गर्भावस्था

क्या ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने के लिए मेथी फायदेमंद है?

डॉक्टर अक्सर सलाह देते हैं कि जन्म के बाद लगभग 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ माँ का दूध ही पिलाना चाहिए। माँ के दूध में वो सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो एक बच्चे के विकास और वृद्धि के लिए जरूरी हैं। माँ के दूध में एंटी-बॉडीज भी होते हैं जो बच्चे की इम्युनिटी को बढ़ाते हैं और उसे इन्फेक्शन से बचाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि बहुत सारी मांएं अपने बच्चे को पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं पिला पाती हैं। हालांकि वे ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन कर सकती हैं जिनकी मदद से उनमें ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति हो सकती है। कई खाद्य पदार्थों में मेथी एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो महिलाओं में ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति करने में मदद करती है। 

मेथी क्या होती है?

मेथी एक ऐसा हर्ब है जो वेस्टर्न एशिया, नॉर्थ अफ्रीका और साउथ-ईस्टर्न यूरोप के क्षेत्रों में पाया जाता है। मेथी का वैज्ञानिक नाम ट्राइगोनेला फेनुम-ग्रेकेम है और दुनिया में इसका सबसे ज्यादा उत्पादन भारत में होता है। मेथी के पत्तों और बीजों का उपयोग साउथ एशिया के खाने में आमतौर पर किया जाता है। मेथी में बहुत सारा न्यूट्रिशन है और इससे विशेषकर लैक्टेटिंग मांओं को स्वास्थ्य से संबंधित कई लाभ मिलते हैं। 

ADVERTISEMENTS

मेथी में कितना न्यूट्रिशन पाया जाता है, आइए जानें। 

मेथी की न्यूट्रिशनल वैल्यू

मेथी के पत्तों में ज्यादातर न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। लगभग 100 ग्राम मेथी में कितना न्यूट्रिशन होता है, आइए जानते हैं; 

ADVERTISEMENTS

न्यूट्रिएंट मात्रा
एनर्जी 323 किलो कैलोरी
कार्बोहाइड्रेट 58 ग्राम
प्रोटीन 23 ग्राम
कोलेस्ट्रॉल 0 मिलीग्राम
डायटरी फाइबर 24.6 ग्राम
फैट 6.41 ग्राम
फॉलेट 14% रोजाना की वैल्यू के अनुसार
नियासिन 7% रोजाना की वैल्यू के अनुसार
रोबीफ्लेविन 28% रोजाना की वैल्यू के अनुसार
थायमिन 27% रोजाना की वैल्यू के अनुसार
विटामिन ‘ए’ 2% रोजाना की वैल्यू के अनुसार
विटामिन ‘सी’ 5% रोजाना की वैल्यू के अनुसार
सोडियम 67 मिलीग्राम
पोटैशियम 770 मिलीग्राम
कैल्शियम 176 मिलीग्राम
कॉपर 1.11 मिलीग्राम
आयरन 33.53 मिलीग्राम
मैग्नीशियम 191 मिलीग्राम
फॉस्फोरस 296 मिलीग्राम
जिंक 2.50 मिलीग्राम

इस लेख में हमने उन सभी सामान्य सवालों के जवाब दिए हैं जो हाल ही में बनी माँ ब्रेस्टफीडिंग कराने के दौरान मेथी का सेवन करने के बारे में जानना चाहती है। 

क्या मेथी ब्रेस्टफीडिंग माँ और बच्चे के लिए सुरक्षित है?

मेथी एक ब्रेस्टफीडिंग माँ और बच्चे के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि वे महिलाएं जिन्हें डायबिटीज है, जो गर्भवती हैं या जिन्हें मूंगफली, चनों से एलर्जी है और जिन्हें हाइपोथयरॉइडिज्म है उन्हें अपने आहार में मेथी शामिल करने से पहले इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

ADVERTISEMENTS

क्या मेथी ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में मदद करती है?

मेथी प्राकृतिक रूप से ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने के लिए जाना जाता है। बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाएं ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने के लिए मेथी का उपयोग पिछले सौ सालों से करती आ रही हैं। 

मेथी ब्रेस्टमिल्क को बढ़ाने में कैसे मदद करती है?

मेथी में बहुत सारे फ्लेवोनॉइड्स और विटामिन्स होते हैं जो एक लैक्टेटिंग माँ के लिए फायदेमंद हैं। इसमें फाइटोएस्ट्रोजन है जो महिलाओं में एस्ट्रोजन के समान ही होता है और इससे ब्रेस्ट डक्ट्स बढ़ते हैं। मेथी में डायोस्जेनिन नामक कंपाउंड भी होता है जो लैक्टेटिंग महिलाओं में ब्रेस्टमिल्क के बहाव को बढ़ाता है। 

ADVERTISEMENTS

ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने के लिए मेथी का सेवन कैसे करें

यदि आप अपने बच्चे को दूध पिलाती हैं तो आप प्राकृतिक रूप से ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने के लिए मेथी का सेवन कर सकती हैं। यहाँ निम्नलिखित तरीकों से आप अपने आहार में मेथी को शामिल कर सकती हैं, आइए जानें;

1. मेथी दाने खाएं

आप रोजाना एक चम्मच भीगे हुए मेथी के दाने खा सकती हैं। आप मेथी के बीजों को मुलायम करने के लिए लगभग 3-4 घंटों तक भिगोएं ताकि आप इन्हें आसानी से चबा सकें। कुछ लोग इसके पानी को भी पीते हैं। 

ADVERTISEMENTS

2. मेथी के स्प्राउट्स

आप मेथी के बीज को सॉफ्ट करने के लिए इन्हें गुनगुने पानी में भिगों दें। फिर पानी को छान लें और स्प्राउट निकलने तक बीजों को छलनी डालकर सामान्य तापमान में रख दें। आप इन स्प्राउट्स को सलाद में उपयोग कर सकती हैं या इन्हें ऐसे ही खाएं। 

3. मेथी की चाय पिएं

मेथी की चाय पीने से महिलाओं में ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति होने में मदद मिलती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप गर्म पानी में एक छोटा चम्मच मेथी के बीज डालें और उसे थोड़ी देर के लिए भीगने दें। आप इसमें शहद डालकर भी पी सकती हैं। 

ADVERTISEMENTS

4. मेथी दाने के पाउडर का उपयोग

महिलाओं में लैक्टेशन बढ़ाने के लिए मेथी का पाउडर भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है। पाउडर बनाने के लिए आप सूखे बीजों को रोस्ट करके पीस लें। आप दाल और सब्जी का फ्लेवर बढ़ाने के लिए इस पाउडर का उपयोग कर सकती हैं। 

5. मेथी कैप्सूल लें

ब्रेस्टफीडिंग मांओं के लिए कई फार्मेसी में मेथी के कैप्सूल उपलब्ध हैं। हालांकि इसे खरीदने से पहले आप खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें। 

ADVERTISEMENTS

6. मेथी और चावल का पॉरिज

आप कुकर में 2 बड़े चम्मच मेथी के दाने, चावल, पानी और नमक डालकर नरम होने तक पकाएं। आप ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति बढ़ाने के लिए इस पॉरिज को खा सकती हैं। 

7. मेथी के पत्तों को फ्राई करके खाएं

सबसे पहले आप मेथी के पत्तों को अच्छी तरह से धोएं और फिर इसकी डंठल निकाल लें। अब आप इसे फ्राई करके सब्जी बना सकती हैं। आप चाहें तो मेथी के पत्तों को सरसों के बीज और प्याज से तड़का लगाकर पका सकती हैं और इसे एक साइड डिश की तरह खाएं। 

ADVERTISEMENTS

8. रोटी में मिलाकर खाएं

आप मेथी के दानों को गेहूं में मिलाकर पिसवा लें और उसी आटे की रोटी या पराठा बनाएं। मेथी खाने का यह एक स्वादिष्ट तरीका है। 

9. डोसे में मिलाएं

आप डोसे का बैटर बनाने के लिए दाल और चावल के साथ मेथी के दाने भी पीस सकती हैं। इस बैटर से बनाया गया डोसा लैक्टेटिंग मांओं के लिए नाश्ते की एक बेहतरीन रेसिपी है। 

ADVERTISEMENTS

10. सब्जी में मिलाएं

आप सांबर, सब्जी और दाल में फ्लेवर बढ़ाने और इसे हेल्दी बनाने के लिए मेथी के पत्ते डाल सकती हैं। 

मेथी ब्रेस्टमिल्क को कितनी जल्दी बढ़ा सकती है?

कई ब्रेस्टफीडिंग मांओं ने यह ऑब्जर्व किया है कि मेथी के दाने खाने के 1 से 3 दिनों में उनका ब्रेस्टमिल्क बढ़ गया है। हालांकि कुछ महिलाओं में इसे बढ़ने में लगभग 2 सप्ताह भी लग सकते हैं। 

ADVERTISEMENTS

आपको कब तक मेथी खाने की जरूरत है?

यदि ब्रेस्टमिल्क का फ्लो आवश्यकतानुसार बढ़ चुका है तो आपको मेथी खाना कम या बंद कर देना चाहिए। यदि आपका बच्चा लगातार दूध पीता है तो इसका फ्लो ठीक रहेगा। यह उन मांओं के लिए भी लंबे समय तक ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति करता रहेगा जो दूध को पंप करके स्टोर करना चाहती हैं। 

आइए जानते हैं कि आप कितनी मेथी खा सकती हैं। 

ADVERTISEMENTS

दूध पिलाने वाली माँ को कितनी मेथी खानी चाहिए

लैक्टेशन को बढ़ाने के लिए मेथी के दाने सही मात्रा में खाने चाहिए। इसकी सही खुराक जानने के लिए आप डाइटीशन से संपर्क जरूर करें। मेथी दानों की निम्नलिखित खुराक से आप शुरूआत कर सकती हैं, आइए जानें; 

विकल्प खुराक
पानी के साथ आप गुनगुने पानी के साथ 3-4 ग्राम मेथी के दाने ले सकती हैं
पाउडर के रूप में 1 दिन में ½ या 1 चम्मच मेथी का पाउडर या दानें लें
चाय एक दिन में 2 से 3 कप चाय लें
कैप्सूल 3500 एम.जी. की 3-4 कैप्सूल लें

यदि आप सोचती हैं कि मेथी के दानों से सिर्फ लैक्टेशन की आपूर्ति होती है तो इस लेख में आगे दिए हुए सवालों में आपको सभी जवाब मिल सकते हैं। 

ADVERTISEMENTS

मेथी के दानों से होने वाले अन्य स्वास्थ्य संबंधी फायदे

नर्सिंग मांओं में ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने के अलावा मेथी खाने से स्वास्थ्य संबंधी फायदे भी होते हैं, आइए जानें;

1. पीरियड्स के क्रैम्प्स को कम करता है

मेथी खाने से पीरियड्स में होने वाले क्रैंप्स कम हो जाते हैं। यदि आप पीरियड्स के दिनों में मेथी के दाने भिगो कर खाती हैं तो इससे दर्द कम होता है। 

ADVERTISEMENTS

2. इसमें एंटी-एजिंग गुण हैं

मेथी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर में एजिंग के लक्षणों को दूर करते हैं। 

3. डायबिटीज को नियंत्रित होती है

मेथी खाने से ब्लड शुगर कम होता है और यह डायबिटीज को नियंत्रित करने में भी मदद करती है। 

ADVERTISEMENTS

4. बुखार कम होता है

मेथी खाने से शरीर में ठंडक आती है और बुखार कम होता है। इसे बुखार कम करने की प्राकृतिक दवाओं के रूप में भी उपयोग किया जाता है।  

5. साइनस के लिए बेहतर है

मेथी खाने से साइनस, कंजेस्शन ठीक हो जाता है और यह गला खराब होने की समस्या में भी आराम देती है। यदि आप मेथी की चाय से गरारा करती हैं तो यह गले के दर्द में भी राहत प्रदान करती है। 

ADVERTISEMENTS

6. कामेच्छा को बढ़ाने में मदद मिलती है

मेथी के बीज विशेषकर पुरुषों में टेरटोस्टेरॉन के स्तर में वृद्धि करके कामेच्छा को बढ़ाने के लिए भी जाने जाते हैं। 

7. कोलेस्ट्रॉल कम होता है

मेथी का एक्सट्रेक्ट पीने से शरीर में अच्छा कोलेस्ट्रॉल (एच.डी.एल.) का स्तर बढ़ता है और खराब कोलेस्ट्रॉल (एल.डी.एल) का स्तर कम होता है। 

ADVERTISEMENTS

8. भूख बढ़ती है

मेथी भूख को बढ़ाने के लिए भी जानी जाती है। जिन लोगों को खाने से संबंधित बीमारी, जैसे ऐनोरएक्सजिया नर्वोसा होती है तो मेथी उन लोगों में प्राकृतिक रूप से भूख बढ़ाने का काम करती है। 

9. वजन कम होता है

मेथी उन लोगों के लिए अच्छी होती है जो लोग वजन कम करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें मौजूद कोलेस्ट्रॉल को घटानेवाले गुण लिपिड्स के बढ़ते स्तर को कम कर सकते हैं और ओबेसिटी को दूर रखते हैं। 

ADVERTISEMENTS

10. पाचन ठीक होता है और सूजन कम होती है

मेथी का सेवन करने से पाचन में सुधार होता है और यह गैस की समस्याओं को भी ठीक करती है। मेथी एक हर्बल ड्यूरेटिक (मूत्रवर्धक) है और इसका उपयोग पेचिश (डाइसेंट्रिक), पेट के अल्सर और गैस्ट्राइटिस को ठीक करने के लिए किया जाता है। मेथी से शरीर की सूजन कम हो सकती है। यदि आपको मुंह के अल्सर, फोड़े, खांसी, ट्यूबरक्लोसिस, टिश्यू में इन्फेक्शन, किडनी में समस्या और यहाँ तक कि कैंसर भी है तो मेथी इसमें हो रही सूजन को कम कर सकती है। 

यदि आप मेथी के दाने और पत्तों को अपने आहार में शामिल करती हैं तो इससे आपको और बच्चे को बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। पर आपको पता होना चाहिए कि इससे कुछ साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। 

ADVERTISEMENTS

मेथी के साइड-इफेक्ट्स

यद्यपि मेथी खाने से स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारे फायदे होते हैं पर इसे बहुत ज्यादा खा लेने से माँ और बच्चे को कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं। ज्यादा मात्रा में मेथी खाने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, आइए जानें; 

  • इसे खाने से माँ के दूध और पेशाब में मेपल सिरप जैसी गंध आ सकती है। वैसे इससे माँ और बच्चे को कोई भी नुकसान नहीं होगा पर फिर भी आपको यह जानकारी होनी चाहिए।
  • जिन लोगों को चने और मूंगफली से एलर्जी है उन्हें मेथी से भी एलर्जी हो सकती है। इसमें हीव्स, जीभ व गले में सूजन व सांस लेने में तकलीफ जैसे एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं। यदि आपको मेथी से एलर्जी है तो आप इसे बिलकुल भी न खाएं और लैक्टेशन को बढ़ाने के लिए कोई और विकल्प ढूंढ़ें।
  • जिन्हें डायबिटीज है उन्हें मेथी खाते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इसे ज्यादा खा लेने से ब्लड शुगर का स्तर बहुत ज्यादा कम हो सकता है।
  • इससे कई लोगों को पतली पॉटी हो सकती है। यह गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि इससे गर्भाशय का संकुचन हो सकता है और यह मिसकैरेज या समय से पहले डिलीवरी का कारण बनता है। एक दिन में 100 ग्राम से ज्यादा मेथी के बीज खाने से पेट में क्रैम्प भी आ सकता है।
  • जब एक ब्रेस्टफीडिंग माँ अपनी डायट में मेथी खाना शुरू करती है तो इससे कई बच्चों को पतली पॉटी, पेट खराब और सूजन की समस्या हो सकती है।

अब आप मेथी के साइड-इफेक्ट्स भी जानती हैं। यदि आप अपने बच्चे को दूध पिलाते समय इसका सेवन करती हैं तो आपको इससे संबंधित कुछ बचाव भी जानना चाहिए। 

ADVERTISEMENTS

मेथी लेते समय ध्यान देने योग कुछ सावधानियां

यदि आप बच्चे को दूध पिलाती हैं तो ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति बढ़ाने के लिए आप मेथी खाते समय निम्नलिखित सावधानियां जरूर बरतें, वे इस प्रकार हैं; 

  • आप मेथी को बहुत ज्यादा मात्रा में खाने से बचें क्योंकि इससे आपके पेट में दर्द या हायपोग्लैमेक्सिया के साथ ऊपर दिए हुए साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जो अचानक से आपके ब्लड शुगर को कम कर सकती है।
  • आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको मेथी से एलर्जी नहीं है।
  • यदि आपको मेथी से एलर्जी नहीं है फिर भी इसे अपने आहार में शामिल करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

  • यदि आपको हाइपोथारॉडिज्म है तो आप मेथी का सेवन करने से बचें क्योंकि इससे थायरॉइड का हॉर्मोन टी3 कम हो सकता है।

क्या मेथी हर महिला के लिए फायदेमंद होती है?

यद्यपि मेथी का उपयोग करने से कई महिलाओं में ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति हुई है इसलिए ज्यादातर डॉक्टर ब्रेस्टफीडिंग मांओं को मेथी का कैप्सूल लेने की सलाह देते हैं। हालांकि इससे सभी महिलाओं को फायदा नहीं होता है। कुछ महिलाओं ने यह शिकायत भी की है कि मेथी खाने के बाद भी उनमें ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति नहीं हुई है।  ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं में दूध की कम आपूर्ति कई कारणों से हो सकती है, जैसे कम न्यूट्रिशन होने के कारण, स्ट्रेस की वजह से, हॉर्मोनल असंतुलन के कारण और यदि बच्चे दूध पीने के लिए निप्पल को ठीक से नहीं पकड़ता है तो भी दूध की आपूर्ति कम होती है। यदि ऐसी समस्याएं हैं तो मेथी या इसके सप्लीमेंट्स खाने से महिलाओं प्राकृतिक रूप से ब्रेस्टमिल्क की आपूर्ति हो सकती है। 

ADVERTISEMENTS

एशियाई कल्चर में पिछले कई सालों से महिलाओं में ब्रेस्टमिल्क को बढ़ाने के लिए मेथी का उपयोग किया जाता है। इसे खाने की वजह से एक माँ के दूध, पसीने व पेशाब और यहाँ तक कि बच्चे से भी मेपल सीरप की गंध आती है। चूंकि माँ का दूध पीते समय मेथी में मौजूद न्यूट्रिएंट्स बच्चे तक भी पहुँचते हैं इसलिए यह लैक्टेशन बढ़ाने के अलावा स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है। आप इस सामग्री को अपने आहार में प्राकृतिक, फ्लेवर या मुख्य रूप में भी उपयोग कर सकती हैं। वैसे लैक्टेटिंग मांओं के लिए मेथी का उपयोग बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है लेकिन फिर भी आप डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इसे अपने आहार में शामिल करें। 

स्रोत और संदर्भ:
स्रोत १
स्रोत २
स्रोत ३
स्रोत ४

यह भी पढ़ें: 

स्तनपान कराने वाली माँ के लिए वेजिटेरियन, सेमी-वेजिटेरियन और वीगन आहार
माँ के दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए 11 हर्बल उपचार

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

1 month ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

1 month ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

2 months ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 months ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 months ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

2 months ago