शिशु

65+ माँ पार्वती के नाम पर लड़कियों के सबसे नए नाम

माँ पार्वती राजा हिमवान और रानी मैना की बेटी थी, जो शक्ति प्रेम और सुंदरता का प्रतीक मानी जाती हैं। माँ पार्वती के अनेक रूप हैं और उनके हर रूप का प्रत्येक नाम है। माता पार्वती के दो लोकप्रिय रूपों में से एक है देवी दुर्गा और महाकाली हैं। माँ पार्वती का विवाह भगवान शिव से हुआ जो भगवान शिव का आधा अंश मानी जाती हैं। पुराणों के अनुसार माँ सती ने पुर्नजन्म लेकर माँ पार्वती के रूप भगवान शिव से दोबारा शादी की थी। कहते हैं कि अगर भगवान शिव इस विश्व की चेतना है तो माता पार्वती इस संसार की ऊर्जा हैं। हिन्दू धर्म में सबसे ज्यादा पूजी जाने वाली देवियों में माँ पार्वती भी आती हैं और उन्ही की प्रेम भावना में भक्त नवरात्रि का पर्व मानते हैं और माँ के नौ रूपों की पूजा की जाती है। 

बेटियों के लिए देवी पार्वती से प्रेरित 65 नाम

क्या आपको भी माँ पार्वती के नाम से लड़कियों के नाम चाहिए, जिन्हें बहुत पवित्र और शक्तिशाली नाम माना जाता है। इस लेख में आपको बच्चियों के लिए माँ पार्वती के बेहद प्यारे नामों की लिस्ट दी गई हैं आप इस लेख को पढ़ कर बताएं कि आपको माँ पार्वती का कौन सा नाम ज्यादा पसंद आया। 

नाम नाम का अर्थ
देवेशी (Deveshi) देवियों में सर्वोच्च
गौरी (Gauri) शुद्ध, सुंदर
अकुला (Akula) देवी पार्वती का एक नाम, ऊर्जावान
गिरिभू (Giribhu) पर्वत से जन्मी
रुद्रप्रिया (Rudrpriya) भगवान रुद्र की प्रिय
मिनाक्षी (Meenakshi) सुंदर नैनों वाली
शुभंकारी (Shubhankari) वह जो आशीर्वाद प्रदान करती हो
विशालाक्षी (Vishalakshi) चौड़ी, सुंदर आंखों वाली
रुद्राक्षी (Rudrakshi) भगवान शिव की आंखें
पर्वतजा (Parvataja) पर्वत में जन्मी, एक नदी का नाम
मेनाजा (Menaja) देवी पार्वती का एक नाम
नित्या (Nitya) स्थिर एवं शाश्वत
महादेवी (Mahadevi) सर्वोच्च देवी
कौशिकी (Kaushiki) हिमालय से निकलने वाली एक नदी है
कलंजरी (Kalanjari) पवित्र पर्वतों की एक श्रृंखला
ईशानी (Ishaani) भगवान शिव की पत्नी, भगवान के करीब
हिमाजा (Himaja) बर्फ की बेटी
गिरिप्रिया (Giripriya) पहाड़ों की प्यारी
गौरी (Gaura) पवित्र एवं दीप्तिमान
अंबिका (Ambika) जगत जननी
गिरिनन्दिनी (Girinandini) पर्वतों की देवी
नीललोहिता (Nilalohita) भगवान शिव की पत्नी का एक नाम
सर्वाणी (Sarvani) देवी पार्वती या दुर्गा का एक नाम
वारा (Varaa) आशीर्वाद, माता पार्वती
शर्वाणी (Sharvani) सर्वव्यापी, देवी पार्वती या दुर्गा का एक नाम
प्रियंवदा (Priyamvada) वह जो मीठी और मृदु बातें करती हो
महेशानी (Maheshani) सर्वोच्च महिला
जयन्ती (Jayanti) वह जो विजयी हो
लास्या (Lasya) देवी पार्वती द्वारा किया जाने वाला नृत्य, कोमल
मैनाकस्वश्री (Mainakasvasri) देवी पार्वती का एक नाम, सर्वोच्च देवी
हिमशैलजा (Himashailaja) हिमालय की बेटी, देवी पार्वती का एक नाम
गिरिजा (Girija) पहाड़ों से आगे बढ़ती हुई
हाइमा (Haima) पहाड़ों से संबंधित
शिवानी (Shivani) भगवान शिव की पत्नी, सौंदर्य
आर्या (Arya) आदर्श, गुणों वाली
बहुला (Bahula) विभिन्न रूपों वाली
बलप्रदा (Balprada) शक्ति का प्रतीक
विकासिनी (Vikasini) प्रतिभाशाली
भगवती (Bagvati) भाग और समृद्धि प्रदान करने वाली
गायत्री (Gayatri) गायत्री मंत्र का अवतार
जगदम्बा (Jagdamba) ब्रह्मांड की माँ
बुध्दिदा (Budhhida) ज्ञान की दात्री देव, राक्षसों का अंत करने वाली
देवमाता (Devmata) वो जो देवी माँ है
रत्नप्रिया (Ratnapriya) श्रृंगार करने वाली
शाम्भवी (Shambhavi) शंभू की पत्नी
अपरुजा (Apruja) बीमारी और हानि से मुक्त
भव्या (Bhavya) शुभ एवं सौभाग्यशाली
भैरवी (Bhairvi) देवी पार्वती के विकराल रूपों में से एक
अक्षयिनी (Akshyini) देवी पार्वती का एक नाम, जिसका नाश न हो
अपर्णा (Aparna) देवी जो धार्मिक अनुष्ठानों और तपस्या के दौरान कुछ नहीं खाती हैं
भार्गवी (Bhargavi) आकर्षक, खूबसूरत
ईशान्वी (Ishaanvi) ज्ञान की देवी
हिमाद्रिजा (Himadraja) बर्फीले पहाड़ों की बेटी
शांदली (Shandlee) देवी पार्वती के नामों में से एक नाम
ब्राह्मी (Bhramahi) पवित्र, पावन
महेश्‍वरी (Maheshwari) भगवान महेश की शक्ति, शिव की पत्नी
मृदा (Mrida) जो दयावान हो
वल्‍लारी (Vallaree) लता और फूलों का समूह
रिद्धि (Riddhi) अलौकिक शक्ति
उमा (Uma) वैभव एवं प्रकाश
अद्रिजा (Adrija) पर्वत देवता की बेटी, शक्ति का प्रतीक
अगजा (Agaja) हिमालय की पुत्री
शैलजा (Shailja) पहाड़ों की बेटी, शिव की पत्नी
ललिता (Lalita) जो सुंदर है
योगिनी (yogini) जो योग और ध्यान में सिद्ध हो


उम्मीद है, आपको माता पार्वती के यह नाम बहुत पसंद आए होंगे अगर आप अपनी बच्ची के लिए माँ पार्वती के इन नामों में से कोई भी नाम अपनी बेटी को देते हैं तो उस पर सदैव माँ का आशीर्वाद बना रहेगा।  

यह भी पढ़ें:

देवी सरस्वती से प्रेरित टॉप नाम लड़कियों के लिए
देवी लक्ष्मी से प्रेरित सौभाग्यशाली नाम लड़कियों के लिए

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago