घर में सोने या चांदी की ज्वेलरी और बर्तनों को चमकाने के उपाय

10 Simple Ways to Clean Your Precious Silver and Gold (Cutlery and Jewellery) at Homeघर में सोने या चांदी की ज्वेलरी और बर्तनों को चमकाने के उपाय
ADVERTISEMENTS

आपके घर में पुराने सोने व चांदी के बर्तन और ज्वेलरी जरूर होंगे। इनको पहनने या उपयोग करने की बारी थोड़ी कम आती है इसलिए अलमारी में पड़े पड़े इनकी रंगत बदलने लगती है। अब चाहे वह ज्वेलरी हो या बर्तन, रखे रखे इनकी सतह ऑक्सीडाइज हो जाती है। ऐसे बर्तनों का उपयोग आपके खाने के अनुभव को खराब करता है और फीके रंगत वाली ज्वेलरी किसी समारोह में पहन कर जाने में बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। हालांकि ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने सोने व चांदी की यादगार निशानियों को दोबारा से साफ व चमकदार बना सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ घर में उपयोग की जाने वाली साधारण चीजों की जरूरत पड़ेगी। इन चीजों के बारे में पूरी तरह जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।  

सोने व चांदी की ज्वेलरी व बर्तनों को साफ करने के 10 आसान तरीके 

वैसे तो सोने और चांदी के बर्तन व ज्वेलरी बाहर दुकानों में भी साफ होते हैं पर इन चीजों के लिए आप मेहनत, खर्च व समय को खराब करना नहीं चाहेंगी। परेशान ना हों आपकी इन समस्याओं के आसान से उपाय यहाँ हैं जिन्हें आप घर पर भी अपना सकती हैं, इस काम को खुद करें और पैसे बचाएं। 

1. डिटर्जेंट

डिटर्जेंट

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • पानी में घुला हुआ सर्फ  
  • गर्म पानी 
  • टूथब्रश 
  • बर्तन 

विधि 

घर पर ही सोने के ज्वेलरीों को साफ करने का यह एक बेहतरीन तरीका है। एक कटोरे में पानी में घुला हुआ सर्फ या फिर लिक्विड सर्फ में थोड़ा और पानी मिलाएं, फिर उसमें ज्वेलरी को भिगोकर रख दें। हालांकि, इस पानी से आप चांदी को साफ ना करें। 15 मिनट के बाद, उसे पानी में खंगाले और फिर टूथब्रश से जमी हुई गंदगी को साफ करें। इन ज्वेलरीों को सुखाएं, सोना सिर्फ चमकेगा ही नहीं, बल्कि उसमें ताजा खुशबू भी आएगी। 

ADVERTISEMENTS

समय: 20-25 मिनट 

2. विनेगर

विनेगर

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • 50 मि.ली. विनेगर या सिरका 
  • 30 ग्राम बेकिंग सोडा 
  • गर्म पानी 
  • मुलायम टूथब्रश 

विधि 

एक कटोरे में सभी सामग्रियां इस तरह मिलाएं कि वह पेस्ट बन जाए और टूथब्रश की मदद से सारे ज्वेलरी में पेस्ट लगाएं। कुछ मिनट तक ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें, फिर पानी में खगालें और पोंछ लें। आप पेस्ट लगाने से पहले ज्वेलरीों को कुछ मिनट के लिए सिरके में भिगोकर भी रख सकती हैं ऐसा करने से ज्वेलरी में जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी। 

ADVERTISEMENTS

समय: 10-15 मिनट 

3. बेकिंग सोडा 

बेकिंग सोडा 

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • एल्युमिनियम ट्रे 
  • 50 ग्राम बेकिंग सोडा 
  • गर्म पानी 

विधि 

यह मिश्रण चांदी के बर्तन व ज्वेलरी साफ करने के लिए बेहतर है, एक एल्यूमीनियम ट्रे में चांदी की चीजें व बर्तन रखें और उसी ट्रे पर उपयुक्त मात्रा में बेकिंग सोडा ऐसे डालें कि वह सारे बर्तनों पर गिरे। ट्रे में इतना गर्म पानी भर दें की सारा चांदी ऊपर तक डूब जाए। एल्युमीनियम और बेकिंग सोडा का रासायनिक प्रभाव चांदी से सल्फर डाइऑक्साइड को निकालने में मदद करेगा। ट्रे से सारे बर्तन हटाएं और पानी से धो कर उन्हें अच्छी तरह पोंछ लें, वे बिलकुल नए जैसे चमकने लगेंगे। 

ADVERTISEMENTS

समय: 10-15 मिनट 

4. टूथपेस्ट

टूथपेस्ट

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • टूथपेस्ट
  • टूथब्रश 
  • टिशू (पोंछने के लिए)

विधि 

टूथब्रश या रुई में टूथपेस्ट लगाएं और धीरे-धीरे अपनी ज्वेलरी में रगड़ें, यह सबसे सस्ता और सरल उपाय है जिसकी मदद से आप घर पर ही अपनी चांदी की चेन या फिर किसी भी चांदी के ज्वेलरी की सफाई कर सकती हैं। टूथपेस्ट में मौजूद फ्लोरॉइड चांदी के ज्वेलरी को चमकाने व साफ करने में मदद करता है, यह प्रक्रिया होने के बाद ज्वेलरी को कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। 

ADVERTISEMENTS

समय: 5-7 मिनट 

5. अमोनिया 

अमोनिया

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • 100 मि.ली. अमोनिया 
  • बर्तन 
  • टिशू (पोंछने के लिए)
  • 1 कप गर्म पानी 

विधि 

एक कटोरे में अमोनिया और गर्म पानी मिलाएं, मिश्रण में ज्वेलरी और बर्तन को कम 15 से 20 मिनट तक डुबोकर रख दें। समय आने पर उन्हें पानी में खंगालें और टिशू से पोंछ दें। अमोनिया एक प्राकृतिक तत्व है जिसकी मदद से आप सोने के ज्वेलरी को घर में ही चमका सकते हैं और यह एक बेहतरीन तरीका भी है। 

ADVERTISEMENTS

समय: 20 मिनट 

6. हाइड्रोजन पेरोक्साइड 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड 

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • 100 मि.ली. हाइड्रोजन पेरोक्साइड 
  • एक कप 
  • टिशू (पोंछने के लिए)

विधि 

एक कप में हाइड्रोजन पेरोक्साइड भरें और उसमें अपनी अंगूठियों को डाल दें। जब यह घोल आपकी अंगूठी में जमी गंदगी में मिलेगा, आप कप में पानी के बुलबुले बनते देखेंगी। इस समय अंगूठियों को बाहर निकाल कर पोंछे और कुछ समय के लिए फिर से उसी घोल में डाल दें। आपकी अंगूठियों से जमी गंदगी निकालने और साफ करने का, हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक बेहतरीन उपाय है। समय खत्म होने पर अंगूठियां निकालें और उन्हें पानी की धार में धो लें और जल्दी से टिशू से उसे साफ कर लें। 

ADVERTISEMENTS

समय: 5-7 मिनट 

7. रंगोली का पाउडर

रंगोली का पाउडर

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • सफेद रंग 
  • पानी में घुला हुआ डिटर्जेंट  
  • गर्म पानी 

विधि 

चांदी के बर्तनों में सफेद पाउडर को लगाएं और कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें। कुछ समय बाद उसे गर्म पानी व लिक्विड डिटर्जेंट (पानी में घुले हुए सर्फ) से धो लें। अगर आप अपने पैसे बचाना चाहती हैं तो घर में चांदी के बर्तन धोने का यह एक सबसे आसान तरीका है । 

ADVERTISEMENTS

समय: 10-12 मिनट 

8. उबला हुआ पानी 

उबला हुआ पानी 

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • एक बड़ा बर्तन 
  • पानी 
  • स्टोव 

विधि 

एक बर्तन में पानी उबालें और और उसमें चांदी की पायल व चूड़ियों को डुबोकर कुछ देर रख दें। इस बेहतरीन तरीके से आप घर पर ही अपने चांदी के ज्वेलरी को साफ कर सकती हैं। आप उस पानी में कोई और चांदी का बर्तन भी डाल सकती हैं, आप देखेंगी बर्तनों की गंदगी धीरे-धीरे पानी के ऊपर तक आ चुकी है। होने के बाद बर्तनों को पानी से निकालें और अच्छी तरह पोंछ लें। हालांकि उबला पानी सिर्फ ऊपर-ऊपर से साफ करता है परन्तु अगर आपके पास कोई भी सामग्री नहीं है तो यह एक बेहतरीन उपाय है सफाई के लिए। 

ADVERTISEMENTS

समय: 20 मिनट 

9. नींबू  का रस 

नींबू  का रस 

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • 20 मिली नींबू का रस 
  • 100 मिली पानी 
  • एक कप 
  • टूथब्रश 
  • पेपर डस्टर (पोंछने के लिए)

विधि 

एक बर्तन या कप में पानी भरें, उसमें थोड़ा सा नींबू भी निचोड़ें और अपने ज्वेलरी या चांदी के बर्तन को उस पानी में डुबों कर रख दें। अगर समय है तो उसे रात भर ऐसे ही रखा रहने दें और अगली सुबह टूथब्रश या फिर कपड़े से उस बर्तन की गंदगी साफ करें।नींबू के रस का एसिडिक स्वभाव आपके बर्तनों की गंदगी साफ करके उसे फिर से नए जैसा बना देगा। अगर आप जल्दी में है, आप टूथब्रश से मांज भी सकती है किंतु इस जल्दबाजी का शायद आपको उतना फायदा नहीं मिलेगा। बेहतर परिणाम के लिए आप पानी में नींबू निचोड़ कर सभी चीजों को उसमें डालकर कुछ देर के लिए अलग रख दें और फिर साफ करें। चांदी के बर्तन एक बार फिर से चमकने लगेंगे।

ADVERTISEMENTS

समय: रात-भर 

10. इमली 

इमली

सामग्री 

ADVERTISEMENTS
  • इमली का पेस्ट 
  • टूथब्रश 
  • टिशू (पोंछने के लिए)

विधि 

जैसा की हम जानते हैं इमली का पेस्ट एसिडिक (अम्लीय) होता है, यह चांदी की चीजों को साफ करने में मदद करता है। टूथब्रश में इमली का पेस्ट लगाएं और चांदी के बर्तन व ज्वेलरी को उसी से साफ करें। पेस्ट को बनाने के लिए इमली के टुकड़े को 20 मिनट तक पानी में रहने दें और फिर उसे निकालें, पीस कर पेस्ट बनाएं। आप चांदी के ज्वेलरी को हमेशा चमकता हुआ रखने के लिए इसका कई बार उपयोग करें। 

समय : 20-25 मिनट 

हालांकि, आप अपने पड़ोस की दूकान में जा सकती हैं और अपने सारे बर्तन व ज्वेलरी को साफ करने के लिए पैसे खर्च भी कर सकती हैं। लेकिन यह तरीके भी घर में ही अपनाए जा सकते हैं जो आपके लिए भी बहुत आरामदायक साबित होंगे। चमकती हुई चम्मच से खाना और नए जैसे चमकते हुए ज्वेलरी पहनना, एक सुखदायक अनुभव है। बस आप एक बार यह सारे तरीके जरूर अपनाएं, आप देखेंगी आपके बर्तन व ज्वेलरी एक बार फिर चमकने लगे हैं और आपको एक बार फिर से आपके पुराने ज्वेलरी को नए होने का एहसास होगा।