शिशु

लड़के और लड़कियों के लिए 100 बेहतरीन भारतीय नाम जिसका अर्थ ‘सूर्य’ है

क्या किसी व्यक्ति का नाम सच में कोई महत्व रखता है? इसका जवाब है हाँ। ये बात हर कोई जानता है कि जब आप किसी से मिलते हैं तो वो सबसे पहले आपसे आपका नाम पूछता है। आपके नाम की छवि लोगों पर एक सकारात्मक प्रभाव डालती है। इसलिए लोग अच्छे नाम को बहुत अहमियत देते हैं साथ ही ये आप और आपके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी पहचान है। एक माता-पिता होने के नाते आपका फर्ज है कि आप अपने बच्चे को एक अच्छे नाम दें जो जिंदगी भर उसकी पहचान बनकर उसके साथ रहे उसके अंदर के आत्मविश्वास को मजबूत करे।

भारतीय संस्कृति में हमेशा से अच्छे अर्थ वाले नामों को अहमियत दी गई है और इस लेख में उन नामों का उल्लेख किया गया है जिसका अर्थ ‘सूर्य’ है। हिन्दू धर्म में सूर्य को विशेष स्थान दिया जाता है, लेकिन अन्य धर्मों में भी सूर्य का बहुत महत्व है। जो लोग राशि और ज्योतिष में विश्वास रखते हैं उनकी राशि में भी सूर्य का स्थान शक्तिशाली होता है, यहाँ तक कि विज्ञान में भी सूर्य को इस संसार में उर्जा का बड़ा स्रोत माना गया है, तो आप इसकी ताकत का अंदाजा ऐसे ही लगा सकते हैं। 

लड़कियों के नाम जिसका अर्थ है सूर्य

अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई अच्छे नाम की खोज कर रही हैं, तो हमारा सुझाव हैं कि आप अपनी बच्ची के लिए ऐसे नाम खोजें जिसका अर्थ भी अच्छा हो और आज के जमाने के हिसाब से भी हो। आपकी जरूरतों का खयाल रखते हुए इस लेख में आपको लड़कियों के लिए बेहतरीन नामों की लिस्ट दी गई है जिसका अर्थ ‘सूर्य’ है।

यहाँ आपकी बच्ची के लिए ‘सूर्य’ से समानार्थी कुछ सुंदर नाम दिए गए हैं:

नाम अर्थ
आरुषि सूर्य की पहली किरण, रौशन, जीवन देने वाली
अविका सूरज का प्रकाश, आकर्षित व्यक्तित्व
अयुक्ता सूर्य, भानू, सूर्य प्रकाश
आरशी सूरज की पहली किरण, स्वर्ग के समान
अक्रिता वो बेटी जिसके पास सूर्य का अधिकार है
अनन्या भानू, भास्कर
हिरीशा चमकता हुआ सूर्य, प्रताप
मिहिरा मिहिर का स्त्री रूप, सूरज
मेरीन एक बहुत ही खूबसूरत जगमगाता हुआ सूरज
नीवा सूरज, पतंग
रवनीत सूर्य की तरह सदाचार, तेजस्वी
शनाया सूर्य की पहली किरण, पृथ्वी पर आने वाली पहली किरण
शिरिषा चमकता सूरज
श्रीका सूर्य की पुत्री, चमकता हुआ सूरज, तेज प्रकाश
सुर्वी सूर्य, दिनेश
अर्नी सूर्य, उर्जा प्रदान करने वाली, भास्कर
अर्निमा सूर्य की पहली किरण, उजाला
अरुजा सूर्य से जन्मी, सूरज की तरह प्रताप रखने वाली
अरुनिता सूरज की किरणों की तरह चमकदार
अव्या सूर्य की पहली किरण, भगवान का दिया भेंट
आहाना अंदरूनी प्रकाश, सूरज की पहली किरण
भानवी सूर्य का वंश, चमकदार
दिनिका उगता हुआ सूरज, हर दिन सूर्य की तरह नई शुरुआत करने वाली
द्रिशानी सूर्य की बेटी, सूर्य से जन्मी
दिव्या सूर्य की तरह चमकना, प्रताप
द्युति सूरज की रौशनी, सूर्य प्रकाश
गायित्री वैदिक मंत्र जो सूर्य की प्रशंसा के लिए पढ़ा जाता है, सूर्य देवता की महिमा का गुणगान करना
हेतिका सूर्य की किरण, जीवन को प्रकाश देने वाली
जावना सूरज की तरह, जिसमें सूर्य के गुण पाए जाते हों
जानसी उगते सूरज जैसा जीवन, रौशन
ज्योतिका सूर्य का प्रकाश, सूर्य के सामान उजागर
खुर्शीद चमकता हुआ सूरज, भास्कर
कीरा सूर्य, सूर्य देव का गुणगान
महरीन सूरज की तरह रौशन और  खूबसूरत, रवि
लाइना सूर्य की किरण
मेहरनाज सूर्य की महिमा
रवनीत सूरज की तरह शील
सानिया सूर्य की पहली किरण, धरती पर पड़ने वाला सूर्य का पहला प्रकाश
सुर्यानी सूर्य देवता की पत्नी
संज्योती सूर्य की रौशनी, प्रकाशित
शिदेह चमकता हुआ जैसे सूरज, उजागर
रश्मि सूर्य की किरणों जैसी, सूर्य प्रकाश
सावी सूर्य, भानू
सविता चमकता हुआ सूरज, प्रतापी

 

लड़कों के नाम जिसका अर्थ है सूर्य

जब आप अपने बेटे का नाम चुने तो इस हिसाब से उसका नाम रखें कि जो नाम हर जमाने के हिसाब से हो और अलग भी हो। यहाँ आपको लड़कों के लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन नामों की लिस्ट दी गई है जिसका अर्थ ‘सूर्य’ है। यदि आप भी ऐसे ही अर्थ वाला कोई नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे लिखे नामों की लिस्ट पर एक नजर डालें।

यहाँ आपके बेटे के लिए ‘सूर्य’ से समानार्थी कुछ बेहतरीन नाम दिए गए हैं:

नाम अर्थ
आधवन सूरज, दिवाकर
आदित्व आदित्य का रूपांतर, सूर्य
आरिश सूरज की पहली किरण
आयंश प्रकाश की पहली किरण
अद्रित्य दिनेश, सूरज
अहने सूरज की तरह रौशन
अनमेश सूर्य भगवान, सूर्य का एक और नाम
अर्चिष सूर्य की पहली किरण
अर्थित सूर्य की तरह प्रतापी
अर्यादित प्रभाकर, सूर्य की तरह उज्जवल
अविराज ऐसे चमकदार जैसा सूरज
दिशेन सूर्यदेव, सूरज
आरुष आरुष नाम संस्कृत से आया है, जिसका अर्थ है ‘सूर्य की पहली किरण’
अंशुल यह नाम बहुत ही प्रसिद्ध नामों में से एक है जिसका अर्थ है सूर्य की किरण, सूर्य का प्रकाश
आदित्य इस नाम का उल्लेख हिंदू धर्म के में प्राचीन ग्रंथों और वेदों में भी किया गया है, आदित्य नाम का अर्थ है, सूर्य, ऋषि कश्यप और अदिति के पुत्र
अरुण अरुण सूर्य देवता के सारथी का नाम है,
आदितेया सूर्य की तरह प्रतापी, रवि
आफताब सूरज की रौशनी, सूर्य की तरह जगमगाता हुआ
अरीश सूरज की पहली किरण
अंशित सूर्य का अंश, सूर्य से जन्म लेने वाला
अविराज सूर्य की तरह प्रकाश, जग में रौशनी देने वाला
रवि यह नाम सूर्य देव की एक उपाधि है, ब्रह्मांड की शुरुआत करने वाला दिन रविवार था, आदिदेव होने के कारण सप्ताह की शुरुआत भी रविवार से होती है
रविंद्र सूर्य भगवान, जो लोगों पर सूर्य की तरह अपनी कृपा बरसाता है
रौशन सूर्य के समान वैभव और प्रताप रखने वाला
राजिब सूर्य भगवान, जो अपने प्रकाश से दुनिया को उर्जा देता है
रवितेज सूरज की किरणों की तरह तेज और चमकदार
दिवाकर रात का अंत करने वाला, दुखों को मिटाने वाला
दिनक सूरज, प्रकाश के देवता
दिनेंद्र दिन का भगवान, सूर्य देवता
इवान सूर्य का दिया उपहार, रवि की तरह शक्तिशाली
ईशान ‘सूर्य’ यह नाम बहुत ही प्रसिद्ध नामों में से एक है जो अपनी मौजूदगी से सारे जग को रौशन करता है
चराग सूरज, उजाला प्रदान करने वाला
चितार्थ जो मनुष्य जिसमें सूरज के समान शक्ति हो
हरी सूर्य का प्रकश, सूरज की तरह उज्जवल
हनूप सूरज की तरह प्रतापी
मेहरदाद सूरज का दिया हुआ उपहार
मिहित सूर्य की किरण, खुशियों की नई किरण
मिहिर सूर्य देवता
मिवान सूर्य की किरणें
भानू सूर्य का तेज, हर किसी को अपना प्रकाश एक समान बाँटने वाला
कवीर सूर्य के समान रौशन, उजागर
पाविन सूर्य, दुनिया को अपने प्रकाश से भरने वाला
प्रभाकर प्रात:काल, सूर्य से किरणों से शुरू होने वाला
सानव जो दुनिया में उजाला कायम करे, सूर्य की तरह रौशन
सूर्य हिंदू देवता का नाम है, सबके दुखों को दूर कर के संसार का भ्रमण करने वाला है
सोमित जिसमें सूर्य पर विजय प्राप्त की हो
सुबीश उगता हुआ सूरज, नए दिन की शुरुआत
श्रीसूर्या सूर्य
सुबीश उगता हुआ सूरज
सुलेक सूरज
संदीप सूरज की रौशनी
सुरेश सूरज
सुर्यज सूर्य का पुत्र, सूर्य से जन्मा
सुर्यतेज सूर्य की किरणें, तेज
तपत सूर्य से जन्मा
उदयपाल सूर्य से प्रोत्साहित होने वाला
विराज सूर्य के समान शक्तिशाली, तेजस्वी

 नाम किसी व्यक्ति की सिर्फ पहचान नहीं होती बल्कि इससे कही ज्यादा महत्व रखता है। यह इंसान का  व्यक्तित्व और उसकी पहचान बनाता है। नाम, लोगों को आपकी ओर आकर्षित करता है और आप इसके जरिए लोगों से बेहतर रूप से जुड़ पाते हैं। इस लेख में आपको लड़के और लड़कियों के ऐसे नाम बताए गए हैं, जिसका अर्थ सूर्य से संबंधित है। यहाँ बताए गए सभी खुद में अलग है और अनोखे हैं, जो आपके बच्चे के व्यक्तित्व को और भी बेहतर तरीके से परिभाषित करेगा।

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago