शिशु

लड़कों के लिए भगवान गणेश के 150 नाम

हमारे देश में भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना बहुत आम है। देश भर में भगवान गणेश की पूजा बड़े पैमाने पर की जाती है। उनकी कहानियाँ बच्चों मे बहुत ही लोकप्रिय हैं और गणेश चतुर्थी, देश के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाती है। भगवान गणेश ज्ञान और बुद्धि के लिए जाने जाते हैं, वे दयालू, सबके चहेते और दुनिया में बुराई का नाश करने वाले भगवान हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि माता–पिता अपने बच्चे का नाम भगवान गणेश के नाम पर रखना चाहते हैं। हालांकि, जब आप अपने बच्चे के लिए गणेश जी का कोई नाम चुनते हैं, तो आप में से कुछ लोग पारंपरिक तरीके से या संस्कृत भाषा से एक नाम चुनना पसंद करते हैं, जबकि अन्य लोगों को एक आधुनिक और अद्वितीय नाम पसंद आ सकता है। इसलिए ढूंढ़ने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमारे पास ऐसे नामों की एक सूची है जो आपके लिए उपयुक्त साबित होगी।

लड़कों के लिए गणेश जी से प्रेरित आधुनिक नाम

यहाँ कुछ भगवान गणेश के नाम दिए गए हैं, जो कि बेहद आधुनिक प्रतीत होते हैं और आज के जमाने में आपके बेटे के लिए एकदम उचित है।

नाम अर्थ
अमल जो निर्मल हैं
आराध्य जिसकी पूजा की जाती है और जो भगवान का आशीर्वाद है।
आथेश भगवान गणेश, राजा
आयोग भगवान गणेश के साथ एक गहरा रिश्ता होना
अभीरु जो निर्भीक है
अघनाशन जो पाप का नाश करने वाले हैं
अनाविल अत्यंत शुद्ध
अनंतश्री जो अनंत विद्या एवं संपत्ति वाले हैं
आमोद एक भगवान जो खुशियों का प्रतीक है
अमोघ लाभदायक, अचूक
अनव मानव जाति के लिए प्रेम से भरे हुए हाथी–देवता
अनय सर्वश्रेष्ठ और भगवान गणेश का दूसरा नाम
अनीक वैभवशाली, यह एक लोकप्रिय बंगाली नाम है
अथर्व सभी बाधाओं से लड़ सकने वाला ईश्वर
अवनीश संपूर्ण विश्व के स्वामी, शासक
अवनेश सारे जहान के भगवान, भगवान गणेश
अयान जीने की सही राह दिखाने वाला ईश्वर
अमित जो असीमित हैं
अव्यय जो अमर हैं
ईशानपुत्र जो भगवान शिव के पुत्र हैं
छन्दोवपु वेदों को अपनी देह के रूप में धारण करने वाले
देवत्राता जो देवों की रक्षा करने वाले हैं
गजदंत हाथी के दाँत
गौरिक अत्यंत सुन्दर, भगवान गणेश
गिरिवर्ष्मा जिनका शरीर पर्वत के समान है
गौरीतेजोभू जो माँ गौरी के तेज से उत्पन्न हुए हैं
निमेष जो काल के समान समय वाले हैं
पाशी जो हाथ में पाश धारण करने वाले हैं
परिन भगवान गणेश का एक और नाम
प्रदन्येष बुद्धि और ज्ञान के भगवान
प्रहर जो सही शुरुआत के प्रतीक हैं
प्रथमेश सभी भगवानों में सर्वश्रेष्ठ
रिद्धेष वह भगवान जो सभी लोगों के दिल में बसते हैं
रुद्रानुष ऐसे भगवान का एक प्रभावशाली नाम जिसमें पवित्र अग्नि वास करती है
रुद्वेद एक नाम जो भगवान गणेश की शक्ति का प्रतीक है
सर्वात्मान ब्रह्मांड का रक्षक
सत्यशिरोरुह जो सत्य को केश के रूप में धारण करने वाले हैं
सुरूप जिनका रूप सुंदर है
शरण्य जो हम सभी के रक्षक हैं
शिवसुनु जो अपने जीवन में सभी बाधाओं को दूर कर सकता है
श्रीहृदय जिनका हृदय ऋग्वेद, सामवेद और यजुर्वेद में है
हेरम्ब 5 सिर वाले भगवान गणेश, अभिमानी राजा
तनुष भगवान जैसी प्रतिभा वाला व्यक्ति
तारकानख जो तारों को नख के रूप में धारण करते है
त्रिकर जो तीनों लोकों के कर्ता हैं
ऊर्जस्वान जो असीमित ऊर्जा वाले हैं
वरप्रद वरदान देने वाले
विघ्नेष बुराई का नाश करने वाला, यह नाम दक्षिण भारत में लोकप्रिय है
विकट एक तेजस्वी व्यक्तित्व वाले भगवान का दूसरा नाम
याज्ञिक जो यज्ञ करते हैं

लड़कों के लिए भगवान गणेश से प्रेरित अनोखे व अद्वितीय नाम

भगवान गणेश को कई नामों से जाना जाता है जो उनमें मौजूद विभिन्न गुणों को दर्शाते हैं। नीचे कुछ नाम दिए गए हैं जो अपने आप में बेहद अनोखे हैं।

नाम अर्थ
आदिदेव वह ईश्वर जिसे किसी अन्य ईश्वर की प्रार्थना करने से पहले पूजा जाता है
अद्वैत अद्वितीय, परम सत्य, तत्व और आत्मा का मिलन
अर्थद जो धन-संपदा प्रदान करने वाले हैं
अखुग चूहे पर सवार
अखूरथ वह जिसका वाहन चूहा है
अलंपत वह जो भगवान गणेश की तरह शाश्वत है
अम्बिकेय वह भगवान जो संसार के पर्वतों पर वास करते हैं
अमित ईश्वर, जो अविनाशी और अनंत है
अयान भगवान गणेश दो अयनांत के प्रतीक हैं
अर्णवोदर सारे समुद्र जिनके उदर का जल है
अमोघसिद्धि जो अचूक सिद्धि वाले हैं
बालेष सेना का नेता जो बुराई से लड़ता है
भालचन्द्र भगवान गणेश और भगवान शिव दोनों के संदर्भ में प्रयुक्त
भूपति वह भगवान जो पृथ्वी पर सभी को प्यारा है
देवव्रत वह भगवान जो बिना मूल्यांकन के सभी उपासकों को स्वीकार करते हैं
देवेन्द्रशिखा जो देवराज इन्द्र के आराध्य हैं
दंदभृत जो दण्डनीति का पालन करने वाले हैं
दुर्जा वह भगवान जो नश्वर है
धूम्रवर्ण धूसर रंग की कांति वाले
एकाग्रधी जो अत्यंत एकाग्र रहने वाले हैं
ओजस वह जो भगवान गणेश की तरह प्रतिभाशाली और दैदीप्यमान है
कपिल वह जिसकी त्वचा भगवान गणेश की तरह ही भूरे रंग की है
कवीश कवियों का राजा
ककुप्श्रुति जो दिशाओं को कान के रूप में धारण करने वाले हैं
किरीटी सुंदर मुकुट धारण करने वाले
कीर्तिद जो लोक में प्रसिद्धि प्रदान करने वाले हैं
लक्ष्य जो समस्त प्राणियों के उद्देश्य हैं
लंबकर्ण वह जिसके कान भगवान गणेश जैसे बड़े हैं
महामति वह जो भगवान की तरह बुद्धिमान है
मनोमय भगवान गणेश का लोकप्रिय नाम जो अपने भक्तों का दिल जीत लेते हैं
मुक्तिदायी वह जिसके आगमन से परम सुख और शांति मिलती है
नित्य वह जो चिरस्थायी या अनंत है
रत्नमौलि जो रत्नजड़ित मुकुट धारण करते हैं
शार्दूल सभी देवताओं के राजा, परम भगवान गणेश
शुबन अत्यंत शुभ भगवान, प्रतिभाशाली
शुभम वह जो अपने साथ शुभ क्षण लाता है
शुभानन जिनका मुख सुंदर है
सिद्धेश सभी प्रकार की पूजा का देवता, भगवान गणेश
स्वोजस जो ओजपूर्ण व्यक्तित्व वाले हैं
सचेतन जो चेतना से युक्त हैं
तक्ष वह ईश्वर जिसकी आँखें कबूतर की तरह सुंदर हैं
त्रयीतनु तीनों वेद जिनकी शेष देह के रूप में हैं
उद्दंड संसार की सभी बुराईयों का कट्टर दुश्मन
वरद तेजस्वी शक्ति जो भगवान गणेश अपने साथ लाते हैं
विश्वक सारी दुनिया का खजांची/कोषाध्यक्ष
व्योमनाभ जो आकाश रूपी नाभि वाले हैं
विष्टपी जो संपूर्ण जग का आधार है
यश्वसी समर्थकों की बड़ी संख्या
यज्ञकाय जिनका यज्ञ की तरह स्वरूप है
युनय भगवान जो सबसे शक्तिशाली है

लड़कों के लिए गणेश जी के संस्कृत नाम

यदि आप अपने बच्चे के लिए एक पारंपरिक नाम की तलाश कर रहे हैं, तो इन नामों में से चुनें। ऐसे कुछ नाम नीचे दिए गए हैं जो संस्कृत भाषा से प्राप्त हुए हैं।

नाम अर्थ
अनपाय जो अविनाशी हैं
अजित वह जिसकी उपस्थिति से बुराई डर से कांप उठती है
अप्रमेय जो असीमित और अथाह हैं
उत्तुंग जो अत्यन्त विशाल देह वाले हैं
अखूरथ वह जिसका सारथी चूहा है
अर्हत ऐसा व्यक्ति जिसका सभी सम्मान करते हैं
अवनीश वह ईश्वर जो सारे संसार पर राज करता है
औदार्यनिधि जो भक्तों के लिए उदार हैं
बृहद्भुज जो बड़ी भुजाओं वाले हैं
चतुर्भुज चार भुजाओं वाले भगवान
चक्रपाणि हाथों में चक्र धारण करने वाले
दशप्राण जो प्राण, अपान, व्यान आदि दस प्रकार के प्राणों से युक्त हैं
गजानन एक हाथी के सिर वाले भगवान
गणेश उस ईश्वर का नाम, जो भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र हैं और गणों के ईश्वर भी हैं
गणपति भगवान गणेश का एक बहुत लोकप्रिय नाम जो भगवान के सभी उपासकों से संबंधित हैं, गण यानि देवों के राजा
गजवक्त्र वह जिसका चेहरा हाथी जैसा है
गुरुगम्य जिन्हें केवल गुरु के द्वारा जाना जा सकता है
हरिद्र वह जिसकी त्वचा सुनहरे रंग की है
हेरम्ब वह व्यक्ति जो भगवान गणेश की भांति शांत और प्रतिष्ठा वाला है
जप्य जो मन्त्र की तरह हैं
कविश भगवान गणेश का एक और नाम, जो उनकी तरह कविताएं में कौशल रखता है
कीर्ति जो भगवान की तरह प्रसिद्ध और लोकप्रिय है
कल्पद्रुमवनालय जो कल्पवृक्षों के वन में निवास करते हैं
क्षिप्र वह भगवान जो संतुष्ट हैं
लम्बोदर बड़े पेट वाले भगवान
महाबली जो भगवान गणेश के समान बलवान हैं
महम महानतम ईश्वर
मृत्युंजय मृत्यु पर विजय पाने वाले
नंदन उत्सव और खुशी के देवता जिनका निवास कैलाश में है
नमस्थेतु सभी विपदाओं, कुरीतियों और पापों को नष्ट करने वाला
परीन भगवान गणेश का एक पारंपरिक नाम
पुरुष वह आदमी जो कुछ भी करने में सक्षम है
पीनस्कन्ध बलिष्ठ कन्धों वाले
रक्त वह जिसका शरीर लाल रंग का है
रुद्रप्रीय भगवान गणेश, जो भगवान रुद्र को काफी प्रिय हैं
शंभू भगवान गणेश के संदर्भ में भगवान शिव की स्तुति
शम्भूतेजस जो शिव के समान तेज वाले हैं
शूर्पकर्ण बड़े कान वाले भगवान
शतधृति जो अनन्त ब्रह्माण्ड को धारण करने वाले हैं
सकीलक जो कीलक से युक्त हैं
सुमुख वह जो एक आकर्षक चेहरे के साथ पैदा हुआ है
स्वरूप सभी सत्य और परम सौंदर्य के स्वामी
षण्मुख जो छः शास्त्रों को मुख में धारण करने वाले हैं
बृहद्भुज जिनकी भुजाएं बड़ी हैं
तरुण वह भगवान जो चिरायु है और चिरकाल तक रहेगा
विनायक सभी देवताओं का नायक
विघ्नहर सभी बाधाओं का निवारक
विघ्नराजेंद्र सभी बाधाओं के भगवान
योगधीप ध्यान के स्वामी
यशस्कर जो प्रसिद्धि और भाग्य प्रदान करता है
यशस्विन भगवान जो खुशी और सफलता लाते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बच्चों का नाम गणेश जी के नाम पर रखने का क्या महत्व है?

हिंदू धर्म में एक बच्चे का नाम गणेश जी के नाम पर रखना सफलता, बुद्धि और बिना बाधाओं वाले जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रतीक है। यह शुभ शुरुआत का संकेत देता है और धर्म व संस्कृति में आस्था बढ़ाता है।

2. अपने बेटे के लिए भगवान गणेश का उपयुक्त नाम कैसे चुनें?

अपने बेटे के लिए भगवान गणेश का उपयुक्त नाम चुनने के लिए उसका अर्थ समझें, पारिवारिक परंपराओं का सम्मान करें, नाम के उच्चारण को महत्वपूर्ण समझें और आध्यात्मिक गुरुओं या परिवार के सदस्यों से सलाह लें।

भगवान गणेश से संबंधित नामों की पूरी सूची देखने के बाद, अनेक नाम ऐसे होंगे जो आपको निश्चित ही अच्छे लगेंगे। भगवान गणेश में एक आज्ञाकारी पुत्र के सभी गुण हैं और आपका बच्चा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में विकसित होगा जो सम्मानजनक तो है ही और साथ ही उसमें उत्कृष्ट गुण और कौशल भी हैं। आजकल, भगवान के नाम से प्रेरित होकर बच्चों के नामकरण की संस्कृति फिर से लोकप्रिय हो रही है और भगवान गणेश के इतने अद्भुत नाम हैं कि आप अपने बच्चे का नाम उनके नाम पर रख सकते हैं। गणेश के आधुनिक नामों की उपरोक्त सूची से आप एक ऐसा नाम चुन सकते हैं जो आज के समय के अनुसार हो।

यह भी पढ़ें:

लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम
भगवान श्री कृष्ण के नाम पर लड़को के नाम
लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम अर्थ सहित

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

लड़कों के लिए शिव जी के 150 बेहतरीन नाम

भगवान शिव हिंदुओं के आराध्य और सबसे प्रिय देवताओं में से एक हैं। वे दुष्टों…

1 hour ago

तीज 2025 – तारीख, महत्व, परंपरा और रेसिपी आइडियाज

तीज एक हिंदू त्योहार है जो भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक…

3 hours ago

जुड़वां लड़कियों के लिए 140 आकर्षक नाम

माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम चुनना एक बड़ा काम होता है। वहीं अगर…

4 hours ago

नवजात शिशु के लिए बेहतरीन शीर्षक | 100+ Best Captions for a Newborn Baby Boy & Girl in Hindi

बदलते जमाने के साथ-साथ आजकल लोगों का अपनी खुशियों के इजहार करने का तरीका भी…

14 hours ago

ससुर के लिए जन्मदिन की खास शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes and Quotes for Father-In-Law in Hindi

जन्मदिन एक अच्छा मौका होता है जब हम अपने करीबियों और परिवार वालों से अपने…

14 hours ago

200+ ईसाई लड़कों के नाम अर्थ के साथ

नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…

3 days ago