शिशु

मुस्लिम लड़कों के लिए 200+ इस्लामी नाम अर्थ के साथ

एक बच्चे का नाम जितना सुनने में अच्छा होना चाहिए उतना ही उसका अर्थ भी अच्छा होना चाहिए, बच्चे का नाम आगे चलकर उसके व्यक्तित्व की पहचान बनता है, इसलिए अपने बेटे का नाम रखने से पहले विचार विमर्श जरूर करना चाहिए। अगर आपने हाल ही में अपने बच्चे को जन्म दिया है और उसके लिए एक यूनिक मुस्लिम नाम तलाश कर रही हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि इस लेख में आपको अपने बेटे का नाम रखने के लिए ढ़ेर सारे विकल्प मिलेंगे और इतना ही नहीं नामों के साथ में आपको उनके अर्थ भी बताए गए हैं। यहां लड़कों के 200 से अधिक मुस्लिम नामों की लिस्ट है, जो खास आपके लिए बनाई गई है।

लड़कों के लिए अनोखे मुस्लिम नाम

बहुत सारे नामों में से अपने बच्चे के लिए एक यूनिक नाम चुनना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए नीचे आपको बेहतरीन नामों की एक लिस्ट दी गई है जिसकी मदद से आप अपने बेटे का कोई अच्छा सा नाम रख सकती हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

नाम 

अर्थ

असकरी सेना और सैनिक
अजमत गर्व से भरा व्यक्ति, शान, इज्जत
अल्यान महान; उच्च; जो ऊपर की ओर चढ़ता है
बाहत दोषरहित, निर्दोष, पाक और बेदाग
बसिली साहसी
बाकिर ज्ञान से भरपूर  आदमी
इनस शांति में होना
फरदान जो अनोखा है
फतीही विजेता
फुजैल तारीफ के लायक और उदार
घुरैब सोना और चाँदी
हबरुर आनंद में रहने वाला या धन्य व्यक्ति
हनन दयालु और करुणा
हरीस इच्छुक, उत्सुक और आकांक्षी
हिब्र सियाही, विद्वान, या एक सदाचारी व्यक्ति
इदरीस एक पैगंबर और एक उग्र नेता
इल्हान सुवचन के साथ कुछ कहना और सुंदरता से पढ़ना
इक्दम्ल साहस
इसरार दृढ़ संकल्प, हल करना और धैर्य
इयाद समर्थन और एक शक्तिशाली व्यक्ति
जज़ील शानदार, जबरदस्त और महान
कामिल पूरा होना
कशाफ खोज या खोजकर्ता
ख़तीब वक्ता
लाज़िम मांग में या ढूंढा गया
मातुख जो आजाद है
माज़ आश्रय या शरण
मिर्ज़ाई आनंदित, संतुष्ट, और वह जो दूसरों की स्वीकृति और संतुष्टि प्राप्त करता है
मुयासीर जो किसी भी चीज को आसान या संभव बनाता है
नहयान वह जो दूसरों को बुरे काम करने से रोकता है या वह जो ज्ञान की ऊँचाइयों तक पहुँचता है
नातिक़ स्पष्ट, साफ और  प्रकाश
ओरैबी जानने का इच्छुक, नजरिया, बुद्धिमान, और, जिसके पास दृष्टि है
ओवैब पश्चाताप करने वाला
पारसा धार्मिक और पवित्र
क़मर चाँद की तरह चमकीला और चमकता हुआ
क़ुदैर फैसला .
रफान खुशनुमा
रयान जो संतुष्ट हो
सवलत प्रभावी या आज्ञा देने वाला
शहरयार राजा
ताबिश गर्मजोशी या चमक
तुरहान दया करने वाला
उमरान खुशहाली
उज़ैर एक पैगंबर का नाम था
वजीह प्रतिष्ठित या प्रसिद्ध
याज़ेद बढ़ना
यकीन भरोसा और विश्वास
ज़फर विजय या जीत
जर्रार एक महान मुस्लिम योद्धा
जुबैर एक चालाक और बुद्धिमान व्यक्ति

लड़कों के आधुनिक मुस्लिम नाम

यदि आप अपने बच्चे के लिए मॉडर्न मुस्लिम नामों की तलाश कर रही हैं, तो आपको नीचे दी गई लेटेस्ट नामों की लिस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।

नाम अर्थ
अब्बास दृढ़, शेर
अदनान जन्नत
आजम जो सबसे महान है
बशीर एक जो अच्छी खबर लाता है
बासिल जो निडर और बहादुर है, इस नाम का एक प्रकार बसील भी है
बासिम मुस्कुराना
दाऊद एक प्यारा दोस्त
दिलबर महबूब
एजाज़ चमत्कार
फरहान हंसमुख, हर्षित या खुश
फ़राज़ बहुत खूबसूरत
फवाद दिल
ग़ालिब वो व्यक्ति जो एक प्रतियोगिता या लड़ाई जीतता है
गाज़ी एक सेनानी या योद्धा
हफीज रक्षा करने वाला
हामिद जो तारीफ के लायक हो
हाशिम बुराई को खत्म करने वाला, इसका दूसरा नाम हाशाम भी है
हुसैन खूबसूरत
इहसन एहसान करने वाला, दयालु और उदार
इरशाद आदेश या मार्गदर्शन करने वाला
इज़हार जाहिर करना, अभिव्यक्त करना
जमील खूबसूरत
जावेद अमर
कबीर महान
कैजर हाकिम, सम्राट
कासिम प्यारा
लतीफ किस्म
माहिर कुशल, काबिल
महताब चाँद
मुराद इच्छा, ख्वाहिश
नदीम दोस्त
नादिर कीमती
नफीस शुद्ध
रफीक दयालु दोस्त
रेहान खुशबू
रियाज़ अभ्यास करना
रिजवान खुशखबरी का संदेशवाहक
समीर एक अच्छा साथी
शादाब ताजा
शरीफ अच्छा इंसान
शौकत अमीर
सोहेल चांदनी
ताहिर पवित्र, पाक साफ
तारिक सुबह का तारा
तुहिन बर्फ
उमर जिंदगी, उम्र
वसीम सुंदर, खूबसूरत
यासिर अमीर
जहीर समर्थक, साथ देने वाला
ज़ैन अच्छी रोशनी

लड़कों के लोकप्रिय मुस्लिम नाम

आज के समय में लोग अपने बेटों का पॉपुलर नाम रखना पसंद करते हैं, यदि आप भी अपने बेटे का कोई अच्छा सा पॉपुलर इस्लामी नाम रखना चाहती हैं तो नीचे दिए गए नामों पर एक नजर डाल सकती हैं:

नाम अर्थ
आइदन बुद्धिमान
इमाम रक्षा या हिफाज़त करने वाला
अंजार जन्नत का फरिश्ता
आईमन किस्मत वाला
बशर अच्छी खबर लाने वाला
बेहज़ाद देखभाल करने वाला और ईमानदार
दानिश बुद्धिमान
दयान एक शक्तिशाली शासक
दीनार अबू बिन थबिट के दादा
अहसास महसूस करना
फैज़ समृद्ध या सफल
फरदीन जिसका मुकाबला न किया जा सके
फसीह बड़ा बोलने वाला
गौहर कीमती पत्थर
गुलजार बगीचा
हादी राह दिखाने वाला
हैदर शेर
हिमायत साथ देना
इबाद पूजा करना
इलाही ईश्वर
इस्लाम रक्षा करने वाला
जाफरी एक पीला फूल।
जाज़िब मनमोहक
जुनैद एक योद्धा जिसकी ताकत सेना के बराबर है
कैसन समझदार
खुर्रम दिलचस्प
मोइन फव्वारा
मुनाफ बुलंद
नाबिल महान इंसान
नूर अल्लाह  की रौशनी
ओज्हन फेंकने वाला
परवेज शांति, सुकून
पीर समझदार आदमी
क़ुतुब लंबा, विशाल
काजी इंसाफ करने वाला
रऊफ दयालु, रहम करने वाला
रजा खूबसूरत
रईस अमीर
साहिल सहारा
सैफ तलवार
शान गर्व, सम्मान
तमीज़ तौर तरीका, शिष्टाचार
तालिब छात्र, शिष्य
वाजीह प्रभावशाली व्यक्तित्व
वासिफ सदाचारी आदमी
वली सरपरस्त
जही रौशन, तेज
ज़फर विजयी
जीशान जिसका स्तर ऊँचा हो
ज़िमार इज्जत

लड़कों के पारंपरिक मुस्लिम नाम

पारंपरिक नामों की अहमियत कभी कम नहीं होती। ये नाम हमेशा खास होते और इनका महत्व कभी कम नहीं होता। चलिए, जानते हैं कुछ खूबसूरत और पुराने मुस्लिम नाम।

नाम अर्थ
अमीर राजा या शहज़ादा
फरीद अनोखा, जो सबसे अलग हो
हबीब प्यारा, जिसे सब प्यार करें
इब्राहीम एक पैगम्बर का नाम
जमाल खूबसूरती
मोहम्मद इस्लाम के आखरी पैगम्बर का नाम
नज़ीर देखने वाला, निगरानी करने वाला
यूसुफ़ अल्लाह
रियाज बगीचा, हरा-भरा स्थान
सलीम सुरक्षित, शांत, सलामती वाला

लड़कों के प्रकृति से जुड़े मुस्लिम नाम

इस्लामी नामों में अक्सर अल्लाह की दी हुई नेमत यानी प्रकृति से जुड़ी चीजों से प्रेरणा ली जाती है। यहां कुछ प्यारे और सुंदर नाम दिए गए हैं जो कुदरत से जुड़े हैं और आपके बच्चे के लिए एकदम खास हैं।

नाम अर्थ
आफ़ाक़ जहाँ आसमान और जमीन मिलते हैं
आरिज़ बारिश लाने वाला बादल
चराग़ दीपक, चिराग, रौशनी, सूरज
दयसम गहरी काली रात, छोटा लोमड़ी का बच्चा
फहद तेंदुआ या चीता
नाइम शांत और कोमल
क़मारी चाँदनी, उजाला
सायरस सूरज, रौशनी देने वाला
तायर पक्षी
तल्हा स्वर्ग का फलदार पेड़

लड़कों के दुर्लभ और कम सुने जाने वाले मुस्लिम नाम

अगर आप अपने बेटे के लिए कोई अलग और अच्छे अर्थ वाला मुस्लिम नाम ढूंढ रहे हैं, तो ये नाम आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

नाम अर्थ
एहाब किसी को उपहार देना
जकीम ऊंचे दर्जे वाला
पर्शियन रत्न या कीमती पत्थर
रफ़ी ऊंचा दर्जा रखने वाला, महान
राशिद सच्चे रास्ते पर चलने वाला, सही मार्गदर्शित
सुफियान तेज गति से चलने वाला, हल्का
टाइगरन तीव्र, तीरों से लड़ने वाला
यगाना बेमिसाल, अनोखा
ज़ीनान सुंदरता और आकर्षण से भरा
लुहाम समझदार, बुद्धिमान

लड़कों के मजबूत और बहादुर मुस्लिम नाम

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बेटा बहादुर और अच्छा इंसान बने। इसलिए हम कुछ ऐसे नाम लाए हैं जो बहादुरी से जुड़े हैं।

नाम अर्थ
आमिल असरदार, मेहनती और कर्मठ
अब्दुल अल्लाह का बंदा, भगवान का सेवक
अमीर शासक, राजा
अज़ीज़ ताकतवर, मजबूत
चाबुक चालाक और फुर्तीला
चाविश कबीले का नेता
गख्तलाय मजबूत, शक्तिशाली
इसकंदर इंसानियत की मदद करने वाला
मालिक राजा, मालिक, हुकूमत चलाने वाला
नबील तीरंदाजी में निपुण और समझदार व्यक्ति
वारिस उत्तराधिकारी, मालिक
वालिद नवजात बच्चा, एक इतिहास प्रसिद्ध खलीफा का नाम
हाशिम मजबूत नेता
कामिल संपूर्ण, हर गुण में पूरा
जावेद अमर, हमेशा जीवित रहने वाला

मुस्लिम लड़कों के कुरान से लिए गए नाम

ये नाम कुरान से लिए गए हैं और इन नामों की बहुत बरकत होती है, जो आपके बेटे को और भी खास पहचान देगा।

नाम अर्थ
एडम पहले इंसान और पहले पैगम्बर
दाऊद बुद्धिमान राजा और पैगम्बर, जिन्हें ज़बूर दी गई
हारून पैगम्बर मूसा के भाई और मददगार
इसहाक हंसी, पैगम्बर इब्राहीम के बुद्धिमान बेटे
इस्माइल अल्लाह, इब्राहिम के आज्ञाकारी बेटे
लूत पाक दिल इंसान, बुराई से चेतावनी देने वाले पैगम्बर
नूह अल्लाह के हुक्म पर चलने वाले, नौका बनाने वाले
सुलेमान बुद्धिमान राजा और पैगम्बर, जानवरों की भाषा समझने वाले
याकूब ईमान वाले पैगंबर, इजरायल की कौम के पिता
याह्या अल्लाह के भक्त

आपके बेटे के लिए एक अच्छा मुस्लिम नाम चुनने के टिप्स

ट्रेडिशनल मुस्लिम परिवारों में, बच्चे के पैदा होने के सातवें दिन तक उसका नाम रख दिया जाता है। कई मुस्लिम अपने बच्चों के लिए अरबी नाम चुनते हैं। यहाँ आपको कुछ टिप्स दी गई हैं कि जब आप अपने बेटे का नाम चुनें तो किन चीजों को ध्यान में रखें।

  • लड़के के लिए ऐसा नाम चुनें जिसके उपसर्ग में ‘अब्द’ का इस्तेमाल किया गया हो, यह ऊपरवाले के प्रति समर्पण का संकेत देता है।
  • पैगंबर और अन्य इस्लामिक महापुरुषों के नाम पर अपने बेटे का नाम रखें।
  • इस बात का ख्याल रखें कि आपके द्वारा चुना गया नाम घमंड और दिखावे को न दर्शाता हो।
  • उन नामों को चुनने से बचें जिसका अर्थ खराब हो या वे नाम जो अनैतिक लोगों से संबंधित हो।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. मैं अपने बेटे के लिए अच्छा और बेहतरीन मुस्लिम नाम कैसे चुनूं?

ऐसा नाम चुनें जिसका मतलब अच्छा हो, जैसे समझदार, मजबूत या शांत स्वभाव वाला। आप पैगम्बर या इस्लाम के इतिहास से जुड़े नाम भी चुन सकते हैं।

2. क्या ऐसा मुस्लिम नाम चुन सकते हैं जिसे बाकी भाषाओं में भी आसानी से बोला जा सके?

हाँ, बिल्कुल! आप ऐसा नाम चुन सकते हैं। मुस्लिम नाम जैसे अली, समीर, या जैद आदि ये ऐसे नाम हैं जिन्हें दुनिया भर में आसानी से बोला और इनका मतलब समझा जा सकता है।

3. क्या इस्लामी नाम पारंपरिक और मॉडर्न दोनों हो सकते हैं?

हाँ, आजकल कई नाम पुराने मतलब के साथ नए अंदाज में रखे जाते हैं, जैसे अरहम (दया वाला) या रैयान (जन्नत का दरवाजा)। ऐसे नाम परंपरा और आधुनिकता का मेल होते हैं।

यह मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण है कि वो अपने बच्चे का नाम रखने से पहले किसी प्रख्यात विद्वान से एक बार सुझाव जरूर ले लें फिर उसके अनुसार ही अपने बेटे के लिए कोई नाम चुनें।

यह भी पढ़ें:

सहाबियत नाम और उनके अर्थ लड़कों के लिए

समर नक़वी

Recent Posts

क्रिस्चियन लड़कों के लिए 180 नए और यूनिक नाम अर्थ के साथ

नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…

4 hours ago

लड़कियों के लिए 200+ सबसे नए और यूनिक हिन्दू नाम, अर्थ के साथ

मोक्ष प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होने…

6 hours ago

लड़कों के लिए 200+ अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…

1 day ago

200+ ईसाई लड़कियों के नाम अर्थ के साथ

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…

2 days ago

120+ गणेश चतुर्थी 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

भगवान गणेश हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा सबसे पहले…

2 days ago

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

3 days ago