शिशु

100 ‘ओ’ और ‘औ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चों का नाम रखना भी एक कला है। नाम न केवल व्यक्तित्व की पहचान होता है बल्कि कभी-कभी आकर्षण का कारण भी होता है। आपके साथ ऐसा कभी न कभी जरूर हुआ होगा कि किसी व्यक्ति का नाम सुनकर आपको वह बहुत अच्छा लगा हो और यह महसूस हुआ हो कि इस नाम ने उसकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा दिए हैं। निस्संदेह आप अपने बच्चे के लिए भी ऐसा कोई नाम रखना चाहते होंगे जो लोगों पर प्रभावशाली असर छोड़े। हालांकि इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि नाम बहुत पुराने स्टाइल का नहीं होना चाहिए और बड़े होने के बाद बच्चे को भी वह अच्छा लगना चाहिए, वरना कई बार बच्चे अपना नाम नापसंद करते हुए पेरेंट्स से इसे बदलने की जिद करने लगते हैं।

इन विचारों के साथ ही कई पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए एकदम यूनिक यानी अलग-सा नाम चाहते हैं, लेकिन साथ ही वे यह भी सोचते हैं कि वो यूनिक नाम सुनने में अच्छा लगना चाहिए और उसका एक सुंदर सा अर्थ भी होना चाहिए। वहीं, कुछ लोग बच्चे की राशि के अनुसार ही नाम रखने को सही मानते हैं, तब उस मामले में भी हिंदी वर्णमाला के कुछ ऐसे अक्षर उस राशि के साथ जुड़े होते हैं जिनसे शुरू होने वाले ज्यादा नामों की जानकारी आसानी से नहीं मिलती है। इसलिए हम आपके लिए इस लेख में हिंदी के अक्षर ‘ओ’ और ‘औ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नामों का कलेक्शन लेकर आए हैं। यहाँ दिए गए नामों को हिंदू, मुस्लिम, सिख और क्रिस्चियन धर्म के अनुसार सूचीबद्ध किया गया है ताकि आप अपनी धर्म और आस्था के अनुसार अपने लाडले के लिए एक बेहतरीन नाम चुन सकें।

‘ओ’ और ‘औ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

नीचे दी गई लिस्ट में लड़कों के लिए ‘ओ’ और ‘औ’ से शुरू होने वाले नाम दिए गए हैं। ये नाम नए भी हैं और यूनिक भी।

‘ओ’ और ‘औ’

 अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
ओम जीवन का सृजन, योग और ध्यान का पहला मूल अक्षर हिंदू
ओंकार मूल मंत्र, मंत्रों का वाक्यांश हिंदू
ओनीर चमकदार हिंदू
ओजस शरीर की ताकत, आलोक, जीवन शक्ति हिंदू
ओजयित पराक्रमी, साहसी हिंदू
ओप्पिलन अद्वितीय रत्न हिंदू
ओजम उत्साह हिंदू
ओमांश ॐ, ॐ का पवित्र प्रतीक हिंदू
ओगन संयुक्त, एकजुट हिंदू
ओनिष भगवान कृष्ण का एक नाम, मन का स्वामी हिंदू
ओमस्वत मित्रवत, अनुकूल हिंदू
ओजध जो ताकत दे हिंदू
ओवियन कलाकार, प्रतिभाशाली कारीगर हिंदू
ओजस्वी दिव्य प्रकाश से भरा हिंदू
ओमिश ओम का स्वामी हिंदू
ओमेश सर्वशक्तिमान हिंदू
ओहस प्रशंसा, अभिनन्दन, प्रसिद्द व्यक्ति हिंदू
ओकपति घर का स्वामी हिंदू
ओजन लहर हिंदू
ओमकारेश्वर भगवान शिव के कई नामों में से एक हिंदू
ओईसीन दिव्य, सुन्दर, उत्कृष्ट हिंदू
ओनीत सुंदरता हिंदू
ओनैन दृष्टि हिंदू
ओबलेश भगवान शिव का एक नाम हिंदू
ओजल शानदार, भव्य हिंदू
ओकेंद्र केसर हिंदू
ओजस्वित मजबूत, उज्ज्वल हिंदू
ओघवंत राजा, सम्राट हिंदू
ओमरान ठोस संरचना, मजबूत हिंदू
ओम्जा लौकिक एकता का जन्म हिंदू
ओमकृश भगवान कृष्ण के कई नामों में से एक हिंदू
ओमना पवित्र, शुद्ध हिंदू
ओनिस मन का स्वामी हिंदू
ओशी दिव्य, ईश्वरीय, उत्कृष्ट हिंदू
ओजस्विन तेजस्वी, उज्जवल हिंदू
ओमाव ओम का अवतार, भगवान का अवतार हिंदू
ओरिस वृक्ष हिंदू
ओरमा स्वतंत्र पुरुष हिंदू
ओरी दानवीर राजा हिंदू
ओपेश आधार, समर्थन हिंदू
ओहा मेडिटेशन, सच्चा ज्ञान हिंदू
ओमकारा पवित्र शब्द ओम की ध्वनि हिंदू
ओमप्रकाश प्रकाश का देवता, पवित्र प्रकाश हिंदू
ओमदत्त भगवान का आशीर्वाद हिंदू
ओमेंद्र भगवान, सर्वोच्च शक्ति हिंदू
ओघा दृष्टि हिंदू
ओली बहादुर हिंदू
ओमजा दिव्य शक्ति से जन्मा हिंदू
ओमकारनाथ भगवान शिव का एक और नाम हिंदू
ओमस्वरूप देवत्व की अभिव्यक्ति हिंदू
ओरमन सैनिक हिंदू
ओम्य जीवनप्रद हिंदू
ओढवजी भगवान कृष्ण हिंदू
ओजस्य ताकतवर, मजबूत हिंदू
ओकस घर, आश्रय हिंदू
ओमन जीवन देने वाला हिंदू
ओमरन युग, समय हिंदू
ओनिक फौजी, सैनिक हिंदू
ओज़ैर एक पैगंबर मुस्लिम
ओज़ाफर सिंह के समान मुस्लिम
ओरैबी जानने का इच्छुक, नजरिया, बुद्धिमान, और जिसके पास दृष्टि है मुस्लिम
ओवैब पश्चाताप करने वाला मुस्लिम
ओवैसी बहादुर, प्रतिभाशाली मुस्लिम
ओवैस नबी के एक साथी मुस्लिम
ओसामा शेर की तरह मुस्लिम
ओंशुदा प्रार्थना मुस्लिम
ओमिद उम्मीद, आशा मुस्लिम
ओज़ान कवि मुस्लिम
ओमैर प्रतिभाशाली मुस्लिम
ओलस्यार मित्रतापूर्ण स्वभाव वाला मुस्लिम
ओंकरजित देवताओं के नाम की विजय सिख
ओपराज प्रभु का राज्य सिख
ओमहा सदा आनंदित सिख
ओपजय स्थिर चित्त सिख
ओपकार भगवान का आशीर्वाद सिख
ओपिंदर परमात्मा के करीब होना सिख
ओंकारजोत भगवान के नाम का प्रकाश सिख
ओमप्रीत जिसे भगवान प्यार करते हों सिख
ओरियन आकाश में एक तारे का नाम क्रिस्चियन
ओलिवर शांति का प्रतीक क्रिस्चियन
ओथेलो बहुत अमीर और समृद्ध क्रिस्चियन
ओडिन युद्ध, कला, बुद्धि और ज्ञान के सर्वोच्च देवता क्रिस्चियन
ओबायन अग्नि के देवता क्रिस्चियन
ओबेरॉन देव शासक क्रिस्चियन
ओटिस एक पक्षी क्रिस्चियन
ओसियन छोटा हिरण क्रिस्चियन
ओस्टेन प्रसन्न, खुश क्रिस्चियन
ओस्बर्ट दिव्य तेज क्रिस्चियन
ओरवेल क्षितिज, ज्ञान की सीमा क्रिस्चियन
ओफिर ईमानदार, शुद्ध क्रिस्चियन
ओफर स्वर्ण जैसा क्रिस्चियन
ओलेक्जेंडर रक्षक, मानवता की मदद करने वाला क्रिस्चियन
ओर्मन भाला चलाने वाला क्रिस्चियन
औदुम्बर भगवान विष्णु के कई नामों में से एक, एक वृक्ष हिंदू
औद्विक कभी कम न होने वाला भगवान शिव का प्रकाश हिंदू
औगढ़ जो हर समय हिंदू
औशिग शाम का बेटा हिंदू
औनिकेत अद्वितीय, जिसके समान कोई दूसरा न हो हिंदू
औपिला मौलिक, अद्वितीय क्रिस्चियन
औलिन पवित्र क्रिस्चियन

यूं तो हिंदी के अक्षर ‘ओ’ और ‘औ’ से कम नाम होते हैं, फिर भी हम उनमें से जो बेस्ट हैं, वे सारे नाम यहाँ ले आए हैं। तो चुनिए इनमें से कोई नाम और अपने लाडले को प्यार भरी आवाज से उस नाम के साथ पुकारिए!

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

जुड़वां लड़कों के लिए अर्थ सहित 140 आकर्षक नाम

बेटों के लिए सही नाम का चुनाव करना आसान काम नहीं है और अगर आपका…

1 day ago

लड़कों के लिए शिव जी के 150 बेहतरीन नाम

भगवान शिव हिंदुओं के आराध्य और सबसे प्रिय देवताओं में से एक हैं। वे दुष्टों…

2 days ago

तीज 2025 – तारीख, महत्व, परंपरा और रेसिपी आइडियाज

तीज एक हिंदू त्योहार है जो भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक…

2 days ago

जुड़वां लड़कियों के लिए 140 आकर्षक नाम

माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम चुनना एक बड़ा काम होता है। वहीं अगर…

2 days ago

लड़कों के लिए भगवान गणेश के 150 नाम

हमारे देश में भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना बहुत आम है। देश…

2 days ago

नवजात शिशु के लिए बेहतरीन शीर्षक | 100+ Best Captions for a Newborn Baby Boy & Girl in Hindi

बदलते जमाने के साथ-साथ आजकल लोगों का अपनी खुशियों के इजहार करने का तरीका भी…

3 days ago