शिशु

लड़कियों के लिए 150 सबसे नए और यूनिक हिन्दू नाम, अर्थ के साथ

दुनियाभर का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है ‘हिन्दू धर्म’ जिसमें विभिन्न संस्कृति व परंपरा की कमी नहीं है। इस धर्म ने शास्त्र, शिक्षा, जीवनशैली के अलावा खूबसूरत हिन्दू नाम भी प्रदान किए हैं। यदि आप अपनी नन्ही से बेटी के लिए कोई प्यारा सा हिन्दू नाम खोज रही हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। 

फर्स्टक्राई आपको नामों की ऐसी लिस्ट देता है जिससे आप अपनी बेटी का एक बेहतरीन चुन सकते हैं, आइए जानते हैं;

लड़कियों के लिए यूनिक और न्यू हिन्दू नाम

नाम को क्या यूनिक बनाता है? नाम में छिपा हुआ भाव और व्यक्तित्व उसे अद्भुत और सबसे अलग बनाता है। हमारे पुराण, महाकाव्य, ग्रंथ और प्रकृति में भी ऐसे कई नाम हैं जो हिंदुत्व की पहचान बताने के साथ-साथ बच्चों के बेहतरीन नाम भी हो सकते हैं। यहाँ हमने यूनिक और नए नामों की लिस्ट दी है जिनमें से आप अपनी बेटी को एक  सबसे अच्छा नाम दे सकते हैं। वे कौन से नाम हैं, आइए जानते हैं;

नाम अर्थ
आदर्शिनी आदर्शवादी, यह नाम उन्हें भी संबोधित करता है जिनमें बहुत से गुण होते हैं
आलोका उज्ज्वल – उन बच्चों के लिए जिनकी किस्मत में सफल होना लिखा है
आम्नी वसंत
आप्ती पूर्ति, उपलब्धि, सपनों को साकार करने वाली
आरुषि सूर्य की पहली किरण
आशिता वह जो हमेशा आशा जगाती है, आशा से भरपूर
अभिख्या सुंदर, विख्यात, प्रसिद्ध, प्रेरणदायक
अभिता वह जो कभी नहीं डरती, निडर
अन्वी वन की देवी
अनुषा अच्छी सुबह, सितारा
आर्यहि माँ दुर्गा का दूसरा नाम
अस्मिता खुशी, आशा का प्रतीक
ऐश्वर्या समृद्ध, धन, प्रचुरता
अविका अद्भुत, हीरा
भव्या विशाल, माँ पार्वती, सभ्य
भुवि देवदूत, गॉड की मेसेंजर
भावना भाव, विचार, मनोभाव
बाला फुर्तीली, जीवन से भरी हुई, सकारात्मक ऊर्जा
वैजयंती भगवान विष्णु की माला
चित्रलेखा कला का निर्माण
चेतना सचेतक, प्रेरित, बुद्धिमान, चौकन्ना
चंचला चंचल, ऊर्जावान, बेचैन
दृश्या दृष्टि, देखना
दृशानी सूर्य पुत्री
दक्षता गुणी
एकवीरा भगवान शिव की पुत्री
ईशानी पार्वती, भगवान शिव की पत्नी
ईरा पृथ्वी
फाल्गुनी फाल्गुन के महीने में जन्मी
इतिका अनंत, अंतहीन
इस्मिता व्यक्तित्व, महत्वपूर्ण, मौलिक
इशाना समृद्ध, अमीर
इराजा वायु से जन्मी
जानवी गंगा, जीवन के लिए बहुत जरूरी
जसोधरा भगवान बुद्ध की माँ
जसवीर विजयी, सफल, हमेशा जीतने वाली
मीठी वह जो सच्ची है, भविष्यवक्ता
मीनल मणि, दुर्लभ रत्न
मासूमी मासूम, शुद्ध
मानशी माँ सरस्वती का नाम, बुद्धिमान, आध्यात्मिक रूप से संपन्न
निध्याना सहज, आध्यात्मिक, स्वाभाविक
नीली आसमानी रंग, यह नाम आजादी और धैर्य को भी दर्शाता है
ओनालिका छवि, पिक्चर, रूप, दृश्य
ओश्मी व्यक्तित्व, व्यवहार, मनोभाव
ओवियम चमत्कारी निर्माण, कला
ऊर्जा शक्ति, उत्साह
परमेश्वरी देवी दुर्गा
पवित्रा वह जो पवित्र है, शुद्ध
प्रहासिनी वह जो हमेशा मुस्कुराती है
पीनल ईश्वर की संतान

लड़कियों के लिए मॉडर्न और लेटेस्ट हिन्दू नाम

हम समझ सकते हैं कभी-कभी किसी यूनिक और अद्भुत नाम ढूढ़ने की जरूरत ही नहीं होती है। आप सिर्फ अपनी बेटी का एक मॉडर्न और लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार ही रखना चाहते हैं। हिन्दू नामों में इसकी भी कोई कमी नहीं है और इसमें भी आपको सबसे नए व बेहतरीन नाम मिल सकते हैं। यदि आप अपनी बेटी के लिए एक मॉडर्न नाम ढूढ़ रहे हैं तो हमने यहाँ मॉडर्न और लेटेस्ट नाम की एक लिस्ट दी हुई है, आइए जानते हैं;

नाम अर्थ
अस्वर्या असामान्य, अद्भुत, जीनियस
अनुराधा वह जो खुशियां लेकर आती है
अनुपमा अद्वितीय, वह  जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है
अक्षिता अमर, वह जो हमेशा के लिए है
भारवि वह जिसकी रक्षा खुद ईश्वर करते हैं
भाग्यलक्ष्मी समृद्धि की देवी
भुविका स्वर्ग
भवन्या ध्यान करने वाली
भानुनी आकर्षक स्त्री
वर्षा बारिश
चैत्रा हिंदी कैलेंडर का पहला महीना
चिति प्यार
चारित्र्य इतिहास, भूतकाल
द्विती 2 पहलू
दिया दीपक, उजाला देने वाली
दिव्यती सफेद, जिसमें कोई दाग न हो
दिगिशा ईश्वर की दिशा, वह जिसे ईश्वर दिशा दिखाते हैं
दिक्षीका विनयपूर्ण, अंतर्मुखी, सरल स्वाभाववाली
ध्वनि आवाज
ईशा इच्छा
एर्निका सूर्य की किरण
एकाकनी एकांत, एकल
एकाधना धन का हिस्सा
फलक सितारा
ज्ञानदेवी ज्ञान की देवी
ग्रीष्मा सुविधा, नर्म
गूल फूल
गोल्डी स्वर्ण से बनी हुई
गनिथा सम्माननीय
जेमिनी एक राशि, जुड़वां
हर्षिता खुशमिजाज, हमेशा खुश रहने वाली
होंनेशा अमीर
हेतश्री भगवान का प्यार
हेमंती सर्दियों की शुरूआत
हतिशा वह जो इच्छामुक्त है, वह जो मोह माया से परे है
इशीता सर्वोपरि, सबसे ऊंची, तेजस्वी, राजसी
इक्षिता दर्शनीय
ईवा जीवन, धरती
इनायता दयालु, कृपालु
इति शुरूआत
इनाया परवरिश
इंद्र्प्रिया नीला कमल, माँ लक्ष्मी
जागृति जागरुक्ता, मनोवृति, खुले विचारों वाली
जसमीत प्रसिद्ध, लोकप्रिय, सम्माननीय
जिज्ञा उत्साही, अलग विचार रखने वाली
जीविका पानी
जोविता खुशियां, सकारात्मक ऊर्जा
कृति कला / कृति / पुस्तक
कृष्णा दैवीय, शुद्ध, भगवान
कविशा महा-कवि
किरण्या सुंदरता
खुशी खुशियां
लेकिशा जीवंत, जीवन, मौजूद
लक्षिता सम्माननीय,
लेखा लिखना
लसिका देवी सीता
मिहिका बूंद
मौसमी मौसम के अनुसार
नीती सच, ईमानदार, तथ्य
ओजस्वी उज्जवल
ऊर्वी धरती
ओमिशा जन्म और मृत्यु की देवी
ओनी छत, शरण
ओजल लक्ष्य
ओशी दैवीय
ओजस्वनी चमकीला
प्रशांति शांति, सुख
परनिधि लिप्त, छिपी हुई
कैसर टूटता तारा
कीमत मूल्यवान
रौशनी उज्जवल, उजाला
रूही रूह, मौजूदगी
रियांशी हमेशा खुश रहने वाली और खुश रखने वाली
रिशा साफ दिलवाली, पवित्र, शुद्ध
रिजुता मासूम, शुद्ध
रव्या देवी जैसी पूजनीय
रत्नप्रभा हीरे की चमक
राजलक्ष्मी धन और समृद्धि  शासन करने वाली
राखी भाई और बहन के रिश्ते को बांधकर रखने वाला पवित्र धागा
राशि धन, राशिफल
रादन्या राजा की बेटी
रागिनी मधुर स्वर
रैना रात्रि
रक्षिता सुरक्षित
रमिता मनभावन
रचना कला का निर्माण,
रुधी बढ़ना/ जन्म होना
शिवांगी शिव का अंग, दैवीय
संजीवनी हमेशा जीने वाली, अमर
स्वर्णिमा सोने से बनी हुई
सादिया सौभाग्यशाली
सचिता चेतना, एकता, जागरुक्ता
सानवी माँ लक्ष्मी का दूसरा नाम
त्वरिता जल्दी, तेज
तृष्णा इच्छा, लक्ष्य, जूनून
उमिका माँ लक्ष्मी का दूसरा नाम
उर्मिला लक्ष्मण जी की पत्नी
उध्यर्रानी एक रानी जिसकी वृद्धि हो रही है
वृद्धि विकास, आगे बढ़ना
विशाला बहुत बड़ा

लड़कियों के लिए बेस्ट हिन्दू नाम चुनने के टिप्स

अपनी बेटी के लिए एक बेस्ट हिन्दू नाम चुनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है पर यह भी एक कला है। यदि आपको चिंता हो रही है कि कहीं आपकी बेटी का नाम कुछ अटपटा, गलत या ऐसा नाम रख दिया जाए जो सुनने में अजीब लगे और लोग उसका मजाक उड़ाएं तो फिक्र न करें हम हैं न। यहाँ कुछ ऐसे टिप्स दिए हुए हैं जिनकी मदद से आप अपनी बेटी का सही और सबसे प्यारा नाम रख सकते हैं। बच्चे का नाम रखते समय निम्नलिखित टिप्स का ध्यान रखें, आप जरूर एक सबसे बेहतरीन नाम खोज पाएंगे। वे टिप्स कौन से हैं आइए जानते हैं;

1. परिवार में किसी के नाम पर विचार करें

क्या आपके परिवार या रिश्तेदारों में कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपको बहुत ज्यादा प्रेरित करता हो? या दादाजी – दादीजी – परिवार के सभी लोग जिनका बहुत सम्मान करते हैं? आप अपनी बेटी का नाम इनके नाम का उपयोग करके रख सकते हैं, जैसे आप अपनी बेटी को बुजुर्गों का फर्स्ट नेम या मिडिल नेम भी दे सकते हैं। यह सिर्फ लोगों को उनकी पीढ़ियों से जोड़ता ही नहीं है बल्कि इससे परंपराएं भी आगे बढ़ती हैं। 

2. व्यक्तित्व के बारे में विचार करें

हो सकता है आपको पौराणिक कथाओं में से सीता माता का व्यक्तित्व बहुत अच्छा लगता हो। आप अपनी बेटी का दैवीय शक्तियों से जुड़ा हुआ नाम भी रख सकते हैं। ऐसे नाम देवियों या किसी पौराणिक कथाओं के व्यक्तित्व की विशेषताएं दर्शाता है और यह बड़े होने पर आपके बच्चे को प्रेरित करने में मदद करता है। 

3. अपना सरनेम न भूलें

बेटी का नाम रखते समय इस बात का भी खयाल रखें कि उसका नाम सरनेम से मैच करता हो। जैसे, भारवि भट्टाचार्या – यह नाम थोड़ा सा रिदमिक और प्राचीन लगता है। आप अपनी बच्ची का नाम ऐसा रखें कि उसे संछिप्त रूप में भी किया जाए तब भी वह नाम अच्छा लगे, जैसे शिवांगी शर्मा जिसे शॉर्ट में एस.एस. भी कहा जा सकता है। बच्चे का नाम ऐसा रखें ताकि अन्य बच्चे उसके शॉर्ट नाम का भी मजाक न उड़ा सकें। आप अपनी बेटी का नाम हर तरफ से सोच समझ कर रखें। 

4. प्रकृति के अनुसार नाम सोचें

यदि आप अपनी बेटी का नाम किसी पौराणिक कथा से संबंधित व्यक्तित्व से जुड़ा हुआ नहीं रखना चाहते हैं तो क्यों न आप अपनी बेटी का नाम प्रकृति से जुड़ा हुआ रखें। पिछली कई पीढ़ियों से लोग प्रकृति के बारे में पढ़ते आ रहे हैं और अब भी उसे जानने की पूरी कोशिश करते हैं। नेचर से जुड़ी चीजें आपके और आपकी बेटी के प्यार को दर्शाती हैं। जैसे अग्नि यानि जूनून, इच्छा या आशा। इसके हिसाब से आपकी बेटी के लिए सबसे अच्छा नाम अशिता हो सकता है। इसी प्रकार से आप नेचर से जुड़ी चीजों को खोजकर अपनी बेटी का एक अद्भुत नाम रख सकते हैं। 

5. दोस्त या परिवार के लोगों से सलाह लें

बच्चे का एक सबसे अच्छा नाम सोच पाना कठिन होता है और हमेशा ध्यान रखें किसी भी काम के लिए एक से भले दो लोग होते हैं। आप अपने दोस्तों या परिवारजनों से भी सलाह ले सकते हैं। बच्चे का नाम ढूंढ़ने में सचमुच बहुत खुशी मिलती है। सुनिश्चित करें कि आपको सलाह में मिले हुए अजीब नामों के बारे में बिलकुल भी न सोचें। 

6. नन्यूमरलॉजी की सहायता से नाम रखें

हिंदुत्व एक पौराणिक कल्चर है जो नन्यूमरलॉजी के नियमों को भी फॉलो करता है। आप अपनी बेटी का नाम नन्यूमरलॉजी के हिसाब से भी रख सकती हैं। इसके लिए आप नन्यूमरलॉजी से संबंधित किताबें पढ़ सकती हैं या यह कैसे काम करता है इसके बारे में जानने के लिए किसी न्युमेरलॉजिस्ट से बात भी कर सकती हैं। 

7. राशि के हिसाब से नाम रखें

आप अपनी बेटी का नाम जन्म के समय और राशि के हिसाब से भी रख सकते हैं। राशि के अनुसार नाम रखने से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि बच्चे का भविष्य बेहतर होगा। इसके लिए आप चाहें तो हॉरोस्कोप पढ़ सकती हैं या फिर किसी एस्ट्रोलॉजर से बात करें और अपनी बेटी के लिए एक सबसे बेहतरीन नाम खोजें। हमें विश्वास है कि आप अपनी बेटी का वही नाम रखेंगे जो उसपर जचेगा। 

ऊपर बताए गए नाम सुंदर हैं ना? हम सब के लिए नाम सिर्फ एक टाइटल ही नहीं है, यह हमारे भविष्य और व्यक्तित्व की कहानी भी सुनाता है। अपनी बेटी का नाम रखते समय आप यह जरूर सोचें कि आप उसे भविष्य में क्या बनाना चाहते हैं या उसे किसके जैसा बनाना चाहते हैं। 

तो सवाल यहाँ उठता है कि क्या आपने अपनी बेटी का नाम सही सोचा है और यह सुनने में भी अच्छा है? यदि हाँ तो मुबारक हो आपको आपकी बेटी का एक सबसे प्यारा नाम मिल चुका है। 

घर में बेटी होना सच में सौभाग्य की बात है। इसलिए अपनी बच्ची को एक सबसे प्यारा सा नाम दें जो आपकी यादों को संजो कर रख सकता है और वह नाम जिसे बार-बार लेने पर भी आप कभी न थकें। 

यह भी पढ़ें:

80 भारतीय आध्यात्मिक नाम, अर्थ सहित – लड़के व लड़कियों के लिए
लड़कों के लिए 150 अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago