In this Article
आजकल, पील ऑफ मास्क ने अपने लाभकारी गुणों के कारण फैशनपरस्तों के बीच बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल की है, यह चेहरे पर जमी हुई गंदगी को हटाते हैं और त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं जिससे त्वचा नरम और हाइड्रेटेड होती है। हालांकि, कुछ स्टडीज से पता चला है कि यह चेहरे पर होने वाले मुँहासों का भी उपचार करने में अहम भूमिका निभाते हैं और यह त्वचा से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को भी साफ करते हैं, लेकिन तभी जब आप चारकोल, मिट्टी या ग्लाइकोलिक एसिड चेहरे पर लगाएं। आइए चेहरे के लिए बने कुछ बेहतरीन पील ऑफ मास्क के बारे में पढ़ते हैं जिन्हें आप घर पर जल्दी और आसानी से बना सकते हैं।
पील ऑफ मास्क के क्या फायदे हैं?
आपकी त्वचा को एक सही चमक देने के अलावा पील ऑफ मास्क लगाने के कई फायदे हैं। पील ऑफ त्वचा को गहराई से साफ करने से लेकर ब्लैक-हेड्स, खराब और बेजान त्वचा को हटाने का काम करता है। इसके साथ यह ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर करता है। तो अब समय आ गया है कि पील ऑफ से होने वाले फायदों से पर्दा हटाया जाए ताकि आपको मिल सके एक अच्छी और हेल्दी त्वचा।
- ये मास्क त्वचा को कोमल और चमकदार बनाता है और मृत त्वचा को हटाता है ।
- यह चेहरे पर दिखने वाले छिद्रों के आकार को कम करता है जिससे आप कम उम्र के दिखते हैं और यह त्वचा की रंगत भी निखारता है।
- इसके अलावा, अगर आप पील ऑफ अपने वीकली रूटीन का हिस्सा बन लेते हैं, तो यह झुर्रियों को भी दूर करने में मदद आ करता है। खासकर अगर उनमें विटामिन सी और ई के गुण मौजूद हों।
- पील ऑफ मास्क आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है, जो आपको एक नेचुरल ग्लो प्रदान करता है और साफ रंग देता है।
- आमतौर पर पील ऑफ मास्क ब्रांड की परवाह नहीं करता यह या तो पौधे पर आधारित या फलों के रस पर आधारित होता है, जो आपकी त्वचा में एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा को बढ़ाता है और, एंटीऑक्सिडेंट त्वचा के काले धब्बे, मुँहासे, सांवली रंगत को हटाता है।
- पील ऑफ मास्क आपके चेहरे के बालों को त्वचा से हटाने और रंग को साफ करने में बहुत मदद करता है।
घर पर पील ऑफ मास्क कैसे बनाएं?
बाजार में अलग-अलग पील ऑफ मास्क मौजूद होंगे लेकिन उनमें कई प्रोडक्ट में केमिकल मिले होने के कारण हो सकता है कि वो आपकी त्वचा को नुकसान पहुँचाए, यदि आप घर पर बने पील ऑफ मास्क को अपनाएंगे, फिर आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नही पड़ेगी। इसके अलावा, घर पर बना चेहरे का यह मास्क आपके बहुत से पैसे बचाएगा। तो अब अपने चेहरे को ऊपर उठाएं और जानें पील ऑफ मास्क से जुड़ी सभी बातों को।
ब्लैकहेड्स के लिए घर का बना पील ऑफ मास्क
आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा चाहते हैं? यहाँ दो आसान तरीके बताए जा रहे हैं इनसे छुटकारा पाने के, आइए जानें:
1. अंडे की सफेदी और नींबू के रस से बना पील ऑफ मास्क
अंडे की सफेदी त्वचा के छिद्रों को बंद कर देती है, जबकि नींबू के रस में अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड होते हैं जो ब्लैकहेड्स और चेहरे की गंदगी को त्वचा से साफ करता है।
आपको चाहिए
- 1 अंडे की सफेदी
- 1 चम्मच ताजा नींबू का रस
बनाने का तरीका
एक कटोरे में अंडे का सफेद भाग निकाल लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आँखों के हिस्से को छोड़कर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। अपने चेहरे पर अंडे और नींबू के ताजे मिश्रण को लगाकर हल्का मसाज करें। फिर इसे 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें। मास्क के सूख जाने पर इसे माथे की ओर से धीरे-धीरे करके निकालें।
2. दूध और जिलेटिन से बना पील ऑफ मास्क
जिलेटिन और दूध से बना यह घरेलु पील ऑफ मास्क आपको ब्लैकहेड्स से तुरंत राहत देगा और आप पाएंगे एक दमकती और साफ त्वचा।
आपको चाहिए
- 1 चम्मच ताजा कच्चा दूध
- 1 चम्मच जिलेटिन
बनाने का तरीका
- एक कटोरे में 1 बड़ा चम्मच कच्चे दूध और जिलेटिन मिलाकर माइक्रोवेव में रखें।
- इसे 5 से 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें।
- फिर इसे ठंडा होने दें और तब तक हिलाएं जब तक यह जेल की तरह गाढ़ा न हो जाए।
- अब इसे अपने चेहरे पर ब्रश से लगाएं, इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें और अंत में इसे धीरे-धीरे निकाल लें।
मुँहासे के लिए घर का बना पील ऑफ मास्क
घर के बने इस पील ऑफ मास्क को टी-जोन पर जमी गंदी परत, मुँहासे और त्वचा की अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए उपयोग किया जाता है।
1. चारकोल और जिलेटिन से बना पील ऑफ मास्क
चारकोल आपकी त्वचा से टॉक्सिन को दूर करता है, जिससे त्वचा के मुँहासे कम होते हैं।
आपको चाहिए
- 1 बड़ा चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच जिलेटिन पाउडर
बनाने का तरीका
गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरे में सामग्री के साथ कुछ पानी मिलाएं। क्योंकि जिलेटिन थोड़ा चिपचिपा होता है, इसलिए क्रीमी बनाने के लिए इसे 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। अब मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं । आइब्रो और हेयरलाइन को छोड़ दें, क्योंकि उस विशेष हिस्से में मास्क को निकालना दर्दनाक होगा। इसे लगभग 30 मिनट तक सूखने दें और इसे ऊपर की ओर से धीरे से निकालें। फिर अपने चेहरे को हल्के हाथ से मसाज दें और मॉइस्चराइजर लगाएं।
2. जिलेटिन, शहद और नींबू का पील ऑफ मास्क
यह एक बेहतरीन फायदा देने वाला घरेलू नुस्खा है, इन जरूरी और लाभदायक तेलों को अपने चेहरे पर पील ऑफ मास्क के तौर पर लगाएं। आइए जानते हैं, कैसे।
आपको चाहिए
- 1 चम्मच जिलेटिन पाउडर
- 2 बड़े चम्मच उबला हुआ दूध
- 1 चम्मच ताजा नींबू का रस
- 1 चम्मच शहद
बनाने का तरीका
- 1 चम्मच जिलेटिन पाउडर को 2 चम्मच उबले हुए दूध के साथ मिश्रित करके शुरू करें,
- फिर शहद और नींबू का रस डालें, उन्हें अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण में कुछ नमी जोड़ने के लिए, आप विटामिन ई या टी ट्री ऑयल डाल सकते हैं।
- इसके अलावा, मिश्रण में या तो पेपरमिंट या लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदें डालें ।
- एक बार जब यह तैयार हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं और मुहांसों के धब्बो को अलविदा कहें।
चमकती त्वचा के लिए घर का बना पील ऑफ मास्क
लगातार मुँहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स के उपचार के बावजूद, जब पील ऑफ मास्क को नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाता है तो वह त्वचा को चमकदार और बेदाग बनाने में योगदान करता है ।
1. संतरे और जिलेटिन से बना पील ऑफ मास्क
संतरे में एंटीऑक्सिडेंट अधिक होने के कारण न वह केवल मुँहासे को रोकते हैं, बल्कि त्वचा में चमक भी लाते हैं। तो इसलिए बाहर से लाए हुए मास्क के उपयोग करने का विचार को छोड़ दें और उसकी जगह संतरे का बना घर का पील ऑफ मास्क को अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए उपयोग करें।
आपको चाहिए
- ताजा संतरे का रस का 2 चम्मच
- 1 चम्मच जिलेटिन पाउडर
बनाने का तरीका
- एक चम्मच ताजा संतरे का रस एक कटोरे में डालें ।
- इसमें जिलेटिन पाउडर मिलाएं और इसे आंच पर रखें। जिलेटिन पाउडर के घुलने तक इसे लगातार चलाएं।
- आंच को बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
- अपने चेहरे को साफ करें और ठंडे पानी से मुँह धोए और फिर आंखों, भौंहों और मुँह के हिस्से को छोड़ कर मास्क लगाएं।
- 20-30 मिनट के लिए मास्क को छोड़ दें और इसे अपने माथे से ठुड्डी तक शुरू करते हुए धीरे-धीरे नीचे की दिशा में निकाले। शेष मास्क को हटाने के लिए अपने चेहरे को रगड़ें, फिर अपने पसंदीदा मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाएं।
2. अंडे की सफेदी, दूध और शहद से बना पील ऑफ मास्क
शहद में चेहरे को साफ करने के प्राकृतिक गुण पाए जाते है जो न केवल आपकी त्वचा से अशुद्धियों को दूर करता है बल्कि आपकी त्वचा की ऊपरी परत को कोमल बनाता है। हालांकि, दूध में भी मौजूद आवश्यक विटामिन और पोषक तत्व त्वचा की सुंदरता को बनाए रखते हैं, जबकि इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड मृत त्वचा को खत्म करने में मदद करती है। गहरी सफाई और चमक के लिए शहद के साथ घर के बनाए पील ऑफ मास्क का प्रयोग करें ।
आपको चाहिए
- 1 अंडे की सफेदी
- जिलेटिन का एक पत्ता
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 10 मिलीलीटर दूध
- गरम पानी
बनाने का तरीका
- एक कटोरे में जिलेटिन का पत्ता रखें और इसमें थोड़ा गर्म पानी डालें।
- बाकि सारी सामग्री को अलग कटोरे में मिलाएं और गर्म पानी डाल कर हल्का गर्म करें।
- फिर पहले से तैयार जिलेटिन के घोल को डालें, और गाढ़ा होने तक हिलाते रहे ।
- मिश्रण तैयार होने पर मास्क को चेहरे पर लगाएं और तब तक प्रतीक्षा करें जब तक यह सूख न जाए।
- फिर, अपने चेहरे को साफ करके टोनर और मॉइस्चराइजर लगाएं।
त्वचा की मॉइस्चराइजिंग के लिए घर का बना पील ऑफ मास्क
जिलेटिन के बिना बने घर के इस मास्क को लगाए और अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें, ताकि आप खुद अपनी त्वचा से प्यार कर सकें ।
1. केले से बना पील ऑफ मास्क
मुलायम और हाइड्रेटेड त्वचा पाने के लिए केले को घरेलु पील ऑफ मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपको चाहिए
1 पका हुआ केला
बनाने का तरीका
इसे लगाने के लिए आप मध्यम आकार का एक पका केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर लेप को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
2. दूध और ग्लिसरीन से बना पील ऑफ मास्क
सर्दियों में रूखी त्वचा एक आम समस्या है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा में चमक वापस आए, तो त्वचा को चिकना और मॉइस्चराइज करने के लिए इस अद्भुत मास्क को अपने चेहरे पर आजमाएं।
आपको चाहिए
- 1/4 कप दूध
- 3 बड़ा चम्मच जिलेटिन पाउडर
- ग्लिसरीन के 2 चम्मच
बनाने का तरीका
- एक पैन में दूध उबालें और उसमें जिलेटिन पाउडर घोल लें ।
- आंच बंद करें और इसमें ग्लिसरीन मिलाएं।
- अपने चेहरे पर यह तैयार जेल लगाएं।
- इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर मास्क की दूसरी परत लगाएं।
- इसे पूरी तरह से सूखने दें, फिर धीरे से ऊपर की दिशा में मास्क को निकाले, अंत में ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
पील ऑफ मास्क का उपयोग करते समय इन बातों का ध्यान रखें
पील ऑफ मास्क अलग-अलग तरीकों से बने होते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप इससे होने वाले लाभों को दिए गए दिशा निर्देशों द्वारा जानें।
- हमेशा नहाने के बाद मास्क का इस्तेमाल करें क्योंकि नहाते समय जो गुनगुने पानी का आप उपयोग करते हैं वो स्टीम लेने के काम आता है जो आपके शरीर और चेहरे के बंद छिद्रों को खोल देता है। साथ ही यह आपकी त्वचा पर जमी गंदी परत को नरम करता है, जिसके कारण इसे साफ करना आसान हो जाता है।
- अपनी त्वचा को साफ करने लिए अंगुलियों या हाथों का उपयोग न करें, इसके बजाय आप ब्रश का उपयोग करें और त्वचा को साफ करें। फिर ब्रश को इस्तेमाल के बाद धोएं।
- अगर मास्क लंबे समय तक चेहरे पर रह जाए तो हमारी त्वचा सूख जाती है। इसलिए मास्क को ठंडे पानी से धोने के बजाए गुनगुने पानी से धोए यह आपको आसानी से चेहरा धोने में मदद करेगा।
- अपनी त्वचा पर मास्क लगाने के बाद टोनर का प्रयोग जरूर करें यह त्वचा को कोमल और जवां बनाए रखता है ।
- अपनी तवचा पर पील लगाने के बाद उसे धोना न भूलें वरना यह आपकी त्वचा के छिद्रों में रह जाएगा, जो हो सकता है असरदार न हो।
- स्नान करते समय पील को न लगाएं। यह सही तरह से नहीं सूख पाता है, इस तरह से आधा ही सूख पाएगा।
तो सभी खूबसूरत महिलाओं को बताए गए पील ऑफ मास्क के उपयोग से आप आसानी से अपना खुद का स्पा खोल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: