कैसे बनाएं डीआईवाई (घर का बना) बेबी वाइप्स

कैसे बनाएं डिआईवाई (घर का बना) बेबी वाइप्स

आपके बच्चे की हेल्थ और हाइजीन सबसे ज्यादा जरूरी होती है और बेबी वाइप्स इस हाइजीन को बनाएं रखने में काफी हद तक मदद करती है। हालांकि, रोजमर्रा के उपयोग के लिए बाजार से खरीदे गए वाइप्स से आपका काफी खर्चा बढ़ सकता है। इसलिए, आप यहाँ दिए कई होममेड ट्रिक से बच्चे लिए घर पर वाइप्स रेडी कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते डीआईवाई तरीके से बच्चे के लिए वाइप्स बनाया जा सकता है।

होममेड बेबी वाइप्स का इस्तेमाल क्यों करें? 

सवाल ये उठता है कि बेबी वाइप्स के बहुत सारे ऑप्शन मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं, तो आप होममेड बेबी वाइप्स बनाने के लिए इतना प्रयास क्यों करें? यहाँ आपको होममेड बेबी वाइप्स क्यों चुनना चाहिए, इसका कारण बताया गया है, तो आइए जानते है:

1. घर के बने बेबी वाइप्स सस्ते होते हैं

इस बात से कोई इनकार नहीं है कि बच्चों के लिए बेबी वाइप्स की बहुत जरूरत पड़ती है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है, जब खासकर सवाल हाइजीन बनाएं रखने का हो। हालांकि, जितना पैसा आप वाइप्स पर खर्च करती हैं, जब आप उसका हिसाब लगाएंगी तो खुद हैरान हो जाएंगी। लेकिन जिन वाइप्स को आप घर पर रेडी करती हैं  उसमें नेचुरल इंग्रिडिएंट का उपयोग किया जाता है जो मार्किट प्राइस से बहुत सस्ता पड़ता है।

2. होममेड वाइप्स एक सेफ ऑप्शन है

जिन वाइप्स को आप घर पर बनाती हैं उसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया जाता है, इसलिए इसे एक सेफ ऑप्शन माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बाजार में उपलब्ध बेबी वाइप्स में कभी-कभी ऐसे एलिमेंट और केमिकल मौजूद होते हैं जो बच्चे के लिए सेफ नहीं होते हैं। होममेड वाइप्स का उपयोग करने से बच्चा इन हानिकारक केमिकल के संपर्क में नहीं आता है। 

बच्चों के लिए घर पर रीयूसेबल ऑर्गेनिक क्लॉथ वाइप्स कैसे बनाएं? 

अगर आपने डिआईवाई तरीके से कपड़े के बेबी वाइप्स बनाने का मन बना लिया है तो आपको बता दें कि इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसको दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसका मतलब है कि आप इसे यूज करने के बाद इसे धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि ये पेपर वाइप्स की तरह तो नहीं होते हैं ना ही इस्तेमाल करने में वैसे होते हैं। इसलिए क्लॉथ वाइप को वाइप सोल्यूशन के साथ इस्तेमाल करना पड़ता है। यहाँ आपको होममेड बेबी वाइप बनाने का तरीका बताया गया है:

आपको चाहिए:

सॉफ्ट कॉटन फलालैन का कपड़ा (जो केमिकल फ्री है और धोने के योग्य है)

  • कैंची
  • सिलाई मशीन (आप इसे हाथ से भी सिल सकती हैं)
  • एक स्प्रे बोतल
  • 2 चम्मच बेबी शैम्पू और बेबी ऑयल का (आप बेबी वॉश भी इस्तेमाल कर सकती हैं)
  • 2 कप पानी

कैसे बनाना है:

  • कपड़े को मनचाहे आकार में काट लें।
  • दो कपड़े के टुकड़े को एक के ऊपर एक रखें और इसे साइड से सिल दें।
  • एक स्प्रे बोतल में सभी वेट इंग्रीडिएंट डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
  • अब जब भी आपको वाइप्स की जरूरत हो, आप स्प्रे बॉटल सोल्युशन कपड़े के स्प्रे करके इसका उपयोग करें।
  • आप बेबी वाइप बनाने के लिए पुराने पर स्वच्छ सॉफ्ट कॉटन के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे अप्लाई और स्टोर करें:

यह याद रखना जरूरी है कि जब आप नेचुरल इंग्रिडिएंट का उपयोग करती हैं और वाइप सोल्युशन बनाने में किसी भी प्रेजरवेटिव का उपयोग नहीं करती हैं, इसलिए इसे ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। आप प्लास्टिक के कंटेनर या बैग में इसे स्टोर कर सकती हैं। आपको जब भी जरूरत हो आप बच्चे को क्लीन करने के लिए क्लॉथ वाइप को निकाल कर और सोल्युशन को स्प्रे कर के यूज करें।

डिस्पोजेबल पेपर टॉवल बेबी वाइप्स कैसे बनाएं? 

अगर आपको क्लॉथ वाइप बनाना मुश्किल लग रहा है, तो आप पेपर टॉवल बेबी वाइप्स भी बना सकती हैं। ये वाइप्स बनाने में बेहद आसान और इस्तेमाल करने में सुविधाजनक हैं। यहाँ आपको  बताया गया है कि इसे कैसे बनाना है:

आपको चाहिए:

  • एक अच्छी क्वालिटी वाली पेपर टॉवल रोल 
  • एक तेज चाकू
  • 150 मिलीलीटर पानी
  • 15-20 मिलीलीटर बेबी वॉश या बेबी शैम्पू
  • 15-20 मिलीलीटर बेबी ऑयल
  • नाप के लिए कप
  • बड़ा कटोरा

कैसे बनाना है:

  • एक तेज चाकू का उपयोग करके पेपर रोल को आधा कर के काटें।
  • एक मापने वाले कप में पानी, बेबी वॉश और बेबी ऑयल मिलाएं।
  • सोल्युशन को एक बड़े कटोरे में डालें और उसमें पेपर टॉवल डाल दें। इसे 10-15 मिनट तक भीगने दें। अब दूसरी साइड भी ऐसे दोहराएं।
  • एक बार पूरी तरह से भीग जाने के बाद, कार्डबोर्ड रोल को अंदर से हटा दें।
  • अब वाइप्स यूज करने के लिए तैयार हैं।

कैसे अप्लाई और स्टोर करें:

आप इन वाइप्स को किसी भी साफ प्लास्टिक बैग या होममेड बेबी वाइप कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं। जब भी आपको वाइप चाहिए हो, तो इसे कंटेनर से निकाल कर बच्चे को क्लीन करें।

आप इन वाइप्स को एक या दो हफ्ते तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इसे लंबे समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसमें कोई प्रेजरवेटिव मौजूद नहीं होता है, इसलिए आप इसे ज्यादा समय के लिए इसे यूज नहीं कर सकती हैं।

डीआईवाई बेबी वाइप्स सोल्युशन कैसे बनाएं? 

आप अपने घर में विभिन्न नेचुरल इंग्रिडिएंट का उपयोग करके आसानी से बच्चे को क्लीन कर सकती हैं। ये न केवल आपके बच्चे की कोमल त्वचा के लिए अच्छा होता है, बल्कि इसका यूज करना उनके लिए सेफ भी है।

सोल्युशन बनाने के लिए कौन से इंग्रिडिएंट का उपयोग किया जा सकता है?

यहाँ डीआईवाई बेबी वाइप बनाने के लिए कुछ कॉमन इस्तेमाल किए जाने वाले इंग्रिडिएंट के बारे में बताया गया है:

  • तेल: तेल बेबी वाइप्स बनाने के लिए सबसे अच्छे इंग्रिडिएंट में से एक है क्योंकि यह न केवल आपके बच्चे की त्वचा को सॉफ्ट बनाता है, बल्कि यह आपके बच्चे की त्वचा को आसानी से क्लीन करने में मदद करता है।
  • साबुन: साबुन एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट है और आपके बच्चे के जेनिटल से यूरिन और मल को अच्छी तरह से क्लीन करने में मदद करता है।
  • एसेंशियल ऑयल: एसेंशियल ऑयल बेबी वाइप्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इसके अपने ही कुछ लाभ हैं। जैसे लैवेंडर का तेल बहुत सूदिंग होता है और टी ट्री में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
  • पानी: बेबी वाइप्स बनाने के लिए पानी एक जरूरी इंग्रिडिएंट है। यह सभी इंग्रिडिएंट को मिक्स करने में मदद करता है और इससे इंग्रिडिएंट को फैलाने में आसानी होती है।

ये कुछ ऐसी इंग्रिडिएंट हैं जिनका उपयोग आप बेबी वाइप्स बनाने के लिए कर सकती हैं। आप इसे बनाने के लिए नीचे बताई गई कुछ टिप्स का पालन कर सकती हैं।

रेसिपीज

यदि आप सोच रही हैं कि ऊपर बताए गए इंग्रिडिएंट को आप प्रभावी ढंग से कैसे उपयोग करे, तो चिंता न करें क्योंकि यहाँ हम आपको होममेड बेबी वाइप्स तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं:

i) एंटीबैक्टेरियल बेबी वाइप सोल्यूशन

आपका बच्चा जन्म के बाद शुरुआती कुछ महीनों तक बहुत मल त्याग करता है, जिसकी वजह से उनके जेनिटल में कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं। ये एंटी-बैक्टेरियल बेबी वाइप सोल्यूशन बैक्टीरियल इन्फेक्शन से भी बचाता है। इसके लिए आपको चाहिए:

  • टि ट्री ऑयल की 2-3 बूंदें
  • लैवेंडर ऑयल की 2-3 बूंदें
  • 1 चम्मच सफेद सिरका 
  • 1 बड़ा चम्मच कैलेंडुला ऑयल
  • 40-50 मिलीलीटर शुद्ध एलोवेरा जेल
  • 100 मिली पानी

सिरका छोड़ दें अगर आपके बच्चे को स्किन एलर्जी है या उसे रैशेस हो जाते हैं। कुछ बच्चों को टी ट्री ऑयल से भी एलर्जी हो जाती है, अगर आपके बच्चे को टी ट्री से एलर्जी है, तो आप इसे भी भी छोड़ दे।

ii) इजी बेबी वाइप सोल्युशन

यह सिंपल और बनाने में आसान होता है। यहाँ आपको क्या चाहिए:  

  • 100 मिलीलीटर पानी
  • 10-20 मिलीलीटर बेबी ऑयल
  • 10-20 मिलीलीटर बेबी वॉश

ये सेंसिटिव स्किन वाले बच्चों के लिए बेहतरीन होममेड वाइप है और आप इसमें कोई भी एसेंशियल ऑयल डालकर इसे और भी ज्यादा अच्छा  बना सकती हैं।

iii) आलमंड और कैमोमाइल सोल्युशन

आप इन होममेड बेबी वाइप्स को डायपर रैश के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि ये आपके बच्चे की त्वचा के लिए  बहुत सॉफ्ट होता हैं। यहाँ आपको इन वाइप्स को बनाने के लिए किन चीजों जरूरत होगी बताया गया है:

  • 250 मिलीलीटर गर्म पानी
  • 15-20 मिलीलीटर बादाम का तेल
  • 2 कैमोमाइल टी बैग

टी बैग को पानी में डालें और इसे कुछ मिनट बाद निकालें, फिर इसमें आलमंड ऑयल डालें। बेबी ऑयल के बिना ये होममेड वाइप्स आपके बच्चे की त्वचा के लिए बहुत सेफ और स्मूथ होते हैं। अगर आपका बच्चा  सेंसिटिव है, तो नारियल तेल से बने डीआईवाई बेबी वाइप्स का उपयोग किया जा सकता है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि होममेड बेबी वाइप्स आपके बच्चे के लिए बहुत अच्छे हैं लेकिन कभी-कभी आपके बच्चे को कुछ इंग्रिडिएंट के कारण एलर्जी हो सकती है। इसलिए, वाइप्स बनाने के लिए किसी भी इंग्रिडिएंट का उपयोग करने से पहले अपने बच्चे की एलर्जी को ध्यान में रखें। इसके अलावा, होममेड वाइप्स की शेल्फ लाइफ बहुत कम होती है, इसलिए पुराने वाइप्स को यूज न करें और दो से तीन हफ्तों के बाद बच्चे के लिए नया वाइप इस्तेमाल करें। हालांकि, यदि आप नोटिस करती हैं कि आपके बच्चे को होममेड वाइप यूज करने से एलर्जी हो रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

शिशुओं के लिए होममेड ग्राइप वॉटर
बच्चों के लिए आसान होममेड कफ सिरप
बच्चे के लिए होममेड साबुन, शैम्पू और बॉडी वॉश