करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के नाम पर रखना चाहते हैं ताकि उनकी संतान भी उन्हीं की तरह समाज में प्रसिद्ध हो। महाभारत के कर्ण को हम सभी जानते हैं जिसे अपनी वीरता और दानी स्वभाव के लिए याद किया जाता है। करण एक लोकप्रिय नाम है जो पिछले कई दशकों से अनेक माता-पिता की पहली पसंद रहा है। यह नाम आज भी ट्रेंडिंग नामों में से एक माना जाता है। यदि आप अपने बेटे का नाम करण रखना चाहते हैं तो इसके अर्थ, राशि, और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी दी गई है।

करण नाम का मतलब और राशि

आपको अपने बच्चे का नाम केवल सुनने में अच्छा लगने से या किसी के नाम से प्रभावित होकर नहीं रखना चाहिए बल्कि उसका मतलब भी जानना चाहिए क्योंकि बच्चे का नाम उसके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। करण नाम चलन में तो है ही साथ ही इसका अर्थ भी उतना ही प्रभावी है। जानकारी के लिए बता दें कि करण नाम का अर्थ प्रतिभाशाली और बुद्धिमान होता है।

नाम करण
अर्थ प्रतिभाशाली, बुद्धिमान
लिंग लड़का
धर्म हिंदू
अंकज्योतिष 9
राशि मिथुन
नक्षत्र मृगशिरा (क, का, कि, की, वे, वो)
शुभ दिन बुधवार
शुभ रंग हल्का पीला, हरा, गुलाबी और सफेद
शुभ रत्न पन्ना

करण नाम का अर्थ क्या है?

करण नाम का अर्थ प्रतिभाशाली और बुद्धिमान होता है। इनकी बुद्धि बहुत तेज होती है। ये लोग काफी विश्वसनीय समझे जाते हैं। स्वभाव से ये लोग दोस्ताना होते हैं जिसके कारण इनके बहुत सारे दोस्त होते हैं। हालांकि करण नाम के लोग अपनी बात पर अड़े रहते हैं। ये थोड़े मुंहफट होते हैं, जो दिल में होता है वो जुबान पर भी होता है।

करण नाम का राशिफल

करण नाम की राशि मिथुन है। इस नाम वालों का शुभ दिन बुधवार होता है। करण नाम वाले लोगों को नए लोगों से मिलना पसंद होता है। वे अपने काम में व्यस्त रहना पसंद करते हैं। इसीलिए वे ऐसे काम की तलाश में रहते हैं जिसमें वो व्यस्त रह सकें। इस नाम के लड़के दिमाग से तो बुद्धिमान होते है किंतु इनका मन हमेशा चलायमान अवस्था में होता है या ऐसा भी कह सकते है कि स्वभाव से करण नाम के लोग काफी चंचल माने जाते है। उन्हें चैलेंजिंग काम करना पसंद होता है।

करण नाम का नक्षत्र क्या है?

करण नाम का संबंध मृगशिरा नक्षत्र से है,जिसका प्रतीक चिन्ह हिरण का सिर है। क, का, कि, की, वे, वो इस नक्षत्र से संबंधित अक्षर है।

करण जैसे मिथुन राशि के हिसाब से अन्य नाम

ऐसे तो करण ट्रेंड में रहने वाला नाम है। करण एक ऐसा नाम है जिसे हर लोग पसंद करते हैं। परंतु आप अपने बच्चे को इससे भी यूनिक नाम देना चाहते हैं तो नीचे दी गई तालिका खास आपके लिए है। इस राशि में आने वाले अक्षर क, छ और घ हैं।

नाम नाम
कल्पित (Kalpit) कुश (Kush)
कौशिक (Kaushik) कपिल (Kapil)
कृश (Krish) कनिष्क (Kanishka)
कियांश (Kiyansh) कार्तिक (Kartik)
कबीर (Kabir) कियान (Kiyaan)
केशव (Keshav) कार्तिकेय (Kartikeya)
कुंज (Kunj) कार्तिक (Kartik)
छविक (Chhavik) घनेश (Ghanesh)

करण नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

करण एक बेहद ही खूबसूरत नाम है लेकिन अगर आप इसी नाम से मिलता-जुलता कोई और नाम भी रखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नामों को ध्यान से देखें।

नाम नाम
कमल (Kamal) तरण (Taran)
सरन (Saran) अरुण (Arun)
कुणाल (Kunal) कुशल (Kushal)
करुण (Karun) करम (Karam)

करण नाम के प्रसिद्ध लोग

करण नाम की कई नामचीन हस्तियां है जो हमारे देश का नाम रौशन कर रही है। करण नाम के लोग हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे हैं। तो आइए जानते है इन्हीं कुछ प्रसिद्ध व्यक्तियों के बारे में जो हमारे बीच अपने काम से मशहूर हैं।

नाम पेशा
करण जौहर फिल्म निर्माता-निर्देशक
करण कुंद्रा अभिनेता
करण कपूर फोटोग्राफर
करण सिंह ग्रोवर अभिनेता
करण अडानी उद्योगपति
करण पटेल अभिनेता
करण शर्मा क्रिकेट खिलाड़ी
करण टैकर मॉडल व अभिनेता
करण रस्तोगी टेनिस खिलाड़ी
करण औजला रैपर व गायक

‘क’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

करण एक अच्छा नाम है, जो हर किसी की पहली पसंद हो सकता है। लेकिन माता पिता होने के नाते यदि आप अपने बच्चे का नामकरण ‘क’ अक्षर से ही किसी और नाम से करना चाहते हैं तो नीचे दी गई सारणी में इसका उल्लेख है। इसे ध्यान से पढ़ें।

नाम अर्थ
क्रिशाय (Krishay) भगवान विष्णु का एक नाम
कुशाग्र (Kushagra) विलक्षण बुद्धि वाला
कनिष्क (Kanishk) शांत व आनंदित स्वभाव का
कश्यप (Kashyap) एक महान ऋषि
कौस्तुभ (Kaustubh) समुद्र मंथन में निकला अमूल्य मणि
कीर्तन (Kirtan) प्रार्थना
कुनेश (Kunesh) वह व्यक्ति जो दूसरों के प्रति दयालु है
कौशल (Kaushal) समृद्ध, उत्तम
केतन (Ketan) घर
कुलदीप (Kuldeep) वंश का दीपक

 

इस लेख से हमने जाना कि करण नाम लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला नाम है। साथ ही हमने जाना कि इस नाम का पौराणिक महत्व भी है,जिसका उल्लेख हमारे ग्रंथ महाभारत में मिलता है। करण महाभारत में वर्णित कर्ण (सूर्य पुत्र कर्ण या कुंती का ज्येष्ठ पुत्र) का आधुनिक रूप है। इस तरह कर्ण की ही तरह करण का भी व्यक्तित्व समझा जा सकता है। इस लेख से हमने जाना कि करण नाम देना आपके बच्चे के लिए कितना सही साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

कैरव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Kairav Name Meaning in Hindi
कार्तिक नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Karthik Name Meaning in Hindi
कमलेश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Kamlesh Name Meaning in Hindi

पायल कश्यप

Recent Posts

सारिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sarika Name Meaning in Hindi

क्या आप अपनी बेटी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनते ही…

2 days ago

जया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jaya Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी जिंदगी में खूब तरक्की करे और उसका…

2 days ago

35+ पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Wife in Hindi

यह बात तो बिलकुल सत्य है कि पति के जीवन में पत्नी की भूमिका ऐसी…

2 days ago

35+ माँ और बेटे के बंधन पर कोट्स, स्टेटस और मैसेज | Mother And Son Bonding Quotes, Status And Messages In Hindi

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

2 days ago

बांझपन के उपचार में हल्दी के फायदे l Banjhpan Ke Liye Haldi ke Fayde

जो शादीशुदा जोड़े बच्चा करने के बारे में निर्णय लेते हैं उन्हें यह मालूम होना…

2 days ago

तेजस्वी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Tejasvi Name Meaning in Hindi

हर मम्मी-पापा का सपना होता है कि जब उनका बच्चा इस दुनिया में आए, तो…

2 days ago