मैगज़ीन

अनुष्का शर्मा ने बताया अपनी बेटी का नाम इस पोस्ट के जरिए

यह सच है, पेरेंटिंग दुनिया की सबसे मुश्किल जॉब में से एक है, जिसमें चौबीसों घंटे बच्चे साथ एक्टिव रहना पड़ता है और इस बात अंदाजा तब तक कोई नहीं लगा सकता जब तक वह खुद पैरेंट न बन जाएं! पैरेंट बनने के बाद आपको अहसास होता है कि इसके लिए कितने एफर्ट करने पड़ते हैं। एक पल खुशी तो अगले पल डर, घबराहट, एंग्जायटी, का सामना करना इस दौरान एक बड़ी चुनौती हो जाता है, कुछ ही सेकंड के अंदर हम कितना कुछ अनुभव कर लेते हैं।

और हाल ही में, इन इमोशन से हमारे पॉपुलर बॉलीवुड-क्रिकेट जोड़ी, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी गुजर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में, अनुष्का ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया, साथ ही यह उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि कैसे उनकी बेटी के आने से कुछ ही सेकंड के अंदर उन्होंने इतने सारे इमोशन को महसूस किया है, और एक महीने से भी कम समय में उनका जीवन बदल दिया है।

स्रोत: https://www.instagram.com/p/CKvOEpOpEG_/

अनुष्का और विराट दोनों ही अपनी बेटी वामिका को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं! प्राउड मॉम अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के साथ कुछ इस तरह से अपनी बेटी के नाम की घोषणा की है:

“We have lived together with love, presence and gratitude as a way of life but this little one, Vamika ❤️ has taken it to a whole new level!
Tears, laughter, worry, bliss – emotions that have been experienced in a span of minutes sometimes!
Sleep is elusive ? but our hearts are SO full ❤️
Thanking you all for your wishes, prayers and good energy?”

पढ़ें अनुष्का के इस पोस्ट को हिंदी में:

“हम एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी को बहुत ही प्यार और खुशियों के साथ जी रहे थे, लेकिन हमारी छोटी सी वामिका ने हमारे जीवन को एक नया लेवल दे दिया है! आँसू, हँसी, चिंता, खुशी – वामिका के साथ ये सभी इमोशन एक मिनट में ही अनुभव हो जाते हैं! नींद का तो कोई नामों निशान नहीं है, लेकिन हमारा दिल खुशी से भरा हुआ है, हमें ढेरों शुभकामनाएं, आर्शीवाद और अच्छी एनर्जी भेजने के लिए धन्यवाद।”

वामिका ’देवी दुर्गा’ का एक नाम है और यह एक बहुत प्रभावशाली नाम है। हमे अनुष्का की इस दिल छू जाने वाली पोस्ट बहुत पसंद आई, क्योंकि यह हर नए पैरेंट के इमोशन को दर्शाता है! एक बार जब बच्चा हो जाता है, तो आपका कुछ महीनों समय के लिए नींद ले पाना मुश्किल हो जाता है, क्यों सही कहा न? लेकिन जब आप अपने बच्चे की ओर देखती हैं तो सभी दर्द भूल जाती हैं, फिर चाहे वह ब्रेस्टफीडिंग दौरान के दर्द का अनुभव हो या थकावट हो।

यदि आप विरुष्का की तरह नए पैरेंट बनें हैं, तो हमें यकीन है कि आप अपना सिर हिलाकर अपनी मंजूरी दे रहे होंगे!

फिर भी, पेरेंटिंग चैलेंजिंग होने के साथ साथ रिवॉर्डिंग भी है! अपने बच्चे को पहली बार जोर से हंसते हुए देखना, क्रॉल करते हुए देखना, फिर चलने के प्रयास में पहला कदम उठाना, और आपको ‘मम्मा’ और ’डैडी’ कहना, आपके दिल को गर्व से भर देगा, और यह उन सभी रातों भरपाई है जिसने आपकी नींद छीन ली!

पॉवर कपल जो पिछले महीने अपनी बेटी के प्राउड पैरेंट बने हैं, वह इस पोस्ट की गई तस्वीरों में बहुत खुश नजर आ रहे हैं। वामिका फरवरी में एक महीने की हो जाएगी, और हम इस परिवार के तीनों मेम्बर की और तस्वीरें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

अनुष्का और विराट के लिए एक नया चैप्टर शुरू हो गया है, और हम उन्हें प्यार और खुशी के साथ अपनी बेटी के साथ एक शानदार समय बिताने की कामना करते हैं!

समर नक़वी

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

3 days ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

3 days ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

4 days ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

4 days ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

4 days ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

1 week ago