मैगज़ीन

इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स को फर्स्टक्राई ऐप और वेबसाइट के द्वारा कैसे वोट करें

इंडियन आइडल का 12वां सीजन चल रहा है और हर सीजन की तरह इस सीजन भी लोगों की ढेरों सुर्खियां बटोर रहा है। यह एक ऐसा अनोखा टैलेंट शो है जो देश के कोने-कोने से सिंगर्स को खोजकर निकालता है और उन्हें पहचान दिलाता है। अगर हर सीजन की तरह इस सीजन भी आप इस शो को फॉलो कर रहे हैं, तो आपको पता होगा कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं। और अगर आपने इस शो को अभी तक नहीं देखा है, तो आज ही देखें! इस सीजन में जजेस ने 15 योग्य कंटेस्टेंट्स को चुना है जो अपनी प्रतिभा दिखाकर हर सप्ताह आपका दिल जीतने की कोशिश करेंगे और मजे की बात तो ये है कि आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को फर्स्टक्राई वेबसाइट और ऐप के द्वारा वोट भी कर सकते हैं, और उन्हें उनकी मंजिल को पाने में उनका साथ दे सकते हैं। 

आगे हम आपको बताएंगे कि आप फर्स्टक्राई के द्वारा कैसे वोट कर सकते हैं, तब तक चलिए देखते हैं कि कौन है इस बार के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स। 

इंडियन आइडल के सिंगर्स की लिस्ट जिन्हे आप वोट कर सकते हैं

इससे पहले कि हम जानें कि इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स को वोट कैसे करना है, उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि वो 15 कंटेस्टेंट्स कौन हैं। नीचे बतया गया है इंडियन आइडल के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जिन्होंने ऑलरेडी आपके दिलों जगह बना ली हैं! 

इंडियन आइडल 2020 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट – सीजन 12

क्रम संख्या कंटेस्टेंट का नाम होमटाउन
1 पवनदीप राजन चंपावत, उत्तराखंड
2 शनमुखा प्रिया विजाग, आंध्र प्रदेश
3 सवाई भट्ट नागौर, राजस्थान
4 अंजली गायकवाड़ अहमदनगर, महाराष्ट्र
5 आशीष कुलकर्णी पुणे, महाराष्ट्र
6 सिरीशा भगवतुला विजाग, आंध्र प्रदेश
7 सम्यक प्रसन्ना दिल्ली
8 वैष्णव गिरीश थ्रिसूर, केरल
9 मोहम्मद दानिश मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
10 निहाल ताउरो मंगलौर, कर्नाटक
11 अरुणिता कांजीलाल कोलकाता, पश्चिम बंगाल
12 सायली कांबले मुंबई, महाराष्ट्र
13 अनुष्का बनर्जी चंडीगढ़
14 साहिल सोलंकी हिसार, हरियाणा
15 नचिकेत लेले कल्याण, महाराष्ट्र

इस सीजन जजों और प्रतियोगियों के साथ इस म्यूजिकल रोलर कोस्टर का आनंद लें, लेकिन अपने पसंदीदा पार्टिसिपेंट को वोट करना ना भूलें।

इंडियन आइडल 2020 के जज और होस्ट कौन हैं?

इस सीजन के जजेस पैनल में फिर से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रख्यात व नामी लोग शामिल हैं, जैसे हम सब की फेवरेट नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल दादलानी। साथ ही, इस सीजन के होस्ट हैं आदित्य नारायण, जो एक प्ले बैक सिंगर होने के साथ बहुत अच्छे एंटरटेनर भी हैं।

फर्स्टक्राई पर इंडियन आइडल के सिंगर्स को ऑनलाइन वोट कैसे करें

फर्स्टक्राई ऐप और वेबसाइट के द्वारा अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करना अब और भी आसान हो गया है। आइए देखते हैं इंडियन आइडल सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स को कैसे वोट करें।

फर्स्टक्राई ऐप से वोटिंग

अगर आप फर्स्टक्राई ऐप से वोटिंग करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें : 

  1. सबसे पहले ऐप स्टोर या गूगल प्ले से फर्स्टक्राई ऐप डाउनलोड करें। आप हमारे वेबसाइट पर भी जाकर ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. अब ऐप पर साइन-अप या लॉग-इन करें।
  3. अपने फेवरेट इंडियन आइडल कंटेस्टेंट को वोट करें।

फर्स्टक्राई वेबसाइट से वोटिंग

अगर आप फर्स्टक्राई की वेबसाइट से वोटिंग करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले फर्स्टक्राई वेबसाइट पर जाकर साइन-अप करें।
  2. अपने आईडी, पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
  3. वोट करने के लिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के पिक्चर पर क्लिक करें।

वोटिंग करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

हम जानते हैं कि आप अपने फेवरेट इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट को जीतने में मदद करने के लिए बार-बार “वोट” करना पसंद करते हैं, लेकिन यह आपका बहुत समय ले सकता है, और यह दूसरे पार्टिसिपेंट्स के लिए भी फेयर नहीं होगा। इसलिए, समझदारी से वोट करें अपने वोट की काउंट बनाने के लिए इन बातों को याद रखें।

  • इंडियन आइडल सीजन 12 के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए फर्स्टक्राई ऐप और वेबसाइट पर साइन-अप करना ना भूलें।
  • आपको मैक्सिमम 50 वोट करने के मौके दिए जाएंगे, आप उनका समझदारी से इस्तेमाल करें।
  • जब वोटिंग लाइन्स खुली रहें तब ही वोट करें अन्यथा आपका वोट अमान्य होगा।

इंडियन आइडल की वोटिंग फर्स्टक्राई पर: नियम व शर्तें

फर्स्टक्राई वेबसाइट या फर्स्टक्राई ऐप पर इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए नियम और शर्तें लागू हैं।

अब जब आप जानते हैं कि इंडियन आइडल 12 कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कैसे करना है, तो वोटिंग लाइनें खुलने पर सीधे फर्स्टक्राई वेबसाइट या फर्स्टक्राई ऐप पर जाएं। इस प्रकार आप अपने वोट के द्वारा एक डिसर्विंग कैंडिडेट को इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बनने के मदद कर सकते हैं!

इंडियन आइडल सीजन 11 का विनर कौन हैं

भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी इंडियन आइडल सीजन 11 के विजेता रह चुके हैं। उन्हें प्राइज में इंडियन आइडल की एक चमचमाती ट्रॉफी, 25 लाख रुपए की कैश प्राइज, एक कार और टी-सीरीज के साथ गाने के एक कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। 

इंडियन आइडल की विनर लिस्ट

अब तक के सभी सीजन के विनर की लिस्ट इस प्रकार है:

सीजन विनर का नाम
सीजन 1 अभिजीत सावंत
सीजन 2 संदीप आचार्य
सीजन 3 प्रशांत तामंग
सीजन 4 सौरभी देबबर्मा
सीजन 5 श्रीराम चंद्र मीनाम्पति
सीजन 6 विपुल मेहता
इंडियन आइडल जूनियर सीजन 1 अंजना पद्नाभन
इंडियन आइडल जूनियर सीजन 2 अनन्या नंदा
सीजन 9 ल.व. रेवंत
सीजन 10 सलमान अली

 

जया कुमारी

Recent Posts

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

12 hours ago

पत्नी के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Wife In Hindi

कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…

13 hours ago

धनतेरस 2025 – मुहूर्त, महत्व और क्या खरीदें

हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है। 5 दिनों के इस त्योहार की शुरुआत…

1 day ago

धनतेरस 2025 दोस्तों और परिवार वालों के लिए धनतेरस की शुभकामनाएं

त्यौहार है मतलब घर में खुशियां, हर तरफ अच्छा माहौल, बहुत सारी खरीददारी और ढेरों…

1 day ago

आपके दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए दिवाली विशेस

आज के इस डिजिटल जमाने में त्योहारों पर अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देने…

3 days ago

पिता-पुत्र के अनमोल रिश्ते पर 150 कोट्स

कई बार हमारे दिल में बहुत कुछ होता है, लेकिन हम अपने पिता से कह…

3 days ago