In this Article
भोजन करना हमेशा सोसाइटी का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग रहा है। खाने की मेज को कैसे सजाना है और उसकी प्रेजेंटेशन कैसी होनी चाहिए यह बात बहुत मायने रखती है। जब आप अपने घर किसी मेहमान को खाने पर बुलाती हैं या घर परिवार के साथ बैठ कर एक मेज पर खाना खाती हैं तो आपको टेबल मैनर्स के बारे में पता होना चाहिए। आज, हमारी जिंदगी इतनी तेज-तर्रार और भागदौड़ भरी हो गई है कि बहुत कम लोगों को मेज पर सही ढंग से खाना खाने का समय मिलता है, जब तक कि वो किसी रेस्टोरेंट में न हों। फिर भी, खाने की मेज सजाने की कला अभी गई नहीं है, खासकर जब बात घर पर किसी को खाना खिलाने की हो तो। अगर आप सोच रही हैं कि खाने की मेज पर कटलरी कैसे लगाएं या प्लेट और गिलास कहाँ रखें, तो हमारे पास आपकी जरूरत की सारी जानकारी मौजूद है।
जब खाने का आनंद लिया जाता है, तो इसका सीधे प्रभाव पड़ता है कि आप अपने भोजन को कितनी अच्छी तरह से पचा सकते हैं। जब हम एक अच्छी तरह से सेट की गई टेबल पर भोजन करते हैं, तो खाने को ज्यादा एन्जॉय कर के खाते हैं। भोजन का न केवल टेस्ट ही महत्वपूर्ण होता है, बल्कि अच्छी तरह से सजी मेज पर रखा हुआ पकवान खाने को और अधिक सुखद बनता है। अच्छी तरह से सेट की हुई टेबल पर खाने के लिए बैठने से यह भी सुनिश्चित होता है कि परिवार के सभी लोग सही ढंग से भोजन करते हैं। यह बच्चों को टेबल मैनर्स सिखाने का एक बेहतरीन मौका है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जब बच्चे छोटे हों तो उन्हें खाने और बातचीत करने का सही तरीका सिखाया जाए, क्योंकि उन्हें एक दिन नौकरी की वजह से फॉर्मल फंक्शन में शामिल होना पड़ सकता है, जिसमें उन्हें ऑफिस के अहम लोगों या अन्य लोगों के साथ खाना खाना पड़ सकता है। इसलिए डाइनिंग टेबल की सेटिंग को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
यदि आप अपनी अगली लंच पार्टी में खाने की मेज को सजाने को लेकर टेंशन हैं, तो हम आपकी इस टेंशन को अभी दूर किए देते हैं। यह जानना कि डाइनिंग टेबल को कैसे सजाना है यह आपके बहुत सारे आयोजनों में हेल्प कर सकता है। तो यह जानना आपके लिए बेहतर होगा की इसे कैसे किया जाना चाहिए। यदि आप परिवार के साथ सही ढंग से भोजन करने का विचार कर रहे हैं, तो आप इस प्रकार डाइनिंग टेबल को सजाने की प्रकिया का उपयोग घर पर कर सकते हैं।
जब आप अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ भोजन करने की प्लानिंग बना रहे हों, तो आप इस तरह से इनफॉर्मल भोजन के लिए डाइनिंग टेबल को सजा सकते हैं। यहाँ आपको बताया गया है कि इसे कैसे करना है:
फॉर्मल फंक्शन में भोजन तीन चरणों में होता है, इन सभी को मेज सजाते समय तैयार करना होता है। यहाँ बताया गया है कि फॉर्मल मेज को कैसे सजाना है:
चाहे आपको एक फॉर्मल खाने की मेजबानी करनी हो या इनफॉर्मल खाने की, डाइनिंग टेबल को सही ढंग से लगाने के लिए ऊपर दी गई टिप्स का पालन करें ताकि आप किसी भी फंक्शन में अपने सभी मेहमानों के मन में हमेशा के लिए बस जाएं।
नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…
क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…
हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…
हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…
इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…
बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…