शिशु

कुंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Kundan Name Meaning in Hindi

जब घर में नन्हा मेहमान आता है तो पूरा घर खुशियों से भर जाता है। बच्चे के आने की खबर से ही सब बहुत उत्साहित हो जाते हैं, और उसका नाम क्या होगा इसकी तैयारी भी पहले से शुरू हो जाती है। अगर बेटे का जन्म होता है, तो आप उसे एक प्यारा और आसान नाम दे सकते हैं -‘कुंदन’। यह नाम बहुत सिंपल होने के साथ-साथ सुनने में भी बहुत अच्छा लगता है। इस लेख में हम आपको कुंदन नाम से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।

कुंदन नाम का मतलब और राशि

कुंदन नाम लड़कों के लिए एक बहुत ही प्यारा और मन को भाने वाला नाम है। ये नाम आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे तो नाम अपने आप में खास होता है, लेकिन जब आप कुंदन नाम का मतलब जानेंगे, तो और भी ज्यादा पसंद आएगा। कुंदन का मतलब शुद्ध सोना, चमकदार और कीमती होता है। ऐसा नाम अपने बेटे के लिए रखना हर माता-पिता को अच्छा लगता है। यह नाम ‘क’ अक्षर से शुरू होता है, इसलिए ये मिथुन राशि में आता है। आगे इस नाम से जुड़ी और भी दिलचस्प बातें जानने के लिए लेख को जरूर पढ़ें।

नाम कुंदन
अर्थ शुद्ध, स्वर्ण, चमकदार
जेंडर लड़का
अंक ज्योतिष 2
धर्म हिन्दू
राशि मिथुन
नक्षत्र आर्द्रा (कू, घ, ङ, छ)
शुभ दिन बुधवार
शुभ रंग हल्का पीला, हरा
शुभ रत्न पन्ना

कुंदन नाम का अर्थ क्या है?

हमने अक्सर सुना है कि बिना मतलब जाने किसी का नाम नहीं रखना चाहिए, सिर्फ इसलिए नहीं कि वो सुनने में अच्छा लग रहा है। बच्चे का नाम रखना एक जिम्मेदारी वाला काम होता है, क्योंकि यही नाम आगे जाकर बच्चे की पहचान बनता है। अगर आप अपने बेटे का नाम कुंदन रखते हैं, तो यह एक बहुत बढ़िया फैसला होगा। कुंदन का मतलब शुद्ध, सोना, चमकदार होता है। इस नाम के लड़के बहुत ही फ्रेंडली और मिलनसार होते हैं। ये जल्दी लोगों से घुल-मिल जाते हैं और हर किसी से दोस्ताना रिश्ता बना लेते हैं। ये चुनौतियों का सामना करने में पीछे नहीं हटते और पढ़ाई में भी अच्छा नाम कमाते हैं। साथ ही, इन्हें एक जैसा काम बार-बार करने में भी मजा आता है।

कुंदन नाम का राशिफल

कुंदन नाम वाले लोग आमतौर पर मिथुन राशि के होते हैं। इस राशि के लोग कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं और बिना सोचे-समझे कोई वादा नहीं करते। ये जो भी कहते हैं, उसे निभाने की पूरी कोशिश करते हैं। कुंदन नाम के लड़कों में सादगी और अच्छे संस्कार साफ नजर आते हैं, जो इन्हें औरों से अलग बनाते हैं। ये काफी ईमानदार होते हैं और लोग इनकी सच्चाई की तारीफ करते हैं। आगे चलकर इनकी जिंदगी में एक अच्छा और समझदार जीवनसाथी मिलने की भी पूरी उम्मीद होती है।

कुंदन नाम का नक्षत्र क्या है?

कुंदन नाम का नक्षत्र ‘आर्द्रा’ है और ज्योतिष के अनुसार आर्द्रा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह आंसू की बूंद को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – कू, घ, , छ। 

कुंदन जैसे मिथुन राशि के हिसाब से अन्य नाम

कुंदन नाम भले ही सुनने में नया न लगे, लेकिन ये काफी समय से लोगों की पसंद रहा है। अगर आप भी मिथुन राशि के अन्य अक्षरों क, घ, छ से अपने बेटे का नाम ढूंढ रहे हैं, तो हमने कुछ अच्छे नाम आपके लिए तैयार किए हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं। 

नाम नाम
कुशल (Kushal) कुवेंद्र (Kuvendra)
कुबेर (Kuber) घनश्याम (Ghanshyam)
केतन (Ketan) कबीर (Kabir)
घनवीर (Ghanveer) घनेन्द्र (Ghanendra)
छगन (Chhagan) छितरंजन (Chhitranjan)

कुंदन नाम से मिलते जुलते और भी नाम

अगर आप अपने बेटे के लिए कुंदन जैसा कोई प्यारा नाम सोच रहे हैं, तो परेशान न हों, हम आपकी मदद के लिए हैं। नीचे कुछ ऐसे नामों की लिस्ट दी गई है जो कुंदन से मिलते-जुलते हैं, एक बार जरूर देखें।

नाम नाम
कुंजन (Kundan) चंदन (Chandan)
नंदन (Nandan) कुणाल (Kunal)
कुशांक (Kushank) कुशाल (Kushal)
कुशाग्र (Kushagra) कुशांत (Kushal)

कुंदन नाम के प्रसिद्ध लोग

कुंदन नाम के कई जाने-माने लोग हैं, जिनके बारे में हम आपको बताएंगे। तो चलिए, जानते हैं ऐसे कुछ मशहूर लोगों के बारे में जिनका नाम कुंदन है।

नाम पेशा
कुंदन शाह फिल्म निर्देशक
कुंदन लाल सहगल गायक
कुंदन लाल गुजराल शेफ
कुंदन पांडे पत्रकार
कुंदन रॉय अभिनेता
कुंदन शर्मा क्रिकेट खिलाड़ी

‘क’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

अगर आपके बच्चे के लिए ‘क’ अक्षर शुभ माना गया है और आप इसी अक्षर से कोई प्यारा या यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए नामों को जरूर देखें हो सकता है आपको सही नाम यहीं मिल जाए।

नाम अर्थ
कार्तिकेय (Kartikey) भगवान मुरुगन, शिव-पार्वती के पहले पुत्र
कृशांग (Krishang) भगवान महादेव, सुंदर, पतला
केतुभ (Ketubh) बादल
कश्यप (Kasyap) एक महान ऋषि
कल्पेश (Kalpesh) पूर्णता के भगवान
कियान (Kiyan) राजा, ईश्वर की कृपा
कौशिक (Kaushik) अद्वितीय, महात्मा
कोविद (Kovid) समझदार, कुशल, सुसंस्कृत
कृपाल (Kripal) उदार, दयालु
कृत्विक (Kritwik) हर्ष, खुशी

 

कुंदन नाम जितना आसान और प्यारा है, उतना ही इस नाम के लोगों का स्वभाव भी अच्छा होता है। अगर आप अपने बेटे का नाम कुंदन रखने का सोच रहे हैं, तो उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा होगा। अब फैसला आपके हाथ में है कि आप अपने बेटे का नाम कुंदन रखेंगे या इससे मिलता-जुलता कोई और नाम चुनेंगे।

यह भी पढ़ें:

निधि नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Nidhi Name Meaning in Hindi
साक्षी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Sakshi Name Meaning in Hindi
शिवानी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Shivani Name Meaning in Hindi

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

150 ‘न’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

ऐसा माना जाता है कि बच्चों का नाम उनके आचार-विचार, व्यवहार और आचरण का निर्माण…

1 day ago

पति के लिए 180 बेहतरीन लव कोट्स

हर पति से हमेशा यह उम्मीद की जाती है कि वो अपनी पत्नी की देखभाल…

1 day ago

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

2 days ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

2 days ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

4 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

4 days ago