In this Article
शुरुआत में न्यूबॉर्न बच्चे के साथ समय बिताना पेरेंट्स के लिए बहुत मजेदार हो सकता है। हालांकि कभी-कभी शिशुओं में कुछ शारीरिक बदलाव भी होते हैं जिससे पेरेंट्स को चिंताएं भी हो जाती हैं। क्या आप समझ सकती हैं कि हम किस चीज के बारे में बात कर रहे हैं? न्यूबॉर्न बच्चों में गांठ या ब्रेस्ट में सूजन की समस्या क्यों होती है और आपको कब चिंता नहीं करनी चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब यहाँ बताए गए हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें।
आपका बेटा हो या बेटी पर न्यूबॉर्न बच्चों के ब्रेस्ट में गांठ, ब्रेस्ट के टिश्यू में सूजन होना हर पेरेंट्स के लिए एक चिंता का कारण होता है। नवजात शिशु के स्तनों में सूजन या गांठ होना बहुत आम बात है और यह कुछ दिनों में ठीक भी हो जाता है।
शिशु के ब्रेस्ट में सूजन देखकर ज्यादातर पेरेंट्स को चिंता हो जाती है और वे इसके संभावित कारणों को जानने का प्रयास करते हैं। खैर छोटे बच्चों को यह समस्या क्यों होती है? यह जानने के लिए आगे पढ़ें;
कभी-कभी मां के खून में मौजूद केमिकल्स बच्चा अब्सॉर्ब कर लेता है। हालांकि जन्म के बाद बच्चे के खून में केमिकल जाना बंद हो जाता है जिससे हॉर्मोनल बदलाव हो सकते हैं और बेबी के ब्रेस्ट में सूजन आ जाती है।
गर्भावस्था के दौरान महिला में बहुत सारे हॉर्मोनल बदलाव होते हैं और यही हॉर्मोन्स बेबी को भी प्रभावित करते हैं। कभी-कभी हॉर्मोन्स में बदलाव होने के कारण भी बच्चे के ब्रेस्ट में सूजन आ जाती है।
डिलीवरी की नियत तारीख आने तक शरीर ब्रेस्टफीडिंग के लिए तैयार होना शुरू हो जाता है। इन बदलावों से गर्भ में पल रहे बच्चे पर प्रभाव पड़ता है और बच्चे के ब्रेस्ट से भी दूध निकलने लगता है जिसे विच’स मिल्क भी कहते हैं।
एक गर्भवती महिला में मानसिक व शारीरिक बहुत सारे बदलाव होते हैं। इन बदलावों से बच्चे में भी प्रभाव पड़ता है और इसलिए उसके ब्रेस्ट में सूजन आ जाती है।
जब भी न्यूबॉर्न बेबी में कोई भी अजीब चीज हो तो इसका हमेशा ही यह मतलब नहीं है कि उसे कोई गंभीर समस्या है। कुछ बातों में चिंता करने की जरूरत नहीं है और बच्चों के ब्रेस्ट में सूजन होना भी इनमें से ही एक है। इससे संबंधित पेरेंट्स की चिंता दूर करने के लिए कुछ टिप्स निम्नलिखित हैं, आइए जानें;
जैसा कि आर्टिकल में पहले भी बताया गया है कि आपके बच्चे के ब्रेस्ट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह समय के साथ अपने आप ठीक हो जाएंगे। यद्यपि आपको कोई भी अजीब या अब्नॉर्मल लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से इस बारे में जरूर बात करें। आपको निम्नलिखित लक्षणों में डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है, जैसे;
छोटी-छोटी समस्याओं में भी माता-पिता को अक्सर चिंताएं हो ही जाती हैं और यह एक आम बात है। क्योंकि आप सिर्फ बच्चे के लिए ही चिंता कर रही हैं। यदि न्यूबॉर्न बेबी के स्वास्थ्य से संबंधित आपके दिमाग में कोई भी शंका या चिंता होती है तो आप तुरंत डॉक्टर से बात करें। हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको बच्चों के ब्रेस्ट में सूजन या गांठ के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी।
यह भी पढ़ें:
शिशुओं में रोसियोला (सिक्स्थ डिजीज)
छोटे बच्चों में कंठ रोग: कारण, लक्षण और उपचार
शिशुओं में ब्रोंकियोलाइटिस – कारण, लक्षण और इलाज
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…