पति के लिए 180 बेहतरीन लव कोट्स

Pati Ke Liye Love Quotes
Image Source : AI Generated Image

हर पति से हमेशा यह उम्मीद की जाती है कि वो अपनी पत्नी की देखभाल करे, उससे प्यार करे, उसे जताए कि उसकी क्या एहमियत है। लेकिन अक्सर, एक पति की जरूरतों को दरकिनार कर दिया जाता है क्योंकि उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि पुरुष होने के नाते उन्हें अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। लेकिन यह तरीका गलत है, पुरुषों के लिए भी सराहना उतनी ही जरूरी है जितनी औरतों के लिए है। खासकर पति-पत्नी के रिश्ते के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपका रिश्ता शादी के पुराने होने के साथ और गहरा होता जाए। इसलिए रोमांटिक कोट्स के जरिए अपने पति को बताएं कि वो आपके लिए कितना मायने रखते हैं और खयाल रहे कि ये बातें आप उनसे सच्चे दिल से कहें! इस लेख में ऐसे लव कोट्स दिए गए जिनके जरिए आप अपने पति के प्रति अपने प्यार को जता सकेंगी।

पति के लिए दिल छू जाने वाले लव कोट्स

अगर आप अपने पति के लिए प्यार भरे छोटे कोट्स ढूंढ रही हैं, तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। यहां हम कुछ प्यारे और दिल छू लेने वाले लव कोट्स लाए हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे।

  1. मैं आपको अपने जीवन के हर पल में प्यार करती हूँ, मैं आपकी पत्नी होने पर गर्व महसूस करती हूँ।
  2. दुनिया के अन्य पुरुषों को भी आप से सीखना चाहिए कि एक परफेक्ट पति कैसा होता है।
  3. मैं आपके जैसे पुरुष से मिलने का सपना देखती थी। मुझे इसकी बहुत खुशी है कि सपने वाकई में सच होते हैं।
  4. आप मेरे लिए ईश्वर का आशीर्वाद हैं। आपने मुझे और बच्चों को हमेशा खुश रखा है। आप एक ऐसे पुरुष हैं जिसे हर महिला अपने जीवन में पाना चाहेगी। मैं आपके ऐसा होने के लिए शुक्रिया करती हूँ।
  5. मैं आपसे प्यार करती हूँ और आपकी प्रशंसा करती हूँ, इसलिए नहीं क्योंकि आप मेरे पति नहीं हैं, बल्कि इस वजह से कि आप जो हैं वो हर आदमी को होना चाहिए।
  6. अगर जीवन जहाज की तरह होता, तो मैं आपको अपने जहाज के लंगर के रूप में चुनूंगी, जहाँ आप मेरे खूबसूरत सफर को सही जगह पर रोकेंगे।
  7. यदि मुझे कभी भी आपके बगैर रहना पड़ा तो मैं चाहूँगी कि वो मेरी जिंदगी का आखिरी दिन हो।
  8. मैं आपको एक आसान जिंदगी देने का वादा तो नहीं कर सकती, लेकिन आपको वचन देती हूँ कि मैं आपकी अच्छी पत्नी बनकर जरूर रहूँगी, मैं आपको ऐसे ही प्यार और सम्मान देती रहूँगी।
  9. ईश्वर ने मुझे आपके रूप में सबसे प्यारा तोहफा दिया है, मेरे प्यारे पति। मैं अपने जीवन में इस अमूल्य उपहार के लिए हर दिन आपका धन्यवाद करती हूँ ।
  10. आप जैसे हैं हमेशा वैसे ही रहना। आप जैसे हैं मैं आपको वैसे ही प्यार करती हूँ।
  11. एक सही साथी ढूंढना आसान नहीं है। मुझे खुशी है कि मुझे आपका साथ मिला; मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ!
  12. मैं प्यार के बारे में जो भी जानती हूँ वो केवल आपकी वजह से है, मेरे जीवन में आने का आभार।
  13. मेरा दिल हमेशा आपका था और केवल आपका ही रहेगा।
  14. जीवन में आने वाली इन सभी परेशानियों के बीच आपका प्यार ताजी हवा में साँस लेने जैसा लगता है।
  15. एक सबसे महत्वपूर्ण बात बताना चाहती हूँ कि आप मेरी जीवन के पसंदीदा इंसान हैं! मैं आपसे प्यार करती हूँ।
  16. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ और आपके प्रति मेरे इस प्यार की कोई सीमा नहीं है।
  17. आपके और मेरे प्रेम की कोई तुलना नहीं क्योंकि मैं जानती हूँ कि जितना मैं आपसे प्रेम करती हूँ आप भी मुझसे उतना ही प्रेम करते हों।
  18. मैंने अपने जीवन में सिर्फ और सिर्फ आपसे प्रेम किया है और हमेशा ऐसे ही प्रेम करती रहूँगी, आज, कल और जीवन के अंत तक।
  19. आप मेरे सब कुछ हैं, मैं आप से प्रेम करती हूँ और खुद को खुशनसीब समझती हूँ कि आप भी मुझे इतना प्यार करते हैं।
  20. आप मेरे लिए सबसे पहले आते हैं और इसके बाद मुझे अपनी जिंदगी में किसी और की जरुरत नहीं और न ही आपकी कभी कोई जगह ले सकता है।
  21. आत्मा कैसे बनती है इससे जुड़े कई सिद्धांत हैं; मुझे यकीन है कि मेरी और आपकी आत्मा एक ही चीज से बनी है।
  22. एक दूसरे के प्रति आकर्षण और पैशन से ज्यादा हमारी शादी ईमानदारी, देखभाल और विश्वास पर मजबूती से बनी है। आपके लिए खूब सारा प्यार।
  23. मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मुझे हर दिन आपके जैसे व्यक्ति के साथ रहना है!
  24. मुझे नहीं पता कि मेरे किस अच्छे कर्म के कारण ईश्वर ने आपको मेरे पास भेजा, लेकिन मैं इस कृपा के लिए हमेशा आभारी रहूँगी।
  25. आप हमेशा मेरी खुशियों का कारण हैं, आप मेरी दुनिया और मेरे जीवन का सच्चा प्यार भी हैं।
  26. हम इतने सालों से एक साथ हैं कि मैं देख सकती हूँ कि मेरा भविष्य आपके साथ कितना खूबसूरत बीतने वाला है।
  27. मुझे आपके साथ जीवन जीना और आपके प्यार के लिए जीना बेहद पसंद है।
  28. आपने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की और इसके लिए मैं आपको धन्यवाद करती हूँ । आप दुनिया के सबसे अच्छे पति हैं।
  29. मैं केवल आपसे खूब सारा प्यार पान चाहती हूँ और बदले में इसका दस गुना आपको लौटना चाहती हूँ।
  30. इतने वर्षों के बाद भी, आप आज भी वैसे के वैसे ही हैं जिसे देखते ही मेरी धड़कन बढ़ जाया करती थी।
  31. हमारे दिलों के जज्बात एक साथ धड़कते हैं और जब मैं आपको थामती हूँ तो मुझे जीवन का सबसे प्यार अहसास होता है।
  32. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और धन्य महसूस करती हूँ कि मैं आपको, मेरे पति बुला सकती हूँ ।
  33. आपकी वजह से, मैं हँसती ज्यादा हूँ, रोती कम हूँ और हमेशा मुस्कुराती रहती हूँ।
  34. जब आप गले लगा कर मेरी केयर करते हैं तो मुझे लगता है जैसे यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत और खुशियों भरा पल है।
  35. जब तुम पास होते हो, तो लगता है जैसे सारी परेशानियां खुद-ब-खुद दूर हो जाती हैं। तुम्हारा साथ ही मुझे सबसे ज्यादा तसल्ली मिलती है।
  36. तुम्हारी बाहों में जो सुकून मिलता है, वो दुनिया की किसी भी चीज में नहीं क्योंकि वहां सिर्फ प्यार होता है।
  37. मेरे चेहरे की हर मुस्कान के पीछे सिर्फ तुम हो और तुम्हे पाकर मैं खुद को सबसे खुशकिस्मत महसूस करती हूँ।
  38. हर दिन तुम्हारे साथ एक नई शुरुआत जैसा लगता है और अगर तुम ना होते तो जिंदगी अधूरी सी लगती। मेरी लाइफ में आने के लिए, थैंक्यू!
  39. जब दुनिया की बातों और तानों से थक जाती हूँ, ऐसे में बस तुम्हारा हाथ थाम लेना मेरे लिए काफी होता है। तुम मेरी असली ताकत हो।
  40. मैंने जिंदगी से बहुत कुछ नहीं मांगा था, बस एक ऐसा इंसान चाहिए था जो मुझे सच्चा प्यार करे और वो इंसान तुम हो। तुम्हें पाकर लगता है जैसे सब कुछ मिल गया हो।

पति के लिए रोमांटिक कोट्स

यहां कुछ रोमांटिक कोट्स दिए हैं जो आपके पति के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे और उन्हें याद दिलाएंगे कि वो आपके लिए कितने खास हैं।

  1. इस दुनिया में मेरा लक्ष्य सिर्फ आपके प्यार को पाना है और बदले में आप पर खूब सारा प्यार न्योछावर करना है।
  2. आप मेरी दुनिया हैं और मैं आपको हर चीज से ज्यादा प्यार करती हूँ ।
  3. आपके जैसा आदमी ढूँढना आज के समय में बहुत मुश्किल है और मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि आपने मुझे अपनी पत्नी के तौर पर चुना है। आप मेरे दिल और आत्मा दोनों को जीतने में कामयाब रहे हैं।
  4. आप दुनिया के लिए भले ही दूसरे व्यक्ति हों, लेकिन मेरे लिए आप मेरी दुनिया हैं।
  5. आपके जैसा प्यारा और दयालु इंसान मैंने आज से पहले कभी नहीं देखा।
  6. काश मैं समय वापस ला सकती, तो मैं आपसे पहले मिलती है और आपके साथ ज्यादा समय बिता सकती!
  7. मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है कि आप मेरे पति हैं और मैं आपकी हूँ। हमारे जीवन में आने वाली हर बाधा को हम साथ मिलकर पार करेंगे।
  8. मुझे आपके साथ रहते हुए बहुत सुरक्षित और गहरा प्यार महसूस होता है, आपका ये साथ मेरे लिए हमेशा बना रहे।
  9. मैं जब भी आपके साथ बारिश में आती हूँ, मुझे मेरे प्यार के पूर्ण होने का अहसास होता है।
  10. मैं जब भी आपको देखती हूँ मुझे हर बार आपसे और प्यार हो जाता है।
  11. मेरी दुनिया आपके चारों ओर चक्कर लगाती है, आपने मेरे जीवन को इतना खूबसूरत बना दिया है, जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी!
  12. मेरा जीवन परियों की कहानी की तरह है, क्योंकि आपने मेरे जीवन को सभी परेशानियों से मुक्त कर दिया है।
  13. मुझे कितना खास महसूस कराना मेरे लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है, मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी कि मैं खुद को आपके प्यार के काबिल बना सकूं। आपका शुक्रिया मेरे प्यारे हमराही।
  14. मैं मरने तक यह कह सकती हूँ कि मुझे सिर्फ आपसे प्रेम है, लेकिन आपके साथ हमेशा जीना चाहती हूँ।
  15. आप मेरे जीवन में उपहार की तरह हो, मैं आपको उपहार के तौर पर हमेशा प्यार करती रहूँगी।
  16. जब मैं जागती हूँ, तो सबसे पहले मुझे आपका ही खयाल आता है और जब सोती हूँ तब मेरे दिल और दिमाग में सिर्फ आप बसते हैं।
  17. मुझे जब भी सुकून चाहिए होता है, मैं बस आपके पास चली आती हूँ, मुझे समझने के लिए आपका शुक्रिया।
  18. मैं इस दुनिया में कहीं खो जाती हूँ जब आप मेरे साथ होते हैं।
  19. आप कितने बेहतरीन इंसान हैं, यह बताने के लिए शब्दकोश में हर एक विशेषण भी कम सा लगता है।
  20. मुझे असली खुशी तब मिली जब मैंने आपको अपने लिए चुना। आई लव यू, मेरे प्यारे पति।
  21. ​​मेरा हर दिन बहुत शानदार बीतता है, क्योंकि यह आपको प्यार करने के साथ शुरू होता है और उसी के साथ खतम होता है।
  22. मैं आपको बताना चाहता हूँ  कि मैं आपसे प्यार करती  हूँ और मैं उन सभी चीजों के लिए आपका आभार व्यक्त करती हूँ  जो आप हमारे परिवार और मेरे लिए करते हैं।
  23. मैंने जबसे आपको देखा, आप मेरे दिल को तब से ही पसंद आ गए थे और मैं हर दिन इस बात का जश्न मनाती हूँ कि आज मेरी चाहत मेरे साथ है।
  24. मैं आपके साथ बिताए जाने वाले हर पल, हर लम्हे में प्यार महसूस करती हूँ।
  25. सारे महासागर, नदियां और झीलें सूख जाएं लेकिन मेरा प्यार आपके लिए कभी कम नहीं हो सकता है।
  26. मैं तुम्हें अपने दिल से प्यार करती हूँ और कभी भी कुछ भी हमें नहीं तोड़ सकता है।
  27. दुनिया में सभी ऐशो आराम मेरे लिए आपके सामने कुछ भी नहीं हैं। आप मेरे जीवन की सबसे महंगी चीज हैं।
  28. मुझे आपका वो अंदाज सबसे ज्यादा पसंद हैं जब आप मेरी देखभाल करते हैं, मुझसे अपने प्यार का इजहार करते हैं।
  29. तुम्हारा चेहरा मेरे लिए वो गीत है जो हर समय मेरे दिमाग में दोहराता रहता है!
  30. जैसे पृथ्वी को सूर्य रोशन कर देता हैं वैसे ही आपका मेरी जिंदगी में मेरे जीवन को रोशन कर देता है।
  31. मुझे लिखना ज्यादा पसंद नहीं लेकिन फिर भी मैं आप के बारे में एक पूरा महाकाव्य लिख सकती हूँ।
  32. आपके आने से पहले मेरी दुनिया बेरंग हुआ करती थी, आपके आने के बाद जिंदगी में रंग ही रंग भर गए हैं।
  33. मेरा दिल नहीं जानता कि चिंता क्या होती है, मेरे दिल में बस आपके नाम की धड़कन चलती है।
  34. मुझे बैठकर आपकी आँखों में खो जाना बहुत पसंद हैं।
  35. जब तुम मुझे देख के मुस्कुराते हो ना, उस एक मुस्कान में मेरी सारी थकान, सारी टेंशन जैसे गायब हो जाती है। ऐसा लगता है जैसे मेरी पूरी दुनिया बस तुम्हारी आंखों में सिमट गई है।
  36. तुम्हारा हाथ पकड़ कर चलना ऐसा लगता है जैसे जिंदगी की हर मुसीबत आसान हो जाएगी। बस तुम्हारा साथ चाहिए, बाकी सब संभल जाएगा।
  37. जब तुम पास होते हो तो दिल को एक अलग ही सुकून मिलता है। जैसे तुम सिर्फ मेरे पति नहीं हो बल्कि मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी आदत बन गए हो।
  38. तुम जब ऑफिस से थके हुए आते हो और बस मेरा चेहरा देखकर मुस्कुरा देते हो, बस वही पल मेरे लिए दिन की सबसे बड़ी खुशी होती है।
  39. जब तुम मुझसे ये कहते हो कि ‘तुमने खाना बहुत अच्छा बनाया है’, मेरी सारी मेहनत सफल हो जाती है। ऐसे छोटे-छोटे लम्हों में ही तो सारा प्यार छुपा होता है।
  40. तुम्हारे साथ बैठकर टीवी देखना, नोक-झोंक करना, ये सभी पल मेरे लिए किसी फिल्म के रोमांटिक सीन से कम नहीं लगता है।

पति के लिए प्रेरणा और प्यार से भरे कोट्स

प्यार सिर्फ लगाव का नाम नहीं है, बल्कि यह साथ में बढ़ने, एक दूसरे का साथ देने और एक दूसरी की प्रेरणा बनने का नाम है। जो आपको दोनों आगे बढ़ने और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करता है।  तो आइए पति के लिए ऐसे ही इंस्पिरेशनल लव कोट्स पढ़ते हैं।

  1. आप मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद हैं। आपने न केवल मेरी बल्कि हमारे बच्चों की खुशियों को सबसे आगे रखा है। आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसे पाने की इच्छा हर लड़की करती है। हमारे जीवन को सुखद बनाने के लिए शुक्रिया प्रिय पतिदेव।
  2. मुझे अच्छा लगता है कि तुम मेरे हो, और मैं तुम्हारी हूँ। चाहे कोई भी मुश्किल आए, हम साथ मिलकर पार कर लेंगे।
  3. मुझे हमेशा मुझे खास महसूस कराया और यह एहसास बहुत खूबसूरत होता है और इसलिए मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं आपके और आपके प्यार के लायक बनूं। शुक्रिया, प्यारे पतिदेव।
  4. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ, और आप हमारे परिवार और मेरे लिए जो कुछ भी करते हैं, मैं उसके लिए आभार व्यक्त करती हूँ।
  5. तुम्हारा प्यार बेदाग है और तुम्हारा हर वादा एकदम सच्चा है। तुम्हारी खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता। लव यू!
  6. जब भी मैं दुखी हुई और किस्मत ने साथ नहीं दिया आप मेरे साथ हमेशा रहे मेरा सहारा बनकर और मुझे आपके प्यार की बहुत कद्र है, हमेशा मेरे साथ रहना।
  7. आपने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है, और इसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूँ। आप सबसे अच्छे पति हैं।
  8. अगर तुम मेरे साथ नहीं हो तो दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं बेकार हैं। तुम मेरे जीवन की सबसे सबसे कीमती पूंजी हो।
  9. प्रेम सब कुछ सह लेता है, सब कुछ मानता है, बहुत थोड़े की आशा करता है और सब कुछ पा लेता है। प्रेम कभी खत्म नहीं होता, जैसा हमारा प्रेम है हमेशा के लिए।
  10. भगवान ने मुझे तुम जैसा पति दिया ताकि मैं अपने जीवन के तूफानों का सामना तुम्हारे साथ मिलकर कर सकूं और कभी हार न मानूं।
  11. तुम्हारे दिल में मेरा घर बसता है इसलिए जहां तुम हो वही मेरा घर है।
  12. मेरे प्यारे पति, आपके साथ रहना मेरी सबसे पसंदीदा जगह है। मुझे हमेशा प्यार देने के लिए शुक्रिया!
  13. आपके प्यार की ताकत हमारे भविष्य की नींव को मजबूत रखती है। आपके जैसा पति पाकर मैं खुद को सबसे भाग्यशाली समझती हूँ।
  14. तुम्हारे साथ मेरा हर दिन हमेशा के लिए स्याही से लिखा गया एक प्रेम पत्र जैसा है, थैंक्यू मुझे अपनाने के लिए।
  15. आप वह किताब हैं जिसकी हर कहानी शुरू होती है प्रेम और विश्वास से। मैं बस इसे ही पढ़ना चाहती हूँ।
  16. आपका प्यार सांसारिकता को कविता में बदल देता है और हर दिन को रोमांच में बदल देता है।
  17. आपने मुझे इतने तरीकों से प्यार जताया है कि जिनके बारे में मैं कभी नहीं जानती थी।
  18. एक आदमी की सफलता इस बात से देखी जाती है कि उसकी पत्नी और बच्चे उसके बारे में क्या कहते हैं। और आपने, प्यारे पतिदेव, हमें कभी किसी भी तरह से निराश नहीं किया है।
  19. तुम हमेशा और हमेशा के लिए मेरे हो। मेरी खुशी, मेरे जीवनसाथी, मेरे सबसे अच्छे दोस्त। मेरा सब कुछ। हमेशा के लिए!
  20. यह मेरा नसीब है कि मैंने जिसे चाहा उसने भी सिर्फ मुझे चाहा, इसलिए मैंने अपना हर जन्म आपके नाम कर दिया है अगर आप मुझे मिले तो मैं बार बार जन्म लेना चाहूँगी।

पति के लिए छोटे और प्यारे लव कोट्स

प्यार जताने के लिए हमेशा किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है, एक छोटा सा मैसेज, कम शब्दों में की गई प्यारी बात दिल को छू जाती है। आपके यही प्यार भरे शब्द आप दोनों को एक दूसरे के और करीब लेकर आते हैं। तो बिना देर किए इन कोट्स की मदद से भेजें अपने पति को छोटे और प्यारे लव कोट्स।

  1. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ। मुझे आप पर विश्वास है और हर उस चीज पर गर्व है जो भी आपने हासिल किया है।
  2. एक इमारत को पूरा करने के लिए ईंट की जरूरत होती है उसी तरह, आप मुझे पूरा करते हैं।
  3. आपके साथ बिताया जाने वाला हर दिन मेरे लिए सबसे हसीन होता है।
  4. हम दोनों ही अपराधी हैं, मैंने आपका दिल चुराया है और बदले में आपने मेरा दिल चुरा लिया!
  5. मेरे दिल की हर धड़कन में आपके लिए प्यार बसता है, धूप की हर किरण आपसे आती है और हवा में लेने वाली हर साँस मैं सिर्फ आपके लिए लेती हूँ।
  6. जब आप मेरे साथ होते हैं तो आप मुझमें उत्साह और जोश के साथ जीवन जीने की चाहत होती है।
  7. मेरे आपके लायक न होने के बावजूद भी मुझे इतना प्यार करना और मेरी देखभाल के लिए धन्यवाद।
  8. जब तक हम वास्तव में प्यार करते हैं और एक-दूसरे के बारे में परवाह करते हैं, तब तक मुझे किसी और के राय की कोई भी परवाह नहीं।
  9. मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप इतना ज्यादा देखभाल करने वाले, दयालु, सौम्य होंगे, लेकिन आप मुझे हर दिन हैरान करते हैं!
  10. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ न केवल आप जो हैं इसलिए बल्कि मैं आपसे साथ जैसे रहती हूँ इसलिए।
  11. मैं बस आपके साथ बूढ़ा होना पसंद करूंगी, आप मुझे ऐसे ही हमेशा प्यार करना।
  12. जब मैं कहता हूँ कि मैं आपसे प्यार करती हूँ, तो ऐसे ही नहीं कहती हूँ, बल्कि मैं आपको यह बताना चाहती हूँ कि ताकि आप जान सकें कि आप मेरे लिए सब कुछ हैं!
  13. जब आप मेरे जीवन में आए, तो उस पल में मुझे अहसास हुआ कि मुझे इस समय का इंतजार कबसे इंतजार था।
  14. आपने मुझे इस तरह चाहा है जैसे मैं इस दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत हूँ ।
  15. आपका प्यार बिना किसी खामी के है और आपका हर वादा बिल्कुल सच्चा रहा है, आपकी खुशी से ज्यादा मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता।
  16. मेरे साथ अपना जीवन बिताने के लिए धन्यवाद। मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे मैं दुनिया की सबसे खास महिला हूँ।
  17. आप मेरा सपना हैं और जब तक मैं जीवित हूँ तब तक आपके साथ हमेशा रहने का यह सपना मैं देखती रहूँगी।
  18. मेरे सारे विचार केवल इस बात से जुड़े होते हैं कि मैं आपको कैसे खुश रख सकती हूँ। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ !
  19. आप एक महान पति हैं जिसकी हर पत्नी कामना करती है इसके साथ साथ आप हमारे बच्चों के एक बेहतरीन पिता भी हैं।
  20. आप वो बेशकीमती खजाना हैं, जिसे पाने के लिए मैं हर मुमकिन कोशिश करने के लिए तैयार हूँ।
  21. आपका प्यार मुझे पंख देता है ऊंची उड़ान भरने के लिए; मैं आपकी पत्नी होने पर बहुत गर्व महसूस करती हूँ ।
  22. हम दोनों ही परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन साथ में रहकर हम एक दूसरे के लिए परफेक्ट जरूर होते हैं।
  23. हर बार जब मैं दुखी या खराब महसूस करती हूँ तो मुझे सहारा देते हो, मुझे जब भी जरूरत पड़ी आप हमेशा मेरे साथ रहे। मैं अपने जीवन में आपके प्यार कि सराहना करती हूँ।
  24. आपसे मिलने से पहले मेरा दिल टूटा हुआ था और आपने मेरे इस टूटे हुए दिल दोबारा आपने प्यार और सम्मान से जोड़ दिया, आपने मुझे एक नया जीवन दिया।
  25. प्यार करना और प्यार पाना सब कुछ है, आप मेरे जीवन पहला और आखिरी प्यार हैं, हमारा साथ हमेशा बना रहे!
  26. आप एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिसके साथ मैं सुकून के पल कितने भी लंबे समय के लिए गुजार सकती हूँ । आपकी मौजूदगी में ही सुकून है।
  27. कठिन समय के दौरान आपके बारे में सोचने से मेरा तनाव कम हो जाता है।
  28. जब तक मैं आपसे नहीं मिली थी तब तक मैं सच्चे साथी जैसी चीजों को अफवाह मानती थी।
  29. आपकी ऊर्जा और हौसले को देखकर मुझे हर दिन आपसे प्यार हो जाता है!
  30. आप मेरे जीवन का वो सितारा हैं, जिसके बगैर मैं खो जाऊंगी।
  31. आप मेरे लिए बहुत खास हैं और मैं आपको कभी खोना नहीं चाहती हूँ।
  32. हालांकि इतने साल बीतने के बावजूद भी, मुझे आज भी याद है जब हम पहली बार मिले थे और तबसे आप मेरी खुशियों की सबसे बड़ी वजह बन गए।
  33. सुबह की सबसे प्यारी बात तब होती है जब तुम मुस्कुरा कर ‘गुड मॉर्निंग जान’ कहते हो। उस एक मुस्कान से मेरा सारा दिन अच्छा बीत जाता है।
  34. तुम्हारे साथ चलते हुए लगता है जैसे जिंदगी का हर रास्ता आसान हो गया है, बस तुम यूं ही मेरा हाथ थामे रहना।
  35. जब तुम पास नहीं होते, तो घर बहुत सूना-सूना सा लगता है। तुम्हारे बिना जिंदगी बेरंग लगती है।
  36. तुम्हारी खामोशी भी कभी बहुत कुछ कह जाती है। जब तुम नाराज होते हो, तो दिल बस यही चाहता है कि तुम्हें मना लूं और तुम्हारी वही प्यारी सी मुस्कान फिर देख सकूं।
  37. कभी-कभी तुम्हें देखते हुए सोचती हूँ कि कैसे इतना सारा प्यार एक ही इंसान में हो सकता है? तुम आज भी मुझे वैसा ही महसूस कराते हो, जैसा पहली बार कराया था।
  38. जब मैं थक जाती हूँ और तुम बिना कुछ कहे मेरा सिर सहला देते हो, वही पल मेरी पूरी थकान मिटा देता है। तुम्हारा साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
  39. दिनभर की भागदौड़ के बीच भी तुम बिना रुके, बिना थके मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रखा है, उसके लिए दिल से शुक्रिया पतिदेव!
  40. हर दिन तुमसे और भी ज्यादा प्यार हो रहा है। इसकी कोई खास वजह नहीं होती, बस तुम्हारा होना ही मेरे लिए काफी होता है।

पति के लिए मजेदार लव कोट्स

शादी-शुदा जिंदगी में थोड़ा मस्ती और मजाक भी जरूरी होता है। प्यार में हमेशा सीरियस नहीं होना चाहिए, थोड़ा हंसी-मजाक होना जरूरी है। यहां कुछ मजेदार लव कोट्स हैं, जो आपके पति के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे।

  1. जब तुम कहते हो ‘बस पांच मिनट और सोने दो’, मुझे लगता है जैसे ये पांच मिनट हम दोनों के बीच का सबसे प्यारा वक्त होता है।
  2. तुम्हारे खर्राटे भी अब इतने प्यारे लगने लगे हैं कि कभी-कभी लगता है रिकॉर्ड कर लूं और रात को लोरी की जगह चला दूं।
  3. तुमसे लड़ाई करके भी सुकून मिलता है, क्योंकि पता होता है कि थोड़ी देर में तुम मुझे मनाने की पूरी कोशिश करोगे।
  4. जब तुम खाना बनाते हो और पूरे किचन को गंदा कर देते हो, तब भी मैं सोचती हूँ कि चलो कम से कम कोशिश तो की तुमने!
  5. तुम्हारे बिना चाय पीने का भी मन नहीं करता, क्योंकि उसमें तुम्हारे तानों का स्वाद नहीं आता डार्लिंग!
  6. तुम जब रिमोट लेकर बैठते हो, तो लगता है जैसे कोई राजा सिंहासन पर बैठ गया हो और अब टीवी भी बिना इजाजत के नहीं चलेगा!
  7. मुझे तुम्हारी वो बात सबसे प्यारी लगती है, जब तुम गलती करने के बाद भी कहते हो, ‘मैं तो मजाक कर रहा था।’
  8. शादी के बाद समझ आया कि प्यार में फूलों की खुशबू नहीं, बल्कि बर्तन धोने की आवाज होती है!
  9. तुम जब मोबाइल में बिजी रहते हो, तो मैं सोचती हूँ कि शायद मुझे भी तुम्हारा चार्जर बन जाना चाहिए।
  10. तुम्हारी वो नाक सिकोड़ने वाली मुस्कान, जब मैं कुछ खाना पकाने में गलती कर देती हूँ,  मुझे ये देखकर हंसी भी आती है और ताने जैसी जुबती है।
  11. तुम्हारे साथ घूमना चाहती हूँ, लेकिन तुम हमेशा ट्रैफिक ज्यादा होगा कहकर टाल देते हो। मुझे अब शक है, कहीं तुम मुझे बाहर न घुमाने का बहाना तो नहीं है।
  12. जब तुम कहते हो ‘तुम बहुत बोलती हो’, मैं चुप नहीं होती, क्योंकि पता है, मेरी बातें सुनना तुम्हें मन ही मन पसंद आता है।
  13. तुमसे शादी की और अब लग रहा है लाइफ में रोमांस के साथ-साथ बहुत सारे झूठे बर्तन भी मिलने वाले हैं।
  14. तुम जब कहते हो ‘खाना बहुत अच्छा बना है’, तो मेरे दिमाग में ख्याल आता है कि शायद आज तुम्हे मुझसे जरूर कुछ काम है।
  15. तुम्हारी वो मासूम शक्ल जब मोबाइल छुपाकर चैटिंग करते हो, देखकर ही हंसी आ जाती है!
  16. तुम्हारी बनाई चाय चाहे जैसी भी हो, खुशी-खुशी पी लेती हूँ, क्योंकि वो तुम्हारे हाथों से बनी होती है, बस इसी में स्वाद और प्यार छुपा होता है।
  17. जब तुम थके हुए घर आते हो और सीधे गुसलखाने चले जाते हो, तो मैं समझ जाती हूँ कि मुझसे पहले तुम्हें बाथरूम में तुम्हारा फोन इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद है।
  18. तुम जब कहते हो मुझे अपना वजन थोड़ा कम करना चाहिए, ये सुनकर मैं मुस्कुरा देती हूँ क्योंकि तुम्हारा प्यार मेरा सबसे बड़ा फैट बर्नर है।
  19. रात को सोते वक्त जब तुम रजाई खींच लेते हो, तो लगता है कि मुझे सर्दी से नहीं बल्कि तुमसे लड़ना पड़ेगा।
  20. तुम हमेशा मुझसे कहते हो कि मुझे कम बोलना चाहिए, लेकिन जब मैं चुप हो जाती हूँ तो सबसे पहले परेशान तुम ही होते हो।
  21. जब भी मैं तुमसे नई सारी या ड्रेस लेने की बात कहती हूँ और तुम तुरंत ये कहकर मना कर देते हो कि अभी तो ली थी तुमने, तब समझ आता है तुम्हारे पास मेरे हर सवाल का जवाब है।
  22. जब भी मुझे तुम्हारे साथ कोई सीरियल देखना होता है, तभी तुम्हे जल्दी नींद आ जाती है और ऐसे में हमारा झगड़ा होना तय होता है।
  23. तुम जब बहार चलकर खाना खाने को कहते हो, तब ही मुझे पता चल जाता है कि तुम्हे जरूर कोई परमिशन चाहिए होती है।
  24. तुम्हारे अलार्म की आवाज से नहीं बल्कि तुम्हारे उठने के बाद, काम में होने वाली भागदौड़ से मेरी नींद खुल जाती है।
  25. जब तुम बच्चों को चुप कराते हो और खुद ज्यादा शोर करते हो, तब मुझे लगता है कि मैं एक नहीं दो बच्चों की माँ हूँ।
  26. जब भी तुमसे बहस होती है, तब तुम्हारी एक लाइन जरूर सामने आती है कि ‘मैं बहुत काम करता हूँ’, फिर मैं सोचती हूँ कि शायद रिमोट चलाना भी एक बहुत बड़ा काम है।
  27. जब तुम झूठ बोलते हो कि ‘मैंने बर्तन धो दिए’ और जब मैं सिंक में झांक कर देखती हूँ फिर मुझे एहसास होता है, ये प्यार है या धोखा?
  28. तुम जब मेरी बनाई सब्जी को चुपचाप खा लेते हो, तो लगता है कि तुम्हारा प्यार अब भी उतना ही है।
  29. जब मैं तुमसे थोड़ा टेढ़ी नजरों से कहती हूँ, ‘मुझे तुमसे कुछ बात करनी है’ और उसके बाद तुम्हारा घबराहट भरा चेहरा देखकर मुझे बहुत हंसी आती है।
  30. तुम जब मोबाइल पर देखते हुए हंसते हो और उसी समय मैं पूछूं कि ‘किससे बात कर रहे हो?’ उसके बाद तुम जब अपना जवाब देते हुए एक्सप्लेन करते हो तब बहुत मजा आता है।
  31. जब भी किसी दिन तुम मेरी गलती से तारीफ कर देते हो, तो उस समय मैं सोचती हूँ कि शायद तुमने कोई गलती कर दी होगी।
  32. शादी के बाद तुम्हारा प्यार कम बल्कि घर के हर कोने में तुम्हारे मोजे और कपड़े आदि नजर आते हैं।
  33. तुम्हारे बिना मेरा मन नहीं लगता और तुम्हारे साथ ज्यादा रह लू तो हमारा झगड़ा भी हो जाता है, यही असली प्यार है।
  34. जब तुम मोबाइल चार्ज नहीं करते और फिर मेरा चार्जर चुराते हो, ये शायद तुम्हारे प्यार जताने का नया तरीका है।
  35. तुम जब मुझसे कहते हो कि मैं तुम्हारी दुनिया हूँ, लेकिन थोड़ी देर बाद तुम अपने फोन की दुनिया में खो जाते हो और मेरा दिल तोड़ देते हो!
  36. तुमसे शादी करके समझ आया कि लाइफ पार्टनर का मतलब सिर्फ रोमांस नहीं, घर के कामों में भी बराबरी की हिस्सेदारी होती है।
  37. मेरा दिन चाहे जितना बुरा क्यों न गया हो, लेकिन तुम्हारी एक मुस्कान सब ठीक कर देती है। तुम जैसे भी हो, मेरे हो और यही सच्चाई है।
  38. तुम्हें देख कर कभी-कभी लगता है, भगवान ने तुम्हें पति नहीं, फुल टाइम एंटरटेनमेंट पैकेज बना कर भेजा है, जो बिना किसी रिचार्ज के चलता है!
  39. तुम्हारे साथ बिताया हर पल ऐसा है जैसे किसी फिल्म का मजेदार और प्यारा सीन हो, जो कभी खत्म नहीं होना चाहता।
  40. सच बताऊं, तुम्हारा आलस देखकर लगता है कि तुम्हें सोने के लिए इंटरनेशनल अवार्ड जरूर मिलना चाहिए!

रोजाना की जिंदगी में पति के लिए प्यार भरे कोट्स कैसे इस्तेमाल करें?

क्यों न आप हर दिन अपने रिश्तों में प्यार की मिठास घोलती रहे, क्योंकि बूंद-बूंद से सागर बनता है और जब हर दिन आप किसी को खास महसूस कराएंगी तो बदले में आपको भी सिर्फ उनसे प्यार ही मिलेगा। लेकिन सवाल यह है कि आप शब्दों के जादूगर भी नहीं हैं, और न ही आपको पता है कि इन लव कोट्स को कैसे इस्तेमाल करें, तो जानें नीचे दी गई टिप्स से।

1. सुबह की शुरुआत प्यार से करें

सुबह उनके बाथरूम के शीशे, कॉफी मग या गाड़ी के स्टीयरिंग पर छोटा सा प्यार भरा नोट चिपका दें। इससे उनका दिन अच्छा शुरू होगा और उन्हें यह एहसास होगा कि आप उनके बारे में सोच रही हैं।

2. दोपहर में प्यारा संदेश भेजें

पति को दोपहर के खाने के समय या काम के बीच में एक प्यारा सा मैसेज भेजें। इससे उन्हें लगेगा कि आप हमेशा उनके बारे में सोचती रहती हैं और उनका दिन थोड़ा खास बन जाता है।

3. हाथ से लिखे नोट्स दें

कभी-कभी उनके वॉलेट, लंच बॉक्स या किताब के बीच में हाथ से लिखे छोटी-छोटी चिट्ठियां रख दें। इनमें प्यार भरे कोट्स और खुद की भावनाएं लिखें ताकि उन्हें आपका प्यार महसूस हो।

4. सोशल मीडिया पर प्यार जताएं

अपनी और अपने पति की एक खूबसूरत सी तस्वीर सोशल मीडिया पर कोई प्यार भरा कोट लिखकर साझा करें। इससे आपके रिश्ते की खुशी और अपनापन सभी को दिखेगा और आपके पति को भी अच्छा लगेगा।

5. तोहफे या कार्ड में कोट्स लिखे

जब भी कोई तोहफा या कार्ड पति को दें, उसमें दिल से निकले कोट्स जरूर लिखें। इससे आपका तोहफा और भी खास बन जाएगा और आपके प्यार भरी बात उन तक अच्छी तरह पहुंच जाएगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या प्यार भरे कोट्स पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करते हैं?

हाँ, बिलकुल ये कोट्स रिश्ते को मजबूत करते हैं। जब आप रोज प्यार भरी बातें अपने पति के साथ साझा करती हैं, तो वो आपके दिल के और करीब आते हैं। इससे आपकी भावनाएं सामने आती हैं और आपके पति को ये एहसास होता है कि आप उन्हें कितना चाहती हैं।

2. क्या मशहूर कोट्स इस्तेमाल करने चाहिए या खुद के शब्द लिखने चाहिए?

वैसे तो दोनों ही विकल्प अच्छे हैं। जहां एक तरफ मशहूर कोट्स में सुंदर और समझदारी की बातें होती हैं, जो दिल को छू जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ आपके खुद के शब्द और आपकी भावनाएं ज्यादा खास होती हैं। आप चाहें तो दोनों को मिला कर भी प्यार जता सकती हैं।

इन लव कोट्स के जरिए अपने पति को बताएं कि आप उनसे कितना प्रेम करती हैं और आपके जीवन में उनका क्या महत्व है। इन कोट्स की मदद से आप शुरुआत तो कर सकती है, लेकिन उन्हें हर दिन ये अहसास दिलाएं कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं, जब आप दिल से अपने पति को आपके जज्बात बताएंगी तो उनके मन में आपके प्रति और भी ज्यादा सम्मान बढ़ जाएगा। उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा!