In this Article
कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ जाते हैं। शादी जैसा रिश्ता बहुत ही खूबसूरत होता है, लेकिन इसमें भी कई उतार-चढ़ाव आते हैं। प्यार के साथ-साथ कभी-कभी गलतफहमियां और लड़ाई भी हो जाती हैं। कई बार हम बिना सोचे समझे कुछ ऐसा कह या कर जाते हैं जिससे हमारे पति का दिल दुख जाता है। लेकिन जब गलती का एहसास होता है, तो दिल से माफी मांगने का मन करता है। ऐसे ही पलों में अगर पत्नी अपने पति से सच्चे दिल से माफी मांगना चाहती हैं, तो नीचे कुछ आसान और भावनाओं से भरे सॉरी मैसेज दिए गए हैं, जो पत्नी की बात को सही ढंग से उनके दिल तक पहुंचा सकते हैं।
पति के लिए सॉरी मैसेज
कभी-कभी रिश्तों में छोटी-छोटी बातों पर गलतफहमी हो जाती है। माफी मांगना आसान नहीं होता, लेकिन जब बात अपने जीवनसाथी की हो, तो दिल से माफी मांगना रिश्ते को और मजबूत बना देता है। अगर आप अपने पति से दिल से माफी मांगना चाहती हैं और सही शब्द नहीं मिल रहे, तो नीचे कुछ आसान सॉरी मैसेज दिए गए हैं, जो आपकी भावनाओं को अच्छे से जाहिर कर सकते हैं।
- मैं जानती हूं मैंने तुम्हें तकलीफ दी है। मेरी बातों या बर्ताव से तुम्हें दुख हुआ, उसके लिए दिल से माफी चाहती हूं। मेरा इरादा कभी भी तुम्हें दुख पहुंचाने का नहीं था।
- हर रिश्ता कभी ना कभी मुश्किल दौर से गुजरता है, पर तुमसे दूर रहना मेरे लिए बहुत भारी पड़ रहा है। जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। सॉरी मेरे हमसफर, मेरी दुनिया।
- गुस्से में कुछ ऐसा कह गई जो नहीं कहना चाहिए था। अब पछता रही हूं और हर लम्हा तुम्हारी याद सता रही है। माफ कर दो ना, तुम्हारी वही पत्नी जो तुमसे बहुत प्यार करती है।
- मुझे माफ कर दो, मैंने शायद तुम्हारी भावनाओं को नहीं समझा। लेकिन अब समझ चुकी हूं और खुद से भी नाराज हूं।
- हर इंसान से गलती होती है, मुझसे भी हुई। लेकिन मेरी गलती से ज्यादा मेरा प्यार सच्चा है। सॉरी, एक बार फिर मुझे अपना लो।
- मैं जानती हूं कि तुम्हारा गुस्सा जायज है, लेकिन मेरा पछतावा भी सच्चा है। अगर हो सके तो मुझे माफ कर दो। तुम्हारा साथ ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है।
- सॉरी कहना छोटा लगेगा, पर ये मैं दिल से कह रही हूं। तुमसे माफी मांग रही हूं क्योंकि मैं तुम्हें खोना नहीं चाहती।
- जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मैंने तुम्हें तकलीफ दी, ये सोचकर ही मेरा दिल दुख रहा है। माफ कर दो, तुम्हारे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
- तुमसे बहस कर के खुद भी चैन से नहीं रह पाई। मेरे हर गलत शब्द और व्यवहार के लिए सॉरी। तुम्हारे प्यार की मुझे फिर से जरूरत है।
- तुमसे नाराज होना कभी भी मेरा मकसद नहीं था पर कभी-कभी गलतफहमियां रिश्तों को परखती हैं। मैं माफी मांगती हूं और चाहती हूं कि हम फिर से वैसे ही हो जाएं जैसे पहले थे।
- मुझे माफ कर दो जान, मैंने वो नहीं किया जो एक पत्नी को करना चाहिए था। लेकिन मेरा दिल आज भी सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है।
- गलतफहमी मेरी थी और उसका असर हमारे रिश्ते पर पड़ा। अब समझ आया कि तुम्हारे बिना मेरी मुस्कान अधूरी है। माफ कर दो मुझे।
- तुमसे लड़कर लगा जैसे खुद से लड़ रही हूं। हर पल तुम्हारी याद आती है। बस इतना कहूंगी, सॉरी और मेरी जिंदगी में जल्दी से लौट आओ।
- मेरी बातों ने तुम्हें चोट पहुंचाई, ये जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं कभी नहीं चाहती थी कि तुम दुखी हो। सॉरी, और प्लीज मुझे माफ कर दो।
- हर प्यार भरे रिश्ते में कभी-कभी बादल छा जाते हैं। लेकिन मैं चाहती हूं कि हमारी जिंदगी फिर से धूप जैसी खिल जाए। माफ कर दो मुझे।
- तुमसे बहस करने में कोई खुशी नहीं मिली, बल्कि दुख होता है। मैं माफी मांगती हूं, क्योंकि तुमसे प्यार करने से ज्यादा कुछ नहीं आता मुझे।
- मेरे कहे शब्द शायद बहुत बुरे थे, पर मेरा दिल अब भी तुम्हारे लिए ही धड़कता है। दिल से माफी चाहती हूं।
- मैंने जो किया, उसके लिए कोई बहाना नहीं दूंगी। बस इतना चाहती हूं कि तुम मुझे माफ कर दो और हमारा रिश्ता पहले जैसा हो जाए।
- प्लीज गले लगाकर एक बार कह दो कि सब ठीक हो जाएगा। तुम्हारा गुस्सा सह लूंगी, लेकिन तुम्हारी दूरी नहीं। सॉरी माय लव!
- तुम्हारे बिना ये घर, ये कमरा, सब सूना-सूना लगता है। गलती मेरी थी, पर तकलीफ तुम्हें हुई। माफ कर दो, दोबारा ऐसा नहीं होगा।
- हर पल यही सोच रही हूं कि मैंने ऐसा क्या कह दिया जो तुम्हें इतना बुरा लगा। माफ कर दो, मैं तुमसे बहुत प्यार करती है।
- प्यार में कभी-कभी गलतफहमी हो जाती है, लेकिन उससे हमारा रिश्ता कमजोर नहीं होना चाहिए। माफ कर दो और फिर से मेरा हाथ थाम लो।
- मुझे अब समझ में आया कि तुम्हारी खामोशी कितनी भारी होती है। मेरी गलती ने वो खामोशी ला दी। माफ कर दो प्लीज।
- सॉरी, मैंने तुम्हारे साथ बुरा बर्ताव किया। लेकिन अब सच में सिर्फ तुम्हारे लिए बदलना चाहती हूं।
- मेरी जिंदगी में अगर सबसे कीमती कुछ है, तो वो तुम हो। माफ कर दो, ताकि हम एक-दूसरे के साथ फिर से मुस्कुरा सकें।
पति के लिए रोमांटिक सॉरी मैसेज
कभी-कभी प्यार में छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं। अगर आप अपने पति से रोमांटिक अंदाज में माफी मांगना चाहती हैं, तो नीचे कुछ प्यारे और दिल छू लेने वाले सॉरी मैसेज दिए गए हैं।
- तुमसे लड़कर खुद भी टूट गई हूं। जो भी कहा, गुस्से में कहा लेकिन प्यार अब भी उतना ही है। प्लीज माफ कर दो!
- तुमसे नाराज होके भी दिल तुम्हें ही याद करता रहा। गलती मेरी थी, लेकिन इरादा कभी तुम्हें दुखी करने का नहीं था। माफ कर दो ना मेरे हमसफर।
- कभी-कभी हम अपने सबसे प्यारे इंसान से ही उलझ जाते हैं। लेकिन मैं हर लम्हा तुम्हें ही सोचती रही हूं। सॉरी मेरी जान!
- मेरी एक छोटी सी गलती ने तुम्हारा दिल दुखाया है। अब मेरी ख्वाहिश है कि तुम मुझे माफ कर दो और फिर से वही प्यार भरी मुस्कान वापस आ जाए।
- तुमसे दूर होकर हर पल ये महसूस किया कि मेरी दुनिया सिर्फ तुम्हीं से है। तुम्हारा गुस्सा जायज है, पर मेरा प्यार भी सच्चा है। माफ कर दो ना।
- मैं जानती हूं कि गलती मेरी थी, लेकिन तुम्हारा साथ मेरी सबसे बड़ी जरूरत है। मैं दिल से माफी मांगती हूं, ताकि हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो जाए।
- तुमसे बहस हुई और दिल भी भारी हो गया। अब सुकून तभी मिलेगा जब तुम मुस्कुरा कर कहोगे, ‘सब ठीक है’। सॉरी मेरे प्यार।
- हर रिश्ते में कभी-कभी कुछ दिक्कतें आ जाती हैं, लेकिन हमारा प्यार बहुत मजबूत है। माफ कर दो ना, एक बार मौका दो।
- तुमसे नाराज होना तो आसान था, पर तुम्हें खोने का डर अब हर पल सता रहा है। माफ कर दो, मैं अब और बिना तुम्हारे नहीं रह सकती।
- मेरे शब्दों ने तुम्हें चोट दी, इसका मुझे बहुत अफसोस है। सॉरी मेरी जान, मैं वादा करती हूं कि आगे से हर बात सोच-समझ कर कहूंगी।
- मुझे पता है मैंने तुम्हारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अब सिर्फ ये चाहती हूं कि फिर से तुम्हारे प्यार को महसूस कर सकूं। सॉरी!
- प्यार में कभी-कभी गलती हो जाती है, लेकिन माफी भी तो उसी प्यार का हिस्सा है। प्लीज मुझे माफ कर दो, ताकि फिर से साथ मुस्कुरा सकें।
- इस बार माना मैंने तुमसे कुछ ज्यादा कह दिया, लेकिन अब पछता रही हूं। हर लम्हा तुम्हें महसूस कर रही हूं। माफ कर दो प्लीज!
- तुमसे बहस हो गई पर मेरा दिल अब भी तुम्हारे ही पास है। सॉरी और चलो फिर से एक दूसरे को वैसे ही चाहें जैसे पहले करते थे।
- तुम्हारे बिना ये घर घर नहीं लगता और मेरा चेहरा भी मुस्कुराना भूल गया है। मेरी एक गलती के लिए मुझे इतनी बड़ी सजा मत दो, प्लीज माफ कर दो।
- हर रिश्ता समय-समय पर परखा जाता है, शायद ये भी हमारी परीक्षा थी। मैं चाहती हूं कि हम इससे और भी मजबूत होकर निकलें। सॉरी मेरे प्यार।
- हमारे बीच गलतफहमी की वजह से जो भी हुआ, उसके लिए मैं सच्चे दिल से माफी चाहती हूं। चलो फिर से वही पुराने हंसते-खेलते दिन वापस लाते हैं।
- मेरे कुछ शब्दों ने तुम्हें दुख दिया, लेकिन मेरा दिल अब भी सिर्फ तुम्हारा है। माफ कर दो ना, मैं वाकई तुम्हारे लिए बदलना चाहती हूं।
- तुमसे लड़ना अच्छा नहीं लगता, लेकिन प्यार इतना है कि तुम्हारी हर बात दिल को छू जाती है। सॉरी मेरी जान, अब और दूरी नहीं चाहिए।
- माफी मांगना कभी आसान नहीं होता, पर जब बात तुम्हारी हो तो मेरा अहंकार पीछे रह जाता है। मैं सच में शर्मिंदा हूं।
- तुमसे जब भी बात ना हो, दिल बेचैन रहता है। गलती मेरी थी और अब मैं चाहती हूं कि तुम मुझे एक और मौका दो।
- प्लीज एक बार फिर से मुझे गले लगा लो, तुम्हारी बाहों में सुकून है, जो मुझे कहीं और नहीं मिलता। सॉरी!
- तुमसे दूर रहकर ही समझ आया कि मेरी सबसे बड़ी खुशी तुम ही हो। मेरी एक गलती सब बिगाड़ ना दे, प्लीज माफ कर दो।
- जब से हमारी बहस हुई है, मैं हर लम्हा बस तुम्हारी एक झलक के लिए तरस रही हूं। मुझे माफ कर दो, ताकि ये दूरी खत्म हो जाए।
- मैंने गलती की, ये मानती हूं, लेकिन प्यार में कभी कमी नहीं आई। प्लीज मेरी माफी को कबूल कर लो, ताकि हमारा प्यार पहले से भी ज्यादा बढ़ जाए।
पति के लिए इमोशनल (भावनात्मक) सॉरी मैसेज
कभी-कभी हम अपने पति को अनजाने में दुख पहुंचा देते हैं। अगर आप सच्चे दिल से माफ़ी मांगना चाहती हैं, तो यहां कुछ इमोशनल मैसेज दिए गए हैं जो आपकी भावनाओं को अच्छे से जाहिर करेंगे।
- हमारी लड़ाई ने मुझे बहुत दुखी कर दिया है। अब सोचती हूं तो अपने बोले हुए शब्दों पर पछतावा हो रहा है। तुमसे दूर रहना मुश्किल है, प्लीज मुझे माफ कर दो मेरी जान!
- मैंने तुम्हारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया, उसके लिए दिल से माफी मांगती हूं। मेरे प्यारे पति, मैं सच में शर्मिंदा हूं।
- मेरे लिए सबसे जरूरी तुम्हारा माफ करना है। मैं इतनी बेपरवाह हो गई थी कि ये भूल गई कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं। माफ कर दो ना!
- मुझसे बहुत गलतियां हुई हैं, जिन्हें भूलना आसान नहीं है। लेकिन मैं सच्चे दिल से सॉरी बोलती हूं, प्लीज माफ कर दो!
- मैं इतनी जिद्दी और अहंकारी हो गई थी कि तुम्हारा दर्द भी नहीं समझ पाई। प्लीज मुझे माफ कर दो, मैं तुम्हारे लिए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी।
- मैंने छोटी सी बात के लिए हमारी खुशी भुला दी और हम दोनों को दुखी कर दिया। माफ कर दो मेरे प्यार, चलो सब भूलकर फिर से शुरुआत करते हैं।
- मेरे पतिदेव, मैंने तुम्हें बहुत तकलीफ दी, उसके लिए सच में माफी चाहती हूं। तुम मेरे लिए हमेशा खास रहोगे।
- मेरे प्यार, मैं तुम्हारे दर्द को दूर करने के लिए कुछ भी कर सकती हूं। मुझे एक मौका दो, सब कुछ ठीक कर दूंगी। सॉरी!
- माय लव, मैं माफी चाहती हूं। तुम्हें मेरी वजह से रोता देखना अच्छा नहीं लगता। ये गलती दोबारा नहीं होगी, मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं।
- अगर जिंदगी तुम्हारे बिना और तुमसे बात किए बिना जीनी है, तो ऐसी जिंदगी मैं नहीं चाहती। प्लीज मुझसे बात करो और मुझे माफ कर दो मेरे जान!
पति के लिए सॉरी कोट्स
जब आप अपने पति को दुख पहुंचा देती हैं, तो सिर्फ सॉरी कहना काफी नहीं होता। दिल से माफी मांगने के लिए एक ऐसा संदेश चाहिए जो आपकी भावनाओं को सही तरीके से जताए। नीचे कुछ कोट्स दिए गए हैं जो आपके दिल की बात उनके तक पहुंचा सकते हैं।
- मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि तुम्हें दुख दूंगी, लेकिन गुस्से में तुम्हारे मन को चोट पहुंचा दी। मुझे माफ कर दो।
- हमारी शादी के दिन मैंने वादा किया था कि हमेशा तुम्हें खुश रखूंगी, लेकिन आज तुम्हें दुखी कर दिया। अपने दिल से माफी मांगती हूं।
- काश समय को पीछे ले जा पाती और अपनी गलती सुधार पाती। पर अब सिर्फ तुमसे माफी ही मांग सकती हूं।
- तुम जैसे अच्छे इंसान को पाकर भी मैंने तुम्हें दुखी किया। जान माफ कर दो, मैं आगे से अपने भावनाओं पर काबू रखूंगी।
- मैं अक्सर तुम्हारे सामने खुद को छोटा महसूस करती हूं और उसी वजह से तुम पर गुस्सा कर बैठती हूं। ये फिर नहीं होगा, सॉरी!
- शायद तुम्हें मेरी माफी पर यकीन ना हो, लेकिन मैं सच में दिल से शर्मिंदा हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
- मेरे इस बर्ताव का कोई बहाना नहीं है। बस इतनी सी विनती है, माफ कर दो, ये गलती दोबारा नहीं होगी।
- तुमने हमेशा मेरी गलतियों को नजरअंदाज किया और मैं तुम्हें हल्के में लेती रही। अब एहसास हुआ कि मैंने तुम्हें कितना दुख दिया। प्लीज माफ कर दो।
- तुम्हारी मुस्कान ने हमेशा मुझे सुकून दिया है। अब वो मुस्कान गायब है और मेरी दुनिया भी उदास हो गई है। प्लीज माफ कर दो और फिर से मुस्कुराओ।
- मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि तुम मेरे पति और दोस्त हो। लेकिन मेरी एक गलती ने तुम्हें दुख दिया। प्लीज माफ कर दो यार, मैं सबसे अच्छी पत्नी बनने की कोशिश करूंगी।
- तुमने हमेशा मेरी खुशी को अपनी खुशी से ऊपर रखा और मैंने तुम्हें चोट पहुंचाई। माफ कर दो!
- मैं गुस्से और जलन में थी, लेकिन ये मेरे बर्ताव का बहाना नहीं हो सकता। माफ़ कर दो।
- मुझे पता है कि कल की लड़ाई टाली जा सकती थी, बस मुझे शांत रहना था। सॉरी माय लव!
- तुम मेरे लिए किसी अनमोल रत्न जैसे हो और मैंने तुम्हें अपनी हरकतों से दुखी कर दिया। प्लीज माफ कर दो।
- मैंने बिना सोचे-समझे गलत रिएक्शन दिया है। सच में सॉरी, प्लीज माफ कर दो!
- तुम्हें दुख देकर मैं खुद भी बहुत दुखी हुई हूं। हमारी सारी अच्छी यादें याद करो और इस लड़ाई को भूल जाओ।
- तुम मेरे जीवन के सबसे अच्छे इंसान हो। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं। प्लीज मुझसे नाराज मत रहो।
- मैं तब तक इंतजार करूंगी जब तक तुम मुझे माफ नहीं कर देते। सॉरी मेरे प्यार!
- तुम्हें खोने का डर मेरे लिए सबसे बड़ी सजा है। मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगना चाहती हूं। प्लीज वापस लौट आओ।
- मैं सच में अपनी हरकतों के लिए बहुत शर्मिंदा हूं। तुम मेरी सारी खुशी की वजह हो और मैंने तुम्हें दुखी किया। अब मैं ध्यान रखूंगी।
- मैंने तुम्हें बहुत दुख दिया है, इस वजह से खुद से भी नाराज हूं। प्लीज मुझे माफ कर दो, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
- तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी खाली सी लगती है। मैं सब ठीक करना चाहती हूं। प्लीज मुझे माफ कर दो।
- बेबी, मैं जानती हूं कि मेरी बातों ने तुम्हारे दिल को चोट पहुंचाई है। मेरा ऐसा इरादा कभी नहीं था। माफ कर दो!
- मुझे झगड़े बिल्कुल पसंद नहीं और जब ये मेरी गलती से होता है तो और भी बुरा लगता है। सॉरी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं!
- मैंने तुम्हारे साथ बदतमीजी की है और मैं कसम खाती हूं, ये गलती दोबारा नहीं होगी। प्लीज मेरी माफी स्वीकार करो।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. अपने पति को कैसे दिखाएं कि आपको अपनी गलती का पछतावा है?
अगर आप चाहती हैं कि आपके पति को लगे कि आपको अपनी गलती का सच में अफसोस है, तो ये बातें जरूर करें:
- सबसे पहले अपनी गलती मानें।
- अपने पति को समझाएं कि आप क्यों ऐसा बोलीं या ऐसा बर्ताव क्यों किया।
- उनकी बातों को ध्यान से और शांति से सुनें।
- दिल से माफी मांगें और अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करें।
आप चाहें तो ऊपर दिए गए सॉरी मैसेज या कोट्स की मदद से भी माफी जता सकती हैं।
2. पति से माफी मांगना क्यों जरूरी होता है?
पति-पत्नी के रिश्ते में कभी-कभी छोटी-मोटी बातें भी तकरार का कारण बन जाती हैं। अगर गलती आपकी है, तो चुप रहने के बजाय दिल से माफी मांग लेना ज्यादा बेहतर होता है। इससे आपके रिश्ते में प्यार बना रहता है और बात बढ़ने से पहले सुलझ जाती है। माफी मांगने से आप छोटी नहीं हो जाती, बल्कि इससे ये दिखता है कि आप अपने रिश्ते को सच्चे मन से निभा रही हैं। एक सच्ची माफी दो लोगों के बीच की गलतफहमी को खत्म कर सकती है और रिश्ते को फिर से पहले जैसा खुशनुमा बना सकती है।
जब रिश्ते में कुछ गलत हो जाए और गलती आपकी हो, तो दिल से माफी मांगना बहुत जरूरी होता है। दिल से निकला एक सॉरी ना सिर्फ नाराजगी दूर करता है, बल्कि रिश्ते में फिर से प्यार और समझ लेकर आता है। अपने अहंकार को दूर रखें क्योंकि अपनापन ही रिश्ते को आगे बढ़ाता है।