बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

पैरेंट-टीचिंग मीटिंग में पूछे जाने वाले 25 सवाल और जरूरी टिप्स

यह एक जाना-माना तथ्य है कि स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा के साथ-साथ माता-पिता की भागीदारी भी बच्चे की अकादमिक सफलता को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करती है। इसीलिए यह उन कई कारणों में से एक है, कि स्कूल पैरेंट-टीचर मीटिंग रखते हैं। ये मीटिंग आपके बच्चे की दुनिया को समझने के लिए मूल्यवान अवसर होती हैं। इस तरह आप अपने बच्चे को बेहतर ढंग से समझेंगी व उसके साथ संवाद करेंगी और बेहतर शैक्षिक और सामाजिक परिणाम के लिए टीचर को आपके बच्चे के साथ काम करने में मदद करेंगी।

पैरेंट-टीचर मीटिंग की तैयारी के लिए टिप्स

पैरेंट-टीचर मीटिंग में कैसे बात करें कुछ लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल होता है। शिक्षक के साथ नीचे दिए गए टॉपिक पर चर्चा करने के लिए तैयार रहें:

  • आपके बच्चे के काम और उसकी कोपिंग स्किल पर ध्यान दें।
  • क्लास में और साथियों के साथ उसके सोशल स्किल के साथ बच्चे का आचरण कैसा है।
  • बच्चे में सुधार लाने वाले क्षेत्र और उन परिवर्तनों को करने में आपकी भागीदारी कैसी हो।

इस मीटिंग का बेस्ट उपयोग करने के लिए और बातचीत के प्रवाह को जारी रखने के लिए, यहां दिए गए टिप्स आपकी मदद करेंगे। 

1. मिलने का समय जल्दी लें

इस बात पर विशेष ध्यान दें कि आप अपने शेड्यूल में से समय निकाल कर शिक्षक से जल्दी मिलें और अपने बच्चे के बारे में चर्चा करें।

2. बच्चे से स्कूल के बारे में बात करें

यह जानना महत्वपूर्ण है कि बच्चा अपने स्कूल के बारे में क्या सोचता है। इससे यह पता लगाने में मदद मिलती है कि वह स्कूल में कैसा प्रदर्शन करता है, उसकी पसंद-नापसंद और किन विषयों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है, जिसमें उसे दिक्क्त है। यह आपको उन पहलुओं की पहचान करने में भी मदद करता है जिन पर आप अपने बच्चे की क्लास में मदद करने के लिए शिक्षक के साथ चर्चा कर सकती हैं।

3. बच्चे के रिपोर्ट कार्ड का आकलन करें

अपने बच्चे के रिपोर्ट कार्ड को ध्यान से देखने पर आपको उसकी प्रगति और संघर्ष के बारे में स्पष्टता से जानने में मदद मिलेगी। यह समझ आपको इस बात पर चर्चा करने में मदद करेगी कि अगला कदम क्या हो सकता है और समस्या को दूर करने के लिए आपके बच्चे पर अधिक ध्यान देने से कैसे फायदा होगा।

4. असाइनमेंट और टेस्ट की जांच करें

टीचर से बात करने के बाद बच्चे के असाइनमेंट और परीक्षणों पर एक नजर डालें ताकि आप यह समझ सकें कि बच्चे में कहां कमी है या उससे अधिक अच्छा हो सकता है। आपको क्लास में बच्चे के प्रदर्शन के बारे में पता चलेगा। ऐसा करने से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि काम पूरा हो रहा है या नहीं। इसके बाद शिक्षक के साथ इस पर चर्चा की जा सकती है।

5. मीटिंग के लिए प्रश्नों को तैयार करें

स्कूल में अपने बच्चे और क्लास में उसके प्रदर्शन के बारे में जो भी जानकारी आपने इकट्ठा की है, उसके साथ सुनिश्चित करें कि आपके पास वे प्रश्न हैं जिन पर आप शिक्षक के साथ चर्चा करना चाहती हैं, जो नीचे लिखे गए हैं। टीचर के साथ प्रत्येक पॉइंट पर चर्चा करें ताकि स्कूल में बच्चे की पढाई और सामाजिक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक योजना बनाई जा सके।

पैरेंट-टीचर मीटिंग में आपको अपने बच्चे के शिक्षक से ये 25 प्रश्न पूछने चाहिए

अपने बच्चे के टीचर के साथ एक सेमेस्टर में कम से कम दो बार बातचीत करें। यह आपके बच्चे की स्ट्रेंथ और कमजोरियों को पहचानने और उनका विश्लेषण करने, मौजूदा मुद्दों के बारे में बात करने और बच्चे की ओवरऑल ग्रोथ में मदद करता है। यह बच्चे और उसके शिक्षक के साथ कम्युनिकेशन बनाने का भी एक अच्छा अवसर है।

इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए, पैरेंट-टीचर मीटिंग के दौरान पूछने के लिए, यहां 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए आगे हैं, जिन्हें तीन अलग श्रेणियों में बांटा गया है।

इन सवालों को पूछने से, आपको इस बात की बेहतर जानकारी मिलेगी कि बच्चा स्कूल में कैसा प्रदर्शन कर रहा है और उसके टीचर उसके सामने आने वाली किसी भी समस्या से निपटने की योजना कैसे बनाते हैं।

सामान्य सवाल

इन सवालों से माता-पिता स्कूल के करिकुलम को समझते हैं और टीचर के पढ़ाने के स्टाइल को भी जानते हैं। यहां कुछ प्रश्न दिए गए हैं जो मदद कर सकते हैं:

  1. अभी विशेषज्ञता के किन क्षेत्रों पर काम किया जा रहा है, और उन्हें स्कूल के ओवरऑल लक्ष्यों में कैसे शामिल किया गया है?
  2. क्या मेरा बच्चा स्कूल के करिकुलम का पालन कर रहा है?
  3. पढ़ाई में अपेक्षाओं को बनाए रखने के लिए हम घर पर क्या कर सकते हैं?
  4. आप कितनी बार टेस्ट शेड्यूल करते हैं? बच्चे के अकादमिक भविष्य पर उन ग्रेड्स का क्या प्रभाव पड़ता है?
  5. होमवर्क के प्रति स्कूल का दृष्टिकोण क्या है? यह मेरे बच्चे की प्रगति पर कैसे असर डालता है?
  6. इस साल मेरे बच्चे को बढ़ने में मदद करने के लिए हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं और साथ मिलकर काम कर सकते हैं?
  7. आपकी पसंदीदा टीचिंग स्टाइल क्या है? आपके साथ मिलकर घर पर कौन से तरीके लागू किए जा सकते हैं?
  8. हम आपके साथ संपर्क में कैसे रह सकते हैं?

अपने बच्चे के प्रदर्शन में और सुधार कैसे करें, इस बारे में सवाल

जहां कुछ लोग बच्चे की ताकत और कमजोरियों को पहचानने के लिए पैरेंट-टीचर मीटिंग का रुख करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो स्कूल के करिकुलम से संतुष्ट नहीं हैं और इसे योग्य नहीं समझते हैं।

  1. अगर मेरे बच्चे के सामने पर्याप्त चुनौती नहीं है तो क्या एक्शन लिया जा सकता है?
  2. क्या आप मेरे बच्चे की शिक्षा को सपोर्ट देने और बेहतरीन बनाने के लिए कुछ एक्टिविटीज का सुझाव दे सकते हैं?

पढ़ाई में कम अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों से निपटने के तरीके के बारे में प्रश्न

ऐसे कई तरीके हैं, यदि माता-पिता और शिक्षक बच्चे को स्कूल के होमवर्क के साथ जूझता देखते हैं, तो वे इसे बेहतर करने के लिए उसकी मदद कर सकते हैं। कठिन प्रश्न पूछने में संकोच न करें, जैसे:

  1. हमारे बच्चे को किस स्तर पर पढ़ाई करनी चाहिए?
  2. क्या आप उन समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं जिनमें मेरा बच्चा कमजोर पड़ रहा है?
  3. मेरे बच्चे के लिए कौन से विषय सबसे चुनौतीपूर्ण हैं?
  4. क्या मेरे बच्चे को सिर्फ परीक्षाओं में या सामान्य रूप से स्कूल के काम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है?
  5. क्या आपने देखा है कि मेरा बच्चा एक विशेष प्रकार की टीचिंग के प्रति अधिक प्रतिक्रियाशील है? क्या आप सुझाव दे सकते हैं कि जिन क्षेत्रों में मेरे बच्चे की कमी है, उन्हें सुधारने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
  6. मेरे बच्चे को अपने क्लासमेट्स के साथ रहने में मदद करने के लिए कौन सी सहायता दी गई है?
  7. मेरे बच्चे के काम की क्वालिटी की उसकी क्षमता से कैसे तुलना की जाती है?
  8. आप कैसे कहेंगे कि मेरा बच्चा अपने समय को मैनेज करता है?
  9. क्या मेरे बच्चे को पढ़ाने में आपको किन्हीं चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है?
  10. हम उन चीजों पर साथ में कैसे काबू पा सकते हैं?

आपके बच्चे की सामाजिक स्थिति के बारे में प्रश्न

पैरेंट-टीचर मीटिंग केवल आपके बच्चे के पढ़ाई में प्रदर्शन पर चर्चा करने तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए। स्कूल लाइफ इस बात को तय कर सकती है कि कैसे एक बच्चा अपने सामाजिक स्किल का विकास करेगा और यह उसके सीखने के तरीके को कैसे प्रभावित करता है। इस उम्र में, शिक्षा के अलावा अपने बच्चे की स्कूल लाइफ पर भी पूरा ध्यान देना जरूरी है। पूछने के लिए समय जरूर निकालें:

  1. कक्षा में मेरे बच्चे का व्यवहार कैसा है?
  2. मेरे बच्चे का अकादमिक प्रदर्शन उसके क्लासमेट्स की तुलना में कैसा है?
  3. क्या टीचर को लगता है कि मेरे बच्चे को सोशलाइज करने में परेशानी हो रही है?
  4. बुलइंग पर स्कूल की पॉलिसी क्या है? अगर ऐसी स्थिति आती है, तो हम इससे कैसे निपटेंगे?
  5. हम अपने बच्चे को दोस्त बनाने और प्रोडक्टिव तरीके से बातचीत करने में मदद करने के लिए क्या कर सकते हैं?

मीटिंग के बाद क्या करें

अपने बच्चे के साथ बातचीत करें कि उसके टीचर के साथ मीटिंग कैसे हुई, इससे उसके तनाव को कम करने में मदद मिलेगी। उससे इस बारे में बताएं कि पढ़ाई से जुड़े किन बिंदुओं पर चर्चा हुई और आप उसकी मदद कैसे करेंगी। जिन क्षेत्रों में समस्या है, उनमें मदद करने के लिए योजना बनाने के लिए अपने काम से कुछ समय निकालें। बच्चे की मदद करने में सक्षम होने के लिए उसके साथ बात करना बेहद महत्वपूर्ण है।

अपने बच्चे की स्कूल लाइफ में शामिल होने और उसके बारे में परेशान होना आम है और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसके शिक्षक के साथ एक अच्छा तालमेल हो। पैरेंट-टीचर मीटिंग तभी फायदेमंद होगी जब सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी और उसे सही करने के लिए योजना बनाई जाएगी!

शिक्षक हमेशा उन माता-पिता के साथ बात-चीत करने के लिए तैयार रहते हैं, जो बच्चे की पढ़ाई में रुचि रखते हैं और स्कूल में उसकी प्रगति के बारे में चिंतित रहते हैं। आपके बच्चे का प्रदर्शन आपकी और शिक्षक दोनों की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें:

बच्चों के स्कूल एडमिशन के लिए माता-पिता से पूछे जाने वाले टॉप सवाल
आरटीई स्कूल एडमिशन – माता-पिता के जानने योग्य संपूर्ण जानकारी
भारत में स्कूली शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाएं: माता-पिता के लिए आवश्यक जानकारी

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

3 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

3 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

3 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

5 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

5 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

5 days ago