शिशु

मुस्लिम लड़कों के लिए 150 नए और यूनिक नाम अर्थ के साथ

इस लेख में आपको 150 मुस्लिम लड़कों के नामों की एक लंबी लिस्ट दी गई है, जो खास आपके लिए बनाई गई है। अगर आपने हाल ही में अपने बच्चे को जन्म दिया है और उसके लिए एक अच्छा सा मुस्लिम नाम तलाश कर रही हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि इस लेख में आपको अपने बेटे का नाम रखने के लिए ढ़ेर सारे विकल्प मिलेंगे और इतना ही नहीं नामों के साथ में आपको उनके अर्थ भी बताए गए हैं। एक बच्चे का नाम जितना सुनने में अच्छा होना चाहिए उतना ही उसका अर्थ भी अच्छा होना चाहिए, बच्चे का नाम आगे चलकर उसके व्यक्तित्व की पहचान बनता है, इसलिए अपने बेटे का नाम रखने से पहले विचार विमर्श कर लें।

इस्लामिक लड़कों के लिए यूनिक नाम

बहुत सारे नामों में से अपने बच्चे के लिए एक यूनिक नाम चुनना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए नीचे आपको यूनिक नामों की एक लिस्ट दी गई है जिसकी मदद से आप अपने बेटे का कोई अच्छा सा नाम रख सकती हैं जो कुछ इस प्रकार हैं: 

नाम अर्थ
असकरी सेना और सैनिक
अज़मत गर्व से भरा व्यक्ति, शान, इज्जत
अल्यान महान; उच्च; जो ऊपर की ओर चढ़ता है
बाहत दोषरहित, निर्दोष, पाक और बेदाग
बसिली साहसी
बाकिर ज्ञान से भरपूर  आदमी
इनस शांति में होना
फरदान जो अनोखा है
फतीही विजेता
फुजैल तारीफ के लायक और उदार
घुरैब सोना और चाँदी
हबरुर आनंद में रहने वाला या धन्य व्यक्ति
हनन दयालु और करुणा
हरीस इच्छुक, उत्सुक और आकांक्षी
हिब्र सियाही, विद्वान, या एक सदाचारी व्यक्ति
इदरीस एक पैगंबर और एक उग्र नेता
इल्हान सुवचन के साथ कुछ कहना और सुंदरता से पढ़ना
इक्दम्ल साहस
इसरार दृढ़ संकल्प, हल करना और धैर्य
इयाद समर्थन और एक शक्तिशाली व्यक्ति
जज़ील शानदार, जबरदस्त और महान
कामिल पूरा होना
कशाफ खोज या खोजकर्ता
ख़तीब वक्ता
लाज़िम मांग में या ढूंढा गया
मातुख जो आजाद है
माज़ आश्रय या शरण
मिर्ज़ाई आनंदित, संतुष्ट, और वह जो दूसरों की स्वीकृति और संतुष्टि प्राप्त करता है
मुयासीर जो किसी भी चीज को आसान या संभव बनाता है
नहयान वह जो दूसरों को बुरे काम करने से रोकता है या वह जो ज्ञान की ऊँचाइयों तक पहुँचता है
नातिक़ स्पष्ट, साफ और  प्रकाश
ओरैबी जानने का इच्छुक, नजरिया, बुद्धिमान, और, जिसके पास दृष्टि है
ओवैब पश्चाताप करने वाला
पारसा धार्मिक और पवित्र
क़मर चाँद की तरह चमकीला और चमकता हुआ
क़ुदैर फैसला .
रफान खुशनुमा
रयान जो संतुष्ट हो
सवलत प्रभावी या आज्ञा देने वाला
शहरयार राजा
ताबिश गर्मजोशी या चमक
तुरहान दया करने वाला
उमरान खुशहाली
उज़ैर एक पैगंबर का नाम था
वजीह प्रतिष्ठित या प्रसिद्ध
याज़ेद बढ़ना
यकीन भरोसा और विश्वास
ज़फर विजय या जीत
जर्रार एक महान मुस्लिम योद्धा
जुबैर एक चालाक और बुद्धिमान व्यक्ति

मुस्लिम लड़कों के लिए मॉर्डन नाम

यदि आप अपने बच्चे के लिए मॉर्डन मुस्लिम नामों की तलाश कर रही हैं, तो आपको नीचे दी गई मॉर्डन नामों की लिस्ट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

नाम अर्थ
अब्बास दृढ़, शेर
अदनान जन्नत
आजम जो सबसे महान है
बशीर एक जो अच्छी खबर लाता है
बासिल जो निडर और बहादुर है, इस नाम का एक प्रकार बसील भी है
बासिम मुस्कुराना
दाऊद एक प्यारा दोस्त
दिलबर महबूब
एजाज़ चमत्कार
फरहान हंसमुख, हर्षित या खुश
फ़राज़ बहुत खूबसूरत
फवाद दिल
ग़ालिब वो व्यक्ति जो एक प्रतियोगिता या लड़ाई जीतता है
गाज़ी एक सेनानी या योद्धा
हफीज रक्षा करने वाला
हामिद जो तारीफ के लायक हो
हाशिम बुराई को खत्म करने वाला, इसका दूसरा नाम हाशाम भी है
हुसैन खूबसूरत
इहसन एहसान करने वाला, दयालु और उदार
इरशाद आदेश या मार्गदर्शन करने वाला
इज़हार जाहिर करना, अभिव्यक्त करना
जमील खूबसूरत
जावेद अमर
कबीर महान
कैजर हाकिम, सम्राट
कासिम प्यारा
लतीफ किस्म
माहिर कुशल, काबिल
महताब चाँद
मुराद इच्छा, ख्वाहिश
नदीम दोस्त
नादिर कीमती
नफीस शुद्ध
रफीक दयालु दोस्त
रेहान खुशबू
रियाज़ अभ्यास करना
रिजवान खुशखबरी का संदेशवाहक
समीर एक अच्छा साथी
शादाब ताजा
शरीफ अच्छा इंसान
शौकत अमीर
सोहेल चांदनी
ताहिर पवित्र, पाक साफ
तारिक सुबह का तारा
तुहिन बर्फ
उमर जिंदगी, उम्र
वसीम सुंदर, खूबसूरत
यासिर अमीर
जहीर समर्थक, साथ देने वाला
ज़ैन अच्छी रोशनी

इस्लामिक लड़कों के लिए पॉपुलर नाम

आज के समय में लोग अपने बेटों का पॉपुलर नाम रखना पसंद करते हैं, यदि आप भी अपने बेटे का कोई अच्छा सा पॉपुलर नाम रखना चाहती हैं तो नीचे दिए गए नामों पर एक नजर डाल सकती हैं:

नाम अर्थ
आइदन बुद्धिमान
इमाम रक्षा या हिफाज़त करने वाला
अंजार जन्नत का फरिश्ता
आईमन किस्मत वाला
बशर अच्छी खबर लाने वाला
बेहज़ाद देखभाल करने वाला और ईमानदार
दानिश बुद्धिमान
दयान एक शक्तिशाली शासक
दीनार अबू बिन थबिट के दादा
अहसास महसूस करना
फैज़ समृद्ध या सफल
फरदीन जिसका मुकाबला न किया जा सके
फसीह बड़ा बोलने वाला
गौहर कीमती पत्थर
गुलजार बगीचा
हादी राह दिखाने वाला
हैदर शेर
हिमायत साथ देना
इबाद पूजा करना
इलाही ईश्वर
इस्लाम रक्षा करने वाला
जाफरी एक पीला फूल।
जाज़िब मनमोहक
जुनैद एक योद्धा जिसकी ताकत सेना के बराबर है
कैसन समझदार
खुर्रम दिलचस्प
मोइन फव्वारा
मुनाफ बुलंद
नाबिल महान इंसान
नूर अल्लाह  की रौशनी
ओज्हन फेंकने वाला
परवेज शांति, सुकून
पीर समझदार आदमी
क़ुतुब लंबा, विशाल
काजी इन्साफ करने वाला
रऊफ दयालु, रहम करने वाला
रजा खूबसूरत
रईस अमीर
साहिल सहारा
सैफ तलवार
शान गर्व, सम्मान
तमीज़ तौर तरीका, शिष्टाचार
तालिब छात्र, शिष्य
वाजीह प्रभावशाली व्यक्तित्व
वासिफ सदाचारी आदमी
वली सरपरस्त
जही रौशन, तेज
ज़फर विजयी
जीशान जिसका स्तर ऊँचा हो
ज़िमार इज्जत

आपके बेटे के लिए एक अच्छा मुस्लिम नाम चुनने के टिप्स

ट्रेडिशनल मुस्लिम परिवारों में, बच्चे के पैदा होने के सातवें दिन तक उसका नाम रख दिया जाता है। कई मुस्लिम अपने बच्चों के लिए अरबी नाम चुनते हैं। यहाँ आपको कुछ टिप्स दी गई हैं कि जब आप अपने बेटे का नाम चुनें तो किन चीजों को ध्यान में रखें।

  • लड़के के लिए ऐसा नाम चुनें जिसके उपसर्ग में ‘अब्द’ का इस्तेमाल किया गया हो, यह ईश्वर के प्रति समर्पण का संकेत देता है।
  • पैगंबर और अन्य इस्लामिक महापुरुषों के नाम पर अपने बेटे का नाम रखें।
  • इस बात का खयाल रखें कि आपके द्वारा चुना गया नाम घमंड और दिखावे को न दर्शाता हो।
  • उन नामों को चुनने से बचें जिसका अर्थ खराब हो या वे नाम जो अनैतिक लोगों से संबंधित हो।

यह मुसलमानों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वो अपने बच्चे का नाम रखने से पहले किसी प्रख्यात विद्वान से एक बार सुझाव जरूर ले लें फिर उसके अनुसार ही अपने बेटे के लिए कोई नाम चुने। 

यह भी पढ़ें: 130 सहाबियत नाम और उनके अर्थ लड़कों के लिए

समर नक़वी

Recent Posts

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

5 days ago

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

1 week ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

1 week ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

2 weeks ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

2 weeks ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago