टेलीविजन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और पति रोहित रेड्डी पहली बार पैरेंट बने हैं, 9 फरवरी को इस क्यूट कपल ने अपने बेबी बॉय का स्वागत किया। इसके साथ रोहित रेड्डी ने एक प्राउड फादर होने के नाते यह गुड न्यूज इंस्टाग्रम पर शेयर की और अनीता के साथ खुद की एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए, उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “ओह बॉय!”
नीचे दी गई उनकी पोस्ट को चेक करें:
स्रोत: https://www.instagram.com/p/CLE9PoIh_PV/
जैसे ही उन्होंने ये खबर शेयर की, उनके सभी दोस्तों और सहयोगियों से बधाई के संदेश मिलने शुरू हो गए। उनकी क्लोज फ्रेंड एकता कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अनीता हसनंदानी के बेटे को जन्म देने की बात कही और इस पल को उनके जीवन का दूसरे सबसे बेस्ट मोमेंट बताया!
अनीता ने पिछले साल अक्टूबर में एक वीडियो के जरिए से अपनी प्रेगनेंसी की खबर को शेयर किया था, जहाँ उन्होंने अपनी सगाई से लेकर अपनी शादी तक के सफर को एक शार्ट वीडियो के जरिए शेयर किया था। वीडियो में एक जगह रोहित अनिता के बेबी बम्प पर किस करते हुए भी नजर आए थे।
दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद गोवा में 2013 को शादी के बंधन में बंध गए। अनीता ने एक बार बताया था कि उन पर कभी भी परिवार की तरफ से बच्चे पैदा करने का कोई प्रेशर नहीं डाला गया। हालांकि, डांस रियलिटी शो में भाग लेने के बाद ही उन्हें लगा कि वे पैरेंटहूड के लिए तैयार हैं। और पिछले साल लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी समय एक दूसरे के साथ बिताने को मिला, इसलिए यह टाइम उनके लिए परफेक्ट था। अनीता की प्रेगनेंसी की खबर सुन के लॉकडाउन फैंस लिए ब्लेसिंग की तरह लग रहा है, जी हाँ क्योंकि इस दौरान फैंस को अनिता की प्रेगनेंसी जर्नी देखने को मिली। आप खुद ही देखें!
स्रोत: https://www.instagram.com/p/CK1L7rNBF_5/
स्रोत: https://www.instagram.com/p/CIdhjfaAlP4/
स्रोत: https://www.instagram.com/p/CGw3fZrBQeW/
स्रोत: https://www.instagram.com/p/CJBj6RAhmeq/
अनीता उन महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं जिन्होंने 35 के बाद बच्चे की प्लानिंग की है। उन्होंने इस बात स्वीकार किया कि 30 साल से ऊपर की उम्र हो जाने के बाद प्रेगनेंसी प्लान करने को लेकर वह शुरुआत में थोड़ा घबराई हुई थी। अनिता ने कहा था कि ऐज फैक्टर वाली चीज उनके दिमाग में चल रही थी, और कई लोगों ने उन्हें कहा था कि उनके लिए यह सफर मुश्किल हो सकता है। लेकिन एक बार जब मैंने नेचुरली कंसीव कर लिया था तो मुझे इस बात का अहसास हुआ कि ऐज इज जस्ट अ नंबर। बस आपको फिजिकली और मेंटली फिट होना चाहिए बाकी चीजें अपने आप ही वर्क करने लगती हैं। आज के टाइम में मैं और रोहित दोनों ही वेल सेटल्ड हैं और हम फाइनैंशली भी स्टेबल हैं जहाँ हम बच्चे के बारे में सोच सकते हैं।
अनीता और रोहित की तरह ही ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने अपने 30 साल की उम्र हो जाने के बाद बच्चा प्लान किया है। यह एक अच्छा आइडिया है कि जब कपल वेल सेटल्ड हो जाएं और दोनों ही मेंटली और फाइनैंशली स्ट्रांग हो जाएं, तब बेबी प्लान करें। हालांकि प्रेगनेंसी के लिए जितना ज्यादा लेट होगा आपको कॉम्प्लिकेशन होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। जो अपने भी जरूर सुना होगा।
लेकिन, अगर आपको लगता है कि आप इन नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार हैं, तो आप अपनी लाइफस्टाइल में चेंजेस करके हेल्थ प्रेगनेंसी की लिए आगे बढ़ सकती हैं। और जैसा की अनिता ने कहा अगर आप मेंटली और फिजिकली फिट हैं तो सब कुछ अपने आप ही ठीक से वर्क करता है।
अनीता और रोहित ने पहली बार पैरेंट बनने की जर्नी भी बहुत सारे उतार चढ़ाव से गुजरी है, जिसमें एक्साइटमेंट और एंग्जायटी वाले कई सारे मोमेंट आए होंगे, लेकिन वो इस खूबसूरत को हमेशा याद रखना चाहेंगे। फर्स्टक्राई पैरेंटिंग की ओर से अनिता और रोहित को न्यू पैरेंट बनने की खूब सारी बधाइयां और हम कामना करते हैं कि आप और आपके बच्चे की सेहत बनी रह!