्चे का समय भी बीत जाएगा और वह घर में खुश भी रहेगा। पर इन सबसे पहले आइए जानते हैं कि ‘जनता कर्फ्यू’ क्या है और इसका क्या उद्देश्य क्या है?
जनता कर्फ्यू का वास्तविक अर्थ है, ‘केयर फॉर यू’ अर्थात आपकी ‘अपनी देखभाल’। कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में एक संकट फैला हुआ है और भारत में भी इससे ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस दौरान देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। यह प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से किया हुआ एक तरह का अनुरोध है कि कोरोनावायरस के चलते सभी को अपने घरों में ही रहना है और इस दौरान आप तभी बाहर निकलें जब कोई बहुत जरूरी काम है, किसी को अस्पताल लेकर जाना हो या कोई बहुत गंभीर कारण हो।
जैसा कि सभी जानते हैं कि देश कोरोनावायरस जैसे खतरे का सामना कर रहा है। अभी तक कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं मिला है। इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी और बचाव ही एक मात्र तरीका है। इस समय आपको अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए ताकि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर खुद को संक्रमित न कर बैठें। कुछ सावधानियां बरतने से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है और आप इससे सुरक्षित रह सकते हैं।
यह कर्फ्यू कोरोनावायरस जैसी लाइलाज बीमारी से बचने के लिए लगाया गया है। जनता कर्फ्यू में यदि आप बाहर निकलते भी हैं तो आप पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। इसमें आप पर कोई भी दबाव नहीं है और यह सिर्फ आपके बचाव व सुरक्षा के लिए है। लेकिन आम कर्फ्यू अक्सर हिंसा के चलते प्रशासन द्वारा लगाया जाता है जिसमें यदि कोई व्यक्ति नियमों को तोड़ता है तो उसे सजा मिल सकती है।
कोरोनावायरस की वजह से आज सभी कंपनी खाली हो चुकी हैं, ऑफिस बंद हैं, स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। जाहिर सी बात है वर्क फ्रॉम होम का मतलब है ऑफिस न आएं और घर से ही काम करें। इस समय यह रूल सिर्फ इसलिए लागू किया गया है ताकि आप अपने घर में कोरोनावायरस से सुरक्षित रह कर निरंतर अपनी दिनचर्या को जारी रख सकें। यानि आप समझ सकते हैं कि कोरोनावायरस कितनी गंभीर समस्या है जिससे बचने के लिए आपसे लगातार अनुरोध किया जा रहा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि अभी के लिए आप घूमने, पार्टी करने या अन्य कहीं बाहर जाने जैसी कोई भी योजना न बनाएं और घर पर ही सुरक्षित रहें।
हम सभी जानते हैं कि यह पूरी दुनिया के लिए एक संकट का समय है और इससे बचने के लिए अनेकों अलग-अलग उपाय खोजे जा रहे हैं। पर इसका मतलब यह नहीं है कि हम समस्याओं के चलते डिप्रेशन या चिंता से ग्रसित हो जाएं। यह आपके लिए अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का और अपने खुद के लिए समय निकाल पाने का एक बेहतरीन मौका है। वह कैसे, आइए जानते हैं;
घर पर खाली बैठने या बोर होने के बजाय आप अपने बच्चों को कुछ नया सिखा सकते हैं। इंडोर गेम और इंटरनेट की दुनिया में यह भी असंभव नहीं हैं। इस दौरान आ बच्चों को कुछ नया क्या सीखा सकते हैं, आइए जानते हैं विस्तार से;
चेस एक ऐसा इंडोर गेम है जिससे बच्चों की लॉजिकल थिंकिंग बढ़ती है और वह मेंटली स्ट्रांग बनते हैं। इस समय आप अपने बच्चे को चेस और इसके साथ-साथ अन्य इंडोर गेम जैसे कैरम व लूडो खेलना भी सीखा सकती हैं।
यह समय आप अपने बच्चे को अच्छी-अच्छी कहानियां सुनाने के साथ-साथ उसे कहानियां सुनाना भी सिखा सकते हैं जिसे अंग्रेजी में नैरेशन कहा जाता है। इससे आपका बच्चा अपनी बात को साफ और स्पष्ट शब्दों में कहना सीखेगा। कहानियों से उसका मनोरंजन भी होगा।
यदि आपका बच्चा घर में बोर हो रहा है तो उसके लिए एक्टिविटी बॉक्स एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें अक्सर 4-8 एक्टिविटी होती हैं जिन्हें आपका बच्चा बार-बार भी खेल सकता है। हम सलाह देंगे कि छुट्टियों के दिनों में आप अपने बच्चे को फर्स्टक्राई एक्टिविटी बॉक्स के साथ व्यस्त रखें। इससे बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ अनेक अन्य स्किल्स का विकास भी होगा। यह मंथली सब्सक्रिप्शन पर आधारित एक्टिविटी बॉक्स है जिसे विभिन्न तरह की बेहतरीन एक्टिविटी से डिजाइन किया गया है। यह एक्टिविटी बॉक्स आपके बच्चे को खेल-खेल में बहुत सारी चीजें सिखाता है।
आप अपने बच्चे को कुछ ऐसी आर्ट भी सिखा सकती हैं जिसे आपका बच्चा सरलता से कर सकता है। जेंटेंगल आर्ट एक ऐसी कला है जिसे बनाना, इसे करने के लिए पहले आप एक कागज में अपने हाथ का आकार बनाएं और फिर अपने बच्चे से कहें कि वह उस हाथ के आकार में के अंदर रेपीटीटीव डिजाइन बनाए। यह एक्टिविटी आपके बच्चे का ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है। इसके अलावा आप अपने बच्चे को कलर-पेंटिंग, स्केच या अन्य आर्ट एंड क्राफ्ट करने के लिए भी दे सकती हैं।
इस समय आप अपने बच्चे को वह चीजें सिखा सकते हैं जो अक्सर आप अपना खुद का अधिक कार्य होने के वजह से आप नजर अंदाज कर देते हैं या आपके पास समय नहीं होता है। इस समय आप अपने बच्चे को पढ़ने के नए व मनोरंजक तरीके सिखा सकते हैं और उससे अपने अनुभवों को शेयर करके पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस दौरान आप अपने बच्चे को कॉन्फिडेंस का महत्व, बात-चीत करने का महत्व दोस्ती करने का महत्व और मदद करने का महत्व भी बता सकते हैं। यदि कम शब्दों में कहूं तो आप अपने बच्चे को मनोरंजन के साथ नैतिक शिक्षा भी दे सकते हैं।
सिर्फ कोरोनावायरस के चलते ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए अपने बच्चों को स्वच्छता का महत्व सिखाएं। अभी आपके पास बहुत सारा समय होगा अपने बच्चे में अच्छी आदतें डालने का और उन्हें प्यार से स्वच्छता का महत्व बताने का। आप बच्चे को बता सकते हैं कि सिर्फ अभी ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए स्वच्छता रखना कितना जरूरी है, इसे रखने से क्या फायदे और न रखने से क्या नुकसान हो सकते हैं। आप अपने अनुभव या कहानियों के माध्यम से भी बच्चे को स्वच्छता का महत्व समझा सकते हैं। बच्चे को बार-बार बताएं कि हाथ धोना क्यों जरूरी है, अपने आस-पास की जगह पर स्वच्छता क्यों रखी जानी चाहिए और साथ ही उसे सिखाएं कि स्वच्छता कैसे रखी जाती है।
ऑफिस जाने की दिनचर्या में अक्सर हम खुद को नजरअंदाज कर देते हैं। हमारे पास 9-5 की जॉब के साथ-साथ परिवार की देखभाल, बच्चों का खयाल, घर की सफाई और अन्य बहुत सारे घरेलू काम होते हैं। पर यह परफेक्ट समय है जब आप घर पर रह कर सभी कामों के साथ-साथ खुद पर भी ध्यान दे सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे;
कोरोनावायरस या कोविड-19 के वजह से यदि आपको घर में रहने का थोड़ा सा समय मिला है तो ऊपर दिए हुए तरीकों से अपने इस समय को यादगार बनाएं।
यह भी पढ़ें:
कोरोनावायरस से आप खुद का (और अपने परिवार का) बचाव कैसे करें
कोरोनावायरस और फ्लू में क्या अंतर है
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…