बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

मदर्स डे पर 125 बेस्ट और लेटेस्ट कोट्स व मैसेजेस

माँ हम सबके जीवन में सबसे ज्यादा स्पेशल होती है और वह हर प्यार व सम्मान की हकदार है। जन्म के बाद से ही माँ हमारा पूरा खयाल रखती है और हम पर अपनी ममता व प्यार की बरसात करती है। इसी प्यार को सबसे ऊपर रखने के लिए इसकी याद में एक विशेष दिन रखा गया है जब हम सब मिलकर अपनी माँ के प्रति अपना समर्पण व प्यार व्यक्त करते हैं। वैसे तो माँ को हर दिन प्यार व सम्मान देना चाहिए पर यह एक दिन सिर्फ माँ के लिए सबसे ज्यादा विशेष बनाया गया है। ‘मदर्स डे’ नाम से फेमस यह दिन हर साल मई के दूसरे संडे यानि रविवार को मनाया जाता है जब हम सभी अपने जीवन के इस स्पेशल पर्सन के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं और उन्हें हमे जीवन में लाने के लिए थैंक यू कहते हैं। इस दिन आप अपनी माँ को एक प्यारा सा गिफ्ट देने के साथ-साथ कोई मैसेज या क्वोट लिखकर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं।

बेस्ट मदर्स डे कोट्स बेटियों की तरफ से

मदर्स डे के अवसर पर बेटियों की तरफ से कुछ विशेष, आइए जानें ;

1. हर बच्चे को माँ मिलना ही एक सबसे बड़ा आशीर्वाद है। किरन बेदी

2. स्वीकृति, सहनशीलता, दया और वीरता यह सब मेरी माँ ने मुझे सिखाया है। लेडी गागा

3. मेरे पंखों में जो उड़ान भरे एक तू है माँ जो मेरी पहचान बने। श्रद्धा कपूर

4. माँ की शक्ति प्रकृति के नियमों से बढ़कर होती है। बारबरा किंग्सलवर

5. सफल मांएं वो नहीं हैं जिन्होंने कभी प्रयास नहीं किया सफल मांएं वो हैं जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। शैरन जेन्स

6. एक माँ कभी अकेली नहीं रहती, उसके साथ बहुत सारी बातें होती हैं सोचने के लिए। उसे दो बार सोचना पड़ता है, एक खुद के लिए और एक अपने बच्चे के लिए। सोफिया लॉरेन

7. माँ कहती है, ‘तुम्हारे चेहरे पर चिंता की लकीरों की बजाय मुस्कराहट की लकीरे दिखनी चाहिए।’सिंडी क्रॉफोर्ड

8. एक माँ अपने बच्चे का हाथ भले ही कुछ समय के लिए ही पकड़े पर उसके दिल में हमेशा रहती है।

9. माँ के आंचल में मुझे हमेशा से ही शांति मिली है। मार्टिना हिंगिस

10. गिर जाने पर मुझे हमेशा उठाया है जिसने, अपनी कहानियां सुना कर मेरा मन बहलाया है जिसने या रूठ गई मैं तो मुझे चूम कर मनाया है जिसने वो कोई और नहीं मेरी माँ हैं मुझे बहलाकर हमेशा हंसाया है जिसने। – ऐन टेलर

11. मैंने जब कहा गले से लगा लो, आपकी बाहें पहले से ही खुली पाईं , मैंने जब कहा मुझे अपना दोस्त बना लो, आपका दिल पहले से ही रहा था , मैंने जब सीखना चाहा , आपकी नजरें मुझ पर ही थी आपके प्यार ने ही है समझा मुझे और भरने दी एक नई उड़ान। – सराह मैलिन

12. माँ की बाहों में ही लिपटकर रोने से सुकून मिलता है। जोडी पिकॉल्ट

13. माँ का प्यार ही हमारे जीवन की कुंजी है जिससे नामुमकिन को मुमकिन करने के लिए शक्ति मिलती है। मैरीयन सी. गर्रेटी

14. तेरे दामन में चाहे जितने भी सितारे हों, ऐ फलक मुझे तो मेरी माँ की ओढ़नी ही पसंद है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

15. मेरी माँ से जुड़ा है मेरा जहान, मेरी जमीन है वही और है मेरा आसमान मेरा सब कुछ है उसके नाम क्योंकि उसी में बसती है मेरी जान। हैप्पी मदर्स डे, माँ

16. बस यही है कहानी उसके लाड़ प्यार की वही एक हस्ती जो मेरे इर्द-गिर्द है घूमती जन्नत से लाई है वो प्यार का तोहफा हर खुशियां बस उसी के कदम हैं चूमती। हैप्पी मदर्स डे, माँ

17. जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

18. जब घेर लेती हैं मुझे बलाएं, ढाल बनकर सामने आ जाती हैं माँ की दुआएं। हैप्पी मदर्स डे, माँ

19. माँ तुम्हारे कदमों से नूर मिलता है जब भी झुकूं तुम्हारी ओर दिल को बड़ा सुकून मिलता है मैं कुछ मांगू या न मांगू पर जब भी आऊं तुम्हारे पार तो कुछ न कुछ जरूर मिलता है।  हैप्पी मदर्स डे, माँ

20. माँ अक्सर अकेले में तुम्हारी याद रुला देती है। जब आँखों में नींद न आए तो तेरी लोरी ही है जो मुझे जल्दी से सुला देती है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

21. बहुत अजीज है वो, मेरा ही नसीब है वो इस दुनिया की भीड़ में मेरे सबसे करीब है वो उसकी दुआएं ही हैं मेरी जिंदगी क्योंकि मेरा भगवान और तकदीर भी है वो। हैप्पी मदर्स डे, माँ  

22. जब लिखती कागज के टुकड़े पर माँ का नाम, मेरी कलम इठला कर कहती है मुझसे ले तेरे हो गए चारों धाम। हैप्पी मदर्स डे, माँ     

23. माँ के बिना तो जिंदगी ही वीरान होती है, अकेले सफर में हर राह सुनसान होती है, जीवन में माँ की वो अहमियत है , उसकी दुआओं से ही हर मुश्किलें आसान होती हैं । हैप्पी मदर्स डे, माँ   

24. माँ की खुशी से है मेरी खुशी , माँ के दुःख में ही छिपा है मेरा गम  ऐ माँ अगर तुम मुस्कुराओ तो सारे जग में खुशियां छा जाए , तुम्हारे दुःख से इस संसार में अंधेरा आ जाए। हैप्पी मदर्स डे, माँ

25. माँ की एक दुआ जिंदगी संवार देती है, खुद रोती है माँ पर सबको हंसा देती है, कभी भूल कर भी न रुलाना उसे , उसके आसुंओं की एक छोटी से बूंद पूरी धरती हिला सकती है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

26. मेरी माँ है जादू की पोटली, करती हर इच्छा मेरी पूरी। हैप्पी मदर्स डे माँ

27. माँ मेरी मुझसे न होना कभी नाराज, तुमसे है शक्ति मेरी , तुम रहना हमेशा मेरे आस-पास। हैप्पी मदर्स डे           

28. मेरी गलतियों को अपने आंसुओं में पिरो देती है। गुस्से में अक्सर मेरी माँ रो देती है। हैप्पी मदर्स डे    

29. माँ ने मुझे जीना सिखाया, चलना सिखाया, हर मुश्किल से लड़ना सिखाया। माँ से है मेरा पूरा जीवन, माँ ने मुझे हर डगर पर आगे बढ़ना सिखाया। हैप्पी मदर्स डे     

30. माँ के आंचल में मिलता है प्यार, माँ के होने से मेरा जीवन बन गया है त्योहार।  हैप्पी मदर्स डे

31. नन्ही उंगलियों ने पहचाना पहली बार, माँ के आंचल का प्यार। हैप्पी मदर्स डे माँ

बेस्ट मदर्स डे कोट्स बेटों की तरफ से

माँ और बेटे का संबंध सच में एक विशेष डोर से बंधा होता है और मदर्स डे वो परफेक्ट दिन है जब एक बेटा अपनी माँ को सबसे स्पेशल फील करवा सकता है। यहाँ कुछ बेहतरीन कोट्स दिए हैं जो एक माँ और बेटे के रिश्ते की गहराइयां दर्शाते हैं, आइए जानें;

1. मैं जब भी घर जाता हूँ, मेरी माँ आज भी मुझे पैसे देती है , पर मुझसे कुछ मांगती नहीं है। – अज्ञात   

2. गिनती आज भी नहीं आती मेरी माँ को मैं हमेशा एक रोटी मांगता हूँ वो दो ले आती है। – गुलज़ार   

3. जब आप फेल होते हैं तो माँ समझाती है और आशा की किरण जगाती है , जब आप जीतते हैं तो माँ आंसू बहाती है। – अमिताभ बच्च

4. मेरी माँ कहती हैं, किसी का भी दिल मत तोड़ो , क्योंकि क्या पता वो उसके जीवन का एक आधार हो। – शाहरुख खान 

5. मैं जब भी आइना देखूं तो उस इंसान को पाऊं , जिसकी माँ उसपर गर्व करती हो। – फरहान अख्त

6. दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो , पर मेरे लिए तुम ही मेरी दुनिया हो। – सचिन तेंदुलकर  

7. मैं पहली नजर के प्यार पर विश्वास करता हूँ, और मैंने जब से आँखें खोली हैं बस तुझे ही देखा है माँ। वीरेंद्र सेहवा

8. मृत्यु के लिए बहुत रास्ते हैं पर जन्म के लिए बस एक ही है, ‘माँ’ – हरभजन सिंह 

9. यह संभव है कि सोने को शुद्ध किया जा सकता है, लेकिन माँ को और अधिक सुंदर कौन बना सकता है?- महात्मा गांधी

10. हम आज दुनिया की जितनी भी अद्भुत चीजों का अनुभव करते हैं, वो सब हम पर माँ का कर्ज ही तो है। अनिल कपूर

11. माँ हमारे घरों की मजबूत दीवार है, वो हमारी नींव है और हमारी पहचान है। बराक ओबामा

12. भगवान हर जगह नहीं पहुँच सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई। ज्यूइश प्रोवर्ब

13. माँ वो बैंक है जहाँ हमने अपने सभी दुःख और तकलीफें जमा की हैं  थॉमस

14. वास्तविक धर्म एक माँ से आता है और हमारी आत्मा में बसती है। ओलिवर वेंडेल होल्म्स

15. एक माँ शक्ति, गौरव और खुशियों की मिसाल होती है। जब वह बोलती है तो अपने कमिटमेंट्स समझदारी से देती है और निर्देश दया भाव से देती है। ज्यूइश प्रोवर्ब

16. माँ के दिल की गहराइयों में बस आपको क्षमा ही मिलेगी होनोर डी बाल्ज़ाक

17. अगर पूरी दुनिया को माँ से तोला जाए तो भी माँ का भार सबसे ज्यादा होगा। हेनरी बेकरस्ट

18. एक माँ को अपने बच्चे की अनकही बातें भी पता होती हैं। ज्यूइश प्रोवर्ब

19. माँ की दुआएं हमेशा ही बच्चे के साथ रहती हैं। वे जीवन भर हमसे जुड़ी रहती हैं। अब्राहम लिंकन

20. एक माँ ही है जो भविष्य की इतनी चिंता कर सकती है। मैक्सिम गोर्की

21. मैं जो भी हूँ या जो भी बनना चाहता हूँ, सब मेरी माँ का ही तो है अब्राहम लिंकन

22. एक माँ ही अपने बच्चे को दया, प्यार और निडरता का भाव सिखा सकती है। अगर प्यार खूबसूरत फूल की तरह है तो मेरी माँ उस प्यार का एक सुंदर फूल हैं। स्टीव वंडर

23. माँ का आँचल है सबसे प्यारा, उसकी आँखों में दिखता है चमकता हुआ सितारा , माँ रूठे तो दुनिया रूठ जाए मुझसे, माँ की खुशी में ही तो है मेरा जग सारा। हैप्पी मदर्स डे, माँ

24. माँ तेरे प्यार ने ही तो मुझे पाला है, तेरे आंचल ने ही मुझे संभाला है, मैं न रोऊं कभी इसलिए हर वक्त अपना तुमने मेरे लिए ही तो निकाला है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

25. कभी किसी का दिल न तोड़ पाया मैं, अपनी माँ से जो प्यार करना सीखा है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

26. माँ आपने जीवन में जो दिया उसके लिए शुक्रिया, तुझसे बनी मेरी खुशी मैंने अपना जीवन तुझे समर्पित किया। हैप्पी मदर्स डे, माँ

27. माँ मुस्कुराए मैं हँस दूं, माँ के रोने पर आंखों में आंसू भर लू, तू रहे खुश हमेशा यही है दुआ मेरी, न आए तुझ पर कोई मुसीबत, न रहे कोई कामना तेरी अधूरी। हैप्पी मदर्स डे,माँ

28. जिंदगी की शुरुआत हो तुम, मेरी पूरी आस हो तुम, तुमसे हैं सभी खुशियां माँ, हर मुश्किल के आगे मजबूत दीवार हो तुम। हैप्पी मदर्स डे

29. माँ मुझे मुश्किलों से बचाती है, जब भी रूठ जाऊं तो माँ ही मनाती है। माँ का प्यार रहता है भरमार, इसलिए तो माँ हर राह को सरल बनाती है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

30. माँ का प्यारी है अपरंपार, न जाने कोई इसकी शक्ति अपार। हैप्पी मदर्स डे, माँ

31. तेरी इबादत करुं मैं, तुझसे मोहब्बत करूं मैं। माँ तूने दी है जिंदगी, हर जिंदगी में तुझे पाने की चाहत रखूं मैं।
      

बेस्ट मदर्स डे पर शुभकामनाएं बेटियों की तरफ से

अगर बेटे माँ के लाडले होते हैं तो बेटियां भी माँ के दिल की परछाई होती हैं। माँ से ही सीखा सब कुछ और माँ से ही पाया ही। निम्नलिखित पंक्तियों से माँ को प्यार भरी शुभकामनाएं दें, मदर्स डे का विशेष अवसर आया है। वे कौन सी पंक्तियां हैं, आइए जानें;

1. माँ के कांधे पर सर रखते ही आँख लग जाती है , जाने कैसा सुकून है उसमें वो बस प्यार ही प्यार बरसाती है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

2. यदि माँ खुश है तो परिवार खुश है, यदि परिवार खुश है तो संसार खुश है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

3. जब रोऊं तो हंसाती है वो , मैं रूठ जाऊं तो मनाती है वो , यह उसका ही विश्वास है , मेरे हर लम्हे को विशेष बनाती है वो। हैप्पी मदर्स डे, माँ

4. एक ही मन्नत मांग लूं मैं उससे , फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले। हैप्पी मदर्स डे!

5.  मेरे आने की खुशी तेरी आँखों में दिख ही जाती है , तू कितना भी छिपा ले माँ पर तेरे होठों की मुस्कान सब कुछ कह जाती है। हैप्पी मदर्स डे!

6. माँ वो पहली धड़कन जब तुमने मेरी सुनी होगी ,  तू खुशी और थोड़े से डर में सहम गई होगी आज भी वो एहसास रुला जाता है , जब मुझे इस दुनिया में लाने के लिए तू हर दर्द झेल गई होगी। हैप्पी मदर्स डे! 

7.  जब मेरे आंसू तुझे रुला दिया करते थे , तुमने हमेशा मुझे गले से लगाया , जब मेरे दर्द भी तुझे पुकार लिया करते थे | हैप्पी मदर्स डे!

8. मेरी हंसी से खुश हो जाती है माँ , मुझे फटकार कर भी खुद रो जाती है माँ चाहे कितनी दूर रहे वो मुझसे पर मेरे हर एहसास में अपनी छाप छोड़ जाती है माँ | हैप्पी मदर्स डे !

9. मैं कैसे करूं तेरा गुणगान , माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।

10.  तेरे ही आंचल में निकला है मेरा बचपन, तुझसे ही जुड़ी है मेरी हर धड़कन। हैप्पी मदर्स डे, माँ

11.  वो रुके तो चाँद जैसी लगती है , वो चले तो हवाओं जैसी लगती है, एक माँ ही है जो धूप में भी छांव जैसी लगती है।       

12. मुझे सितारों तक पहुंचाया तुमने आसमान को छूना सिखाया तुमने क्या कहूं माँ मेरी दुनिया को ख्वाबों से सजाया तुमने।

13. मेरी खुशियां तुमसे हैं, मेरी हर सांस तुमसे है, तुम हो जिंदगी मेरी, क्योंकि मेरी पूरी दुनिया तुम से है। हैप्पी मदर्स डे, माँ!

14. माँ से ही है जिंदगी मेरी , माँ से ही है हर खुशी मेरी , माँ ने दिया जन्म मुझे , माँ से ही हर पहचान मेरी। हैप्पी मदर्स डे, माँ!

15. जबजब मैं रोई आंसू तुम्हारी निकले, मेरी चीख पर आह की आवाज थी तुम्हारी, माँ तुम न होती तो न होती मैं तुमने ही तो बनाई है मेरी जिंदगी। हैप्पी मदर्स डे, माँ!

16. तुमने संभाला तुमने बनाया , मैं कौन हूँ यह तुमने ही बताया . मेरा भगवान तुमसे मेरा आसमान तुमसे मुझे जीवन में आगे बढ़ना तुमने ही सिखाया। हैप्पी मदर्स डे, माँ

17. बेटों की तरह तुमने चलना सिखाया दुनिया में हर मुश्किल से तुमने लड़ना सिखाया मेरी हिम्मत हो तुम, मेरी ताकत हो तुम तुमने ही इस बेटी को हर मुश्किल पार करना सिखाया। हैप्पी मदर्स डे, माँ!

18. मेरे लिए हर दिन का आशीर्वाद हो तुम मेरी एक अलग सी पहचान हो तुम तुम्हारी ही छवि हूँ मैं और मेरी जमीं, मेरा आसमान हो तुम। हैप्पी मदर्स डे, माँ

19. बाबा के कांधे पर चढ़कर देखी मैंने सारी दुनिया माँ के आंचल में छिपकर दिल का है सुकून पाया गर बाबा ने मेरे सपने जगाए तो माँ ने अपनी निंदिया देकर मुझे है सुलाया। हैप्पी मदर्स डे, माँ

20. बहुत छोटा पाया है मैंने खुद को तुम्हारे त्यागों के आगे किस तरह करूं मैं तुम्हें नमन तुम्हारे बिना मुझे हर खुशी फीकी लागे।      

21. यदि तुम न होती तो मैं कैसे आती तुम्हारी वाणी के मीठे स्वर मैं कैसे सुन पाती तुम सर्वज्ञ, सर्वोपरि तुम ही हों मेरे जीने का कारण, हर उद्देश्य तुम ही हो। हैप्पी मदर्स डे, माँ!

 22. मुझे डांटती, मुझे मारती बात-बात पर मेरी फटकार है लगाती पर यदि मैं रो जाऊं तो वो अपने ही आँखों में आंसू है भर लाती अगर से मैं रोऊं तो तकलीफ उसको है होती प्यार वो इतना करती है इसलिए माँ छोटी-छोटी बातों से डरती है।   

23. बेटी हूँ पर माँ तुमने मुझे बेटों सा बनना सिखाया मुश्किलों का डटकर है सामना करना सिखाया , तुमसे सीखा है मैंने त्याग करना, हर मुश्किल से लड़ना और बिना रुके आगे बढ़ना। हैप्पी मदर्स डे, माँ!   

24. तेरे आंचल की छांव में माँ मुझे बहुत सुकून मिलता है, जिंदगी खुश हो जाती है और एक अजीब सा जूनून मिलता है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

25. दुनिया की रौनक देखी ली मैंने पर माँ तुम्हारे आँचल में जो सुख है वो कहीं और नहीं, तुम्हारी लोरी में जो सुकून है वो कहीं और नहीं। हैप्पी मदर्स डे, माँ  

26. पूरे जतन से मुझे प्यार देती है। वो माँ है जो मेरी हर मुश्किल संभाल लेती है।

27. बिना तेरी लोरी के न आए कभी भी निंदिया। तेरा बगैर माँ न सो पाए तेरी ये बिटिया।

28. माँ के बिना सभी खुशियां अधूरी हैं, तू है तो जिंदगी की हर कमी पूरी है।

29. फरिश्तों से मांगी हुई दुआ है माँ, इस धरती पर जन्मी खुद खुदा है माँ।

30. घुटनों के बल चलतेचलते न जाने कब मैं खड़ी हुई, तेरी ममता की छांव में माँ देख मैं कितनी जल्दी बड़ी हुई।

31. माँ का प्यार है सोलह श्रृंगार, खूबसूरती है इसकी नस में, ये सबको खुशियां अपार।

बेस्ट मदर्स डे पर शुभकामनाएं बेटों की तरफ से

हम सभी चाहते हैं कि हम भावनाओं को शब्दों में पिरोकर मदर्स डे पर अपनी माँ को विशेष शुभकामनाएं दें । यदि आप भी अपनी माँ के लिए कुछ ऐसी ही पंक्तियां खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। निम्नलिखित पंक्तियों से अपनी माँ को प्यारी-प्यारी शुभकामनाएं दें, वे कौन सी हैं आइए जानते हैं;

1.  आपकी डांट में भी प्यार छिपा है , मैं कैसे कुछ और मांग लूं भगवान से मेरी माँ में ही सारा संसार छिपा है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

2. वो मेरी बदसुलूकी में भी मुझे दुआ देती है वो माँ ही है जो गले से लगाकर सारे गम भुला देती है। हैप्पी मदर्स डे,माँ

3.  मैंने मेरी माँ को रोते भी देखा है, हस्ते भी देखा है अपनी ख्वाहिशों को छिपाकर मेरे ख़्वाबों को उसकी आँखों में बस्ते में बस्ते भी देखा है।   हैप्पी मदर्स डे,माँ

4. जब खिलखिला कर हस्ती है ,माँ तुझे शायद पता नहीं पर मेरी दुनिया इसी में बस्ती है माँ | हैप्पी मदर्स डे,माँ

5.  सभी गलतियां मेरी जो माफ करती है, गुस्सा करके भी मुझे प्यार करती है  उसके लफ्जों में दुआएं होंगी हमेशा क्योंकि ऐसा सिर्फ एक माँ ही करती है। हैप्पी मदर्स डे माँ!

6. भगवान का दूसरा रूप है माँ उनके लिए हम दे देंगे जान हमे दिया है जीवन उसने उसके कदमों में ही स्वर्ग है बसा। हैप्पी मदर्स डे माँ!

7.  तेरे कदमों में है जन्नत मेरी, उम्र भर सिर पे तेरा साया चाहिए दुआओं में तेरी मैं रहूं हमेशा तेरे आंचल में मुझको वो सुकून चाहिए। हैप्पी मदर्स डे,माँ

8.  माना तक कर उसकी आँखें बंद होती हैं पर माँ सोती भी है तो फिक्रमंद होती है। हैप्पी मदर्स डे,माँ

9. लड़ती है वो झगड़ती है वो डांट कर भी चुपके से रोती है पर कुछ भी हो फिक्र करती है वो। हैप्पी मदर्स डे,माँ

10.  माँ तेरे साथ मेरी दुनिया पूरी है छोटी उंगलियों को पकड़ना सिखाया नन्हें पैरों से चलना सिखाया मेरा बचपन बीता है माँ की गोदी में उसने ही मुझे सुकून में जीना सिखाया। हैप्पी मदर्स डे,माँ

11. माँ के आंचल में जो सुकून है क्या कहूं वो ढूढ़ने से भी नहीं मिलेगा कहीं। क्या कहूं वो ढूढ़ने से भी नहीं मिलेगा कहीं। हैप्पी मदर्स डे,माँ

12.  जब भी रोता हूँ मैं, मेरी माँ रो जाती है। मुझे आंसुओं में देख उसकी भी आँखें नम हो जाती हैं माँ तुमने दिया वो सारा जहाँ जहाँ बाकी सारी चीजें खत्म हो जाती हैं। हैप्पी मदर्स डे,माँ

13. मेरा मुख देखते ही माँ होठों पर मुस्कान आ जाती है आँखें कह जाती हैं उसकी चिंता सारी पर होठों की हंसी मेरी झोली में दुआएं भर जाती हैं। हैप्पी मदर्स डे,माँ

14.  मैं जब भी पुकारता हूँ ,वो दौड़ी चली आती है कभी न सोचे अपने बारे में , बस मुझ पर ही अपना प्यार लुटाती है  जिसकी झोली में कभी न हो प्यार कम, वह कोई और नहीं माँ कहलाती है | हैप्पी मदर्स डे,माँ

15. माँ की उंगली पकड़ कर चलता था मैं, उसकी मुस्कुराहट पर ही खिलखिलाता था मैं, बचपन के वो दिन भी क्या दिन थे,जब बिना किसी चिंता के माँ से लिपट कर सो जाता था मैं। हैप्पी मदर्स डे, माँ

16. माँ तुम्हारे होने से ही मेरी खुशियां बनी हैं,  मैं तुमसे जिंदा हूँ और तुम्ही से मेरी दुनिया थमी है। हैप्पी मदर्स डे, माँ

17. हजारों गम हैं फिर भी खुशी से फूल जाता हूँ मैं, जब खिलखिला कर हँसती है मेरी माँ तो सारे गम भूल जाता हूँ मैं। हैप्पी मदर्स डे, माँ

18. वो बचपन की लोरियां, हंसी की ठिठोलियां , कभी रूठना तो कभी मनाना,और कभी रूठ कर भी खुद से मान जाना , यही रिश्ता है तुमसे मेरा,जो आता है याद हर वक्त।   हैप्पी मदर्स डे,माँ19. माँ कभी किसी को बद्दुआ नहीं देती ,क्योंकि वही है जो कभी भी खफा नहीं होती। हैप्पी मदर्स डे,माँ

20. घुटनों के बल चलते-चलते कब पैरों पर खड़ा हुआ, तेरे प्यार की छाओं में मैं न जाने कब बड़ा हुआ। हैप्पी मदर्स डे,माँ

21. काला टीका,दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,मुझे पुकारती है वो हर समय,माँ प्यार ये तेरा कैसा है। हैप्पी मदर्स डे,माँ

22. सबसे मासूम, सबसे प्यारा बस तेरे लिए ही अच्छा हूँ,मैं चाहे कितना हो जाऊं बड़ा पर माँ तेरे लिए आज भी मैं बच्चा हूँ। हैप्पी मदर्स डे,माँ

23. कठिन रास्तों में जो ये आसान सफर है कुछ और नहीं बस माँ की दुआओं का असर है। हैप्पी मदर्स डे,माँ

24. वो अक्सर बेवजह भी दुआएं देती है,क्योंकि एक माँ ही है जो हर बलाएं खुद पर लेती है। हैप्पी मदर्स डे,माँ

25. जो दवाओं और दुआओं के साथ-साथ नजर भी उतारे वो माँ ही है जो हर वक्त मेरी बालाएं टाले। हैप्पी मदर्स डे,माँ

26. आंखें खुलने पर मैं माँ को पाऊं, आंखें बंद हों तो उसके सपनों में खो जाऊं। तेरा दुपट्टा रहे मेरा कफन ऐ माँ, तेरे कांधे में सिर रख कर मैं सो जाऊं। तेरी खुशी में मैं दम भरूं और तेरी हँसी में मैं न्योछावर हो जाऊं।

27. कागज में लिख कर माँ का नाम मेरे हो गए चारों धाम। तेरे चरणों में है हर खुशी तेरी गोदी में है स्वर्ग का वास।

28. दुनिया में ये सारी शौहरत है माँ के बदौलत, माँ के आंचल से टपके समृद्धि और वैभव।

29.  माँ के दूध का कर्ज न होगा कभी अदा,अगर वो है मुझसे नाराज, तो खुश कैसे होगा मेरा खुदा।

30. माँ से छोटा कोई शब्द नहीं पर माँ से बड़ा कोई अर्थ नहीं।

31. दूर होकर भी करीब रहती है, वो माँ जिसकी छवि भी नसीब वालों को मिलती है।

32. हर डांट में प्यार छिपा है, हर मार में दुलार दिखता है। माँ का नाम है सबसे खूबसूरत, उसके आंसुओं में भी खयाल टपकता है।

माँ के प्यार के लिए किसी महंगे गिफ्ट या पैसों की जरूरत नहीं है। उनके लिए तो बस एक छोटा सा कार्ड ही बहुत कीमती है। तो मदर्स डे के इस स्पेशल दिन में अपनी माँ के लिए इस बार करें कुछ खास।

यह भी पढ़ें:

इस साल मदर्स डे सेलिब्रेट कैसे करें?
यूनिक और क्रिएटिव मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज
मातृ दिवस पर सबसे नई कविताएं
मदर्स डे पर फनी व मजेदार लाइन्स जो ला दे आपकी माँ के चेहरे पर मुस्कान

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अं अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Am Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

बच्चों को कोई भी भाषा सिखाते समय शुरुआत उसके अक्षरों यानी स्वर और व्यंजन की…

6 days ago

बच्चों में अपोजीशनल डिफाएंट डिसऑर्डर (ओडीडी) – Bacchon Mein Oppositional Defiant Disorder (ODD)

बच्चों का बुरा व्यवहार करना किसी न किसी कारण से होता है। ये कारण बच्चे…

6 days ago

ओ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | O Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, अंग्रेजी का उपयोग आज लगभग हर क्षेत्र…

1 week ago

ऐ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ai Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी भाषा में हर अक्षर से कई महत्वपूर्ण और उपयोगी शब्द बनते हैं। ऐ अक्षर…

1 week ago

ए अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ee Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी भाषा में प्रत्येक अक्षर से कई प्रकार के शब्द बनते हैं, जो हमारे दैनिक…

1 week ago

ऊ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Oo Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी की वर्णमाला में "ऊ" अक्षर का अपना एक अनोखा महत्व है। यह अक्षर न…

1 week ago