शिशु

55 ‘ख’ अक्षर से हिन्दू लड़कों के नाम अर्थ सहित

नामकरण की प्रक्रिया हर धर्म में ही काफी अहमियत रखती हैं, लेकिन हिन्दू धर्म में बच्चे से जुड़ी हर छोटी सी छोटी बात का ध्यान रखते हुए बच्चे का नामकरण किया जाता है, जैसे बच्चे के पैदा होने के समय से लेकर उसकी राशि यहाँ तक कि जिस अक्षर से उसका नाम शुरू होता है वो भी बहुत मायने रखता है, इस प्रकार आप खुद इस बात का अंदाज लगा सकते हैं कि बच्चे का नाम रखते समय आपको हर चीज का कितना ज्यादा ध्यान रखना होगा। दूसरी बात यह कि नाम बार-बार नहीं रखा जा सकता है, इसलिए आपको सोच समझकर नाम रखने कि सलाह दी जाती है, अगर आप पहली बार माता-पिता बन रहे हैं और आपको रीति-रिवाजों के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है, तो आप अपने घर के बड़ों से राय ले सकते हैं, आप शास्त्रों में बताई गई बातों का पालन करते हुए भी आपने बच्चे के लिए एक अच्छे अर्थ वाला नाम रख सकते हैं और इसमें हम आपकी  सहायता करेंगे। इस लेख में आपको ‘ख’ से शुरू होने वाले लड़कों के बेहतरीन नामों कि लिस्ट दी गई है, जो आज के हिसाब से ट्रेंडी तो हैं ही साथ साथ उनका अच्छा अर्थ भी दिया गया है। आपको नाम के अर्थ पर इसलिए भी ज्यादा जोर देने के लिए कहा जाता है क्योंकि जैसा नाम का अर्थ होगा आपके बच्चे के व्यक्तित्व पर उसका वैसा प्रभाव पड़ेगा। तो अब और देर किए बिना आप जल्दी से अपने राजकुमार के लिए नीचे दिए गए नामों में से कोई अच्छा सा नाम रखें।  

‘ख’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपने बालक के लिए कोई प्यारा सा नाम चुन सकते हैं, तो आइए नजर डालते हैं ‘ख’ अक्षर से लड़कों के नामों पर:  

‘ख’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
खजीत भगवान बुद्ध, बुद्ध एक तरह का, विजय स्वर्ग हिन्दू
खिलेश खिलता हुआ, ब्लूमिन्ग हिन्दू
खुशांश खुशी का अंश हिन्दू
खुश्मीत खुश किस्मत दोस्त, नसीब वाला हिन्दू
खुशल भाग्यवान, नक्षत्रीय हिन्दू
खोसल अत्यंत खुशी, उल्लास हिन्दू
खाविश कवियों के राजा, भगवान गणेश हिन्दू
खामिश भोलेनाथ, भगवान शिव के नामों में से एक नाम हिन्दू
खारंसू सूर्य, प्रतापी, आदित्य हिन्दू
खधोत आकाश का उजाला, नूर, रोशनी हिन्दू
खुशिर बहुत खुश रहने वाला, हर्षित हिन्दू
खेम सबका भला करने वाला, अच्छा मनुष्य हिन्दू
खादीर स्वर्गीय, आकाशीय हिन्दू
खागेश पक्षियों का राजा हिन्दू
खुशविंदर खुशी के भगवान हिन्दू
खुशहाल जिसे खुश रहने का आशीर्वाद मिल हो, कल्याण हिन्दू
खारी परोपकारी, उपकार करने वाला, दान देना हिन्दू
खुशविर योद्धा, हिम्मती, बहादुर हिन्दू
खाकन महान राजा, होनहार, लायकमंद हिन्दू
खुशदिल खुश दिल, जिंदादिल दिल हिन्दू
खुशप्रेम प्यार करने वाला, आनंदमय हिन्दू
खुश्बिर रमणीय और बहादुर, शक्तिशाली हिन्दू
खुशंत हमेशा खुश रहने वाला हिन्दू
ख्रीशा भगवान कृष्ण, सांवला हिन्दू
खावार पूर्व से पश्चिम की ओर हिन्दू
खिलेश्वर परमात्मा, ईश्वर, प्रभु, दिव्य हिन्दू
खुशपाल अच्छी किस्मत, हैप्पी के साथ पैदा हुआ हिन्दू
खुश्मोहन आकर्षक, प्रसन्न, हर्ष हिन्दू
खुशवंत सुख भरा जीवन, समृद्धि, आशीर्वाद हिन्दू
खुश्बाग उद्यान, फूलों से भरा बगीचा हिन्दू
खुशनसीब जिसका अच्छा भाग्य हो, किस्मत वाला हिन्दू
खुषजोत समृद्ध, प्रफुल्लित, सुख हिन्दू
खुशील सुखद, आनंद से भरा हिन्दू
खेवंत सुख और हर्ष से भरा हुआ हिन्दू
खेमरूप खुशी और शांति का रूप हिन्दू
खेमराज राज्य, भगवान शिव हिन्दू
खेंपरीत शांति, सुकून से भरा हिन्दू
खेंचंद कल्याण, आशीर्वाद, मंगलकलश हिन्दू
खजाना कोषाध्यक्ष, धनसंग्रह हिन्दू
खयाल कल्पना, एकाग्रता, परियोजना हिन्दू
खाविश कवियों के राजा, भगवान गणेश के कई नामों में से एक नाम हिन्दू
खरबंदा चाँद, आफताब हिन्दू
खंजन गाल की डिंपल, क्यूट, प्यारा हिन्दू
खशी पवित्र, शुद्ध, सच्चा भक्त हिन्दू
खेंप्रकाश कल्याण, श्रेय, मंगलकामना हिन्दू
खराग तलवार, शमशीर, युद्ध में लड़ने के लिए शस्त्र हिन्दू
खाजित भगवान बुद्ध, स्वर्ग पर विजय प्राप्त करने वाला हिन्दू
खियन राजा, शासक हिन्दू
खंदावर हमेशा खुश रहने वाला हिन्दू
खेमराज खुशहाल राज्य, भगवान शिव हिन्दू
खानीश सुंदर, मनमोहक हिन्दू
खेंपल जिसे आनंद और शांति में खुशी मिलती है हिन्दू
खबीर जिसे सब ज्ञान हो, ज्ञानी, जानकार हिन्दू
खी भगवान वेंकटेश्वर, हिन्दू भगवान हिन्दू
खगेश पछियों का राजा, गरुड़ हिन्दू

घर में नए मेहमान के आने की खुशी एक माता-पिता से बढ़कर और कोई नहीं महसूस कर सकता है। तो आपसे बेहतर अपने बेटे के लिए भला और कौन नाम रख सकता है, आपको नाम चुनने में आसानी हो इसलिए इस लेख में ‘ख’ अक्षर से हिन्दू लड़कों के नाम की लिस्ट दी गई है।  

समर नक़वी

Recent Posts

मिट्टी के खिलौने की कहानी | Clay Toys Story In Hindi

इस कहानी में एक कुम्हार के बारे में बताया गया है, जो गांव में मिट्टी…

4 days ago

अकबर-बीरबल की कहानी: हरा घोड़ा | Akbar And Birbal Story: The Green Horse Story In Hindi

हमेशा की तरह बादशाह अकबर और बीरबल की यह कहानी भी मनोरंजन से भरी हुई…

4 days ago

ब्यूटी और बीस्ट की कहानी l The Story Of Beauty And The Beast In Hindi

ब्यूटी और बीस्ट एक फ्रेंच परी कथा है जो 18वीं शताब्दी में गैब्रिएल-सुजैन बारबोट डी…

4 days ago

गौरैया और घमंडी हाथी की कहानी | The Story Of Sparrow And Proud Elephant In Hindi

यह कहानी एक गौरैया चिड़िया और उसके पति की है, जो शांति से अपना जीवन…

2 weeks ago

गर्मी के मौसम पर निबंध (Essay On Summer Season In Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। बच्चों को ये मौसम बेहद…

2 weeks ago

दो लालची बिल्ली और बंदर की कहानी | The Two Cats And A Monkey Story In Hindi

दो लालची बिल्ली और एक बंदर की कहानी इस बारे में है कि दो लोगों…

2 weeks ago